आग लगने का क्या कारण होता है? - aag lagane ka kya kaaran hota hai?

दोस्तों आज हम आग के बारे में जानने वाले  है आग क्या है तथा कितने प्रकार की होती है और यह किस पर निर्भर करती है और इसके कारक कौन कौन से है 

आग क्या है ?

किसी ज्वलनशील पदार्थ का दहन होना आग कहलाता है जब किसी का भी दहन होता है तो विभिन्न प्रकर  की अभिक्रियाए होती है कई पदार्थ आपस में क्रियाए करते है जिनमे से कुछ पदार्थ क्रियाओ को आगे बढ़ाते है तथा कुछ पदार्थ क्रियाओ को पीछे की ओर ले जाते है या रोकने का काम करते है

आग लगने के लिए तीन प्रमुख कारक जिम्मेदार होते है

१. ईधन

२. ऊष्मा

३. ऑक्सीजन

आग लगने के लिए इन तीन कारक का होना आवश्यक है क्योकि आग लगने के लिए इधन का होना आवश्यक है  और ईधन के लिए ऊष्मा  की आवश्यता पड़ती है और कोई भी वास्तु हमेशा ऑक्सीजन की उपस्तिथि में जलती है इस लिए इन तीनो का होना अत्यंत जरुरी है

आग को इधन के दहन होने के आधार पर चार श्रेणियों में बाँटा गया है जिसे हम

प्रथम   श्रेणी की  अग्नि     A

दिव्तीय  श्रेणी की अग्नि   B

तृतीय    श्रेणी की अग्नि   C

चतुर्थ  श्रेणी की अग्नि     D

प्रथम   श्रेणी की  अग्नि     A    इस श्रेणी में दहन होने वाला इधन ठोस अवस्था में होता है जैसे की लकड़ी ,गत्ता ,कपडा प्लास्टिक आदि क्योकि इस प्रकार के ईधन में आग लगने में अधिक समय लगता है और इस प्रकार का इधन एक दम आग नही पकड़ता है और जब इस प्रकार के ईधन में आग लग जाती है तो आग को बुझाने में अधिक समय लगता है 

दिव्तीय  श्रेणी की अग्नि   B    इस श्रेणी में जलने वाला ईधन द्रव अवस्था में होता है जैसे की पेट्रोल, डीजल ,कैरोसिन आदि इस प्रकार के ईधन में आग बहुत जल्दी लग जाती है  यह पूरा इधन एक साथ जलता है  जिससे ईधन जल्औदी समाप्रत हो जाता है  यह आग को तुरंत पकडकर ज्वलनशील अवस्था में आ आ जाता है और जब तक ईधन समाप्त नही हो जाए इस आग पर काबू पाना बहुत मुस्किल है 

तृतीय    श्रेणी की अग्नि   C    इस प्रकार की अग्नि में दहन होने वाले ईधन गैसीय अवस्था में होता है जैसे की एलपीजी गैस यदि कही पर गैस का रिसाव हो रहा हो  तो गैस के कण स्वयं उड़कर उस जगह पहुच जाते है जहा पर ऊष्मा की मात्रा अधिक हो और ऊष्मा पाकर ज्वलनशील  अवस्था में आ जाते है और यह आग दिव्तीय श्रेणी की अग्नि से भी ज्यादा भयानक होती है ईधन गैसीय अवस्था में हो जाने के कारण आग  आस-पास के सामान में आसानी से लग जाती है और सामान आग के लिए ईधन का कार्य करता है और फिएर यह आग प्रथम और  दिव्तीय श्रेणी मे बदल जाती है 

चतुर्थ  श्रेणी की अग्नि     D     यह अग्नि उस प्रकार की होती है जैसे की बिजली के  तारो में शोर्ट सर्किट होने से लगती है शोर्ट सर्किट होने से आग के साथ आवाज भी निकलती है और एक निश्चित स्थान की बिजली चली जाती है इस प्रकार की अग्नि पर काबू पाना आसान होता है क्योकि  जिस स्थान पर आग लगी होती है  उस स्थान के सबस्टेशन से बिजली की सप्लाई बंद कर देते है और आग पर काबू पा लेते है 

आग लगने का क्या कारण होता है? - aag lagane ka kya kaaran hota hai?

मेरा नाम गजेन्द्र माहौर है और मै  Allhindi.net  वेबसाइट का Founder  & Author हूँ  मै भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर जिले का निवासी हूँ  और मैंने अपनी ग्रेजुएशन  जीवाजी यूनिवर्सिटी से Complete की है और में पढाई में Govt Industrial Training Institute,Gwalior is situated in Gwalior Madhya Pradesh  से  ITI रहा हूँ मुझे  टेक्नोलॉजी से जुडी बाते करना और  और लिखना अच्छा लगता है  

आग लगने के कारण व बचाव के बताए उपाए

आग लगने के कारण व बचाव के बताए उपाए

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में फायर ब्रिगेड स्टेशन सौराना में अग्नि सचेतक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें युवाओं को आग लगने के कारण, आग के प्रकार और आग से बचाव के उपाय बताए गए।

मंगलवार को सौराना के फायर ब्रिगेड स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में सीएफओ तेजवीर सिंह व एफएसएसओ विनय धनकड़ ने युवाओं को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बहुमंजिली भवनों, होटलों, मॉल, मल्टीप्लेक्स, हास्पिटल (संस्थागत) भवन, औद्योगिक भवन एवं शैक्षणिक भवन में स्थापित होने वाले प्राथमिक अग्निशमन उपकरण एवं फिक्स्ड इंस्टॉलेशन सिस्टम के नवीन अग्निशमन उपकरणों की पहचान तथा उनके संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आग लगने पर भवन को खाली कराने की इवेक्युएशन ड्रिल के साथ-साथ आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए स्टाफ सहित फायर टेंडर का प्रस्थान कराकर लगी आग बुझाने का जीवंत चित्रण व प्रदर्शन किया गया। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सचेतकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Edited By: Jagran

आग लगने के क्या क्या कारण हैं?

आग लगने के सबसे बड़े कारणों में रसोई घर में लापरवाही, बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट, खुली आग वाली चीजें जैसे मोमबत्ती, अगरबत्ती या सिगरेट और ज्वलनशील पदार्थों का खराब मैनेजमेंट शामिल है.

आग लगाने में कौन सी गैस काम आती है?

Solution : ऑक्सीजन गैस जलने में सहायक है।

आग के 4 प्रकार क्या होते हैं नाम?

पहला जनरल फायर कोयला, कपड़ा और कागज की आग इस श्रेणी में आती है। ... .
दूसरा तेल की आग डीजल, पेट्रोल की आग इस श्रेणी में आते हैं। ... .
रासायनिक एवं बिजली आग शॉर्ट सर्किट और बिजली से लगी आग इस श्रेणी में आते हैं। ... .
धातु आग किसी भी धातु में लगी आग इस श्रेणी में आते हैं।.

Fire से क्या होता है?

ईंधन, तापमान और ऑक्सीज़न की रासायनिक प्रक्रिया से होने वाले रिएक्शन को आग कहते है। जिसके प्रज्ज्वलित होने से प्रकाश और तापमान उत्पन्न होता है। जिसमे आग और धुएं की लपटे हमें दिखाई देती है। इसे फायर कहते है।