पॉजिटिव एनर्जी के लिए क्या करना चाहिए? - pojitiv enarjee ke lie kya karana chaahie?

पॉजिटिव एनर्जी के लिए क्या करना चाहिए? - pojitiv enarjee ke lie kya karana chaahie?

वास्तु शास्त्र एक भारतीय प्रणाली है, जो वातावरण के भौतिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रक्रिया को सुनिश्चित करता है। आर्किटेक्चर और डिजाइन के क्षेत्र में अब इसे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने लगा है। संस्कृत में वास्तु शब्द का मतलब 'घर' होता है। माना जाता है कि अगर घर में शांति, समृद्धि और एेश्वर्य चाहिए तो मकान बनाते वक्त वास्तु की गाइडलाइंस को फॉलो करें। वास्तु शास्त्र एक बड़ा सकारात्मक क्षेत्र बनाकर घर को बीमारियों, डिप्रेशन और आपदा से बचाने के रास्ते भी बताता है। अगर आप घर बना रहे हैं और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखना चाहते हैं तो मकानआईक्यू आपको कुछ काम के वास्तु टिप्स दे रहा है। बाहर का रास्ता साफ रखें: घर के बाहर का साफ-सुथरा रास्ता नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाता है। इसलिए अपने दरवाजे के बाहर के हिस्से को हमेशा साफ-सुथरा रखें। संगीत का लें सहारा: आपने मार्केट में विंड चाइम जरूर देखा होगा। यह भी घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाता है। हवा चलने से इससे जो ध्वनि निकलती है, वह नकारात्मक शक्तियों के पैटर्न को तोड़कर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देती है। बड़े काम का नमक: खाने को चटपटा बनाने वाला नमक आपके घर को भी खुशहाल बना सकता है। आपको सिर्फ इतना करना है कि घर के चारों कोनों में नमक से भरा कटोरा रख दें। यह सारी निगेटिव एनर्जी को सोख लेता है। आप घर के कोनों में नमक की डली भी रख सकते हैं। मूर्तियां, तस्वीरें और चिन्ह: धार्मिक मूर्तियां, तस्वीरें और चिन्ह रखने से भी घर से निगेटिव एनर्जी कोसों दूर रहती हैं। नींबू करेगा कमाल: घर से नकारात्मक ताकतों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पानी में नींबू डालकर रखें। इसका अच्छा प्रभाव पड़े, इसके लिए पानी हर शनिवार को बदल दें। घर में हो भीनी-भीनी सी खुशबू: घर में सुबह-शाम सुगंधित अगरबत्ती और दीपक जलाएं। ये शुद्धिकरण का काम करते हैं, जिससे नकारात्मक ताकतें दूर रहती हैं। शीशा लगाने से होगा फायदा: घर के बाहर शीशा इस तरह से लगाएं, जिससे उसका बाहरी हिस्सा शीशे में दिखाई दे। इससे भी निगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है।

Last Updated: Fri Mar 04 2022

Vaastu Vastu Shastra makaaniq-india Keeping negativ... Ways to keep ne...

वास्तु शास्त्र सकारात्मक यानी पॉजिटिव और नकारात्मक यानी निगेटिव एनर्जी के आधार पर काम करता है। घर में अगर निगेटिव एनर्जी अधिक होगी तो वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पॉजिटिव एनर्जी के लिए क्या करना चाहिए? - pojitiv enarjee ke lie kya karana chaahie?

पॉजिटिव एनर्जी के लिए क्या करना चाहिए? - pojitiv enarjee ke lie kya karana chaahie?

Ujjain, First Published Mar 29, 2021, 10:21 AM IST

उज्जैन. पॉजिटिव एनर्जी भरपूर हो तो घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की परेशानी नहीं होती। घर में पॉजिटिव एनर्जी का स्तर बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको वही बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. सुबह के समय 6 से 8 बजे के बीच अपने घर की सभी खिड़कियां खोल दीजिए। इससे प्रकाश और हवा दोनों आएंगे। इसके साथ सकारात्मक ऊर्जा का लेवल भी बढ़ेगा।
2. घर में उत्तर-पूर्व क्षेत्र में एक्वेरियम या छोटा सा बहते पानी का झरना लगवाएं। इससे ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा।
3. ध्यान रखें घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने बड़ा पेड़, कोई पिलर या बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए। वास्तु में इसे द्वार वेध कहा जाता है जो घर में सकारात्मक ऊर्जा आने से रोकता है।
4. बाथरूम का दरवाजा बंद रखें। उपयोग नहीं होने पर टायलेट सीट भी बंद रखें। बाथरूम या अन्य जगह कोई भी नल लीकेज नहीं होना चाहिए। बाथरूम में एयर फ्रेशनर लगाकर रखें।
5. किचन में किसी भी प्रकार की दवाई नहीं रखना चाहिए। यह नकारात्मक ऊर्जा का घर बन जाता है।
6. यदि आपको घर के अंदर तस्वीरें लगाना पसंद है तो खुशनुमा तस्वीरें होना चाहिए। युद्ध, रोते चेहरे, विभत्स चेहरे, हिंसक पशु-पक्षी, अकेलापन दर्शाती हुई तस्वीरें नहीं लगाना चाहिए। इसकी जगह प्रकृति की खूबसूरती दर्शाती तस्वीरें लगाई जा सकती हैं।
7. सुबह शाम के समय दीया लगाने, खुशबूदार धूप लगाने, कपूर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
8. वास्तु के अनुसार पक्षियों को दाना खिलाना, पानी पिलाना घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाता है।
 

