रक्त क्या है इसके दो कार्य बताइए? - rakt kya hai isake do kaary bataie?

हैलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है, आज के हमारे इस लेख रक्त क्या है, संगठन तथा रक्त के कार्य (What is blood composition and function) में।


दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप रक्त के बारे में जानेंगे, कि रक्त किसे कहते हैं, रक्त का संगठन क्या है और रक्त कौन-कौन से कार्य करता है। तो आइए दोस्तों जानते हैं, आज इस लेख के बारे में रक्त क्या है संगठन तथा कार्य:-


थायराइड टेस्ट क्या है जानकारी

रक्त किसे कहते हैं what is blood 

रक्त जिसे खून और लहू के नाम से भी जाना जाता है सभी जीवधारियों के संपूर्ण शरीर में बहने वाला एक सबसे महत्वपूर्ण तरल अवयव होता है।

इसे संयोजी ऊतक (Connective tissue) भी कहा जाता है, क्योंकि यह संपूर्ण शरीर के समस्त भागों में पाया जाने वाला कंपोनेंट (Component) है,

जो लाल रंग का गाड़ा तथा क्षारीय पदार्थ होता है। रक्त जीव धारियों की शिराओं तथा धमनियों में बहने वाला तरल पदार्थ होता है, जो अपारदर्शी स्वाद में नमकीन तथा विशिष्ट गंध से युक्त होता है।

जब रक्त जीवधारियों की धमनियों में बहता है तो ऑक्सीजन युक्त रक्त होता है, इसलिए उसका रंग लाल होता है, जबकि वह रक्त जो जीवधारियों की शिराओं में बहता है, वह ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं होता

जिसका रंग बैगनी होता है। रक्त का लाल रंग इसमें पाए जाने वाले श्वसन वर्णक (Respiratory Pigment) हीमोग्लोबिन (Heamoglobin) के कारण होता है,

क्योंकि हीमोग्लोबिन लोहा और ग्लोबिन नामक प्रोटीन से मिलकर बना है, जिसमें लोहा (Iron) के कारण ही रक्त का रंग लाल होता है।

रक्त का का पीएच मान (P.H. value) 7.35 से 7.45 के बीच में तथा आपेक्षिक घनत्व 1.045 से 1.065 के बीच हो सकता है।

रक्त को जीवन द्रव्य भी कहा जाता है, क्योंकि रक्त के ऊपर ही सभी जीव धारियों का जीवन निर्भर करता है। रक्त मनुष्य के शरीर के भार का 8 से 9% तक

पाया जाता है, अर्थात एक स्वास्थ्य पुरुष में 5 से 6 लीटर तक रक्त जबकि एक स्वास्थ्य स्त्री में 4 से 5 लीटर तक रक्त की मात्रा होती है।

रक्त क्या है इसके दो कार्य बताइए? - rakt kya hai isake do kaary bataie?


रक्त का संगठन Composition of Blood 

रक्त को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है:-

सॉलिड पार्ट (Solid Part) - रक्त का ठोस भाग मुख्य रूप से रक्त में पाई जाने वाली कणिकाओं से मिलकर बना होता है, जो संपूर्ण रक्त का

लगभग 45% तक होता है। इसमें मुख्य रूप से तीन प्रकार की कणिकाएँ लाल रक्त कणिका (RBC) सफेद रक्त कणिका (WBC) तथा प्लेटलेट (Platelet) पाई जाती हैं।

लिक्विड पार्ट (Liquid Part) - रक्त का लिक्विड पार्ट प्लाज्मा (Plasma) से मिलकर बना होता है, जो संपूर्ण रक्त का लगभग 55 प्रतिशत होता है।

प्लाज्मा में लगभग 91 प्रतिशत तक जल, लगभग 8% तक प्रोटीन (Protien) जिसमें एल्बुमिन, ग्लोबुलीन, प्रोथ्रोबिन, फाइब्रिनोजेन 0.9% तक लवण (Salt) जिनमें सोडियम क्लोराइड,

