पैटर्न लॉक कैसे खोला जाता है? - paitarn lok kaise khola jaata hai?

अपने एंड्राइड मोबाइल का Pattern Lock कैसे तोड़े कई बार हम हमारे फोन का पैटर्न या पिन भूल जाते है जिससे हम काफी परेशान भी हो जाते है और इस Pattern Lock को खुलवाने के लिए हमें कुछ पैसे भी देने पड़ते है  लेकिन इसमें कोई परेशानी कि बात नहीं है आप अपने मोबाइल का Pattern Lock या Pin खुद ही खोल सकते है वो भी सिर्फ 5 मिनिटे में और दुसरे लोगो के मोबाइल के Pattern Lock खोल कर कुछ रूपए भी कमा सकते है पैटर्न खोलने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेर कि जरुरत नहीं है न ही किसी कंप्यूटर से कनेक्ट करने की जरुरत हम आपको दो तरीके बतायेंगे इनसे आप बिना किसी की मदद से पैटर्न लॉक खोल सकते है

पैटर्न लॉक कैसे खोला जाता है? - paitarn lok kaise khola jaata hai?

Table of Contents

  • Factory Data Reset से अपने मोबाइल का Pattern Lock लॉक कैसे खोले
    • Forget Pattern lock ऑप्शन से पैटर्न लॉक कैसे खोले 

Factory Data Reset से अपने मोबाइल का Pattern Lock लॉक कैसे खोले

ये तरीका उन लोगो के लिए है जिनका मोबाइल Lollipop या उससे ऊपर version वाला मोबाइल है जिनका मोबाइल Lollipop से नीचे है शायद उन्हें कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन आज कल के ज्यादातर Device Lollipop से उपर ही आ रहे है और शायद आपके पास भी Lollipop या उससे से ऊपर एंड्राइड वर्शन वाला मोबाइल होगा l ये तरीका 100 % काम करता है इसलिए आप इसे try कर सकते है इस तरीके में WIPE DATA / FACTORY RESET यूज़ करेंगे अगर आप पैटर्न भूल गए तो आप अपने मोबाइल को Hard Reset कर सकते है

तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को Shutdown करना है इसके बाद मोबाइल को Recovery Mode में लाना है l

Recovery Mode आप मोबाइल के कुछ बटन प्रेस करके ला सकते है कुछ मोबाइल के recovery मोड अलग अलग हो सकते है इससे आप अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते है जिससे आपके मोबाइल का पैटर्न भी खुल जाता है l

आप अपने मोबाइल का रिकवरी मोड गूगल से पूछ सकते है इसके लिए आपको में Google में what is recovery of (mobile name) सर्च करना है रिजल्ट में कई साईट आयेंगी जिनसे आप अपने मोबाइल को रिकवरी मोड बटन जान सकते है l

वैसे ज्यादातर मोबाइल का रिकवरी मोड power button + volume up/down होता है l आप पॉवर बटन और वॉल्यूम कि ऊपर या नीचे वाली बटन को एक साथ थोड़ी देर तक दबाकर रखने से रिकवरी मोड ला सकते है l रिकवरी मोड में मोबाइल की टचस्क्रीन काम नहीं करती है इसलिए आप वॉल्यूम बटन से उपर नीचे और पॉवर बटन से ok कर सकते है l

पैटर्न लॉक कैसे खोला जाता है? - paitarn lok kaise khola jaata hai?

जब आप बटन दबायेंगे तो आपके मोबाइल का रिकवरी मोड खुल जायेगा जिसमे कई ऑप्शन आयेंगे आपको wipe data / factory reset पर पॉवर बटन से  ok करना है इसके के बाद yas करना है कुछ देर बाद आपके मोबाइल का यूजर डाटा डिलेट हो जायेगा जिससे आपका पैटर्न भी खुल जायेगा l Factory Reset हो जाने के बाद Reboot पर ok करना है l इसके बाद आपका मोबाइल on हो जायेगा l मोबाइल on होने के बाद आप दूसरा पैटर्न सेट कर सकते है l

Forget Pattern lock ऑप्शन से पैटर्न लॉक कैसे खोले 

जब भी आप नया मोबाइल खरीदते है तो Playstore को चलाने के लिए उसमे gmail id से sign in करना पड़ता है यदि आप इस जीमेल id और पासवर्ड याद रखते है तो आप बहुत ही आसानी से Pettern लॉक खोल सकते है l इन्टरनेट जीमेल आईडी बहुत काम आती है इसलिए आप इसे याद करके रख सकते है l

जब भी आपका pattern लॉक हो जाता है तो उसे खोलने के लिए 5 बार चांस दिया जाता है अगर 5 बार में नहीं खुला तो 30 सेकंड इन्तजार करना पड़ता है l लेकिन जब 5 चांस पूरे हो जाते है तो इसके नीचे कुछ ऑप्शन भी आते है जिसमे इमरजेंसी कॉल और forget pattern होते है l

पैटर्न लॉक कैसे खोला जाता है? - paitarn lok kaise khola jaata hai?

