सबसे पहले कौन सी कंपनी का मोबाइल आया था? - sabase pahale kaun see kampanee ka mobail aaya tha?

दुनिया भर में कई प्रकार के स्मार्टफोन बाजार में मौजूद हैं। लगभग सभी लोगों के पास एक या दो मोबाइल तो होता ही है। इन स्मार्टफोन मे रोजाना कुछ न कुछ नया होता रहता है, और कंपनिया एक से एक अच्छे फीचर अपने स्मार्टफोन में देने की कोशिस करती रहती है। आपके हाथ में जो स्मार्टफोन है वह पहले किस तरह का था क्या आपको पता है? विश्व के पहले स्मार्टफोन का क्या नाम था? दुनिया का पहला स्मार्टफोन किसने बनाया था? आज हम ऐसे ही सवालो के जवाब आपको देने वाला हूँ।

Table of Contents

1
  • दुनिया का पहला स्मार्टफोन किसने बनाया – Duniya ka sabse pahala smartphone kisane banaya?
  • विश्व के पहले स्मार्टफोन का क्या नाम था?
  • भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया और भारत में सबसे पहली कॉल किसने की?
  • भारत में स्मार्टफोन कब आया – India me smartphone kab aaya?
  • स्मार्टफोन कितने प्रकार के होते हैं – Smartphone kitne prakar ke hote hai?
  • FAQ
    • Q. भारत में पहली टचस्क्रीन फोन किस कंपनी ने लांच किया था?
    • Q. मोबाइल किसने बनाया था?
    • Q. भारत में मोबाइल कब लांच हुआ?

दुनिया का पहला स्मार्टफोन किसने बनाया – Duniya ka sabse pahala smartphone kisane banaya?

सबसे पहले कौन सी कंपनी का मोबाइल आया था? - sabase pahale kaun see kampanee ka mobail aaya tha?
दुनिया का पहला स्मार्टफोन किसने बनाया – Duniya ka sabse pahala smartphone kisane banaya?

सन् 1992 में एक नया और अनोखा डिवाइस दुनिया के सामने आया। IBM Simon नाम का यह स्मार्टफोन जिसे दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन IBM Simon माना जाता है। इसकी कीमत भारतीय रुपये में 60000 हजार थी। इस गैजेट में मोबाइल फोन, फैक्श मशीन, पेजर और पर्सनल डिजिटल असिस्टेंस सब कुछ सामिल था। यह गैजेट उस समय का सबसे अत्याधुनिक डिवाइस था। जिसके आने से मोबाइल की परिभाषा ही बदल गई थी। और टच स्क्रीन मोबाइल की शुरुआत भी इसी स्मार्टफोन से ही माना जाता है। IBM Simon में 3 इंच की टच स्क्रीन थी जिसमें 160*293 Pixel का रेजोल्यूशन था तथा स्क्रीन का टाइप LCD था। और यह फोन सिर्फ काले रंग में ही उपलब्ध था।

विश्व के पहले स्मार्टफोन का क्या नाम था?

विश्व के पहले स्मार्टफोन का नाम IBM Simon था जिसको 23 नवंबर 1992 को लॉन्च किया गाया तथा Smartphone IBM Simon की बिक्री 16 अगस्त 1994 में शुरू हुई।

भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया और भारत में सबसे पहली कॉल किसने की?

टचस्क्रीन से पहले कीपैड मोबाइल का अविष्कार हुआ था इस मोबाइल से केवल कॉल करने और मैसेजिंग की सुविधा यूजर्स को मिलती थी। दुनिया में पहली मोबाइल बनाने वाली मोटोरोला कंपनी थी। मोटोरोला ने सन् 1983 में पहला मोबाइल फोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Motorola DynaTAC 800X था। इस मोबाइल फोन की कीमत करीब 2 लाख रुपये थी। तथा दुनिया का सबसे पहला मोबाइल बनने के 12 साल बाद भारत में मोबाइल आया। भारत में 1995 में मोबाइल का आगमन हुआ। और पहली कॉल श्री सुखराम जी ने वेस्ट बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बासु जी को किया था।

भारत में स्मार्टफोन कब आया – India me smartphone kab aaya?

भारत स्मार्टफोन के लिए एक बहुत बड़ी मार्केटिंग क्षेत्र है। भारत में स्मार्टफोन की कई कंपनियाँ अपना जमाव बना चुकी है। और कई कंपनी अभी भी अपना पाँव भारत में जमाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले स्मार्टफोन कब आया? दोस्तों भारत में पहला स्मार्ट फोन 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया गया था और इस फोन को HTC कंपनी ने लॉन्च किया था। कंपनी ने Android Smartphone HTC t-Mobile G1 नाम की मोबाइल भारत में उतारा था जिसे HTC Dream के नाम से भी जाना जाता है।

स्मार्टफोन कितने प्रकार के होते हैं – Smartphone kitne prakar ke hote hai?

