कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है? - kalektar ko shikaayat patr kaise likha jaata hai?

Last Updated on 21/10/2022 by

इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि कलेक्टर को एप्लीकेशन कैसे लिखें जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखने का तरीका क्या है या  कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखें

इस लेख के द्वारा आपको सुंदर तरीका बताऊंगा कि कैसे हम एक एप्लीकेशन को जमाकर लिखेंगे जिस पर हम अपने जिले के कलेक्टर को समस्याओं को बताते हुए कलेक्टर को शिकायत पत्र यानि कलेक्टर को प्रार्थना पत्र कैसे लिख सकते हैं

कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है? - kalektar ko shikaayat patr kaise likha jaata hai?

इस प्रारूप को देखकर आप कलेक्टर के लिए आवेदन पत्र बना सकते हैं और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं

इस आवेदन के प्रारूप में कलेक्टर को आवेदन बहुत सारे आवेदन एक साथ मिलकर दे सकते हैं या कोई भी आवेदक अकेले आवेदन देना चाहता है तब भी इस फॉर्मेट में आवेदन को बनाकर कलेक्टर के लिए एप्लीकेशन लिख सकता है जिलाधिकारी को पत्र लिखने मे विषय के रूप में अपने कोई भी समस्याओं को डाल सकते हैं और कलेक्टर को अपनी समस्याओं के बारे में बता कर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित कर सकते हैं जानते हैं जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखते हैं।

जिला कलेक्टर को आवेदन कैसे लिखें

इस फॉर्मेट में पत्र लिखने के लिए आपको ब्लैंक पेपर का इस्तेमाल करना होगा और जिस तरह से हम आवेदन को जमा कर बताएंगे वैसे ही आपको आवेदन को जमाकर लिखना होगा 

जिलाधिकारी को आवेदन पत्र

प्रति

जिला अधिकारी

जिला रायपुर राज्य छत्तीसगढ़

विषय –  जिलाधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था से अवगत कराने विषयक।

महोदय,

         मंदिर चौक के समस्त निवासी आपका ध्यान हमारे वार्ड में संचालित स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं कि मौसम बरसात का चल रहा है जिससे कि लोगों को अनेक स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है और जिसका इलाज कराने के लिए मोहल्ला के अनेक लोग स्वास्थ्य केंद्र जा रहे हैं किंतु यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बहुत खराब है यहां पर कर्मचारी समय पर उपस्थित ही नहीं रहते हैं और ठीक से इलाज भी नहीं कर रहे हैं डॉक्टरों से किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नहीं मिलती है और कर्मचारी भी समय पर नजर नहीं आते वह मरीजों को समय समय पर दवाई नहीं है करके बहाना बनाकर वापस भेज देते हैं और स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग भी बहुत ही जर्जर हो गई है

अतः महोदय से निवेदन है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की मरम्मत और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति और दवाई आदि की व्यवस्था कराने की कृपा करें।

दिनांक

                                           प्रार्थीगण

                              मंदिर चौक के समस्त निवासी।

इस तरह से इस फॉर्मेट में आप कलेक्टर के लिए आवेदन पत्र बना सकते हैं इस पर विषय में या अपने जिस विषय पर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं उस विषय में डाल सकते हैं और नीचे संदर्भ में भी आप उसी विषय के बारे में डिटेल लिख सकते हैं

ऐसे ही किसी और विषय पर आवेदन लिखने के प्रारूप के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

यह जानकारी भी पढे –

  • बैंक पासबुक खो जाने पर नया बनवाने के लिए बैंक मे आवेदन कैसे लिखे
  • बैंक मे SMS अलर्ट की सुविधा के लिए आवेदन कैसे करे
  • तहसीलदार को आवेदन कैसे लिखे 
  • SDM को आवेदन कैसे लिखे 
  • अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे 
  • SDO ऑफिसर को शिकायत पत्र कैसे लिखे 

