लेफ्ट साइड सीने में दर्द क्यों होता है Hindi? - lepht said seene mein dard kyon hota hai hindi?

लेफ्ट साइड सीने में दर्द क्यों होता है Hindi? - lepht said seene mein dard kyon hota hai hindi?
Chest pain on left side

Chest pain on left side: यदि आपकी छाती के बाईं ओर दर्द होता है, तो आपके दिमाग में सबसे पहला विचार यह हो सकता है कि आपको दिल का दौरा पड़ रहा है। सीने में दर्द वास्तव में हृदय रोग या दिल के दौरे का लक्षण भी हो सकता है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। इसलिए हमें छाती के बाईं ओर दर्द के कारणों के बारे में पता होना जरूरी है। क्योंकि यह पहचानना मुश्किल हो सकता है कि सीने में दर्द दिल का दौरा पड़ने का संकेत है या नहीं। तो आइए जानते हैं कि किन-किन परेशानियों के कारण लेफ्ट साइड सीने में दर्द हो सकता है। 

Show

बाई तरफ सीने में दर्द का कारण

बाएं तरफ दर्द के कई समस्याओं जैसे दिल या फेफड़ों की बीमारी, मांस पेशियों या हड्डी की समस्या अथवा पेट की समस्या के कारण भी हो सकता है। ‌

1- दिल का दौरा या हार्ट अटैक

सीने में दर्द का मुख्य कारण हार्ट अटैक हो सकता है। जब ह्रदय की मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं मिल पाता है, तो ऐसे में सीने में बाईं तरफ दर्द का एहसास होता है। सीने में दर्द के अलावा, चक्कर आना, उल्टी, सांस लेने में कठिनाई भी हार्टअटैक के लक्षण हो सकते हैं। इन सभी लक्षणों के नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना ही सही रहता है। 

Covid: सावधान! खत्म नहीं हुआ कोरोना का कहर, सर्दी-खांसी के बाद नया लक्षण आया सामने, शरीर के इस हिस्से पर कर रहा अटैक

2- एनजाइना

एनजाइना कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह एक प्रकार का छाती का दर्द होता है, जो धमनियों के बंद होने के कारण हो सकता है और रक्त का सुचारू रूप से प्रभाव नहीं हो पाता है। इसके लक्षण दिल के दौरे के समान ही हैं।  यह इतने स्थाई तो नहीं होता है, लेकिन यह हार्ट अटैक के बढ़ते जोखिम का संकेत देता है। 

3- हृदय की मांसपेशियों में सूजन

सीने में बाईं तरफ दर्द का कारण मायोकार्डिटिस भी हो सकता है। मायोकार्डिटिस में हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ सकती है। इसकी समस्या के अन्य लक्षण- सांस लेने में कठिनाई, असामान्य हार्टबीट और थकान इत्यादि हैं। ‌यह आपके ह्रदय को कमजोर कर सकता है और ह्रदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकता है। 

4- पेरिकार्डिटिस

यह ह्रदय को घेरने वाली झिल्ली में होने वाली सूजन है। इससे सीने में बाईं तरफ बहुत तेज दर्द का एहसास होता है। ‌

Fennel- Cumin Tea: मोटापे से छुटकारा पाने के लिए रोज़ाना सुबह इस चाय का करें सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी ये बीमारियां भी होंगी दूर

5- कार्डियोमायोपैथी 

यह बढ़े हुए ह्रदय या ह्रदय के मांसपेशियों की एक बीमारी है। यह बिना लक्षण के भी हो सकती है। सांस लेने में परेशानी, चक्कर, घबराहट और पेट में सूजन इत्यादि की समस्या इसके आम लक्षण हैं। 

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Vitamin D Deficiency: सर्दियों के मौसम में ये फूड्स करेंगे 'विटामिन डी' की कमी को पूरा, आज से ही करें अपनी डाइट में शामिल

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

लेफ्ट साइड सीने में दर्द क्यों होता है Hindi? - lepht said seene mein dard kyon hota hai hindi?

