व्हाट्सएप और फेसबुक क्यों नहीं चल रहा? - vhaatsep aur phesabuk kyon nahin chal raha?

Facebook पर यूज़र्स अपने दोस्तो के साथ मे कनेक्टेड रह सकते है, इसमे आप अपने दोस्तों या किसी की भी पोस्ट को देख सकते है उसके पोस्ट पर लाइक कर सकते है और कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है, फेसबुक पर अभी यूज़र्स को Watch वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे की आपको कई सारी कैटेगरी के वीडियो भी देखने को मिल जाते है लेकिन अगर आपके फ़ोन में फेसबुक नही चल रहा है तो इसके कई सारे कारण हो सकते है जिनके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु

  • Instagram Professional Account कैसे बनाये
  • instagram Star कैसे बने

Mera Facebook Nahi Chal Raha Hai ?

Contents

    • 0.1 Mera Facebook Nahi Chal Raha Hai ?
  • 1 Facebook नही चल रहा है ? कैसे सही करे ( 2 Special Tips )
      • 1.0.1 1. App Not Updated
      • 1.0.2 2. Network Issue
      • 1.0.3 3. Use more apps
      • 1.0.4 4. Facebook Account Locked
      • 1.0.5 5. Server Down & Technical Issue
    • 1.1 Facebook नहीं चल रहा है क्या करे
    • 1.2 1.Update Facebook App
    • 1.3 2. Clear Cache
    • 1.4 निष्कर्ष –

कई सारे लोग मोबाइल में फेसबुक नही चल रहा था क्योकि 4 October 2021 को किसी तकनीकी कारण की वजह से फेसबुक के सर्वर डाउन हो गए थे, Facebook के साथ ही Instagram, WhatsApp भी नही चल रहे थे यानी की कोई भी Instagram Reels में भी कोई भी वीडियो नही दिखा रहा था और WhatsApp पर Message भी सेंड नही हो रहे,

लेकिन अभी Facebook, WhatsApp और Instagram यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म काम कर रहे है लेकिन अभी भी आपके मोबाइल में फेसबुक अप्प नही ओपन हो रहा है तो उसका क्या कारण हो सकता है इसके बारे में ही बताने वाला हु।

Facebook नही चल रहा है ? कैसे सही करे ( 2 Special Tips )

फेसबुक नही चलता है तो क्या करे ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे जब वो Facebook App को ओपन करते है तो अप्प ओपन नही होता है, या फिर फेसबुक पर कोई भी पोस्ट नही दिखती तो इसके कई सारे कारण हो सकते है जिनकी वजह से आपके मोबाइल में Facebook नही चल रहा है ऐसे ही कुछ 5 कारण के बारे में बता रहा हु।

1. App Not Updated

अगर आपका फेसबुक अप्प अपडेट नही है तो भी वह ओपन नही होता है, क्योकि जब किसी अप्प में अपडेट किया जाता है तो उसमें कई सारे फ़ीचर्स को जोड़ा जाता है, लेकिंन आपने कई दिनों से Facebook App को Update नही किया है तो यह एक कारण हो सकता है जिसकी वजह से आपके फोन में फेसबुक का अप्प नही चल रहा, और WhatsApp में जब कोई नया अपडेट आता है तो आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को Update करना होता है तभी आप इस मैसेंजर का उपयोग कर पाते है।

2. Network Issue

अगर आपके मोबाइल की सिम में नेटवर्क सही नही आ रहे है, तो इंटरनेट की स्पीड भी स्लो होगी, और Slow Internet Connection पर Faceboook कभी कभी लोड नही होता है, मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को चेक करने के लिए कई सारे अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है और बहुत से मोबाइल में Internet speed चेक करने के लिए ऑप्शन दिया होता है जिससे की आप अपने डिवाइस की Real Time Internet Speed को चेक कर सकते है इसके बारे में मैंने पोस्ट की है जिसे यहा से रीड कर सकते है।

3. Use more apps

जब आप अपने फ़ोन में बहुत जाएदा अप्प को इनस्टॉल कर लेते है तो इससे आपके डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज भर जाता है और आपका फ़ोन भी स्लो काम करने लगता है, और कुछ लोग तो अपने मोबाइल में ऐसी अप्प्स को इनस्टॉल करके रखते है जिनको कभी भी यूज़ नही करते है, और वो अप्प्स स्टोरेज का यूज़ करती रहती है, इसलिए मोबाइल में सिर्फ उन्ही अप्प को इनस्टॉल करे जिनका उपयोग करते है, मोबाइल में जाएदा अप्प्स से फ़ोन की internal Storage और Ram का जाएदा यूज़ होता है जिससे कि Facebook App को ओपन करने पर भी ओपन नही होती है, यानी कि मोबाइल में फेसबुक नही खुलती है।

4. Facebook Account Locked

आपका फेसबुक अकाउंट लॉक होने Your Account Is temporarily Locked ऐसा मैसेज दिखता है और फिर आप उस अकाउंट से Facebook को यूज़ नही कर सकते, फेसबुक के कुछ टर्म और कंडीशन है जिनको अगर कोई यूज़र्स फॉलो नही करते है तो उनके अकाउंट को temporarily या Permanently Locked कर दिया जाता है,

फेसबुक पर अगर आप किसी की पोस्ट पर बार बार लाइक और कमेंट करते है और एक ही पोस्ट पर एक जैसे कई सारे कमेंट करते है, और मैसेज या पोस्ट में गलत शब्दो का उपयोग करते है तो इस वजह से भी आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है, Facebook Locked Account को Unlock कराया जा सकता है और इसके बारे में मैने पोस्ट भी किया है।

