यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन FIR शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया काफी आसान है. मात्र 2-3 मिनट में आप यूपी पुलिस CCTNS पोर्टल पर जा कर UP Police Online FIR Registration कर सकते है.

तो यदि आप भी अपने क्षेत्र के किसी दुर्घटना या समस्या की सुचना पुलिस को देना चाहते है और ऑनलाइन ई-एफ.आई.आर पंजीकरण दर्ज कराना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

इस आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से UP Police Online FIR Complaint & Registration कैसे करे?

Uttar Pradesh Police FIR Online

आर्टिकल यूपी पुलिस ऑनलाइन एफ.आई.आर.
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट uppolice.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 100

UP Police Online FIR Registration Kaise Kare? Quick Process

Step-1 उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here

Step-2 मेनू में Citizen Service > e-FIR पर क्लिक कीजिये

Step-3 यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कीजये

Step-4 ई-एफ.आई.आर फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिए.

Step-5 अंत में जानकारी पुनः चेक कर FIR फाइनल सबमिट कीजिये.

बस इतना करते ही आपका ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जायेगा और आपके सामने e-FIR कॉपी/ रिसीप्ट आ जाएगी.

e-FIR कॉपी/रिसीप्ट का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर UP Police FIR Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो आप निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस ऑनलाइन FIR कैसे करे? Step by Step

स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप-2 अब आपको ऊपर मेनू में बने Citizen Services पर क्लिक करना है. पुनः उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे आपको e-FIR पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

स्टेप-3 अब आपके सामने CCTNS उत्तर प्रदेश पुलिस ई-एफ.आई.आर. पोर्टल खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है.

यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

नोट : यदि आपके पास Uttar Pradesh Police Portal पर लॉगइन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड नहीं है तो उसके लिए आपको Create Citizen Login पर क्लिक करके नया आईडी और पासवर्ड बना लेना है.

आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए मैंने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है जिसमे मैंने बताया है उत्तर प्रदेश पुलिस सिटिजन लॉगइन कैसे करे? आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते है.

स्टेप-4 लॉगइन करते ही आपके सामने ई-एफ.आई.आर का पंजीकरण का एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

फॉर्म में सबसे पहले आपको शिकायतकर्ता की व्यक्तिगत जानकरी एवं अन्य जानकारी सही-सही भरनी है. जैसा निचे फोटो में है.

यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

स्टेप-5 आगे आपको घटना का विवरण और प्रथम सुचना विवरण लिखना है और विवरण में लिखी गई ई-एफ.आई.आर कॉपी फाइल को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकल कर उसपर अपना हस्ताक्षर करे पुनः अपलोड करना है.

यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

स्टेप-6 आगे आपको पीड़िता के बारे में सभी डिटेल्स सही-सही भरकर संपति विवरण देना है यदि संपति का नुकसान हुआ है तो जैसा निचे फोटो में है.

यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

स्टेप-7 अंत में आपक मृतकों / घायलों का विवरण पर क्लिक करके सभी जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करना है. यदि विडियो फूटेज है सबूत के तौर पर तो आप उसे भी अपलोड कर सकते है.

यूपी में ऑनलाइन FIR कैसे करें? - yoopee mein onalain fir kaise karen?

स्टेप-8 इतना सब करने के बाद आपको ई-एफ.आई.आर फाइनल सबमिट कर देना है और जो रिसीप्ट आपको मिलेगा उसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस FIR ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Q1. यूपी पुलिस ऑनलाइन FIR कंप्लेंट करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?

Ans: उत्तर प्रदेश पुलिस FIR शिकायत ऑनलाइन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का नाम uppolice.gov.in हैं.

Q2. उत्तर प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: उत्तर प्रदेश पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 है. जिसपर कॉल करके आप कभी भी और कहीं भी अपना FIR या किसी भी प्रकार का शिकायत दर्ज करवा सकते है.

Q3. UP Police Online FIR Registration App कौन सा है?

Ans: यदि आप भी अपने मोबाइल के जरिये पुलिस ऑनलाइन ऍफ़. आई. आर. दर्जा कराना चाहते है तो आप UPCOP App का इस्तेमाल कर सकते है.

उत्तर प्रदेश पुलिस सम्बंधित अन्य आर्टिकल

अब आपकी बारी कृपया, शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UP Police Online FIR Registration कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे उत्तर प्रदेश ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: UP Police Online FIR Registration, Uttar Pradesh Police Online FIR Registration, UP Police Online FIR Kaise Kare, UP Police Online FIR Site, UP Police Online FIR Complaint, Uttar Pradesh FIR Online, FIR Online in UP, Online UP Police FIR, Online FIR UP Police, UP Police Online FIR View, UP Police Online FIR Cyber Crime, UP Police Online FIR Apps, यूपी पुलिस ऑनलाइन FIR रजिस्ट्रेशन, FIR रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन यूपी, उत्तर प्रदेश ऑनलाइन FIR कैसे करे? इत्यादि.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

कमेंट करना न भूले ! 30 मिनट में रिप्लाई मिलेगा.

यदि अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव है यूपी पुलिस ऑनलाइन ई-ऍफ़. आई. आर. करने  से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो !

उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन FIR कैसे करें?

UP Police Online FIR Registration Kaise Kare?.
Step-1 उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here..
Step-2 मेनू में Citizen Service > e-FIR पर क्लिक कीजिये.
Step-3 यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कीजये.
Step-4 ई-एफ. आई. ... .
Step-5 अंत में जानकारी पुनः चेक कर FIR फाइनल सबमिट कीजिये..

ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट कैसे करें?

अगर आप किसी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट फाइल करना चाहते है या किसी अपराध के बारे में पुलिस को शिकायत/सुचना देना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य (State) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। सभी राज्यों के पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने की वेबसाइट अलग-अलग होती है, जिन्हे आप Google पर सर्च सकते है।

पुलिस की शिकायत कहाँ करें up?

अपने खोए हुए सामान की ऑनलाइन एफआईआर के लिए यूपी पुलिस की वेबसाइट https://uppolice.gov.in पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। यह खुलते ही उस पर बने लॉस्ट एंड फाउंड वाला आइकॉन चुनें। इसके बाद अगला पेज खुल जाएगा। अगले पेज में जाकर पहला आइकॉन जिस पर लॉस्ट एंड फाउंड लिखा है उसको क्लिक करें

ऑनलाइन FIR कैसे देखें CG?

FIR देखने के लिए ये करें - गूगल पर जाकर http//cgfir-ctz.cgpolice.gov.in लिंक पर क्लिक करने पर पुलिस का पोर्टल खुलता है।