DM Ko Application Kaise Likhe : दोस्तों आज हमने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे इस बारे में बताया है। दोस्तों अक्सर कुछ ऐसी समस्याएं और शिकायत होती है जिनका उनसे संबंधित विभाग समाधान नहीं करते हैं तब हमें शिकायत यह समस्या लेकर जिला कलेक्टर के पास जाना पड़ता है।

लेकिन जिलाधिकारी को शिकायत है लिखित में देनी होती है उसके लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें इस बारे में हमने उदाहरण देकर बताया है और साथ में कुछ  शिकायती और समस्या पत्र उदाहरण के तौर पर लिखे है ।

जिलाधिकारी पूरे जिले की समस्याएं सुनते हैं वे सभी विभागों से ऊपर होते हैं उनके आदेश पर सभी कार्य हो सकते हैं इसलिए परेशान जनता सीधे उनसे भी अपनी समस्या बता सकते हैं और  जल्द से जल्द समाधान की अपेक्षा कर सकते है ।

कलेक्टर को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है? - kalektar ko shikaayat patr kaise likha jaata hai?
DM Ko Application Kaise Likhe hindi me

विषय-सूची

1

  • DM Ko Application Kaise Likhe in Hindi
  • Jila Adhikari ko Patra in Hindi
  • जिला कलेक्टर को जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखें
  • जिलाधिकारी को एप्लीकेशन/ प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें –


सेवा में,

श्रीमान उपायुक्त महोदय,

जयपुर, राजस्थान ( जिले का नाम)

विषय – जिला की समस्याएं हेतु ( समस्या)

महोदय,

सविनय  निवेदन है कि मेरा नाम _________________(अपना नाम लिखें) है । मैं जयपुर के चाकुस (अपने गांव/ शहर नाम लिखें) गांव का रहने वाला हूं.  मैं आपका ध्यान इस समस्या/शिकायत की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं.  _____________________________________(अपनी जो भी समस्या शिकायत हो वह लिखें)

अतः श्रीमान से आग्रह अनुरोध है कि उपरोक्त समस्याओं/ शिकायत की ओर शीघ्रातिशीघ्र ध्यान देकर राहत  पहुंचाएं आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद

दिनांक :- 01 Jan 20….

आपका विश्वासी

विकास कुमार( अपना नाम लिखें)

पता ( अपना पूरा पता लिखें)

दूरभाष नं. ( अपना मोबाइल नं. या टेलीफोन नं. लिखें)

Jila Adhikari ko Patra in Hindi


सेवा में

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

विषय – जिला की समस्याएं

महाशय,

सविनय श्रीमान का ध्यान जिले की समस्याओं की और आकृष्ट करना चाहता हूं. वैसे तो जिले में अनेक समस्याएं हैं किंतु शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क की समस्याएं अहम है ।

जिला में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या जनसंख्या के अनुपात में बहुत कम है जो है भी वह भी दूर स्थानों पर स्थित है दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा जा सकता है ।

 पेयजल की भी भीषण समस्या है अधिकांश सरकारी चापाकल बेकार पड़े है सरकारी नल की व्यवस्था है गांव में नहीं है जहां है वहां बिजली के अभाव में पानी आता ही नहीं इन सब से जिला वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

 बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है विशेषकर शाम और रात्रि में बिजली नहीं रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती रहती है और रात्रि में चोरों के लिए खुला साम्राज्य बन जाता है इससे जल समस्या भी खड़ी हो जाती है ।

 सड़क की हालत ऐसी है कि बिना जूता-चप्पल खोलें कहीं भी पैदल जाना मुश्किल है वाहन चलने वाली सड़कों की हालत भी कम बुरी नहीं है आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है ।

 अतः श्रीमान से आग्रह अनुरोध है कि उपरोक्त समस्याओं की ओर शीघ्रातिशीघ्र ध्यान देकर जिला वासियों को राहत पहुंचा कर यस लाभ अर्जित करें  ।

आपका विश्वासी

जिला कलेक्टर को जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रार्थना पत्र लिखें


