पीरियड में कौन कौन से दिन बाल धोना चाहिए? - peeriyad mein kaun kaun se din baal dhona chaahie?

पीरियड्स यानि मासिक धर्म एक ऐसी प्रक्रिया है, जो काफी नॉर्मल है और हर लड़की को इससे होकर गुजरना पड़ता है। आमतौर पर पीरियड्स 12 साल की उम्र में शुरू होते हैं, हालांकि कुछ लड़कियां इसे पहले या बाद में भी शुरू हो सकते हैं। पीरियड्स शुरू होने में देरी आमतौर पर चिंता का कारण नहीं होती है। ज्यादातर लड़कियों को 16 से 18 साल की उम्र में नियमित पीरियड्स होने लगते हैं। मगर हमारे समाज में आज भी पीरियड्स को एक टैबू की तरह देखा जाता है। मेडिकल स्टोर में जब एक लड़की अपने लिए पैड्स खरीदने जाती है तो दुकानदार उसे अख़बार में लपेटकर या फिर काली पन्नी में छिपाकर देता है, वहीं आज भी कई घरों में पीरियड्स होते ही लड़की या महिला को बाकी घरवालों से अलग कर दिया जाता है। ऐसे बहुत से मिथ हैं, जो पीरियड्स को लेकर हमरेड समाज में पलते रहते हैं। इन्हीं में से कुछ हम आपके लिए लेकर आये हैं। मगर उससे पहले जान लेते हैं आखिर पीरियड है क्या (period kya hai)।

पीरियड्स क्या होते है – Period kya Hai

Period kya Hai

पीरियड्स मासिक धर्म चक्र का वह हिस्सा है जब एक महिला की योनि से कुछ दिनों के लिए ब्लड बहता है। ज्यादातर महिलाओं के लिए यह हर 28 दिनों में होता है, लेकिन मासिक धर्म चक्र के 21 दिन से लेकर 40 दिन तक, इससे अधिक या कम बार मासिक धर्म आना आम बात है। आपकी अवधि 3 से 8 दिनों के बीच हो सकती है, लेकिन यह आमतौर पर लगभग 5 दिनों तक चलती है। पहले 2 दिनों में रक्तस्राव सबसे अधिक होता है। जब आपके पीरियड्स सबसे भारी होते हैं, तो खून लाल हो जाता है। वहीं हल्के दिनों में, यह गुलाबी, भूरा या काला हो सकता है। आप अपने पीरियड्स के दौरान लगभग 30 से 72 मिली (5 से 12 चम्मच) ब्लड खो देती हैं, हालांकि कुछ महिलाओं में इससे अधिक रक्तस्राव होता है।

पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए – Period ke Kitne Din Baad Baal Dhona Chahiye

घर की बुजुर्ग महिलाएं अक्सर पीरियड को लेकर वही पुराने कानून का पालन करती आई हैं और युवा पीढ़ी से भी वे यही उम्मीद करती हैं। जैसे- अचार को हाथ न लगाना, मंदिर न जाना, प्रसाद न खाना, फर्श पैर लेटना आदि। इन्हीं में एक कानून पीरियड के दौरान बाल धोने को लेकर भी है। हालांकि यह सवाल अक्सर युवा लड़कियों के मन में चलता है कि periods me nahana chahiye ya nahi और अगर धोएं तो period ke kitne din baad baal dhona chahiye. कुछ घरों में ऐसी मान्यता होती है कि पीरियड के दौरान बाल धोने ही नहीं चाहिए वहीं कुछ लोग पीरियड के तीसरे दिन बाल धोना सही मानते हैं। दरअसल, साफ-सुथरा रहना या बाल धोने का पीरियड से कोई लेना देना नहीं होता। हालांकि तीसरे दिन बाल धोने की सलाह इसलिए भी दी जाती है क्योंकि पीरियड के पहले 2 दिन काफी भारी होते हैं। उस दौरान न सिर्फ ब्लड अधिक निकल रहा होता है बल्कि शरीर में थकान व पेट दर्द और ऐंठन की समस्या भी बनी रहती है। तीसरे दिन जब थोड़ा आराम मिलता है, तब बाल धोने से मन को भी शांति मिलती है। इसके अलावा इस बात का न तो कोई साइंटिफिक रीज़न है और न कोई और वजह।  

