सैमसंग का नया फोन लांच कौन सा हुआ है? - saimasang ka naya phon laanch kaun sa hua hai?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • Samsung Galaxy M13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • 50MP + 5MP + 2MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
  • इसमें 5000mAh की बटैरी दी गई है

Samsung Galaxy M13 लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस फोन को चुपके से साउथ कोरियन मार्केट में लॉन्च किया है. फोन ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है. जहां से इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स मिलती है.

हैंडसेट ऑक्टाकोर Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्चिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है. आइए जानते हैं इसके दूसरे फीचर्स. 

Samsung Galaxy M13 के स्पेसिफिकेशन्स 

सैमसंग का यह फोन 6.6-inch के इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ आता है, जो HD+ रेज्योलूशन वाला है. इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

सम्बंधित ख़बरें

फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 स्किन पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. Samsung Galaxy M13 का मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस का वजन 192 ग्राम है. सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट में Samsung Knox मोबाइल सिक्योरिटी मिलती है.

Galaxy M13 में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi और  Bluetooth v5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

कितनी होगी कीमत

कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. फोन डीप ग्रीन, लाइट ब्लू और ऑरेंज कॉपर तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. बता दें कि सैमसंग ने Galaxy M12 को भारत में 10,990 रुपये की कीमत पर पिछले साल लॉन्च किया था. यह कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

ये भी पढ़ें-

  • सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते वक्त जरूर यूज करें यह कोड, पता चल जाएगी हर एक खराबी
  • Email Hack: कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके ईमेल्स? तुरंत चेक करें ये चीजें, पता चल जाएगा सबकुछ

Samsung Galaxy F13 Launch: सैमसंग (Samsung) ने ऐलान किया है कि वह अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F13 22 जून 2022 की दोपहर 12 बजे लॉन्च कर रही है. Samsung Galaxy F13 को ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा रहा है. फोन में 6000mAh बैटरी दी जा रही है. संभावना है कि Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को फुल एचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक, फोन को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है. ऐसे में यह साफ है कि फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.

Samsung Galaxy F13 में क्या होगा खास ?

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन ऑटो डेटा स्विचिंग मोड के साथ पेश किया जा रहा है. फोन में ऑटोमेटिकली एक सिम से दूसरे सिम के डेटा में स्विच कर पाएगा. आसान भाषा में समझिए. इसे डाटा स्विचिंग मोड की सहायता से अगर वाई-फाई या फिर प्राइमरी सिम का कनेक्शन कमजोर है, तो फोन वाई-फाई से ऑटोमेटिकली मोबाइल डेटा में स्विच हो जाता है. या फिर प्राइमरी डेटा सिम से दूसरे सेकेंड्री सिम के डेटा में शिफ्ट हो जाता है. 

Samsung Galaxy F13 के संभावित फीचर्स 

News Reels

  • Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल सकती है.
  • प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Samsung Galaxy F13 में Exynos 850 का सपोर्ट दिया जा सकता है.
  • Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिल सकता है.
  • Samsung Galaxy F13 फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल लेंस मिल सकता है.
  • Samsung Galaxy F1फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा.
  • Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी  के साथ पेश होगा और फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. 
  • Samsung Galaxy F13 फोन में 8 जीबी का अधिकतम रैम सपोर्ट मिलेगा.

कितनी होगी Galaxy F13 की कीमत? 

Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी Galaxy F13 स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है.

Cyber Security : इन तरीकों को अपनाकर आप कर सकते हैं अपना डाटा सुरक्षित

Tata Nexon CNG : टाटा नेक्सन सीएनजी की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरे हुई लीक, यहां जानें डिटेल्स

It’s too hard to miss! Time to get up-close with awesomeness. Be a part of the ‘All-new awesome A’ today and catch a glimpse of never-seen-before features. See you there! #AwesomeGalaxyA #Samsung https://t.co/Egor8NI3EG

— Samsung India (@SamsungIndia) March 29, 2022

सैमसंग गैलेक्सी A 13 : सैमसंग का यह मोबाइल में एक्सिनोस (Exynos) का 850 प्रोसेस यूज किया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पीछे साइड 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है। 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाला वेरियंट 14,999 में है वहीं 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 15,999 रूपए की कीमत कंपनी ने तय की है।

सैमसंग गैलेक्सी A 23 : सैमसंग अपने A 23 मोबाइल में क्वालकोम स्नेपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) का 680 4G प्रोसेसर का यूज किया है। इसमें भी पीछे साइड क्वाड कैमरा सैटअप दिया है जिसमें प्रायमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी A 33 5G : सैमसंग ने इस मोबाइल में 5 नैनोमीटर में बना एक्सिनोस (Exynos) 1280 प्रोसेसर का यूज किया है। वहीं इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 19,499 व 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 20,999 में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A 53 5G : इस मोबाइल में भी सैमसंग ने एक्सिनोस (Exynos) 1280 प्रोसेसर लगाया है जो 5 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला A 53 मोबाइल 34,499 व 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला मोबाइल 35,999 में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A73 5G : सैमसंग गैलेक्सी A73 में क्वालकोम स्नेपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) का 778 5G प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। वहीं इसमें डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

2022 में कौन सा मोबाइल लांच हुआ है?

सितम्बर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन अगस्त 2022 में OnePlus 10T और Samsung के नए फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 जैसे स्मार्टफोन से लेकर Realme 9i 5G जैसे किफ़ायती फोनों ने बाज़ार में दस्तक दी।

2022 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन.
Moto Edge 30 Ultra. मोटोरोला ने घोषणा कर दी है, कि वो जल्दी ही 200MP कैमरे के साथ अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ... .
Google Pixel 6a. ... .
iQOO Neo 6. ... .
Oppo K10 Pro. ... .
OnePlus Nord 2T. ... .
OPPO Reno 8 सीरीज़ ... .
Realme GT Neo 3T. ... .
POCO X4 GT..

सैमसंग का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

टॉप 10 सैमसंग मोबाइल.
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE..
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्‍लस 5G..
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G..
Samsung Galaxy F13..
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G..
सैमसंग गैलेक्‍सी S22..
सैमसंग गैलेक्सी M32..
Samsung Galaxy M13 5G..

सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

कितनी है Samsung Galaxy M13 सीरीज की कीमत? सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. यह कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है.