पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?

अगर आपका भी इंटरेस्ट मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने का है और आप एक अच्छे कोर्स की तलाश कर रहे हैं जो आपको मेडिकल के क्षेत्र में एक अच्छी जगह दिला सके। तो  आपके लिए पैरामेडिकल एक अच्छा कोर्स रहेगा। तो आज हम जानेंगे पैरामेडिकल कोर्स क्या हैपैरामेडिकल कोर्स की फीस क्या होती हैपैरामेडिकल कोर्स लिस्ट और इसके बारे में पूरी जानकारी।

पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?

पैरामेडिकल क्या होता है? पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट


पैरामेडिकल कोर्स वह कोर्स होते हैं जिनको करने के बाद आप हेल्थ केयर के क्षेत्र में चले जाते हैं। पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप पैरा मेडिकल फील्ड में चले जाते हैं।जैसे :  


▪︎  डायग्नोसिस
▪︎  रेडियोग्राफी 
▪︎  फिजियोथैरेपी
▪︎  लैबोरेट्री टेक्निशियन 
▪︎  एमआरआई ( MRI ) टेक्निशियन
▪︎  नर्सिंग केयर असिस्टेंट
▪︎  रेडियोलॉजी असिस्टेंट
▪︎  नर्सिंग असिस्टेंट
▪︎  एंबुलेंस अटेंडेंट
▪︎  डेंटल असिस्टेंट
▪︎  ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट


पैरामेडिकल कोर्स करने वाले विद्यार्थी को पैरामेडिक कहा जाता है। एक पैरामेडिक हेल्थ केयर की सर्विस देने के अलावा इमरजेंसी कंडीशन में मरीज को पहली ट्रीटमेंट भी देता है जिसे ‘ फर्स्ट ऐड ‘ कहते हैं। हॉस्पिटल में इमरजेंसी कंडीशन में ज्यादातर पैरामेडिकल स्टाफ ही मजूद होता है।

पैरामेडिकल के लिए योग्यता

कुछ ऐसे पैरामेडिकल कोर्स है जो आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं और कुछ ऐसे कोर्स है जो कि 12वीं कक्षा में बायोलॉजी वाले स्टूडेंट कर सकते हैं। पैरामेडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ कॉलेज द्वारा प्रवेश परीक्षा करवाई जाती हैं। वहीं कुछ ऐसे भी कॉलेजेस है जो आपको मेरिट बेस पर पैरामेडिकल कोर्स करवाते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट

 
• सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्सेज


सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्सेज करने की समय सीमा 6 महीने से 2 साल तक की होती है। यह कुछ सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्सेज की सूची है :

▪︎  सर्टिफिकेट इन डेंटल असिस्टेंट
▪︎  सर्टिफिकेट इन x-ray टेक्निशियन
▪︎  सर्टिफिकेट इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट 
▪︎  सर्टिफिकेट टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट
▪︎  सर्टिफिकेट EGC एंड CT स्कैन टेक्निशियन 
▪︎  सर्टिफिकेट इन रूलर हेल्थ केयर
▪︎  सर्टिफिकेट इन डायलिसिस टेक्निशियन 
▪︎  सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन 
▪︎  सर्टिफिकेट इन होम बेस हेल्थ केयर


• पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स [ 10 वीं के बाद पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की सूची ]


पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स की समय सीमा 1 से 3 साल तक की होती है यह कुछ डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्सेज है :


▪︎  डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर
▪︎  डिप्लोमा इन ओ.टी टेक्निशियन 
▪︎  डिप्लोमा इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी
▪︎  डिप्लोमा इन X-Ray टेक्नोलॉजी 
▪︎  डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
▪︎  डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट
▪︎  डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी 
▪︎  डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट


• पैरामेडिकल कोर्सेज बैचलर डिग्री [  12वीं के बाद पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की सूची  ]


पैरामेडिकल कोर्स बैचलर डिग्री कोर्स को करने की समय सीमा 3 से 4 साल की होती है। यह कुछ बैचलर डिग्री कोर्स  की सूची है :


▪︎  बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी 
▪︎  बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी 
▪︎  बैचलर आफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी 
▪︎  बैचलर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी 
▪︎  बीएससी इन X-Ray टेक्नोलॉजी
▪︎  बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
▪︎  बीएससी इन ऑप्टोमेट्री 
▪︎  बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी 
▪︎  बीएससी इन डायलिसिस थेरेपी
▪︎  बीएससी नर्सिंग
▪︎  बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
▪︎  बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी 
▪︎  बीएससी इन एनएसथीसिया टेक्नोलॉजी 
▪︎  बीएससी इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी

• पैरामेडिकल पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज

पैरामेडिकल पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज को करने की समय सीमा 2 साल होती है। यह कुछ पोस्ट ग्रैजुएट पैरामेडिकल कोर्सेज की सूची है :

