पत्र लेखन को बढ़ावा देने के लिए क्या क्या प्रयास किए गए? - patr lekhan ko badhaava dene ke lie kya kya prayaas kie gae?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर : पत्र लेखन की कला को विकसित करने के लिए स्कूली पाठयक्रमों में पत्र लेखन का विषय भी शामिल किया गया। केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य कई देशों में भी प्रयास किए गए। विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का कार्यक्रम सन्‌ 1972 से शुरू किया गया।

प्रश्न 03 औपचारिक तथा अनौपचारिक पत्र लेखन में क्या क्या अंतर होता है लिखिए?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: औपचारिक पत्र आधिकारिक या व्यावसायिक संचार के लिए लिखे जाते हैं जबकि अनौपचारिक पत्रों का प्रयोग आकस्मिक या व्यक्तिगत संचार के लिए किया जाता है। # औपचारिक पत्र में एक औपचारिक उद्देश्य का होना आवश्यक है जबकि अनौपचारिक पत्रों में औपचारिक उद्देश्य का होना आवश्यक नहीं होता है.

पढ़ना:   प्रजाति से क्या?

पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या क्या प्रयास हुए चिट्ठियों की अनूठी दुनिया पाठ के आधार पर बताइए?

इसे सुनेंरोकेंडाक व्यवस्था के सुधार के साथ पत्रों को सही दिशा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए। पत्र संस्कृति विकसित करने के लिए स्कूली पाठ्यक्रमों में पत्र लेखन का विषय भी शामिल किया गया। विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयवुर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला सन् 1972 से शुरू किया गया।

पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या क्या प्रयास हुए हैं चिट्ठियों की अनूठी दुनिया पाठ के आधार पर लिखिएI?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: पत्र लिखित रूप में होते हैं तथा पत्रों में आत्मीयता झलकती है इसलिए इन्हें सहेज कर रखा जाता है। पर एस. एम.एस में केवल कामकाजी बातें की जा सकती हैं इसलिए इन्हें लोग जल्दी ही भूल जाते हैं। एस.

औपचारिक और अनौपचारिक पत्र कौन कौन से होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंअनौपचारिक पत्र उन व्यक्तियों को लिखे जाते हैं, जिनसे पत्र लेखक का व्यक्तिगत या निजी सम्बन्ध होता है। अपने मित्रों, माता-पिता, अन्य सम्बन्धियों आदि को लिखे गये पत्र अनौपचारिक-पत्रों के अंतर्गत आते है।

पढ़ना:   स्थायी बाल एक्सटेंशन कितने समय तक चलते हैं?

औपचारिक और अनौपचारिक में क्या डिफरेंस है?

इसे सुनेंरोकेंऔपचारिक संगठन में एक लिखित संहिता या चार्ट होता है जिसमें प्रत्येक कार्मिक के उत्तरदायित्व व कार्य लिखे होते हैं । अनौपचारिक संगठन में अलिखित आचार संहिता होती है । इसके द्वारा समूह में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान या प्रभाव अपेक्षित रहता है ।

Solution : पत्र लेखन की कला के विकास के लिए स्कूली पाठयक्रमों में पत्र लेखन विषय के रूप में शामिल किया गया है। विश्व डाक संघ की ओर से पत्र लेखन को बढ़ावा दिया गया। इसके साथ ही विश्व डाक संघ ने 1972 से 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का कार्यक्रम शुरू किया है।

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
डाक व्यवस्था के सुधार के साथ पत्रों को सही दिशा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए। पत्र संस्कृति विकसित करने के लिए स्कूली पाठ्यक्रमों पत्र लेखन का विषय भी शामिल किया गया। भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में ये प्रयास चले और विश्व डाक संघ ने अपनी ओर से भी काफी प्रयास किए। विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु- वर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला सन् 1972 से शुरू किया गया। यह सही है कि खास तौर पर बड़े शहरों और महानगरों में संचार साधनों के तेज़ विकास तथा अन्य कारणों से पत्रों की आवाजाही प्रभावित हुई है पार देहाती दुनिया आज भी चिट्ठियों से ही चल रही है। फैक्स, ई-मेल. टेलीफोन तथा मोबाइल ने चिट्ठियों की तेजी को रोका है पर व्यापारिक डाक की संख्या लगातार बढ़ रही है।
डाक व्यवस्था के सुधार के साथ पत्रों को सही दिशा देने का प्रयास क्या किया गया है?