तो सबसे पहले आपको Forget Pattern पर क्लिक करना है उसके बाद जीमेल लॉग इन का option आएगा तो इसपर आपको मोबाइल में रजिस्टर जीमेल आईडी और पासवर्ड लिखकर Sign in करना है l Sign In होते ही पैटर्न लॉक खुल जायेगा अब आप दूसरा पैटर्न लॉक सेट कर सकते है l

तो इन तरीको से आप अपने मोबाइल का pattern lock या पिन लॉक खोलकर अपने कुछ रूपए बचा सकते है l और  किसी दुसरे के मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल कर कुछ रूपए कमा भी  सकते है.

  • TAGS
  • how to unlock pattern lock
  • how to unlock pattern lock in hindi
  • Pattern lock
  • pattern lock kaise hataye
  • pattern lock kaise tode

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

एंड्राइड मोबाइल में सिक्यूरिटी के लिए एंड्राइड डेवलपर्स ने पैटर्न लॉक ,पीन लॉक (pin lock) जैसे फीचर बनाये है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को लॉक कर के सिक्योर कर सकते हो ताकि कोई भी यूजर आपके बिना इजाजत के आपके फ़ोन को यूज़ न कर पाए ये फीचर आपके फायदे के लिए ही बनाया गया है लेकिन कई बार इस फीचर से लोगो को मुस्किलो का सामना करना पड़ता है यूजर अपना पासवर्ड या फिर पैटर्न लॉक (Pattern Lock)  याद नहीं रहता भूल जाते है जिससे कई बार यूजर को पैटर्न लॉक अनलॉक करने में मुस्किलो का सामना करना पड़ता है और अपने फ़ोन को रिसेट करना पड़ता है या फिर फॉर्मेट मरना होता है( how to unlock any android mobile pattern in hindi) हाउ टू अनलॉक एनी एंड्राइड मोबाइल पैटर्न लॉक इन हिंदी .

अगर आपको फ़ोन का पासवर्ड याद है फिर आपने जो भी ईमेल अपने फ़ोन में डाला था अगर आपको वो याद है तो आप आसानी मोबाइल पैटर्न अनलॉक (Mobile Pattern unlock) कर सकते है लेकिन अगर आपको ये दोनों याद नहीं है यानि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो कैसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल का चाहे वो सैमसंग का एंड्राइड मोबाइल हो , सोनी का हो ,या फिर एलजी का एंड्राइड फ़ोन हो , विवो ,ओप्पो, माइक्रोमैक्स का फ़ोन हो आप आसानी से अनलॉक (Unlock) कर सकते है तो आज में  बताऊंगा की कैसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल का पैटर्न लॉक ब्रेक (Break) यानि तोड़ सकते हो बहोत आसानी से इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैटर्न लॉक (Patttern lock) रिमोवर सॉफ्टवेर या फिर किसी भी तरह का कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम की जरुरत नहीं है आप मोबाइल से फ़ोन को अनलॉक कर सकते है यानि पासवर्ड तोड़ सकते है.

मोबाइल का पैटर्न लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े
 1. फ़ोन को स्विच ऑफ करे
  • मोबाइल को बंद करे
  • बैटरी निकले और फिर बैटरी वापस डाले
  • अब पॉवर बटन + होम बटन + वॉल्यूम अप के दबाये

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ यानि बंद करना है इसके बाद बैटरी को निकाल दे और फिरसे लगा दे इसे बाद अब आपको वॉल्यूम अप + पॉवर बटन + होम बटन इन तीनो को एक साथ दबाना है जब तक की स्क्रीन ओन न हो जाये तो जैसे ही स्क्रीन ओन हो जायेगा आप बूटलोडर में पहोच जायेंगे.

पैटर्न लॉक भूल गया कैसे खोलें?

अगर आप एंड्राइड फोन उपयोग करते हैं और उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करें..
स्विच ऑफ करने के बाद कम से एक मिनट तक इंतजार करें..
फिर वॉल्यूम बटन के नीचे वाले बटन और पावर बटन को एक साथ प्रेस करें..
प्रेस करते ही आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा..

पैटर्न लॉक क्या होता है?

मोबाइल में पैटर्न लॉक क्या होता है ? पैटर्न लॉक मोबाइल को अनलॉक करने के लिए एक नमूना होता है। जिसमें आप किसी भी प्रकार का नमूना सेट कर सकतें है और आप जब भी फ़ोन को अनलॉक करे तो आपको यह पैटर्न लगाना होगा तभी आपका फ़ोन अनलॉक होगा।

पैटर्न लॉक कैसे डाउनलोड करते हैं?

इन स्टेप्स को करें फॉलो:.
अपने स्मार्टफोन को लें और उसमें 5 बार गलत पैटर्न लॉक ड्रा करें। ... .
अब उसमें फॉरगेट पासवर्ड का एक विकल्प मौजूद होगा।.
इसमें अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालें, जो आपने लॉक्ड डिवाइस में डाला था।.
बस, अब आप नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते हैं।.

अपनी आवाज से फोन का लॉक कैसे खोलें?

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Voice Lock Screen एप डाउनलोड करना होगा।.
स्मार्टफोन में अब एप लांच करें और माइक आइकन पर क्लिक करें।.
इसके बाद आप वॉइस कमांड सेट करें और save पर क्लिक करें।.
save करने के बाद ये एप आपसे एक बैकअप पासवर्ड भी मांगेगा।.