पुलिस वेरिफिकेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए - pulis veriphikeshan ke lie kya-kya dokyooment chaahie

Police verification Form:- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट 2022, Police Verification Apply process, Police verification online certificate online portal, पुलिस वेरिफिकेशन

Show

Police verification Form: नमस्कार मित्रो आप सभी का हमारे के ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तों हम आप सभी के लिए रोज-रोज हमारे इस पेज पर नयी केंद्रीय व् राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन सरकारी योजनाओ के बारे में आपको आवश्यक जानकारिया प्रदान करवाते है। तो दोस्तों आज इस लेख में हम आप को पुलिस वेरिफिकेशन Form के लिए  ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे अप्लाई करे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझायेंगे।

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए - pulis veriphikeshan ke lie kya-kya dokyooment chaahie

Contents

  • 1 Police Verification Form
  • 2 Police Verification क्या होता हैं?
  • 3 Need of Police Verification Certificate- पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता 
  • 4 Details About Police Verification Certificate- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 
  • 5 Police Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  • 6 Police Verification Certificate बनवाने के क्या फायदे हैं?
  • 7 Online Apply For Police Verification Certificate- ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन के एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे?
  • 8 Offline Process To Apply For Police Verification Certificate- पुलिस वेरिफिकेशन ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
  • 9 Police वेरिफिकेशन से सम्बंधित कुछ सवाल: 
  • 10 पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
  • 11 पुलिस वेरिफिकेशन कौन-कौन बनवा सकते हैं?
  • 12 पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण-पत्र कितने दिन में बन जाता हैं?
  • 13 क्या पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए कोई शुल्क लगता हैं ?

इस ब्लॉग के जरिये हम आप सभी को Police verification Form or पुलिस वेरिफिकेशन Certificate की जरूरत व् इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से समझायेंगे। (Police verification Form) दोस्तों हाल ही में केंद्रीय सरकार ने Police verification को अब ऑनलाइन करने के लिए कहा है तथा दोस्तों इस  verification की प्रक्रिया के द्वारा आप घर बैठे स्वयं अपने लिए Police verification certificate Form/पुलिस वेरिफिकेशन का आवेदन पत्र भर करके खुद को इस verification के लिए रजिस्टर करवा सकते है।

तो आइये मित्रो Police verification के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख पूरा पढ़े .

Police Verification क्या होता हैं?

Police Verification एक तरह का प्रमाण-पत्र होता हैं जिससे ये पता लगता हैं की उस व्यक्ति ने किसी भी प्रकार का अपराध किया हैं या नहीं। इस प्रमाण-पत्र में आवेदक की पूरी जानकारी होती हैं। (police clearance certificate for job) इस प्रमाण-पत्र को जिला अधिकारी या SP Office द्वारा verify किया जाता हैं। यह प्रमाण पत्र आप ऑनलाइन बनवा सकते हो।

कई राज्यों ने इस प्रमाण-पत्र को बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। यह प्रमाण-पत्र सिर्फ 6 महीने के तक ही मान्य रहता हैं।Expire होने के बाद आपको इसे फिर से renew करना पड़ता हैं।

Need of Police Verification Certificate- पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता 

मित्रो आप सभी को बताना चाहते हैं आप को किसी भी प्रकार की सरकारी या प्राइवेट संस्था में से यदि नौकरी,पासपोर्ट बनवाने, आवास, पेंशन,कोई और सरकारी सुविधा लेने या फिर इनकम, कैरेक्टर, जाति आदि करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट मांगते हैं ऐसा इसलिए होता है क्युकी आप का किसी भी गलत काम में पुलिस के पास कोई भी रिकॉर्ड नहीं चाहिए। इसलिए पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है।

Details About Police Verification Certificate- पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 

  •  मित्रो यदि आप पुलिस वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाना चाहते हो तो इस वेरिफिकेशन फॉर्म के द्वारा आपको पुलिस से एक Verification Certificate मिलेगा। इस Certificate में स्पष्ट रूप से इस बात की पुष्टि की जाती है की आवेदक के ऊपर किसी भी प्रकार कोई भी आरोप पुलिस रिकॉर्ड में नहीं है।
  •  दोस्तों इस  वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरूरत कामकाज के लिए लोगों का तमाम जगहों पर आना-जाना लगा रहता है। राज्यों के अलग-अलग कानून होने की वजह से उन्हें हर जगह नए सिरे से सरकारी औपचारिकताएं को पूरी करनी पड़ती हैं। इसके साथ ही दोस्तों इस पुलिस वेरिफिकेशन की ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया राजस्थान और हरियाणा में शुरू किया गया है।
  •  दोस्तों इस ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में इन राज्यों को घर बैठे रजिस्टर करने व Certificate देने की सुविधा प्रदान की है। (police character certificate) दोस्तों ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल भारत के दो राज्य राजस्थान व हरियाणा में ही लागु किया गया है देश बाकि हिस्सों में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन ही की जाती है

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए - pulis veriphikeshan ke lie kya-kya dokyooment chaahie

Police Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • दो उत्तरदायित्व का प्रमाण पत्र आईडी प्रूफ साथ में

Police Verification Certificate बनवाने के क्या फायदे हैं?

