दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

आपके चेहरे की मुस्कान को और भी खूबसूरत बनाते हैं आपके साफ चमकते दांत। दांतों को स्वस्थ बनाने के लिए लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या हो अगर आपका टूथपेस्ट खत्म हो जाए तो। सांसों की बदबू दूर करने और दांतो को साफ करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

दांत मुंह (या जबड़ों) में स्थित छोटे, सफेद रंग की संरचनाएं हैं जो बहुत से कशेरुक प्राणियों में पाया जाती है। दांत, भोजन को चीरने, चबाने आदि के काम आते हैं। कुछ पशु (विशेषत: मांसभक्षी) शिकार करने एवं रक्षा करने के लिये भी दांतों का उपयोग करते हैं। दांतों की जड़ें मसूड़ों से ढ़की होतीं हैं। दांत, अस्थियों (हड्डी) के नहीं बने होते बल्कि ये अलग-अलग घनत्व व कठोरता के ऊतकों से बने होते हैं।
तंबाकू, गुटके आदि का सबसे ज्यादा सेवन करते हैं और ऐसे में उनके दांत सबसे ज्यादा गंदे और पीले होते हैं| लेकिन कुछ लोगों की यह चाहत होती है कि पीले दांतो को कैसे दूध जैसे चमकदार बनाएं| इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल आपके दांतो से पीलापन हट जाएगा और आपके दांत एकदम सफेद और चमकदार बन जाएंगे तो आइए फिर जानते हैं क्या है वह चीज..

दांत साफ करने वाला कोलगेट Daant saaf karne wala colgate : दोस्तों जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो सबसे पहले दैनिक दिनचर्या के बाद दांत साफ करते हैं दांत साफ करने के लिए कोई ना कोई मंजन प्रयोग करते हैं ज्यादातर लोग अपने दांतो को साफ करने के लिए कोलगेट टूथपेस्ट का प्रयोग करते हैं दांत साफ करने वाला कोलगेट टूथपेस्ट एक अमेरिकन कंपनी का ब्रांड है जो आज लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा देशों में कोलगेट टूथपेस्ट को लोगों तक पहुंचाती है।

दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

वैसे तो लोग कई प्रकार के टूथपेस्ट का प्रयोग करते हैं लेकिन आज के दौर में कॉलगेट टूथपेस्ट लगभग हर घर में प्रयोग किया जा रहा है परंतु आप क्या जानते हैं कि दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाला टूथपेस्ट कोलगेट हमारे दांतो के लिए कितना फायदेमंद है और कितना नुकसान दायक।यह किससे बनता है आइए हम आज कोलगेट मंजन के बारे में बताते हैं।

Table of contents : दिखाएँ

1. कोलगेट कैसे बनता है ? | Colgate kaise banta hai ?

2. दांत साफ करने वाला कोलगेट | Colgate toothpaste का दातों पर प्रभाव

2.1. 1. फ्लोराइड

2.2. 2. सोडियम लॉरिल सल्फेट

2.3. 3. हायड्रेटेट सिलिका

2.4. 4. डिसेंसिटाइज़र्स

2.5. 5. टेट्रासोडियम पायरोफॉस्फेट

2.6. 6. ट्राइक्लोसन

3. FAQ : दांत साफ करने वाला कोलगेट

3.1. कॉलगेट टूथपेस्ट का क्या फायदा है ?

3.2. टूथपेस्ट मे झाग क्यों बनता है ?

3.3. टूथपेस्ट में कौन सा कैल्शियम होता है?

4. निष्कर्ष

कोलगेट कैसे बनता है ? | Colgate kaise banta hai ?

