समुद्री समीर तथा जल समीर कैसे चलता है? - samudree sameer tatha jal sameer kaise chalata hai?

समुद्री समीर व स्थलीय समीर किस प्रकार बनती है

समुद्री समीर-पृथ्वी जल की अपेक्षा सुचालक है। जल का आपेक्षिक ताप उच्चतम है। गर्मियों के दिनों में सूर्य की गर्मी से पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा शीघ्र गर्म हो जाती है जिससे स्थल की वायु गर्म होकर ऊपर उठती है और समुद्र की ओर जाती है और इसका स्थान घेरने के लिए समुद्र की ओर से ठंडी वायु चलने लगती है। इस प्रकार की संवहन धाराओं को समुद्री समीर कहते हैं।
स्थलीय समीर-रात्रि के समय पृथ्वी का आपेक्षिक ताप कम होने के कारण तथा ऊष्मा की सुचालक होने के कारण पृथ्वी समुद्र की अपेक्षा शीघ्र ठंडी हो जाती है, जबकि समुद्र का जल गर्म रहता है। इसलिए समुद्र के तल से गर्म वायु ऊपर उठती है और उसका स्थान लेने के लिए स्थल की ओर से ठंडी वायु चलने लगती है। इन संवहन धाराओं को स्थलीय समीर कहते हैं।

भूगोल से संबंधित प्रश्न उत्तर

कटरीना नाम दिया गया है :

(A) उपग्रह को
(B) तारे को
(C) ऊष्मा तरंग को
(D) प्रभंजन (Hurricane) को

Answer

प्रभंजन (Hurricane) को

शीतकाल के दौरान उत्तर अमेरिका की जलवायु प्रभावित होती है

(A) ध्रुवीय वायु संहति द्वारा
(B) उष्ण वाय संहति द्वारा
(C) महाद्वीपीय वायु संहति द्वारा
(D) उष्णकटिबंधीय वायु संहति द्वारा

Answer

ध्रुवीय वायु संहति द्वारा

समुद्र तक पहुँचते-पहुँचते नदी का प्रवाह धीमा हो जाता है तथा नदी अनेक धाराओं में विभाजित हो जाती है, जिनको…………….. कहा जाता है।

(A) पठार
(B) स्थलडमरूमध्य
(C) प्रायद्वीप
(D) वितरिका

आल्प्स पर्वत शृंखला किस महाद्वीप में स्थित है?

(A) यूरोप
(B) उत्तर अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) अफ्रीका

ध्रुवीय क्षेत्रों में चलनेवाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कहा जाता क वायु-वेग होता है,

(A) टाइफून
(B) टॉरनेडो
(C) बर्फानी तूफान
(D) धुरवीय पवन

निम्नलिखित में से कौन-सी जगह भारत में जैव-विविधता के लिए ‘प्रमुख स्थल’ (हॉट स्पॉट) है?

(A) पश्चिमी घाट
(B) सुन्दरबन
(C) चिलिका लैगून
(D) पूर्वी घाट

भूमि में जल के रिसाव की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) अंत: स्पंदन
(B) स्यंदन
(C) टपकन
(D) अवसादन

निम्नलिखित में कौन सा एक भूमिगत जल क्रिया का परिणाम नहीं है?

(A) फियोर्ड
(B) सिंक होल
(C) स्टेलेक्टाईट
(D) स्टेलैगमाइट

पद अधिकेन्द्र’ (एपीसेन्टर) का सम्बन्ध है

(A) भूकंपों से
(B) ज्वालामुखियों से
(C) चक्रवातों से
(D) भूस्खलनों सेलवायु प्रभावित हो

समुद्र समीर बनती है

(A) दिन के समय
(B) रात के समय
(C) दोनों समय
(D) मौसमी

निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला यूरोप तथा एशिया को अलग करती है?

(A) रॉकी पर्वत श्रृंखला
(B) हिमालय पर्वत श्रृंखला
(C) यूराल पर्वत श्रृंखला
(D) एपलेशियन पर्वत श्रृंखला

Answer

यूराल पर्वत श्रृंखला

नदी का एक उथला विस्तार जो पैदल या गाड़ी से पार किया जा सके, क्या कहलाता है?

(A) फोर्ड
(B) रीफ
(C) एटॉल
(D) लैगून

चीनी सागर के उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A) प्रभंजन
(B) टॉरनेडो
(C) टाइफून
(D) चक्रपवन

किसी प्राकृतिक प्रदेश में समरूपता होती है :

(A) जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की
(B) जलवायु और व्यवसाय की
(C) मृदा और जल-निकास की
(D) आर्थिक आधार और प्रजातियों की

Answer

जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की

किस प्रदेश में सारा साल वर्षा होती है ?

(A) भूमध्यसागरीय
(B) विषुवत्तीय
(C) उष्णकटिबंधीय
(D) शीतोष्ण

मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें जल के प्रवाह को कम करने के लिए चट्टानों का ढेर लगाया जाता है जो नालियों की रक्षा करते हैं और मृदा क्षति को रोकते हैं?

(A) मल्च बनाना
(B) समोच्चरेखीय रोधिकाएँ
(C) चट्टान बाँध
(D) वेदिका फार्म

सवाना’ की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी दशा आदर्श मानी जाती है?