  • ताकि पत्र नए तरीके से लिखे जाएँ।
  • ताकि पत्रों का नया रूप लोगों के समक्ष आए।
  • ताकि पत्र लिखने की विधा नए संचार साधनो में समाप्त न हो जाए।
  • ताकि पत्र लिखने की विधा नए संचार साधनो में समाप्त न हो जाए।

उत्तर : पत्र लिखित रूप में होते हैं तथा पत्रों में आत्मीयता झलकती है इसलिए इन्हें सहेज कर रखा जाता है। पर एस.एम.एस में केवल कामकाजी बातें की जा सकती हैं इसलिए इन्हें लोग जल्दी ही भूल जाते हैं। एस.एम.एस को मोबाइल में सहेज कर रखने की क्षमता ज़्यादा समय तक नहीं होती है। परन्तु पत्रों के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं होती है। हम जितने चाहे उतने पत्रों को धरोहर के रूप में समेट कर रख सकते हैं। जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गाँधी, भगतसिंह आदि के पत्र आज भी संग्रहालयों में धरोहर के रूप में रखे हैं। पत्र देश, काल, समाज को जानने का असली साधन है।

प्रश्न 5: क्या चिट्ठियों की जगह कभी फैक्स, ई-मेल, टेलीफोन तथा मोबाइल ले सकते हैं?

उत्तर : प्रत्येक वस्तु का अपना एक अलग महत्व होता है। उसी प्रकार आज तकनीकी की दुनिया में भी चिट्ठियों की जगह कोई नहीं ले सकता है। पत्र लेखन एक साहित्यिक कला है परन्तु फेक्स, ई-मेल, टेलीफोन तथा मोबाइल जैसे तकनीकी माध्यम केवल काम-काज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण हैं। आज ये आवश्यकताओं में आते हैं फिर भी ये पत्र का स्थान नहीं ले सकते हैं।

सैन फ्रांसिस्को, 23 नवंबर (आईएएनएस)। एप्पल कथित तौर पर मनीबॉल और द बिग शॉर्ट लेखक माइकल लुईस के साथ एफटीएक्स क्रैश पर उनकी आगामी पुस्तक के लिए विशेष स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, लेखक ने एफटीएक्स कै्रश से पहले उद्यमी के साथ छह महीने बिताए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि किताब को एक फीचर फिल्म में बदलने की उम्मीद है।

इस महीने की शुरुआत में, संकटग्रस्त क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स ने घोषणा की थी कि उसने अमेरिका में दिवालियापन के लिए आवेदन दायर किया है, क्योंकि इसके संस्थापक और सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, किताब यह समझाने की कोशिश करेगी कि कंपनी में और बैंकमैन-फ्राइड के साथ क्या हुआ, जिसे अपने शानदार बहामा रिसॉर्ट को बेचने और गिरावट से निपटने के लिए मजबूर किया गया था, जिसमें टॉम ब्रैडी और लैरी डेविड के खिलाफ मुकदमे शामिल थे, जो रिसॉर्ट को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका के लिए थे।

पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या क्या प्रयास किए गए?

Solution : पत्र लेखन की कला के विकास के लिए स्कूली पाठयक्रमों में पत्र लेखन विषय के रूप में शामिल किया गया है। विश्व डाक संघ की ओर से पत्र लेखन को बढ़ावा दिया गया। इसके साथ ही विश्व डाक संघ ने 1972 से 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का कार्यक्रम शुरू किया है।

पत्र संस्कृति विकसित करने के लिए क्या क्या किया गया है?

पत्र संस्कृति विकसित करने के लिए स्कूली पाठ्यक्रमों पत्र लेखन का विषय भी शामिल किया गया।.
पत्रों के आकार में परिवर्तन किया गया है।.
पत्रो को पहुँचाने का माध्यम समयानुसार बदला जाता है।.
इन्हें स्कूली पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है साथ ही विश्व डाक संघ इसे बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कदम उठाता है।.

7 पत्र लेखन कला क्या है संक्षेप में लिखिए?

पत्र लेखन का अर्थ- पत्र लेखन एक ऐसी कला है, जिसके माध्यम से दो व्यक्ति या दो व्यापारी जो एक दुसरे से काफी दूरी पर स्थित हो, परस्पर एक दूसरे को विभिन्न कार्यों अथवा सूचनाओं के लिए पत्र लिखते है। पत्र लेखन का कार्य पारिवारिक जीवन से लेकर व्यापारिक जगत तक प्रयोग में लाया जाता है।

पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विश्व डाक संघ की ओर से कब हुआ था?

विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु- वर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला सन् 1972 से शुरू किया गया।