सबसे पहले यह हम जान ले कि कोलगेट कैसे बनता है दांत साफ करने वाला कोलगेट जानवरों की हड्डियों के चूरे को मिलाकर बनाया जाता है सही रूप में देखा जाए तो यह हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है क्योंकि भारत जैसे देश में आध्यात्मिक लोग धर्म का पालन करते हैं और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में मांस मदिरा जैसी चीजों का सेवन करना वर्जित है ऐसे में कोलगेट मंजन जो हड्डियों के चूरे से बनाया जाता है यह धार्मिक लोगों के लिए बिल्कुल उचित नहीं है।

दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

कोलगेट टूथपेस्ट में मिलाए जाने वाले अन्य उत्पाद इस प्रकार से है :

  1. Aluminium Hydroxide
  2. Calcium Carbonate
  3. Xanthan gum
  4. Sodium Lauryl Sulphate
  5. Sorbitol
  6. Floride

कोलगेट मंजन बनाने में उपरोक्त पदार्थों को पानी में मिलाकर तैयार किया जाता है इसमें सोडियम लॉरिल सल्फेट झाग पैदा करने के लिए मिलाया जाता है कोलगेट टूथपेस्ट में Sorbitol मंजन को सूखने से बचाने के लिए बुलाया जाता है तथा इसके साथ-साथ अन्य कलर और फ्लेवर भी मिला दिए जाते हैं जिससे किसी प्रकार की दुर्गंध ना आए।



[राशिफल 2023 : जाने यह साल कैसा रहेगा ]

तैयार करने के बाद इसे डिब्बों में और प्लास्टिक के पैक में पैक कर दिया जाता है और कंपनी से बाहर बाजार में भेज दिया। परंतु दावा किया जाता है कि आज कोलगेट में हड्डियों का चूरा नहीं मिलाया जाता है यह पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर मंजन है जो दांतो की साफ सफाई के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट है।

फिर भी जानकारी के लिए यह जरूरी है कि हमारे दांतो के लिए किसी भी प्रकार का कोई मंजन उचित नहीं है क्योंकि इसमें सबसे खतरनाक चीज फ्लोराइड मिलाई जाती है जो एक प्रकार से जहर का कार्य करती है।

दांत साफ करने वाला कोलगेट | Colgate toothpaste का दातों पर प्रभाव

दोस्तों दांत साफ करने वाला कोलगेट टूथपेस्ट आपके स्वास्थ्य पर कैसा असर डालता है शायद हम इस से अनजान होते हैं क्योंकि जब सुबह होती है तो सबसे पहले हम टूथपेस्ट से ही मंजन करके शुरुआत करते हैं। सभी प्रकार के टूथपेस्ट दांतों की सफाई और तरोताजा की के लिए होते हैं तथा उनके विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर भी करते हैं.

दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

लेकिन आपको पता होना चाहिए कि यह टूथपेस्ट हमें फायदा कम और नुकसान ज्यादा देते हैं आइए हम जानते हैं दांत साफ करने वाला कोलगेट का शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है। हम मंजन तो प्रतिदिन करते हैं परंतु मंजन हमारे शरीर और दातों पर क्या प्रभाव डालेगा कितना नुकसान करेगा ?

इस पर भी विचार करना जरूरी है आइए हम कोलगेट या अन्य टूथपेस्ट से होने वाले नुकसान के बारे में तब बताएंगे जिससे आपको एक झटका लगेगा। किसी भी प्रकार की टूथपेस्ट में कुछ ऐसी चीजें मिलाई जाती हैं जो आप को भारी नुकसान करती हैं आइए जानते हैं :

1. फ्लोराइड

दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

इस जानकारी को सही से समझने
और नई जानकारी को अपने ई-मेल पर प्राप्त करने के लिये OSir.in की अभी मुफ्त सदस्यता ले !

