वाच्य के भेद कौन से हैं * 1 Point? - vaachy ke bhed kaun se hain * 1 point?

प्रयोग के आधार पर वाक्य-भेद से सम्बंधित 60 प्रश्न विस्तृत उत्तर के साथ दिए गए हैं | इन  प्रश्नों को हल करने के बाद प्रयोग के आधार पर वाक्य संबंधी सभी डाउट दूर हो जाएगा | सभी प्रश्नों को हल करने के बाद प्रतोयोगी छात्र और कक्षा 10 के विद्यार्थी वाक्य पर बनने वाले सभी प्रश्नों को हल कर ले जाएंगे |  

प्रयोग के आधार पर वाक्य के भेद के बहुविकल्पीय प्रश्न (विस्तृत उत्तर के साथ)


1. वाच्य का क्या अर्थ होता है ?

    A) बोलने का विषय
    B) सुनने का विषय
    C) बनाने का विषय
    D) व्याकरणबद्ध
... Answer is A)
वाच्य का अर्थ होता है बोलने का विषय क्योंकि वाच्य में एक ही वाक्य को उसके वास्तविक अर्थ को बदले बिना कई तरह से कहा जा सकता है |

Show Answer

2.क्रिया के जिस रूप द्वारा कर्ता, कर्म या भाव का विधान हो उसे क्या कहते हैं ?

    A) मिश्र वाक्य
    B) रस
    C) तद्भव-तत्सम
    D) वाच्य
... Answer is D)
क्रिया के जिस रूप द्वारा कर्ता, कर्म या भाव का विधान हो या निर्धारण हो तो उसे वाच्य कहते हैं|

Show Answer

3.वाच्य कितने प्रकार के होते हैं ?

    A) एक
    B) दो
    C) तीन
    D) चार
... Answer is c)
वाच्य तीन प्रकार के होते हैं |

Show Answer

4.निम्नलिखित में कौन वाच्य का भेद नहीं है ?

    A) कर्तृवाच्य
    B) कर्मवाच्य
    C) भाववाच्य
    D) मिश्र वाच्य
... Answer is D)
वाच्य के केवल तीन भेद होते हैं कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य

Show Answer

5.कर्ता की प्रधानता वाले वाक्य में कौन वाच्य होता है ?

    A) कर्तृवाच्य
    B) कर्मवाच्य
    C) भाववाच्य
    D) उपर्युक्त कोई नहीं
... Answer is A)
जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता होती है तो वहाँ कर्तृवाच्य होता है | कर्तृवाच्य में कर्ता ही वाक्य का आधार होता है |

Show Answer

6. जब क्रिया का सीधा संबंध कर्ता से होता है तब वहाँ कौन सा वाच्य होता है ?

    A) कर्तृवाच्य
    B) कर्मवाच्य
    C) भाववाच्य
    D) उपर्युक्त सभी
... Answer is A)
जब क्रिया का सीधा संबंध कर्ता से होता है तब वहाँ कर्तृवाच्य होता है | क्रिया से कर्ता के संबंध का तात्पर्य यह है कि कर्ता के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन | जैसे- 'राम स्कूल जाता है'| इस वाक्य में राम पुलिंग है इसलिए क्रिया भी पुलिंग (जाता) रूप में प्रयोग किया गया है |

Show Answer

7. जब क्रिया का प्रयोग कर्ता के लिंग, वचन और कारक के अनुसार होता है, तब कौन सा वाच्य होता है?

    A) कर्मवाच्य
    B) कर्तृवाच्य
    C) भाववाच्य
    D) मिश्र वाच्य
... Answer is B)
जब क्रिया का प्रयोग कर्ता के लिंग, वचन और कारक के अनुसार होता है, तब कर्तृवाच्य होता है|

Show Answer

8. प्रयोग के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं ?

    A) पाँच
    B) चार
    C) तीन
    D) दो
... Answer is C)
प्रयोग के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं 1- कर्तृवाच्य 2-कर्मवाच्य 3-भाववाच्य

Show Answer

9. 'राम ने रावन को बाण से मारा' वाक्य में कौन सा वाच्य होगा ?

    A) कर्मवाच्य
    B) भाववाच्य
    C) कर्तृवाच्य
    D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
... Answer is c)
'राम ने रावन को बाण से मारा' वाक्य में कर्तृवाच्य होगा|

Show Answer

10. 'बच्चे धीरे-धीरे चलते हैं' वाक्य में वाच्य भेद बताइए|

    A) कर्तृवाच्य
    B) कर्मवाच्य
    C) भाववाच्य
    D) मिश्र वाक्य
... Answer is A)
'बच्चे धीरे-धीरे चलते हैं' वाक्य में कर्तृवाच्य होगा |

Show Answer

11. 'कुम्हार मिट्टी के वर्तन बनाता है' प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए |

    A) कर्मवाच्य
    B) कर्तृवाच्य
    C) भाववाच्य
    D) उपर्युक्त सभी
... Answer is B)
'कुम्हार मिट्टी के वर्तन बनाता है' वाक्य में कर्तृवाच्य होगा| वाच्य भेद के प्रश्न दो प्रकार से पूछे जा सकते हैं (1- प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए 2-वाच्य के आधार पर वाक्य के भेद बताइए) दोनों प्रकार से पूछे जाने वाले प्रश्न का तात्पर्य या मतलब एक ही होगा|

Show Answer

12. जिस वाक्य में कर्म की प्रधानता होती है वहां कौन सा वाक्य होता है?

    A) कर्तृवाच्य
    B) कर्मवाच्य
    C) भाव वाच्य
    D) प्रयुक्त में से कोई नहीं
... Answer is B)
जिस वाक्य में कर्म की प्रधानता होती है वहां कर्मवाच्य होता है।

Show Answer

13. जब क्रिया का रूप कर्म के अनुसार बदलता है तब कौन सा वाच्य होता है ?

    A) कर्तृवाच्य
    B) भाववाच्य
    C) कर्मवाच्य
    D) मिश्र वाक्य
... Answer is C)
जब क्रिया का रूप कर्म के अनुसार बदलता है तब वहां कर्मवाच्य होता है। अर्थात् कर्मवाच्य में कर्म के लिंग, वचन और कारक के अनुसार क्रिया बदलती है।

Show Answer

14. कर्मवाच्य की पहचान किस शब्द से होती है?

    A) के लिए
    B) को
    C) ने
    D) द्वारा
... Answer is D)
कर्मवाच्य की पहचान 'द्वारा' से होती है

Show Answer

15. 'पुजारी द्वारा पूजा की जाती है' प्रयोग के आधार पर वाक्य भेद बताइए।

    A) कर्तृवाच्य
    B) भाववाच्य
    C) कर्मवाच्य
    D) मिश्र वाक्य
... Answer is C)
'पुजारी द्वारा पूजा की जाती है' वाक्य में कर्मवाच्य होगा क्योंकि इस वाक्य में द्वारा शब्द का प्रयोग हुआ है और क्रिया कर्म के अनुसार बदल रही है।

Show Answer

16. जिस वाक्य में कर्ता और कर्म की प्रधानता न होकर भाव की प्रधानता होती है उसमें कौन सा वाच्य होता है?

वाच्य के भेद कौन कौन से हैं?

वाच्य के 3 भेद हैं, जो इस प्रकार हैं:.
कर्तृवाच्य.
कर्मवाच्य.
भाववाच्य.

वाच्य के कितने भेद होते हैं Class 10?

हिन्दी में वाच्य तीन प्रकार के होते हैं – (क) कर्तृवाच्य, (ख) कर्मवाच्य और (ग) भाववाच्य।