मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

घर में पैसा न टिकता हो तो करें ये आसान उपाय

टीम डिजिटल/अमर उजाला, दिल्ली Updated Thu, 18 Feb 2016 04:35 PM IST

Show

घर में पैसा न टिकता हो तो करें ये आसान उपाय

कई बार हम बहुत ही मेहनत करके पैसा कमाते हैं लेकिन यह पैसा हमारे पास ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाता। घर में धन आता है और चला जाता है ऐसे में पैसों रखने के स्‍थान में कुछ दोष होने के कारण होता है। इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए जानें ये आसान उपाय।

घर में पैसा न टिकता हो तो करें ये आसान उपाय

हर में घर में धन अथवा तिजोरी रखने का एक खास स्‍थान होता है। इस स्‍थान पर धन रखने से पहले कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए आपका धन दिन दोगुना और रात चौगुना गति से बढ़ेगा।

घर में पैसा न टिकता हो तो करें ये आसान उपाय

निवास स्‍थान के उत्तरी ‌हिस्से में कुबेर का निवास माना जाता है इसलिए तिजोरी रखने का कमरा भी उत्तर‌ दिशा में होना श्रेष्ठ माना जाता है। अगर अलमारी में धन रखना है तो उसके मध्य या ऊपरी में भाग में रखें।

घर में पैसा न टिकता हो तो करें ये आसान उपाय

तिजोरी का कमरा चौकोर या आयताकार हो तो शुभ होता है। तिजोरी के सामने कोई तस्वीर न लगाएं। चाहें तो पूर्व या पश्चिम की दीवार पर तस्वीर टांग सकते हैं।

घर में पैसा न टिकता हो तो करें ये आसान उपाय

तिजोरी वाले कमरे में सिर्फ एक ही प्रवेश द्वार होना चाहिए। यह प्रवेश द्वार उत्तर या पूर्व दिशा से होना चाहिए। दक्षिण दिशा में कोई भी दरवाजा हो तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।

मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

हिमाचली खबर

मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

हाथ में पैसा नहीं रुकता तो आज ही करें ये काम, फिर देखें कमाल

  • 784d
  • 74 shares

कभी कोई गरीब नहीं बनना चाहेगा. यहाँ तक कि जो अमीर हैं वो भी हमेशा और अधिक पैसा कमाने की सोचते रहते हैं. आप ने ये भी नोटिस किया होगा कि कई बार कोई गरीब अचानक से अमीर बन जाता हैं तो कोई अमीर गरीबी की गिरफ्त में आ जाता हैं. ये सारा खेल आपके घर की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का होता हैं. जिस घर में अधिक नेगेटिविटी होती हैं वहां पैसा कभी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता हैं. ऐसे घरो में कुछ ना कुछ नुकसान होता रहता हैं. इस घर के सदस्यों की किस्मत भी काफी खराब होने लगती हैं और ये जिस भी काम में हाथ डालते हैं वो बिगड़ जाता हैं.

कभी-कभी अच्छी खासी कमाई के बावजूद घर में धन की कमी बनी रहती है। एक हाथ से पैसा आता है तो दूसरे हाथ से चला जाता है।


अगर आपके पास पैसा ना टिकता हो करें ये उपाय

अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है, पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं तो आपको इस समस्या से निपटने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए.

X

मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

धन नहीं टिकता है तो करें उपाय

मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • (अपडेटेड 05 सितंबर 2018, 11:26 AM IST)

अगर धन का अभाव हो या धन आने के बाद भी पास ना टिकता हो तो चिंता होने लगती है. अगर आप भी ऐसी किई परेशानी से गुजर रहे हैं तो चलिए हम आपको धन से जुड़ी समस्या को खत्म करने का एक उपाय बताते हैं.

यह उपाय एक नोट की मदद से किया जाएगा. ध्यान रहे कि आपको इस उपाय लिए केवल और केवल नोट ही चाहिए, किसी भी तरह का सिक्का प्रयोग में ना लाएं. नोट किसी भी राशि का हो सकता है....

उपाय कुछ इस प्रकार है:

किसी भी दिन एक नोट के ऊपर लाल धागा बांध लें और उस नोट को घर के मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति के सामने या मूर्ति के पीछे छिपा कर रख दें.