5. Server Down & Technical Issue

क्या सिर्फ़ आपके मोबाइल में Facebook नही चल रहा है और सभी लोगो के मोबाइल में भी फेसबुक नही काम कर रहा तो यह सर्वर की वजह से भी हो सकता है, क्योकि जैसा कि मैंने बताया कि 4 अक्टूबर को सभी लोगो के मोबाइल में Facebook, WhatsApp, Instagram नही चल रहे थे, और इनपर मैसेज भी सेंड नही हो रहे थे, यह कोई Technical Issue था जो कि Resolve हो गया है,।

Facebook नहीं चल रहा है क्या करे

अगर आपके मोबाइल में फेसबुक अप्प नही चल रहा है तो यहां पर कुछ मेथड बता रहा हु जिनको फॉलो कर सकते है।

1.Update Facebook App

Mobile Apps को Up to Date रखना चाहिए, क्योकि जब आपके मोबाइल में कई सारी अप्प्स ऐसी है जो कि अपडेट नही है तो इससे फ़ोन स्लो हो जाता है, एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से फेसबुक को अपडेट कर सकते है, अप्प को अपडेट करने से बहुत सारे फायदे होते है, अगर किसी अप्प को अपडेट किया जाता है तो उसमें बहुत सारे फीचर्स को भी जोड़ा जाता है, इसलिए अगर उन फ़ीचर्स का यूज़ करना चाहते है तो इसके लिए आपको उस अप्प को अपडेट करना होता है।

2. Clear Cache

फेसबुक अप्प नही खुल रहा है, तो इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

व्हाट्सएप और फेसबुक क्यों नहीं चल रहा? - vhaatsep aur phesabuk kyon nahin chal raha?

  • अपने फ़ोन की Setting में जाये और फिर सर्च बॉक्स में App लिखकर सर्च करे, यहां पर आपको App Management वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।

व्हाट्सएप और फेसबुक क्यों नहीं चल रहा? - vhaatsep aur phesabuk kyon nahin chal raha?

  • उसके बाद आपको App List वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, अगर आपके डिवाइस में System Apps और Installed Apps ऑप्शन दिख रहे है तो Installed Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

व्हाट्सएप और फेसबुक क्यों नहीं चल रहा? - vhaatsep aur phesabuk kyon nahin chal raha?

  • अभी आपको अपने फ़ोन की सभी अप्प दिखने लगेगी, और Facebook App भी दिखेगा इसपर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Storage Uses वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

व्हाट्सएप और फेसबुक क्यों नहीं चल रहा? - vhaatsep aur phesabuk kyon nahin chal raha?

  • यहां पर आपको Clear Cache वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे
  • अभी आपके मोबाइल में फेसबुक चलने लगेगा, ये बहुत ही सिंपल तरीका है, जो जायदातर अप्प्स पर काम करता है।

निष्कर्ष –

फेसबुक नही चल रहा है, कैसे चलाये, अगर आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप्प भी नही चल रहा है तो इन तरीकों का उपयोग कर सकते है।

  • WhatsApp About में क्या लिखे
  • Whatsapp पर High Quality HD Photo कैसे लगाये

दोस्तो Facebook नही चल रहा है क्या करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी फेसबुक से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

Facebook

Twitter

Pinterest

WhatsApp

Previous articleInstagram Professional Account कैसे बनाते है ( Create Business Account )

Next articleबिना इंटरनेट के UPI से पैसे कैसे भेजे ( UPI Payment Without Internet )

Manish

https://www.allhindihelp.com

Hello Friends, I'm Manish Lodhi founder of Allhindihelp.com. I have started allhindihelp site for helping people. Here you will find solution of all internet related problems. Here this site I write about blogging, WordPress, Facebook, WhatsApp, Internet , earn money, Android Computer tricks, Google AdSense, SEO, Paytm etc. If you want to know more about us click here.

फेसबुक और व्हाट्सएप क्यों नहीं चल रहा?

Cache Clear करें: कई बार कैश मेमोरी में डाटा स्टोर होने से भी इस तरह की दिक्कत आती है इसलिये आप अपने फोन की Settings में Apps में WhatsApp, Facebook और Instagram के Cache को Clear करके Try करें। ध्यान रखें की आप Clear Data ना करें। Phone को Restart करें: आप एक बार अपने फोन को Restart करके भी चेक कर सकते है।

फेसबुक और व्हाट्सएप बंद होने का क्या कारण है?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, साल 2021 के अक्टूबर में भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप कई घंटों के लिए बंद हो गया था. इसके पीछे की वजह DNS फेल्योर को बताई गई. DNS या डोमेन नेम सिस्टम ऐसी सर्विस जो व्यक्ति के पढ़े जाने लायक होस्टनेम (जैसे आजतक डॉट इन) को न्यूमेरिक IP एड्रेस में बदलता है.

व्हाट्सएप नहीं चल रहा क्या करूं?

अगर वेबसाइट खुल रही है लेकिन WhatsApp नहीं खुल रहा, तो अपने मोबाइल प्रोवाइडर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करके यह पता लगाएँ कि APN और राउटर सही तरीके से कॉन्फ़िगर हैं या नहीं, ताकि नॉन-वेब ऐप्स और सॉकेट कनेक्शन को ऐक्सेस मिल सके. आप किसी दूसरे नेटवर्क से भी कनेक्ट करके देख सकते हैं.

फेसबुक चालू क्यों नहीं हो रहा है?

अपने मोबाइल डिवाइस पर Facebook ऐप बंद करें और फिर, उसे दोबारा चालू करें. पक्का करें कि आपने Facebook एप्लिकेशन का नया संस्करण डाउनलोड किया है. अपना मोबाइल डिवाइस बंद करके फिर से चालू करें. पक्का करें कि आप अपने मोबाइल डिवाइस के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण उपयोग कर रहे हैं.