रुधिर और लसीका में क्या अंतर है? - rudhir aur laseeka mein kya antar hai?

दोस्तों क्या आप रक्त और लसीका में अंतर (Difference in blood and lymph in Hindi) खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी

यह पोस्ट खासकर दसवीं बोर्ड के विद्यार्थी के लिए तैयार की गई है जिसके माध्यम से वे रुधिर और लसीका में अंतर जान सकते हैं. यह प्रश्न बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है

दसवीं कक्षा में जैव प्रक्रम पाठ के अंतर्गत हमें रुधिर तथा लसीका के बारे में जानने को मिलता है. तो सबसे पहले हम आपको रुधिर और लसीका क्या है इसके बारे में बताते हैं

रक्त क्या है ?

रक्त या रुधिर एक तरह का तरल संयोजी उत्तक होता है जिसमें प्लाज्मा एवं रुधिर कोशिकाएं होती है. मनुष्य में रुधिर का आयतन 5 लीटर तक होता है

रुधिर के 2 भाग होते हैं द्रव तथा प्लाज्मा और इसका ठोस भाग कोशिकाओं से बना हुआ होता है. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं रुधिर की तीन कोशिकाएं होती है

  1. लाल रक्त कोशिकाएँ – लाल रुधिर कोशिकाएँ हिमोग्लोबिन की उपस्थिति के कारण मुख्य रूप से ऑक्सीजन संवहन का कार्य करती है तथा कुछ मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड का संवहन भी करती है
  2. श्वेत रक्त कोशिकाएँ –  श्वेत रुधिर कोशिकाएँ शरीर में प्रतिरक्षी का निर्माण करके शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है या जीवाणु तथा रोगाणु को शरीर से नष्ट करती है
  3. रक्त प्लेटलेट्स – रुधिर प्लेटलेट्स रुधिर स्कंदन के लिए आवश्यक होती है

लसीका क्या है ?

सभी कशेरुकियों में रुधिर परिसंचरण तंत्र के अतिरिक्त लसीका परिसंचरण तंत्र, परिवहन में सहायक होता है इसमें उपस्थित तरल को लसिका कहते हैं लसीका लसीका वाहिनियों में प्रभावित होता है

दूसरे शब्दों में यूं कहें लसीका एक अन्त:स्रवित द्रव है जो मानव की कोशिकाओं के बीच में पाया जाता है. यह लसीका वाहिनियों में प्रभावित होता है

रक्त और लसीका में अंतर

रुधिर और लसीका में क्या अंतर है? - rudhir aur laseeka mein kya antar hai?

रक्त

लसीका

रक्त का रंग लाल होता है

लसीका का रंग श्वेत होता है

रक्त में लाल रक्त कोशिकाएँ पाई जाती है

लसीका में लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं पाई जाती है

रक्त द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन होता है

लसीका द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन नहीं होता है

रक्त में विलेय प्लाज्मा प्रोटीन अधिक होता है न्यूट्रोफिल्स की संख्या अधिक होती है

लसीका में अविलेय प्लाज्मा प्रोटीन अधिक होता है लिंफोसाइट्स की संख्या अधिक होती है

रक्त में ऑक्सीजन तथा पोषक पदार्थ अधिक मात्रा में पाए जाते हैं

लसीका में उत्सर्जित पदार्थों की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक होती है

रुधिर और लसीका में अंतर जानिए ट्रिक के साथ 👇

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

रक्त कणिकाएं कितने प्रकार की होती है नाम लिखो ?

रक्त कणिकाएं तीन प्रकार की होती है
1. लाल रक्त कोशिकाएँ
2. श्वेत रक्त कोशिकाएँ
3. रक्त प्लेटलेट्स

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं नाम बताइए ?

मुख्यता Blood Group चार प्रकार के होते हैं
1. A (A+, A-)
2. B (B+, B-)
3. AB (AB+, AB-)
4. O (O+, O-)

कौन-सा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ?

O रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है

Read More :

  • धातु और अधातु में अंतर
  • धमनी और शिरा में अंतर
  • टिंडल प्रभाव क्या है और इसकी परिभाषा

संक्षेप में

दोस्तों उम्मीद है आपको रक्त और लसीका में अंतर (Difference in blood and lymph in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर कीजिएगा

नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए. जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है. MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

रुधिर और लसीका में क्या अंतर स्पष्ट कीजिए?

जब रुधिर केशिकाओं में से होकर बहता है तब उसका द्रव भाग (रुधिर रस) कुछ भौतिक, रासायनिक या शारीरिक प्रतिक्रियाओं के कारण केशिकाओं की पतली दीवारों से छनकर बाहर जाता है। बाहर निकला हुआ यही रुधिर रस लसीका (Lymph) कहलाता है। यह वस्तुत: रुधिर ही है, जिसमें केवल रुधिरकणों का अभाव रहता है।

लसीका में सबसे बड़ा अंग कौन सा है?

प्लीहा शरीर का सबसे बड़ा लसीका अंग है।

रुधिर क्या होता है?

रुधिर (Blood) एक तरल पदार्थ है, जिसके दो भाग है : (1) द्रव भाग, जिसे प्लाज़्मा कहते हैं और (2) ठोस भाग, जो कोशिकाओं का बना होता है। रुधिर कोशिकाएँ तीन प्रकार की होती हैं : (1) लाल रुधिर कोशिकाएँ (2) श्वेत रुधिर कोशिकाएँ और (3) विंबाणु, या प्लेटलेट्।

रुधिर के कार्य क्या है?

Solution : रुधिर के कार्य निम्नलिखित हैं- <br> (1) रक्त की लाल कणिकाएं फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर शरीर के विभिन्न भागों में पहुँचाती हैं। <br> (2) रक्त हार्मोन ग्रंथियों से हार्मोन लेकर उसे शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाता है।