नोट को रखते समय राधा-कृष्ण से यह मनोकामना मांगें कि वह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं और आपको खूब धन प्रदान करें.

इस प्रक्रिया को ठीक उसी राशि के नोट के साथ पूरे 41 दिनों तक दोहराना है. ध्यान रहे कि इन 41 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जब आप यह उपाय करने में असफल हों. यह एक प्रकार की साधना है जिसमें पूरे 41 दिन नोट रखना है और वही मनोकामना मांगनी है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

    घर में पैसा नहीं टिकता तो ये उपाय करेंगे आपकी मदद

    घर में कितना भी पैसा आए लेकिन टिकता ही नहीं है। धन घर में आता है लेकिन उसको खर्च होने में समय नहीं लगता। लगातर मेहनत के बाद भी अगर भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा ना हो पाए तो मानसिक तनाव होने लगता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके करने से आपको अपनी ज्यादातर समाधान मिल सकता है। लाख मेहनत के बाद भी काम सफल नहीं हो रहा है या फिर घर में पैसा नही टिक रहा है तो ये उपाय हमेशा के लिए आपकी समस्या को दूर करेंगे। आइए जानते हैं उन ज्योतिषीय उपाय के बारे में…

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

    घर में रहेगी सुख-शांति

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

    टिकने लगेगा घर में पैसा

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

    भगवान करेंगे मनोकामना पूरी

    आप किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की पड़वा से कागज का रुपया लें और उसके ऊपर लाल धागा बांध लें और नोट को राधा-कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर के पीछे छिपाकर रख दें। इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना मांगे। ऐसा आप एक ही राशि के नोट को लगातार 41 दिन तक रखते रहें और मनोकामना मांगे। ध्यान रखें कि इसमें एक भी दिन की भूल ना हो। ऐसा करने भगवान आपकी मनोकामना पूरी करेंगे। साथ ही आपके घर में पैसा भी टिकने लगेगा।

    जन्‍मांक ही नहीं जन्‍मद‍िन से भी जान सकते हैं क‍िसी का व्‍य‍वहार, जान‍िए कैसे?

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

    आर्थिक परेशानी होगी दूर

    किसी भी शुभ मुहूर्त पर सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और उसमें कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी।

    गरुड़ पुराण: इनके घर भोजन करना है अशुभ, कभी न करें ऐसी गलती

  • मेरे पास पैसा क्यों नहीं बचता है? - mere paas paisa kyon nahin bachata hai?

    घर में होगा सकारात्मक ऊर्जा का वास

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में हर रोज मां काली की पूजा करें और शुक्रवार के दिन काली मंदिर में जाकर धूप, दीप के बाद भोग लगाएं। साथ ही माता काली की स्तुति करें और अपनी मनोकामना मांगे। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक शक्ति खत्म होगी और सकरात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।

पैसा नहीं टिकता है तो क्या करें?

किसी भी शुभ मुहूर्त पर सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और उसमें कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी।

हमारे पास पैसा क्यों नहीं रुकता?

जिन लोगों के घर में पैसा नहीं रुकता है वे नियमित रूप से अपने घर में चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती जरूर जलाएं. चंदन की महक से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी का वास रहता है. इससे अलावा नियमित रूप से किसी चैरिटेबल हॉस्पिटल में दवाइयों का या धन का दान करें.

पर्स में क्या रखने से बरकत होती है?

पर्स में रखे इन चीजों को.
वास्तु के अनुसार पर्स में सोने या चांदी का सिक्का रखने से धन लाभ होता है। ... .
वास्तु के अनुसार लाल रंग के कागज़ पर अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रखें। ... .
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में चावल रखने से आपको अनचाहे खर्चों से राहत मिलती है और पैसों में बढ़ोतरी होती है।.

क्यों नहीं रुकता है?

जालों और गंदगी रहने से आर्थिक स्थिति खराब होती है। नल से पानी टपकना : अगर घर में नल से पानी टपकता रहता है या सीलन बनी हुई होती है तो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। झाड़ू संबधी नियम : वास्तु के अनुसार झाड़ू को हमेशा ऐसी जगहों पर रखना चाहिए जहां पर किसी की नजर आसानी से न पहुंच सके।