▪︎  पी.जी डिप्लोमा इन मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ
▪︎  पी.जी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट
▪︎  पी.जी डिप्लोमा इन जेरीटरिक मेडिसिन
▪︎  एम.एस.सी नर्सिंग 
▪︎  मास्टर ऑफ रेडिएशन टेक्नोलॉजी
▪︎  मास्टर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी 
▪︎  मास्टर ऑफ पैथोलोजी टेक्नोलॉजी
▪︎  मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री एंड ओपथैहेलमिक टेक्नोलॉजी
▪︎  मास्टर ऑफ वैटनर्री एंड पब्लिक हेल्थ
▪︎  मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
▪︎  मास्टर को फार्मेसी
▪︎  मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी 
▪︎  मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन

इसके अलावा पैरामेडिकल में विशेष कोर्स भी करवाये जाते है जैसे  :


▪︎  मेडिकल एमरजैंसी
▪︎  फार्मोकोलॉजी
▪︎  बेसिक लाइफ सपोर्ट


पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है ?


पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होगा यह निर्भर करता है कि आप डिप्लोमा कर रहे हैं या डिग्री या फिर मास्टर डिग्री कर रहे हैं। आमतौर पर डिप्लोमा की अवधि 6 महीने से 2 साल तक की होती है वही बैचलर डिग्री की अवधि 3 साल से 4 साल तक की होती है और पोस्ट ग्रैजुएट की अवधि 2 साल तक की होती है। 


पैरामेडिकल कोर्स एडमिशन 2020


पैरामेडिकल कोर्स 2020 एडमिशन लेने के लिए आपकी बारहवीं कक्षा पास होनी चाहिए इसके साथ साथ आपके बोर्ड में 50% अंक होने चाहिए। उसके बाद आपको अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन के के लिए अप्लाई करना होगा। पैरामेडिकल कोर्स में आपको बहुत सारे कोर्स मिल जाएंगे जो हमने ऊपर बताए हैं आप अपनी रुचि के हिसाब से पैरामेडिकल कोर्स चुन सकते हैं।


बेस्ट कॉलेजेस फॉर पैरामेडिकल कोर्सेज

पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?

▪︎  शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा 
▪︎  गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद 
▪︎  जामियाहमदरद यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
▪︎  के.आई.आई.टी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर 
▪︎  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली  
▪︎  यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून 
▪︎  लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
▪︎  एस.आर.एम यूनिवर्सिटी, चेन्नई
▪︎  मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल 
▪︎  जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर 
▪︎  यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, न्यू दिल्ली


पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद यह सबसे बड़े जाॅब रिक्रूटर है जिसमें आप नौकरी पा सकते हैं :


▪︎  फोर्टिस हॉस्पिटल
▪︎  नानावती हॉस्पिटल 
▪︎  अपोलो हॉस्पिटल 
▪︎  मणिपाल हॉस्पिटल
▪︎  पिगमर 
▪︎  मैक्सक्योर हॉस्पिटल
▪︎  बिलरोथ हॉस्पिटल 
▪︎  आर्टेमिस हॉस्पिटल


पैरामेडिकल कोर्स की फीस 2020


पैरामेडिकल कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं यह सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के लिए अलग-अलग है।सरकारी कॉलेज के लिए फीस तीन लाख तक हो सकती है और वहीं प्राइवेट कॉलेजेस में यह पाँच लाख तक हो सकती है
भारत में पर पैरामेडिकल कोर्स की डिमांड काफी बढ़ रही है। इसे करने के बाद आसानी से मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी मिल जाती है। तो अगर आपको अभी ऊपर दिए गए किसी कोर्स में रुचि है तब आप पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?

पैरामेडिकल के क्षेत्र में बीएससी MRIT कोर्स काफी प्रचलित है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप रेडियो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आसानी से कैरियर बना सकते हैं। आप एक्सरे टेक्नीशियन, MRI टेक्नीशियन, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के तौर पर लैब्स और हॉस्पिटल में आसानी से जॉब पा सकते है।

पारा मेडिकल में क्या क्या करना पड़ता है?

पैरामेडिकल एक जॉब ओरिएंटेड एकेडमिक प्रोग्राम है। पैरामेडिकल कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कैसे आप स्वास्थ्य विभाग में अच्छे से काम कर सके। पैरामेडिकल कोर्स करनेवालों को पैरामेडिक्स कहा जाता है जो स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल टीम को सपोर्ट का काम करते है।

पारा मेडिकल का हिंदी क्या होता है?

पारा मेडिकल का अर्थ क्या होता है? पैरामेडिकल एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने वाला विद्यार्थी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य करता है जो मूल रूप से प्राथमिक चिकित्सा और ट्रॉमा सेवाएं प्रदान करता है। इसके आलावा इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल केयर प्रोवाइडर के रूप में कार्य करता है।

राजस्थान पैरामेडिकल 2022 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल प्रवेश महत्वपूर्ण परीक्षा की तिथि.