पीरियड में नहाना चाहिए या नहीं – Periods me Nahana Chahiye ya Nahi

Periods me Nahana Chahiye ya Nahi

बाल धोने के अलावा एक और सवाल, जिससे अक्सर लड़कियों को दो-चार होना पड़ता है, वह है कि पीरियड में नहाना चाहिए या नहीं। तो हम आपको बता दें कि पीरियड्स के दौरान अपनी हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में How to be Hygienic During Periods Tips in Hindi के जरिये हम आपको बता रहे हैं कि इस दौरान रोज़ नहाना चाहिए और योनि की सफाई भी जरूर करनी चाहिए। पीरियड के दौरान नहाने से भारीपन भी कम लगता है और मन भी हल्का बना रहता है। इसलिए बिना किसी मिथ में आये आपको पीरियड के दौरान जरूर नहाना चाहिए। 

पीरियड में किन बातों का ध्यान रखें – How to be Hygienic During Periods Tips in Hindi 

How to be Hygienic During Periods Tips in Hindi
  • पैड को समय-समय पर बदलती रहें, खासतौर पर रात में सोने से पहले अपना पैड जरूर बदलें।  
  • पीरियड के दौरान जननांग क्षेत्र को दिन में कम से कम दो बार धोने की सलाह दी जाती है।
  • अपने पीरियड्स को नियमित रूप से ट्रैक करती रहें। 
  • टैम्पोन का इस्तेमाल 4 घंटे से ज्यादा न करें। 
  • योनि में किसी भी प्रकार के सुगंधित उत्पादों का प्रयोग न करें। 
  • इस्तेमाल किए गए सैनिटरी नैपकिन समय और फेंक दें, उन्हें घर पर एकत्र न होने दें। 
  • पीरियड्स के दौरान आराम दायक कपड़े पहनें। 

अगर आपको यहां दिए गए पीरियड से जुड़े टिप्स (How to be Hygienic During Periods Tips in Hindi) पसंद आए तो उन्हें अपनी महिला मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। 

महिलाएं को पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । वर्तमान आज के दिन बहुत से महिलाएं को पता नहीं है पीरियड के समय क्या करना चाहिए और पीरियड के बाद क्या नहीं करनी चाहिए । पीरियड संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ता है । प्रिय मित्रों सभी जानकारी हमारे यहां प्राप्त होगी इसलिए आप हमारे साथ बने रहिए ।



दरअसल बहुत से महिलाओं को पीरियड के समय पेट में दर्द होती हैं इसका कारण यह है कि जब जहरीले खून बाहर नहीं निकल पाते हैं तभी पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है । इसलिए उस समय आपको खान-पान का ध्यान देना बहुत ही आवश्यकता है । डॉक्टर का कहना यह है कि पीरियड के समय महिला के शरीर हमेशा गर्म होना चाहिए । शरीर ठंड होने से पीरियड में समस्या दिखाई दे सकते हैं इसलिए उस समय बाल धोना, ठंडी पानी पीना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है एवं पीरियड के समस्या भी दिखाई देता है। 

Health tips for teens

Health tips for students 

Health tips for 70 year olds

Natural Health Tips in Hindi

बॉडी हेल्थ टिप्स

Daily Health tips

आयुर्वेदिक हेल्थ केयर

Natural health tips

हेल्थ से जुड़ी जानकारी

प्याज खाने के फायदे

शराब पीने के फायदे और नुकसान

आंखों की रोशनी कैसे तेज करें

पेट की गैस दूर कैसे करें 

मसूर दाल खाने से यह है जबरदस्त फायदे 

धातु रोग से बचने का उपाय

बहुत से महिलाओं को पीरियड के समय जहरीले खून साफ नहीं होने के कारण दिन की गड़बड़ी भी हो जाता है । इस समस्या का हल आप खुद ही कर सकते हैं उस समय आपको गर्मी जैसे चीजें आहार करना होगा जिससे आपके शरीर हमेशा गर्म रहें ।


महिलाओं के पीरियड के समय बाल धोना यह परंपरा आज से नहीं प्राचीन काल से माना जाता हैं । लेकिन इसमें कुछ खास बात यह है कि आज के लड़कियां यह बात मानने की तैयार नहीं है ।


परंतु हमारे बुजुर्ग महिलाएं जो बातें बताते हैं इससे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।