(A) मृदु तथा आर्द्र जलवायु
(B) शुष्क ग्रीष्म तथा वर्षा शीतकालीन जलवायु
(C) लम्बी शुष्क ऋतु वाला उष्णार्द्र जलवायु
(D) तप्त ग्रीष्म तथा ठण्डी शीतकालीन जलवायु

Answer

लम्बी शुष्क ऋतु वाला उष्णार्द्र जलवायु

धूम-कोहरा किसके संयोजन से बनता है?

(A) वायु और जल-वाष्प
(B) जल और धुआँ
(C) अग्नि और जल
(D) धुआँ और कोहरा

निम्नलिखित में से किसके कारण सूनामी पैदा हो सकता है ?

(A) ज्वालामुखी
(B) हिमस्खलन
(C) टॉरनेडो
(D) भूकंप

उत्तरी गोलार्ध की अपेक्षा दक्षिणी गोलार्ध में शीतकाल अधिक सख्त क्यों होता है?

(A) उत्तरी गोलार्ध में पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी हुई है
(B) उत्तरी गोलार्ध को सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है
(C) दक्षिणी गोलार्ध में प्लावी हिमशैल (iceberg) की सक्रियता अधिक है
(D) दक्षिणी गोलार्ध में आबादी कम है

Answer

उत्तरी गोलार्ध को सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है

मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें समोच्च रेखाओं पर रोधिकाएँ बनाने के लिए पत्थरों, घास मृदा का उपयोग किया जाता है और रोधिकाओं के सामने जल एकत्र करने के लिए खाईयाँ बनाई जाती हैं?

(A) मल्च बनाना
(B) समोच्चरेखीय रोधिकाएँ
(C) चट्टान बांध
(D) वेदिका फार्म

Answer

समोच्चरेखीय रोधिकाएँ

उस महाद्वीप का नाम बताएँ जहाँ ‘टुण्ड्रा’ प्रकार की जलवायु नहीं पाई जाती।

(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तर अमेरिका

भूमध्यसागरीय प्रकार की जलवायु की विशिष्टता है :

(A) शुष्क ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल
(B) आर्द्र गीष्मकाल और शुष्क शीतकाल
(C) शुष्क ग्रीष्मकाल और शुष्क शीतकाल
(D) आर्द्र ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल

Answer

शुष्क ग्रीष्मकाल और आर्द्र शीतकाल

एक स्थलडमरुमध्य (इस्थमस) क्या है?

(A) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(B) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(C) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer

दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी

.सूनामी का मुख्य कारण क्या है?

(A) ज्वालामुखी
(B) चक्रवात
(C) समुद्री सतह पर भूकंप
(D) चंद्रमा का आकर्षण

Answer

समुद्री सतह पर भूकंप

जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें …………. कहा जाता है।

(A) मोड़
(B) वक्रता
(C) वक्र
(D) विसर्प

निम्नलिखित में कौन-सा रूपांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं है?

(A) नीस
(B) फायलाइट
(C) शिस्ट
(D) ग्रेनाइट

. ………………..मृदा के ह्यूमस निर्माण की दर को प्रभावित करते हैं।

(A) वनस्पतिजात और प्राणिजात
(B) समय
(C) तापमान
(D) जनक चट्टान

Answer

वनस्पतिजात और प्राणिजात

इस पोस्ट में आपको समुद्री समीर व स्थलीय समीर किस प्रकार बनती है? समुद्र व स्थल समीर का वर्णन कीजिए जल समीर और थल समीर में अंतर समुद्री समीर क्या है थल समीर क्या है थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण है स्थलीय समीर व जलीय समीर में क्या अंतर है Samudra Sameer Kya Hai  भूगोल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

समुद्री समीर तथा जल समीर में क्या अंतर है?

समुद्र की ओर से आई पवन तटीय प्रदेश (स्थल) की ओर जाने लगती है। समुद्र से स्थल की ओर आनेवाली इस पवन को समुद्रीय समीर (sea breeze) कहते हैं। <br> रात में समुद्रतटीय प्रदेश जल्द ठंडा हो जाता है जबकि समुद्र का जल जल्द ठंडा नहीं होता है।

जल समीर कैसे चलता है?

सागरीय समीर धरातल के गर्म हो जाने के फलस्वरूप उसके ऊपर की वायु गर्म होकर फैल जाती है तथा हल्की होकर ऊपर उठने लगती है। जिसकी वजह से दिन में धरातल के ऊपर निम्न वायुदाब का क्षेत्र बन जाता है। इसके विपरीत ठंडे समुद्र तल पर वायुदाब अपेक्षाकृत अधिक पाया जाता है।

समुद्री समीर कब आता है?

स्थानीय समीर जो दोपहर के समय समुद्र से स्थल की ओर उस निम्नदाब की ओर चलता है जो भूमि के अपेक्षाकृत अधिक गर्म हो जाने के कारण उत्पन्न हो जाता है।

प्रश्न 13 समुद्र समीर तथा जल समीर कैसे चलता है सचित्र व्याख्या कीजिए?

Answer: ऐसी रात्रिकालीन अपतटीय पवन जो स्थल से जल की ओर चलती है स्थलीय समीर कहलाती है। ध्यातव्य है कि स्थल जल की अपेक्षा तीव्रता से गर्म और ठंडा होता है, अतः सूर्यास्त के पश्चात् ताप विकिरण के द्वारा धरातल शीतल होने लगता है तथा स्थल पर अधिक वायुदाब तथा जल पर न्यून वायुदाब का क्षेत्र निर्मित हो जाता है।