हम नये लेख आप को सीधा ई-मेल कर देंगे !
(हम आप का मेल किसी के साथ भी शेयर नहीं करते है यह गोपनीय रहता है )

▼▼ यंहा अपना ई-मेल डाले ▼▼

Email Address

सदस्यता ले

Join 510 other subscribers


★ सम्बंधित लेख ★

  • हार्पिक से दांत कैसे साफ करें : पहले इसे पढ़े नहीं तो भयंकर नुक्सान 7 उपाय | Harpic se daant kaise saaf kare
  • दांत साफ करने के उपाय : 8 आसान घरेलू नुस्खों से चमकाएं अपने दांत | daant saaf karne ke upay

☘ पढ़े थोड़ा हटके ☘
विटामिन B कॉम्प्लेक्स टेबलेट प्रयोग के 5 फायदे और नुकसान | Vitamin b complex tablet uses in hindi
अच्छे दिन लाने के उपाय : अच्छे दिन लाने के लिए 5 आसान उपाय | Achhe din lane ke upaay

दोस्तों आप कोई भी मंजन उठा कर देख लीजिएगा उसमें फ्लोराइड जरूर मिला होता है जो एक केमिकल है यह दांतो को मजबूत बना सकता है लेकिन उनकी साफ सफाई करने में सक्षम नहीं है यह एक जहरीला पदार्थ है जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने से पाचन तंत्र और दिमाग कमजोर कर देता है दिल तथा हड्डियों पर बुरा असर डालता है जिस से दांतो पर पाई जाने वाली इनेमल परत को नुकसान पहुंचता है और दांत बेकार हो जाते हैं.

2. सोडियम लॉरिल सल्फेट

दोस्तों दांत साफ करने वाला कोलगेट मंजन जब आप सुबह सुबह करते हैं तो उसमें झाग निकलता है जिससे आपको दांतो की सफाई का अनुभव होता है लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि सोडियम लॉरिल सल्फेट दांतो की सफाई के लिए झाग उत्पन्न करता है.

( यह लेख आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अधिक जानकारी के लिए OSir.in पर जाये  )

लेकिन मसूड़ों को कमजोर करता है या फिर आप के मसूड़े कमजोर हैं तो उन पर गहरा नुकसान करता है ऐसे में किसी भी प्रकार के मंजन में सोडियम लॉरिल सल्फेट का होना दांतो का कमजोर बनाना होता है.

3. हायड्रेटेट सिलिका

दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि दांत साफ करने वाला कोलगेट मंजन मैं हाइड्रेटेड सिल्का का इस्तेमाल किया जाता है जो पॉलिशिंग एजेंट होता है दांतो को सफेद बनाने के काम आता है परंतु आपको पता होना चाहिए कि यह दांतो की ऊपरी परत को तो साफ करता है लेकिन अंदर से हमारे दांतो को कमजोर कर देता है।

4. डिसेंसिटाइज़र्स

दांतों में ठंडा गरम पानी लगना किसी भी प्रकार का मीठा खाने से दर्द का एहसास होना दांतों में झनझनाहट होना जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी प्रकार के मंजन या टूथपेस्ट में पोटेशियम नाइट्रेट स्टैनस क्लोराइड मिलाए जाते हैं जो सेंसटिविटी महसूस कर आना बंद कर देते हैं सही रूप में देखा जाए तो यह दांतो की झनझनाहट को बंद तो कर देते हैं लेकिन पूर्ण रूप से समाप्त नहीं कर पाते हैं जिससे हमारे दांत धीरे-धीरे कमजोर होते जाते हैं।

5. टेट्रासोडियम पायरोफॉस्फेट

दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

अधिकांश टूथपेस्ट में टेट्रासोडियम पायरोफॉस्फेट मिलाया जाता है जिससे जब हम कभी मंजन करते हैं तो मुंह के अंदर जलन का अनुभव होता है अथवा तीखापन महसूस कराता है जब हम प्रतिदिन दांत साफ करने के लिए मंजनों का प्रयोग करते हैं तो धीरे-धीरे टेट्रासोडियम पायरोफॉस्फेट दांतो पर जमा होने लगता है और दांतो का पीलापन बढ़ जाता है मसूड़े भी कमजोर होने लगते हैं।

6. ट्राइक्लोसन

ट्राइक्लोशन दांत और मसूड़ों के इन्फेक्शन को रोकने के लिए मिलाया जाता है अगर आप दांतों की सफाई करते हैं तो यह चीज हमारे लिए व्यर्थ होती हैं परंतु मंजनों में मिला दी जाती है इसका अत्यधिक मात्रा में प्रयोग करना नुकसानदायक होता है।

FAQ : दांत साफ करने वाला कोलगेट

कॉलगेट टूथपेस्ट का क्या फायदा है ?