सोडियम बाइकार्बोनेट, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन के साथ ही विभिन्न प्रकार के एंजाइम, एंटीबॉडी, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड इंटरनल सीक्रेटेड कंपाउंड आदि पाए जाते हैं। 

रक्त के कार्य Function Of Blood 

  1. रक्त का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है, परिवहन (Transportation) का क्योंकि रक्त के द्वारा ही शरीर के विभिन्न भागों में सभी प्रकार के पोषक तथा आवश्यक पदार्थों का परिवहन होता है।
  2. रक्त का कार्य गैसों का परिवहन (Transportation of gases) करने का भी होता है, क्योंकि रक्त में हीमोग्लोबिन पाया जाता है, जो फेफड़ों से ऑक्सीजन को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुँचाता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड को फेफड़ों तक लाता है।
  3. शरीर में बने विभिन्न प्रकार के उत्सर्जी अपशिष्ट और विषैले पदार्थों का परिवहन रक्त के द्वारा ही उनके निर्धारित अंगों तक किया जाता है।
  4. शरीर में बनने वाले विभिन्न प्रकार के हार्मोन (Hormonse) को उनके कार्यस्थल पर रक्त के द्वारा परिवहन से ही पहुँचाया जाता है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बायो फिजियोलॉजिकल क्रियाऐं संपन्न होती हैं।
  5. प्रतिरक्षात्मक कार्य भी रक्त के द्वारा ही किया जाता है, क्योंकि रक्त में उपस्थित वाइट ब्लड सेल (WBC)  प्रतिरक्षात्मक कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  6. शरीर के पीएच (PH) तथा तापमान (Tempreture) के नियंत्रण में भी रक्त का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

दोस्तों आपने इस लेख में रक्त किसे कहते हैं, रक्त का संगठन, रक्त के कार्य (What is blood composition and function) तथा आदि महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की आशा करता हूँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

Blood (रक्त ) रक्त को आम भाषा में लहू भी कहते है जो जीवधारियों के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण तथा विभिन्न भागों में बहने वाला एक द्रव पदार्थ है रक्त शरीर के समस्त अंगों तथा समस्त भागों में बहता रहता है इसलिए इसे तरल संयोजी ऊतक (Connective Tissue ) भी कहते हैं यह चिपचिपा क्षारीय तथा लाल रंग का द्रव है

रक्त क्या है इसके दो कार्य बताइए? - rakt kya hai isake do kaary bataie?
रक्त क्या है इसके दो कार्य बताइए? - rakt kya hai isake do kaary bataie?

जिसका PH मान 7.4 होता है रक्त का लाल रंग इसमे पाए जाने वाले हिमोग्लोबिन (Hemoglobin )नामक पदार्थ के कारण होता है जिसे श्वशन वर्णक के नाम से जानते है आसानी से समझने के लिए रक्त को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है पहला भाग प्लाज्मा( Plasma )कहलाता है रक्त का प्लाज्मा भाग ही द्रव भाग होता है जो शरीर के विभिन्न भागों में आवश्यक खनिज पदार्थ और अन्य जरूरी पदार्थों को शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचाता है

और शरीर के विभिन्न अंगों में बने विषैले पदार्थों को शरीर के उन अंगों तक लाता है जहां से उन्हें बाहर कर दिया जाता है प्लाज्मा में गैस जैसे- ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड कुछ विषैले पदार्थ हैं जैसे – क्रिटिनिन कुछ एंजाइम और एंटीजन आदि भी मिलते है दूसरे भाग को हम ठोस भाग भी कहते हैं जो रक्त कणिकाओं से मिलकर बनता है रक्त कणिकाएं प्लाज्मा में तैरती रहती हैं  तथा शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुंचती रहती हैं मनुष्य के blood का 55% भाग प्लाज्मा बनाता है और 45% भाग रक्त कणिकाएं (Blood carpusels )  बनाती हैं एक स्वस्थ व्यक्ति में लगभग 5 लीटर रक्त पाया जाता है|

रक्त का संगठन (Composition of Blood )