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

पर्दे भी डालते हैं घर के वास्तु पर असर, जानिए किस दिशा में कैसे पर्दे लगाना चाहिए

वास्तु टिप्स: किचन में किस दिशा में रखना चाहिए चूल्हा, स्टैंड के लिए कैसे पत्थर का उपयोग करना चाहिए?

गुड लक का प्रतीक है कछुए की अंगूठी, फेंगशुई में इसे माना गया है दुर्भाग्य दूर करने वाली

घर बनाने के लिए कैसा प्लॉट होता है शुभ और कैसा प्लॉट खरीदने से बचना चाहिए?

फेंगशुई की घंटियों से दूर हो सकती है निगेटिव एनर्जी, घर में बना रहता है सुकून और शांति

एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चों के स्टडी रूम में रखें फेंगशुई का ये खास गैजेट, जानिए इसके अन्य फायदे

गलत दिशा में रखेंगे पानी का टैंक तो बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें, सही दिशा में रखेंगे तो घर में रहेगी सुख-शांति

परंपरा: घर के दरवाजे पर वंदनवार लगाने से मिलते हैं शुभ फल और दूर हो सकती है निगेटिव एनर्जी

शनिदेव हैं पश्चिम दिशा के स्वामी, इस दिशा में दोष होने पर लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां, ध्यान रखें ये बाते

वास्तु टिप्स: कौन-सी दिशा का दोष दूर करने के लिए किस ग्रह और देवता की पूजा करनी चाहिए?

वास्तु टिप्स: फर्नीचर खरीदते या बनवाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

घर की नकारात्मक ऊर्जा कम करती है क्रिस्टल बॉल, परेशानियां दूर करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

घर का ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, रखें इन 8 बातों का ध्यान, वास्तु दोष से बच सकते हैं

घर में इन स्थानों पर होता है राहु का प्रभाव, यहां गंदगी होने से लाइफ में बनी रहती हैं परेशानियां

Last Updated Mar 29, 2021, 10:21 AM IST

अपने अंदर पॉजिटिव एनर्जी कैसे लाये?

घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के कुछ सरल उपाय.
प्रवेश द्वार पर लगाएं गणेशजी यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो अब कर लें। ... .
घर में लगा लें तुलसी के पौधे अगर आपने घर में तुलसी का पौधा अभी तक नहीं लगाया है तो अब लगा लें। ... .
घर के आसपास न हो ऐसा ... .
अगर आपके घर में भी हो ऐसा ... .
अगर कालीन के हैं शौकीन ... .
नमक का उपाय ... .
खिड़की पर लगाएं पर्दे.

घर में पॉजिटिविटी कैसे लाएं?

घर में सकारात्मक ऊर्जा के उपाय के लिए कुछ सजावट टिप्स.
साफ हवा और सूरज की रोशनी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है. ... .
वास्तु सिद्धांतों के अनुसार घर में कोई भी काला कोना नहीं होना चाहिए. ... .
एक्वेरियम चलते पानी की तरह होते हैं और उत्तर-पूर्व दिशा में रखे जाने पर यह शुभ होता है..
मेन गेट के सामने पेड़, खंभा या स्तंभ लगाने से बचें..

शरीर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें?

प्राणायाम से जुड़ी एक्सरसाइज करें : अगर आप प्राणायाम जैसे योगासन करते हैं तो इनसे आपके शरीर में शुद्ध हवा जाती है। जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होता है। इससे आपका शरीर और मस्तिष्क दोनों ही शुद्ध होते है। आपके शरीर में जहां भी नकारत्मक ऊर्जा रुकी हुई होगी इन ब्रीदिंग तकनीकों के माध्यम से वह साफ हो जाएगी।

घर में नकारात्मक शक्ति को कैसे पहचाने?

घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेत: यदि घर के अंदर हर समय स्वंय को थका हुआ, प्रेरणारहित और भ्रमित महसूस करते हैं तो ये घर नकारात्मक ऊर्जा के होने का इशारा करता है. इन्हें दूर करने के लिए प्रतिदिन घर में घंटी या शंख का प्रयोग करें. जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है तो चीजें आपके अनुकूल नहीं होती.