बुजुर्ग महिला बताते हैं कि पीरियड के दौरान बाल धोने से आपके परिवार में कलह पैदा हो सकता है जिसके कारण आपके और आपके पति के मध्यम  प्रेम भाव कम हो जाएगा  ।अगर आप इस बात को नहीं मानते हैं तो 1 दिन आपके लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि बुजुर्ग महिलाएं कभी भी असत्य बात नहीं कहते हैं  ।


पीरियड के समय महिलाओं को अशुद्ध माना जाता है यह बात तो आप भी भली-भांति जानते हैं । और पीरियड के समय कितने भी साफ सुथरा क्यों ना हो उन्हें ना तो किसी पूजा मंदिर में जाना चाहिए और ना ही किसी शुभ कार्य में । बुजुर्ग महिला बताते हैं कि  पीरियड के समय महिलाओं को घर में ही रहना चाहिए क्योंकि उस समय उनके शरीर एक नकारात्मक ऊर्जा से बंधे होते हैं । नकारात्मक ऊर्जा के कारण बहुत से बीमारी एवं बुरे आत्मा का भी प्रभाव पड़ता है जिसका कारण पीरियड के दौरान किसी भी महिला को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए  ।

Health tips for teens

Health tips for students 

Health tips for 70 year olds

Natural Health Tips in Hindi

बॉडी हेल्थ टिप्स

Daily Health tips

आयुर्वेदिक हेल्थ केयर

Natural health tips

हेल्थ से जुड़ी जानकारी

प्याज खाने के फायदे

शराब पीने के फायदे और नुकसान

आंखों की रोशनी कैसे तेज करें

पेट की गैस दूर कैसे करें 

मसूर दाल खाने से यह है जबरदस्त फायदे 

धातु रोग से बचने का उपाय


बुजुर्ग महिलाएं बताते हैं यदि किसी लड़कियों के पीरियड के समय बाल नहीं धोने के कारण किसी भी प्रकार का तनाव महसूस होता है तो उस समय आप हल्का गर्म पानी करके बाल धो सकते हैं । लेकिन याद रखें कि उतना ही गर्म पानी से बाल धोना चाहिए ,ज्यादा गर्म पानी होने से आपका बालों में नुकसान आ सकता है । जिन महिलाएं के सर के बाल अधिक है और बाल नहीं धोने के कारण आकबोका लगता है तो आप  सावधानी के साथ पीरियड के समय गर्म पानी से बाल धो सकते हैं । 


हमारे बुजुर्ग महिलाएं बताते हैं यदि आपको ठंडा पानी से बाल धोना है तो पीरियड के 5 दिन के बाद आप अपने सर के बाल धो सकते हैं उससे पहले नहीं । अगर आप गलती से ठंडा पानी में पीरियड के समय बाल धोने का कार्य कर रहे हैं तो आप का पीरियड में समस्या दिखाई दे सकता है । इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ रखने में आप इस बात को ध्यान रखकर नियमों को पालन अवश्य करें ।

पीरियड में कौन सा दिन को बाल धोना चाहिए?

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान मंगलवार को बाल नहीं धोने चाइये महिलाओं द्वारा ऐसा माना जाता है। परन्तु पीरियड्स के दौरान महिलाओं को खुल के बिल्डिंग होना जरुरी है इसलिए आप खट्टा भी थोड़ा बहुत खा सकती हैं।

क्या पीरियड में शुक्रवार को बाल धो सकते हैं?

पीरियड्स के दौरान किसी भी समय आप अपने बालों को धो सकती हैं। इस दौरान नहाने या बाल धोने से महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है।

कौन कौन से वार को सिर धोना चाहिए?

ज्यादातर ऐसी मान्यता है कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन स्त्रियों को बाल नहीं धोने चाहिए। कई जगह सोमवार को भी बाल धोना वर्जित माना जाता है। इसके अलावा अमावस्या, पूर्णिमा एवं एकादशी (एकादशी का रखती हैं व्रत तो ध्यान में रखें ये बातें)को भी सुहागिन स्त्रियों के बाल न धोने की सलाह दी जाती है।

क्या मंगलवार को बाल धोने चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि मंगलवार के दिन सुहागिन स्त्रियों को बाल नहीं धोना चाहिए क्योंकि इससे उनके पति के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है। हालांकि कुंवारी कन्याओं को इस दिन बाल धोने की कोई मनाही नहीं है।