राम ने थकी हुई सीता की क्या मदद की - raam ne thakee huee seeta kee kya madad kee

प्रश्न 16-1: नगर से बाहर निकलकर दो पग चलने के बाद सीता की क्या दशा हुई ?

उत्तर 16-1: नगर के बाहर सीता जी ने दो कदम ही रखे थे कि उनके माथे पर पसीना आ गया थकान महसूस होने लगी और रामचंद्र जी से पूछने लगीं कि अभी और कितना चलना है पर्णकुटी कहॉं पर बनाएंगे।

प्रश्न 16-2: ‘अब और कितनी दूर चलना है, पर्णकुटी कहाँ बनाइएगा’ किसने किससे पूछा और क्यों?

उत्तर 16-2: सीता जी ने राचंद्रजी से पूछा क्योंकि वे बहुत थक चुकी थीं और विश्राम करना चाहती थीं।

प्रश्न 16-3: राम ने थकी हुई सीता की क्या सहायता की?

उत्तर 16-3: राम ने थकी हुई सीता को देखकर लक्ष्मण को जल लेने के लिए भेज दिया और स्वयं पेड़ के नीचे बैठकर अपने पैरों की धूल को साफ करने लगे तथा पैरों के कॉंटे धीरे-धीरे निकालने लगे जिससे सीता कुछ देर और विश्राम कर सकें।

प्रश्न 16-4: दोनों सवैयों के प्रसंगों में अंतर स्पष्ट करो।

उत्तर 16-4: पहले सवैयों में सीता की व्याकुलता का वर्णन है तो दूसरे सवैये में राम के द्वारा सीता की व्याकुलता को देखकर पेड़ के नीचे बैठकर देर तक विश्राम करने का वर्णन है।

राम नेथकी हुई सीता की क्या सहायता की?

प्रश्न 16-3: राम ने थकी हुई सीता की क्या सहायता की? उत्तर 16-3: राम ने थकी हुई सीता को देखकर लक्ष्मण को जल लेने के लिए भेज दिया और स्वयं पेड़ के नीचे बैठकर अपने पैरों की धूल को साफ करने लगे तथा पैरों के कॉंटे धीरे-धीरे निकालने लगे जिससे सीता कुछ देर और विश्राम कर सकें।

सीता को थका हुआ समझकर राम ने देर तक क्या किया?

राम थकी हुई सीता के पैरों से देर तक काँटे निकालते रहे, जिससे सीता को आराम करने का अधिकाधिक समय मिल जाए और उनकी थकान कम हो जाए। प्रश्न 4. दोनों सवैयों के प्रसंगों में अंतर स्पष्ट करें। पहले सवैये में यह बताया गया है कि जब सीता नगर से बाहर कदम रखती हैं तो कुछ दूर जाने के बाद वे काफी थक जाती हैं।

सीता जी की आंखों में आंसू क्यों आ गए?

तब रावण ने अत्‍यंत क्रोध में सीता को कहा कि तुम इस तिनके को क्‍या देख रही हो। मैं तुमसे सीधा संवाद करता हूं लेकिन तुम हमेशा एक तिनका उठाकर उसे ही घूर-घूरकर देखने लगती हो। तब सीता माता के आंखों से आंसू बहने लगते हैं।

राम और सीता कहाँ जाने के लिए निकले थे?

प्रथम सवैया में कवि ने श्रीराम व सीता के अयोध्या से निकलकर वन गमन का वर्णन किया है। प्रश्न 2. राम और सीता कहाँ जाने के लिए निकले थे? राम और सीता वन जाने के लिए निकले थे