रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

गर्मिया आने वाली है और इतनी तेज धूप में बाहर कदम रखना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इतनी तेज धूप से निपटने के लिए हर रोज घर पर रहना संभव नहीं है। क्योंकि हमारी त्‍वचा बहुत ही नाजुक होती है और उसे ज्‍यादा देर धूप में रखने से सन टैनिंग की समस्‍या पैदा हो जाती है। टैनिंग त्वचा का काला पड़ना है जो अत्यधिक मेलेनिन के उत्पादन के कारण होती है।

इसलिए चिलचिलाती गर्मी में बाहर कदम रखने से पहले जरूरी है कि आप उच्च एसपीएफ़ (SPF) वाली एक सनस्क्रीन का प्रयोग करें। टैनिंग आगे चलकर कई त्वचा समस्याओं का कारण बन सकती है जैसे - समय से पहले बुढ़ापा, दाग धब्बे और त्वचा का झुलस जाना। अगर आपकी त्‍वचा भी सन टैन से झुलस चुकी है तो आपको जरुरत है कुछ ऐसे घरेलू उपायों की जिससे आप फिर से पहले वाली त्‍वचा पा सकें। आइये जानते हैं इन्‍हीं घरेलू उपायों के बारे में -

त्वचा की देखभाल करना तो हम सभी जानते है और तरिके भी अनगिनत है लेकिन घरेलु नुस्खे ऐसे आसान उपाय और फायदेमंद होते है की हमे इन्हे उपयोग करने में बड़ी ही आसानी होती है और ये तरिके इतने नैचरल तरिके से अपना असर दिखाते है की हमारी सारी प्रॉब्लम झट से दूर हो जाती है| तो आइये जानते है धुप में काली पड़ी स्किन का कलर साफ करने या सनटैन को हटाने के उपायों के बारे में, क्यों की गर्मियों में घर से बाहर निकलने से आपकी चेहरे की स्किन और बाकि बॉडी की भी स्किन जो कवर नहीं की होगी वो टैन हो गयी होगी, यानि धुप की वजह से एक काले रंग की परत स्किन पर बन जाती है ये प्रॉब्लम गर्मी में सभी को होती है इसलिए घर से बाहर जाए तब सनस्क्रीन जरूर लगाए ये आपको स्किन को सूरज की तेज धुप और हानिकारक किरणों से बचाती है और सनस्क्रीन का यूज़ करने से टैनिंग की प्रॉब्लम भी कम हो जाती है | लेकिन इन सब उपायों के बाद भी स्किन जल जाती है या टैन हो ही जाती है तो आइये जानते है ऐसे आसान और घरेलू उपायों के बारे में जो स्किन की टैंनिग की समस्या को जल्दी से ख़त्म कर देंगे और आपका रंग दोबारा साफ और ग्लोइंग कर देंगे |

रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

Table of Contents

  • 1. हल्दी, बेसन, दूध का पेस्ट सनटैन से छुटकारा दिलाएगा –
  • 2. नारियल पानी और आटे का पैक लगाकर सनटैन हटाए –
  • 3. मलाई और केसर का पैक –
  • 4. दही टैनिंग में फायदेमंद है –
  • 5. लोकी के जूस से टैनिंग ख़त्म करे-
  • 6. एलोवीरा सनटैन हटाने में है फायदेमंद –
  • 7. मसूर दाल का पैक-
  • 8. खीरे से हटाए सनटैन –
  • 9. बादाम पैक –
  • 10. मुल्तानी मिट्टी का पैक –
  • 11. शहद और पाइनएप्पल पैक से हटेगा सनटैन –

1. हल्दी, बेसन, दूध का पेस्ट सनटैन से छुटकारा दिलाएगा –

रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?
  1. आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच बेसन और आधा चम्मच दूध में थोड़ा गुलाबजल मिलाये|
  2. और अब अच्छे से मिक्स करे और पेस्ट बना ले|
  3. अब इस पेस्ट को टैन्ड स्किन पर लगा कर 20 मिनिट रखे|
  4. और फिर रगड़कर पानी से धो ले|

2. नारियल पानी और आटे का पैक लगाकर सनटैन हटाए –

  1. 2 चम्मच नारियल पानी में 2 चम्मच आटा मिलाये|
  2. अब इस पेस्ट में कुछ केसर डालें|
  3. अब इस पैक में केसर रात भर भिगो दे| या 4-5 घंटे के लिए भिगो कर रखे|
  4. अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनिट बाद पानी से धो ले|
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

3. मलाई और केसर का पैक –

  1. 2-3 चम्मच मलाई लीजिये और इसमें थोड़ी सी केसर डालकर अच्छे से मिक्स कीजिये|
  2. अब रात को सोने से इस पैक से टैनिंग वाली जगह मसाज कीजिये| और फिर रात भर ऐसे ही लगा छोड़ दीजिये|
  3. सुबह इस पैक को पानी से धो लीजिये|
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

4. दही टैनिंग में फायदेमंद है –

  1. दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर टैंनिग वाली जगह पर मसाज करे|
  2. और अब इसे ऐसे ही लगा छोड़ दे, और 20 मिनिट बाद पानी से धो ले|
  3. कुछ दिनों तक इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन की टैनिंग ख़त्म हो जाएगी|
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

5. लोकी के जूस से टैनिंग ख़त्म करे-

  1. लोकी का जूस टैनिंग की समस्या को बहुत जल्दी ख़त्म कर सकता है|
  2. इसके लिए लोकी के जूस को सीधा टैंनिग वाली जगह पर 3 -4 बार लगाए|
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