  • Police Verification कई तरह के सरकारी कामो में माँगा जाता हैं। इसका विववरण आपको निचे दिया गया हैं।
  • कई बार सरकारी नौकरी में भी Police Verification माँगा जाता हैं।
  • CSC Office में आधार कार्ड से सम्बंधित काम करवाने के लिए भी पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की जाती हैं।
  • किसी भी प्राइवेट कंपनी में अगर आप जॉब के लिए जाते हैं तो आपसे पुलिस वेरिफिकेशन माँगा जाता हैं।
  • Police Verification प्रमाण-पत्र बन जाने से यह साबित हो जाता हैं की आप पर किसी भी प्रकार का अपराध नहीं हैं।
  • यदि आप किसी बैंक में अधिकारी के पद पर कार्य करते हैं तो आपको पुलिस प्रमाण-पत्र की जरुरत पड़ती हैं।

Online Apply For Police Verification Certificate- ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन के एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे?

  •  मित्रो ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन का आवेदन फॉर्म भरने के लिए तो आपको यहां पर दिए गए Website पर क्लिक करना पड़ेगा |

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए - pulis veriphikeshan ke lie kya-kya dokyooment chaahie

  • फिर आपको Citizens Tab में जाना हैं और Verification Form पर क्लिक करना हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए - pulis veriphikeshan ke lie kya-kya dokyooment chaahie

  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सावधानियों पूर्वक भरनी होगी। दोस्तों सभी जानकारियों को भरने पर आपको नीचे सबमिट बटन दिखाई देगा|

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए - pulis veriphikeshan ke lie kya-kya dokyooment chaahie

  • इस सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • मित्रो, इस प्रकार से ऑनलाइन Police Verification Certificate/पुलिस वेरिफिकेशन के एप्लीकेशन फॉर्म भर के पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट को आसानी पूर्वक हासिल कर सकते हैं|

Offline Process To Apply For Police Verification Certificate- पुलिस वेरिफिकेशन ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  •  मित्रो आप सभी जानते हो की भारत में केवल राजस्थान और हरियाणा में ही ऑनलाइन Police Verification Certificate or पुलिस वेरिफिकेशन के आवेदन भरने की सुविधा है तो आइये हम आप सभी को ऑफलाइन पुलिस वेरिफिकेशन के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाते हैं ।
  • आपको आपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर Application form for Police Verification Certificate Or पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • दोस्तों Offline पुलिस वेरिफिकेशन के APPLY FROM  भरने की फीस ₹200 और केंद्र सरकार के पोस्ट ऑर्डर Or Post Order 300 रूपये के साथ पुलिस कार्यालय में आवेदक को जमा करवाने होंगे
  •  मित्रो आप पोस्ट आर्डर किसी भी नजदीकी POST OFFICE OR  Post Office से जा कर ले सकते हैं।

यह सब कुछ आज आपने इस लेख के जरिये जाना है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा। अगर आपको इस लेख में कुछ समझ नहीं आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। हमारे इस लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, इत्यादि तक शेयर करना न भूले। मैं NIMA RAWAT आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हूँ| कि आपने हमारे लेख को पूरा पढ़ा । और आपने अपना कीमती समय इसे पढ़ने में लगाया। एक बार फिर से दिल से धन्यावद !

Police वेरिफिकेशन से सम्बंधित कुछ सवाल: 

पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

आप को किसी भी प्रकार की सरकारी या प्राइवेट संस्था में से यदि नौकरी,पासपोर्ट बनवाने, आवास, पेंशन,कोई और सरकारी सुविधा लेने या फिर इनकम, कैरेक्टर, जाति आदि करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट मांगते हैं ऐसा इसलिए होता है क्युकी आप का किसी भी गलत काम में पुलिस के पास कोई भी रिकॉर्ड नहीं चाहिए। इसलिए पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है।

पुलिस वेरिफिकेशन कौन-कौन बनवा सकते हैं?

भारत का कोई भी नागरिक जिसे इस पुलिस प्रमाण-पत्र की आवश्यकता हैं, वे सभी प्रमाण-पत्र को बनवा सकते हैं।

पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण-पत्र कितने दिन में बन जाता हैं?

अगर आपने ऑनलाइन अप्लाई किया हैं तो ये प्रमाण-पत्र काफी जल्दी बन जाता हैं। आपली करने के 5 से 7 दिन बाद ही आपका पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण-पत्र बन जाता हैं। आपने यदि ऑफलाइन आवेदन किया हैं तो इसमें 10 से 15 दिन लग सकते हैं।

क्या पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए कोई शुल्क लगता हैं ?

जी हाँ, पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आपको थोड़ा शुल्क देना होगा।

राजस्थान में पुलिस वेरिफिकेशन कैसे होता है?

आत्मनिर्भर राजस्थान योजना पुलिस वेरिफिकेशन दो तरीके से होता है। पहला तो ऑनलाइन जो आप किसी e-mirta से या फिर खुद से कर सकते है और दूसरा ऑफलाइन होता है। जिसको आप पुलिस स्टेशन पर जाकर एक फॉर्म भरकर इस प्रकिया को पूरी कर सकते है। कि आप किसी भी गलत काम में तो नहीं है।

यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

ई-फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले CCTNS-Citizen portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। वहां होम पेज में आपको E-form download का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। अब आपके सामने ई-फॉर्म खुल जाता है उम्मीदवार फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें। सभी जानकारी को भर कर डाउनलोड कर लें।

बिहार का पुलिस वेरिफिकेशन कैसे चेक करें?

आवेदक का विवरण / Details of Applicant.
प्रमाण पत्र का प्रारूप (भाषा) चुनें / Select Certificate Format * Please Select. ... .
तृतीय लिंग / Third Gender..
आवेदक का मोबाइल संख्या / Mobile No. ... .
आवासीय पता / Residential Address..
स्थायी पता / Permanent Address: -.