Liquid part (तरल भाग) –  blood के तरल भाग को प्लाज्मा के नाम से जानते हैं प्लाज्मा में जल 91%तक

प्रोटीन 8% जिसमें एल्बुमिन,प्रोटीन,ग्लोबुमिन प्रोटीन प्रोथ्रॉम्बिन प्रोटीन और फाइब्रिनोजेन प्रोटीन पाई जाती हैं|

लवण – 0.9% जिसमें सोडियम क्लोराइड.सोडियम बाइकार्बोनेट,कैल्शियम,फॉस्फोरस,मैग्नीशियम,सल्फर आदि तत्व भी कम मात्रा में मिलते है जिनकी शरीर को

इसके साथ-साथ प्लाज्मा में कई प्रकार के कार्बनिक पदार्थ जैसे ग्लूकोस वसा, यूरिया, यूरिक एसिड क्रिएटिनिन कोलेस्ट्रॉल,अमीनो एसिड, गैसे- ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड,कार्बनिक एसिड,हाइड्रोक्लोरिक एसिड तथा कई प्रकार के एंजाइम एंटीजन आदि पाए जाते हैं यह सभी पदार्थ मिलकर प्लाज्मा तथा blood का 55% भाग का निर्माण करते हैं|

Solid part (ठोस भाग)- रक्त का  ठोस भाग 45%  ही होता है. जिसमें मुख्यतः प्लाज्मा में तैरते वाली कणिकाएं होती है जो तीन प्रकार की होती हैं|

1.Erythrocytes Or Red blood cell (लाल रक्त कणिका )

2.Leucocytes Or White blood cell (श्वेत  रक्त कणिका )

3.Thrmbocytes Or Platelets (बिम्बाणु )

  • जीव विज्ञान नोट्स

रक्त के कार्य (Function of blood )

1.रक्त का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य परिवहन का है.रक्त सभी प्रकार के रासायनिक तत्व ऑक्सीजन पोषक तत्व आदि का शरीर के विभिन्न भागों में परिवहन करता है|

2. blood कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य जहरीले पदार्थों को शरीर के भागों से बाहर निकालने का कार्य करता है|

3.blood में उपस्थित लाल रक्त कणिका शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन करता है|

4.सफेद रक्त कणिकाओं का काम हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से रक्षा करना और जीवाणुओं को नष्ट करना होता है|

रक्त क्या है इसके दो कार्य लिखें?

रक्त वह तरल पदार्थ या द्रव है, जो रक्त वाहिनियों में प्रवाहित होता है। यह पाचित भोजन को क्षुद्रांत (छोटी आँत) से शरीर के अन्य भागों तक ले जाता है। फेफड़ों से ऑक्सीजन को भी रक्त ही शरीर की कोशिकाओं तक ले जाता है। रक्त शरीर में से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के लिए उनका परिवहन भी करता है।

रक्त क्या है रक्त के घटक क्या हैं प्रत्येक घटक के कार्य भी लिखिए?

Solution : रक्त एक तरल संयोजी ऊतक होता है। यह एक श्यान तरल है जिसके दो भाग होते हैं-प्लाज्मा (Plasma) एवं रुधिर कोशिकाएँ। मनुष्य के अन्दर-रूचिस्का भापता लगभगलीट होता है। रक्त के घटक-रक्त के मुख्यतः दो भाग होते हैं-(1) प्लाज्मा (2) रुधिर कोशिकाएँ।

रक्त का क्या महत्व है?

रक्त पोषक तत्व और ऑक्सीजन को कोशिकाओं तक पहुंचाता है और अपशिष्ट पदार्थों को शरीर के बाहर निकालने में मदद भी करता है। रक्त हमारे शरीर के तापमान को सामान्य रखने, बीमारियों से लड़ने, घाव भरने, अंगों तक हार्मोन और हार्मोन सिग्नल पहुंचाने जैसे कार्य भी करता है। रक्त अलग-अलग तरह की कोशिकाओं से मिलकर बना होता है।

रक्त कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्य रूप से चार रक्त समूह होते हैं (रक्त के प्रकार) - ए, बी, एबी और ओ।