  • स्मार्टफोन 3 प्रकार के होते हैं-
  • Android Phone – एन्ड्रोएडफोन
  • iPhone – आईफोन
  • BlackBerry – ब्लैकबेरी


जिनमें से सबसे ज्यादा यूजर्स Android Phone के हैं।

यह भी देखें

दुनिया की सबसे महंगी साइकिल कौन सी है?

दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है?

FAQ

Q. भारत में पहली टचस्क्रीन फोन किस कंपनी ने लांच किया था?

Ans. भारत में पहला स्मार्ट फोन फोन को HTC कंपनी ने लॉन्च किया था। जो कि 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया गया था।

Q. मोबाइल किसने बनाया था?

Ans. सर्वप्रथम मोबाइल 3 अप्रैल 1973 को अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper ) ने बनाया था। और यह पहला मोबाइल बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कम्पनी ‘Motorola’ का था।

Q. भारत में मोबाइल कब लांच हुआ?

Ans. 31 जुलाई 1995 वो ऐतिहासिक दिन था जब पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कोलकाता में मोदी टेल्सट्रा कंपनी के मोबाइल नेट सर्विस की शुरुआत की थी ।

आज हर किसी के हाथ मे स्मार्टफोन दिखना आम बात हो गई हैं. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं स्मार्टफोन से पहले तक सिर्फ मोबाइल फोन का चलन था. लोग अक्सर एक दूसरे से बात करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं. हालांकि मोबाइल फोन में कॉलिंग और मैसेंजिंग के अलावा कुछ खास फ़ीचर्स नही हैं. फिर भी इसे संचार का सबसे बढ़िया माध्यम माना जाता हैं. विकसित देशों में मोबाइल फोन का उपयोग बहुत पहले से शुरू हो गया था लेकिन क्या आप जानते हैं? भारत में पहला Mobile Phone कब आया था और पहली कॉल किसने की थी? अगर नही जानते तो इस आर्टीकल को पूरा ध्यान से पढ़े. 


सबसे पहले कौन सी कंपनी का मोबाइल आया था? - sabase pahale kaun see kampanee ka mobail aaya tha?
भारत में पहला Mobile Phone कब आया था और पहली कॉल किसने की थी?


भारत में पहला Mobile Phone कब आया था और पहली कॉल किसने की थी?

जैसा कि आप जानते हैं मोबाइल फ़ोन के आविष्कार का श्रेय मोटोरोला कंपनी को जाता है क्योंकि सबसे पहले इसी कंपनी ने साल 1983 में पहला मोबाइल फोन लॉन्च कर सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी. लेकिन भारत मे पहला मोबाइल फोन 1995 में आया था. जिसे भारत में मोदी ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की टेलीकॉम कंपनी टेलस्ट्रॉ ने जॉइंट वेंचर के रूप में मोदी टेलस्ट्रॉ द्वारा लॉन्च किया गया था. यह उस समय भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी थी. जिसके संस्थापक भारत के जाने माने उद्योगपति श्री भूपेंद्र कुमार मोदी जी थे.


इसे भी पढ़े-

●भविष्य की Mobile टेक्नोलॉजी कैसी होगी?


Sim Card कैसे बनता हैं?


●Mobile Network Generation क्या है 1G 2G 3G 4G 5G Network क्या है?


लेकिन भारत मे पहली मोबाइल फोन कॉल उस समय देश के दूरसंचार मंत्री श्री सुखराम जी के द्वारा 31 जुलाई 1995 मे की गई थी तब उन्होंने पहला कॉल वेस्ट बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बासु को किया था. 


हम आशा करते हैं कि अब आप जान चुके होंगे  भारत में पहला Mobile Phone कब आया था और पहली कॉल किसने की थी? अगर इस आर्टीकल के विषय में कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपको हमारा यह आर्टीकल पसन्द आया हो तो सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करना मत भूलें.

मोबाइल की पहली कंपनी कौन सी है?

मोटरोला कंपनी की अपनी टीम के साथ मार्टिन कूपर ने सन 1973 में पहला मोबाइल फ़ोन बनाया था और उसका वज़न दो किलोग्राम था.

भारत में सबसे पहला मोबाइल कौन सा है?

भारत में Mobile phone वर्ष 1995 में आया था जिसको लाने का श्रेय मोदी ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की टेलीकॉम कंपनी के द्वारा Bharat me pahla mobile फोन को लांच किया गया था उस समय भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी टेल्सट्रॉ ही थी जिस के संस्थापक भारत के जाने-माने उद्योगपति श्री भूपेंद्र कुमार मोदी थे.

भारत में पहला स्मार्ट फोन कब आया?

भारत में पहला स्मार्टफोन 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया गया था। लांच करने बाले मोबाईल कंपनी का नाम एचटीसी (htc) था । और यह एक एंड्रॉइड फ़ोन था।

दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन कौन सा है?

1993 में एक नया और अनोखा गैजेट दुनिया के सामने आया। IBM साइमन नाम का यह फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन माना जाता है। इसकी कीमत 800 डॉलर थी। इस गैजेट में मोबाइल फोन, पेजर, फैक्स मशीन और पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट, सभी शामिल थे।