सभी प्रकार के टूथपेस्ट जलने पर लगाने से आराम देते हैं चेहरे के मुहासे हटाने के लिए मन्जन का प्रयोग कर सकते हैं। कपड़ों पर स्याही के दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग किया जाता है।

टूथपेस्ट मे झाग क्यों बनता है ?

सभी प्रकार के टूथपेस्ट में सोडियम लॉरिल सल्फेट मिलाया जाता है जो झाग बनाने के लिए होता है।

टूथपेस्ट में कौन सा कैल्शियम होता है?

दोस्तों जितने भी मंजन आते हैं उन सभी मंजनों में डाई कैल्शियम फास्फेट होता है जो जानवरों की हड्डियों के चूरे से बनाया जाता है जिन मंजनों में डाई कैल्शियम फास्फेट की मात्रा अधिक होती है वह मंजन हमारे लिए नुकसानदायक होते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आप अगर दांत साफ करने वाला Colgate मंजन करते हैं या फिर किसी अन्य प्रकार का कोई भी टूथपेस्ट करते हैं तो उस मंजन से संबंधित कई प्रकार की जानकारी होना जरूरी है यदि आप एक शाकाहारी व्यक्ति हैं तो मंजन करना शायद आपके लिए उतना उचित नहीं है.

वहीं अगर जो लोग दांतो को साफ करने मसूड़े कि समस्या से पीड़ित होने पर मंजन करते हैं तो इन मंजनों का हमारे शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव और दुष्प्रभाव की जानकारी जरूरी है। हमारी दिनचर्या में शामिल मंजन जहां एक तरफ हमें कई प्रकार के फायदे दिखाई देते हैं.

दांत साफ करने के लिए कौन सा कोलगेट अच्छा है? - daant saaph karane ke lie kaun sa kolaget achchha hai?

वहीं दूसरी तरफ कई प्रकार के नुकसान भी कर देते हैं ऐसे में दांत साफ करने वाला कोलगेट मंजन कहीं ना कहीं हमारे लिए या अन्य कोई मंजन हमारे लिए उचित नहीं है यदि हो सके तो सामान्य घरेलू उत्पादों से मंजनों को तैयार करें और उन्हें प्रयोग में लाएं।

दांतों के लिए बेस्ट कोलगेट कौन सा है?

इस आइटम के बारे में.
Colgate Strong Teeth भारत का नंबर 1 टूथपेस्ट है, अब इसमें अब तक का सबसे अच्छा सबसे अच्छा फॉर्मूलेशन आता है -अमीनो शक्ति के साथ.
यह आपके दांतों को प्राकृतिक रूप से कैल्शियम देने में मदद करता है जिससे उन्हें दोगुनी शक्ति मिलती है (v/s अन्य साधारण फ्लोराइड टूथपेस्ट की अपेक्षा ).

दांत पीला हो गया है कैसे साफ करें?

दांतों के पीलेपन पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) ब्लीच की तरह काम करता है. बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को 3 से 4 मिनट तक दांतों पर लगाए रखने के बाद ब्रश पर टूथपेस्ट लेकर दांतों को सामान्य तरह से साफ कर लें.

दांतों को सफेद करने के लिए कौन सा टूथपेस्ट है?

Colgate Visible White दांतों को सफ़ेद बनाने हेतु टूथपेस्ट, एनामेल की रक्षा करता है, दाग हटाता है, सफेदी बढ़ाने वाले उत्प्रेरक के साथ, 100g x 4 , 1.