ऊष्मा इंजन की दक्षता 100 क्यों नहीं हो सकती? - ooshma injan kee dakshata 100 kyon nahin ho sakatee?

ऊष्मा इंजन की दक्षता 100 प्रतिशत क्यों नहीं हो सकती है?

ऊष्मा इंजन की दक्षता हमेशा 1 से कम होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वास्तव में इंजनों में से कोई भी अवशोषित ऊष्मा को पूरी तरह से कार्य में नहीं बदल सकता है, क्योंकि प्रक्रिया के दौरान कुछ ऊष्मा अपव्ययित हो जाएगी। इसके अलावा, दूसरे नियम के अनुसार कोई भी ऊष्मा इंजन 100% दक्षता नहीं रख सकता है।

क्या किसी इंजन की दक्षता 100% हो सकती है कारण सहित समझाइए?

कार्नोट इंजन वह इंजन है जिसकी अधिकतम दक्षता 100% हो सकती है। यदि उष्मीय इंजन की सम्पूर्ण ऊष्मा इंजन के अवस्था परिवर्तन (कार्य) में ही व्यय हो तो अधिकतम दक्षता प्राप्त होती है। कार्नो ने एक ऐसे आदर्स इन्जन क़ी कल्पना क़ी जिससे किसी भी प्रकार से उर्जा हानि नही होती।

ऊष्मा इंजन की दक्षता की विमा क्या होती है?

Answer : `n = 1- (Q_(2))/(Q_(1))` ।

कार्नो इंजन क्या है इसकी दक्षता का सूत्र स्थापित कीजिए?

Solution : A से B तक समतापी प्रसार , B से C तक रुद्धोष्म प्रसार ,C से Dतक समतापी संपीडन तथा D से A तक रुद्धोष्म संपीडन होता है । W = W_(1) - W_(3)` <br> ` W = Q_(1) - Q_(2)` <br> अतः कार्नो इंजन की दक्षता `eta = (Q_(1) - Q_(2))/Q_(1) = 1 - Q_(2)/Q_(1)` <br> `:.