Chest Pain in Left Side Causes: सीने में दर्द होना सामान्य नहीं होता है। यही वजह है कि जब भी किसी के सीने के बाईं तरफ दर्द होता है, तो वह उसे हार्ट अटैक का लक्षण समझ बैठता है। लेकिन सीने के बाईं तरफ दर्द होना सिर्फ हार्ट अटैक का लक्षण नहीं होता है, कई ऐसे अन्य कारण भी जिनकी वजह से छाती में बाईं तरफ दर्द हो सकता है।

आइए, मणिपाल हॉस्पिटल, वरथुर रोड के सलाहकार इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नवीन चंद्र (Dr. Naveen Chandra, Consultant Interventional Cardiologist, Manipal Hospital Varthur Road) से विस्तार से जानते हैं सीने में बाईं तरफ दर्द क्यों होता है? सीने में बाईं तरफ दर्द होने के कारण (Seene me Bai Taraf Dard) और सीने में बाईं तरफ दर्द होने का क्या कारण है?

सीने में बाईं तरफ दर्द क्यों होता है?- Chest Pain in Left Side Reasons in Hindi

1. एनजाइना 

एनजाइना अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह आमतौर पर हृदय की समस्या जैसे कोरोनरी हृदय रोग का लक्षण है। एनजाइना में सीने में दर्द, बेचैनी जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इस दौरान हृदय की मांसपेशियों को रक्त से पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही होती है। इसके साथ ही आपको बाहों, कंधों, गर्दन, पीठ या जबड़े में भी परेशानी हो सकती है। एनजाइना में सीने में बाईं तरफ दर्द हो सकता है।

लेफ्ट साइड सीने में दर्द क्यों होता है Hindi? - lepht said seene mein dard kyon hota hai hindi?

2. हार्ट अटैक

सीने में बाईं तरफ दर्द होने का एक मुख्य कारण हार्ट अटैक हो सकता है। जब हृदय की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो उसे पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं मिल पाता है। ऐसे में व्यक्ति को सीने में बाईं तरफ, केंद्र में दर्द महसूस हो सकता है। इसके अलावा चक्कर आना, पेट दर्द, उल्टी आना, सांस लेने में कठिनाई भी हार्ट अटैक के लक्षणहो सकते हैं।

3. एसोफेजियल रिफ्लक्स और ऐंठन  

एसोफेजियल रिफ्लक्स छाती में जलन पैदा कर सकता है। यह मसालेदार भोजन खाने से हो सकता है। यह समस्या गैस्ट्रिटिस लक्षणों से जुड़ा होता है। इसमें सीने में बाईं तरफ दर्द महसूस हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - कार्डियोवस्कुलर बीमारियों का खतरा कम करते हैं ये 10 फूड्स, जानें दिल के लिए इन्हें खाने के खास फायदे

4. मायोकार्डिटिस 

सीने में बाईं तरफ दर्द का अहसास मायोकार्डिटिस की वजह से भी हो सकता है। इस समस्या में हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। सांस लेने में कठिनाई, असामान्य हृदय गति और थकान भी मायोकार्डिटिस के लक्षण हो सकते हैं। यह समस्या आपके हृदय को कमजोर कर सकता है, इससे हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंच सकता है।

5. कार्डियोमायोपैथी 

कार्डियोमायोपैथी हृदय की मांसपेशी या बढ़े हुए हृदय की बीमारी है। बिना लक्षणों के कार्डियोमायोपैथी होना संभव है, लेकिन इससे सीने में दर्द भी हो सकता है। सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, घबराहट और पेट में सूजन कार्डियोमायोपैथी के अन्य लक्षण हो सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की जरूरत होती है। 

लेफ्ट साइड सीने में दर्द क्यों होता है Hindi? - lepht said seene mein dard kyon hota hai hindi?

