Mppsc में कौन-कौन से पद होते हैं - mppsch mein kaun-kaun se pad hote hain

एमपीपीएससी में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी होती है?

इसमें डिप्टी कलेक्टर, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, डीएसपी जैसे बड़े-बड़े पद और इनके अतिरिक्त कई अन्य ऊंचे posts के लिए भी परीक्षा होती है।

एमपीपीएससी की तैयारी कैसे करें?

सभी विषयों को detail में पढ़ना होगा. किसी भी विषय को short में पढ़ना या selective पढ़ना सहीं तरीका नहीं हो सकता है. पिछले वर्ष जिस तरह से mppsc के द्वारा विषय के अंदर से प्रश्‍न पूछे थे, उसके बाद स्‍टूडेंटस को यूपीएससी के स्‍तर की तैयारी करना चाहिये. कोशिश करें upsc level की books से तैयारी करे….

एमपीपीएससी का मतलब क्या होता है?

MPPSC का फुल फॉर्म Madhya Pradesh Public Service Commission होता है जिसे हिंदी में हम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कहते है और हम इसके शार्ट फॉर्म MPPSC के नाम से जानते है।