सेवा में

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

जयपुर, राजस्थान

विषय – अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय कुमार है  मैं आपके जिले के छोटे से गांव विकासपुरा का रहने वाला हूं । मैं एक समाज सेवक हूं आज मैं आपको हमारे गांव में बढ़ रहे अपराधों के बारे में सूचित करना चाहता हूं ।

श्रीमान गत 3 माह से हमारे गांव में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है हर दिन चोरी चकारी, लूटमार हो रही है लेकिन पुलिस  प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।

इस कारण ग्राम वासियों में काफी रोष है,  काफी गरीब लोगों की जीवन भर की कमाई लूट ली गई है और कई लोगों को धमकियां देकर परेशान किया जा रहा हैं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि पुलिस प्रशासन को अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दें ताकि जल्द से जल्द गांव के लोगों को राहत मिल सके ।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

 विजय कुमार

 विकास पूरा,  जिला, जयपुर

 मोबाइल नं. 0000000000

जिलाधिकारी को एप्लीकेशन/ प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें –

(1) अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ।

(2) प्रार्थना पत्र में विषय जरूर लिखें ताकि जिलाधिकारी तुरंत आपकी समस्या को समझ सके ।

(3) जिस विभाग या व्यक्ति के बारे में आप शिकायत कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी प्रार्थना पत्र में अवश्य लिखें ।

(4) ऐसी कोई शिकायत है जिसके साथ प्रमाण की आवश्यकता हो तो प्रार्थना पत्र के साथ वह प्रमाण सलंग्न करना ना भूलें ।

(5) एप्लीकेशन लिखने के बाद एक बार पुनः पढ़ ले क्योंकि प्रार्थना पत्र में अनावश्यक त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

(6) जब भी आप प्रार्थना पत्र में शिकायत लिखे तो स्पष्ट और कम शब्दों में लिखने का प्रयास करें ।

यह भी पढ़ें –


फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र – Fees Maafi ke Liye Prathna Patra

4+ Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र

Application for tc in english

प्रधानमंत्री जी को पत्र – Letter to Prime Minister Format in Hindi

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन – Chutti ke Liye Application in Hindi

5+ सूचना लेखन – Suchna Lekhan in Hindi

Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा DM Ko Application Kaise Likhe आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

कलेक्टर के पास शिकायत कैसे करे?

जिला कलेक्टर को शिकायत करने के लिए आप अपने जिले के जिला कलेक्टर कार्यालय पर जाकर ऑफलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आपके जिला कलेक्टर कार्यालय को विजिट करना होगा। वह जाकर आपको अपनी शिकायत को लिखित रूप से आपकी शिकायत दर्ज करानी होगी। शिकायत दर्ज करवने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा।

जिला पदाधिकारी के पास पत्र कैसे लिखें?

जिलाधिकारी को एप्लीकेशन/ प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें – (1) अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें । (2) प्रार्थना पत्र में विषय जरूर लिखें ताकि जिलाधिकारी तुरंत आपकी समस्या को समझ सके । (3) जिस विभाग या व्यक्ति के बारे में आप शिकायत कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी प्रार्थना पत्र में अवश्य लिखें ।

शिकायत कैसे लिखे?

अपने पत्र में जल्दी से मुद्दे पर आ जाएँ: पत्र की पहली लाइन में ही आपके पत्र लिखने का साफ साफ कारण और आपकी शिकायत स्पष्ट रूप से लिखी होनी चाहिए। जितने संभव हो उचित तथ्य उपलब्ध करवायें, आपके द्वारा उत्पाद या सर्विस को ख़रीदने की तारीख, समय और स्थान आदि की जानकारी और कोई सम्बंधित सीरियल नंबर और मॉडल आदि की भी जानकारी दें।

जिला कलेक्टर को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें मध्य प्रदेश?

राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर 181 जारी किए हैं। इसमें शिकायत दर्ज करने वाली की आवाज रिकॉर्ड होगी। इसी के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत का समाधान करना होगा।