6. पेरिकार्डिटिस 

पेरीकार्डियम ऊतक की दो पतली परतें होती हैं, जो हृदय को घेरे रहती हैं। जब इस क्षेत्र में सूजन आती है, तो यह बाईं तरफ या छाती के बीच में तेज दर्द होता है। इस दौरान आपको दोनों कंधों में भी दर्द हो सकता है।

7. पैनिक अटैक

हार्ट अटैक के साथ ही पैनिक अटैक भी सीने में बाईं तरफ दर्द होने का कारण हो सकता है। पैनिक अटैक अचानक आते हैं। सीने में दर्द के साथ ही सांस लेने में कठिनाई, कंपकंपी, चक्कर आना और जी मिचलाना भी पैनिक अटैक के लक्षण होते हैं।

इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल की सेहत का ध्यान

8. एसिड रिफ्लक्स

सीने में दर्द और बेचैनी है, यह तब हो सकती है जब डाइजेस्टिव एसिड एसोफैगस (एसिड रिफ्लक्स) में प्रवाहित होता है। एसिड रिफेक्स की वजह से सीने में बाईं तरफ दर्द हो सकता है। खट्टी डकार, ऊपरी पेट में दर्द, छाती में जलन भी एसिड रिफेक्स के लक्षण होते हैं। खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाने से यह समस्या बढ़ती है।

9. फेफड़ों का कैंसर

सीने में दर्द कभी-कभी फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है। तीव्र खांसी, बलगम या खून खांसी,  कंधे या पीठ में दर्द और सांस लेने में कठिनाई भी फेफड़ों के कैंसर के लक्षण होते हैं। इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

Chest Pain in Left Side in Hindi: अगर आपको भी सीने में बाईं तरफ दर्द महसूस हो, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। एनजाइना, हार्ट अटैक, मायोकार्डिटिस, कार्डियोमायोपैथी , पैनिक अटैक और फेफड़ों की कैंसर की वजह से सीने में बाईं तरफ दर्द हो सकता है। आपको दर्द होने पर तुंरत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। पूरी जांच के बाद ही सीने में दर्द के कारण का पता चल पाएगा।

लेफ्ट साइड सीने में दर्द क्यों होता है Upay?

सीने में दर्द का मुख्य कारण हार्ट अटैक हो सकता है। जब ह्रदय की मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं मिल पाता है, तो ऐसे में सीने में बाईं तरफ दर्द का एहसास होता है। सीने में दर्द के अलावा, चक्कर आना, उल्टी, सांस लेने में कठिनाई भी हार्टअटैक के लक्षण हो सकते हैं।

हार्ट अटैक का दर्द कहाँ होता है?

विशेषज्ञ की मानें तो हार्ट अटैक का दर्द सीने के बीच से आपके जबड़ों, गर्दन और बायीं तरफ में हाथ में फैलता महसूस होता है. इस बीच किसी काम को करने या वजन उठाने से दर्द बढ़ जाता है.

छाती में दर्द होने से कौन सी बीमारी होती है?

छाती में दर्द का मुख्य कारण हार्ट अटैक, एन्जाइना, हार्ट के ब्लड वेसल्स में रुकावट होने, हार्ट की मांसपेशियों में सूजन आना, दिल की बड़ी रक्त वाहिका में कोई समस्या होने पर भी दर्द हो सकता है।

हार्ट अटैक और गैस के दर्द में क्या अंतर है?

हार्ट अटैक और गैस के दर्द में फर्क- -गैस के दर्द में आपको चेस्ट ही नहीं सिर में दर्द भी होता है, लेकिन हार्ट अटैक के दौरान ये दर्द चेस्ट में बाई और होता है और ये दर्द काफी तेज होता है। -गैस का दर्द मुख्यतः खानपान की वजह से होता है, वहीं हार्ट अटैक हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, स्ट्रेस और डायबिटीज की वजह से आ सकता है।