6. एलोवीरा सनटैन हटाने में है फायदेमंद –

  1. एलोवीरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसलिए इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाए|
  2. और हल्के हल्के मसाज करके15 मिनिट के लिए छोड़ दे|
  3. ऐसा एक सप्ताह तक करने से स्किन की रंगत सुधरती है, और चेहरे का रंग भी सुधरता है |
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

7. मसूर दाल का पैक-

  1. मसूर की दाल को रात भर भिगो कर सुबह पीस ले|
  2. अब इसमें टमाटर का गुदा और एलोवीरा जेल मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बना ले|
  3. अब इस पेस्ट को आधा घंटा लगाकर रखे और फिर धो ले |
  4. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार जरूर करे जिससे आपकी सनटैन की प्रॉब्लम बहुत जल्दी ख़त्म हो जाएगी| और आपको एक अनोखा और नया निखार देखने को मिलेगा|
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

8. खीरे से हटाए सनटैन –

  1. एक ताज़ा खीरा ले और उसे कद्दूकस करले|
  2. अब इसमें दो चम्मच दूध और कुछ निम्बू के रस की बुँदे मिलाकर पेस्ट तैयार करले|
  3. अब इस पेस्ट को स्किन के टैन्ड वाले हिस्से पर लगाए और सूखने दे|
  4. सूखने के बाद पानी से धो ले, इस पैक से टैनिंग की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी और त्वचा में निखार आजायेगा |
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

9. बादाम पैक –

  1. 4 -5 बादाम को रात भर भिगो दे ,और सुबह गुलाब जल के साथ ग्राइंड करले|
  2. अब इसमें निम्बू का रस मिलाकर मिक्स करे|
  3. अब इस पैक को सनटैन स्किन पर लगाकर 3-4 मिनिट स्क्रब करे|
  4. और अब 5 -10 मिनिट के लिए पेस्ट को लगा कर रखे फिर उसके बाद नार्मल ठन्डे पानी से चेहरा धो ले|
  5. इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार जरूर करे|
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

10. मुल्तानी मिट्टी का पैक –

  1. दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच एलोवीरा जेल और चार चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाये|
  2. अब इस पैक को अपने चेहरे और हाथो पर सनटैन वाली जगह लगाकर 15 मिनिट के लिए सूखने दे|
  3. और फिर पानी की सहायता से स्क्रब करते हुए पैक को निकाल दे, और फिर कम्प्लीट धो ले |
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

11. शहद और पाइनएप्पल पैक से हटेगा सनटैन –

  1. 2 चम्मच पाइनएप्पल का गुदा ले और उसमे 1 चम्मच शहद मिलाये और पेस्ट तैयार करे|
  2. अब 15-20 मिनिट इस पैक को लगाए और उसके बाद पानी से धो ले |
  3. इस पैक का रोजाना इस्तेमाल करने से सनटैन जल्दी ख़त्म हो जाता है|
रात भर चेहरे से सनटैन कैसे हटाए घरेलू उपचार? - raat bhar chehare se sanatain kaise hatae ghareloo upachaar?

धुप में टैन हो चुकी स्किन के लिए ऊपर फेस पैक में से कोई सा भी सेलेक्ट करे और उपयोग करे | आपकी स्किन बहुत जल्दी डी-टैन होकर निखर जाएगी | और गर्मी हो या सर्दी खूब पानी पिए ,और बॉडी को हायड्रेट रखे | और आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो कमेंट जरूर करे | और ऐसे ही उपयोगी घरेलू नुस्खे जानने के लिए जुड़े रहे kamalkitips.com धन्यवाद |

चेहरे से टैन तुरंत कैसे हटाएं?

सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय | Sun Tan Removal Home Remedies.
दही और टमाटर दही और टमाटर का पैक स्किन से सन टैन हटाता है और नए सेल्स को बनाने में हेल्प करता है. ... .
नींबू का रस नींबू में विटामिन सी के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ... .
हल्दी और बेसन का पैक ... .
खीरा और गुलाब जल ... .
शहद-पपीता पेस्ट ... .
छाछ और ओटमील ... .
हल्दी और दूध.

धूप से चेहरा काला हो जाए तो क्या करना चाहिए?

धूप से चेहरा काला पड़ गया हो तो इन 2 चीजों को मिलाकर लगाएं, निखर....
शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, चेहरा निखर जाएगा.
मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, डेड स्किन निकल जाएगी.
केसर से स्किन का कलर साफ होता है.

सनटैन से छुटकारा कैसे पाएं?

नींबू का रस सन टैन से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय है कि आप एक नींबू काटकर उसका जूस अपने चेहरे पर लगाएं।.
दही और बेसन दही और बेसन के साथ थोड़ा गुलाबजल मिलाकर पैक बना लें। ... .
आलू का रस ... .
शहद और पपीता ... .
चंदन को अपनी स्किन पर लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ दें। ... .
एलोवेरा ... .
नारियल दूध ... .
स्ट्रॉबेरी और मिल्क क्रीम.

घर पर टैनिंग कैसे हटाएं?

प्राकृतिक रूप से टैन कैसे हटाएं? प्राचीन आयुर्वेद ग्रंथों का दावा है कि हल्दी, केसर, चीनी, और अखरोट आधारित तेल त्वचा की टैनिंग को हटाते हैं। ... .
टैन हटाने के लिए नींबू का रस और शहद ... .
डी टैन के लिए नारियल का दूध ... .
टैन हटाने के लिए ओट्स और छाछ ... .
चेहरे से टैन हटाने के लिए केसर और दूध.