जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

जो लोग जिओ मोबाइल (KaiOS) इस्तेमाल करते है, उन सभी लोगो को अपने जिओ जियो फोन में व्हाट्सएप डिलीट कैसे करें या किसी भी एप्प को डिलीट करने में काफी ज्यादा परेशानी होती होगी।

जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

क्योंकि जिस तरह हम android मोबाइल से किसी भी एप्प को एक क्लिक में Uninstall कर देते है, उस तरह से हम जिओ फ़ोन में नही कर सकते है। लेकिन घबराने की बात नही है, आज मैं आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आपके मन से jio phone me whatsapp uninstall kaise kare सवाल दूर हो जाएगी।

  • Jio phone me free internet kaise chalaye

नोट – आपको बता दु,अगर आप एक बार whatsapp delete कर देते है, तो आपका सभी Data delete हंमेशा के लिए हो जाएगा। अगर आप सहमत है, तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके जिओ फ़ोन से व्हाट्सएप्प uninstall कर सकते है।

स्टेप 1). सबसे पहले आपको jio phone में “व्हाट्सएप्प एप्प” को ओपन कर लेना है।

स्टेप 2). उसके बाद आपको jio बटन पर क्लिक करके “Option” में चले जाना है।

जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

स्टेप 3). अब आपको यहां “Setting” का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।

जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

स्टेप 4). सेटिंग में जाने के बाद आपको नीचे “Account” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

स्टेप 5). एकाउंट में जाने के बाद आपको सबसे नीचे scroll करके चले जाना है, वहां आपको delete my account का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।

जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

स्टेप 6). अब आपको यहां नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको अपना whatsapp नंबर डालकर delete के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

स्टेप 7). उसके बाद आपके सामने फिर से delete का दिखेगा। यहां साथ में चेतावनी भी होगी, जहाँ बोला जाएगा की यदि आप whatsapp delete on jio phone कर देते है, तो आपका data recover नही होगी। यदि आप डिलीट करना चाहते है, तो delete के ऑप्शन पर क्लिक करके व्हाट्सएप्प डिलीट कर दे।

जियो के फोन में से व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट करते हैं? - jiyo ke phon mein se vhaatsep nambar kaise dileet karate hain?

इतना करने के बाद आपका whatsapp account successfully deleted हो जाएगा।

  • जिओ फ़ोन में youtube डॉनलोड कैसे करे 

Jio फ़ोन में किसी भी एप्प को डिलीट कैसे करे?

तो दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि jio phone से व्हाट्सएप डिलीट कैसे किया जाता है? लेकिन यदि आपको जिओ फ़ोन से किसी दूसरे एप्प को डिलीट करना है, तो आप कैसे करेंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है, की जियो फोन में ऐप डिलीट कैसे करें

Note – यहां आप उसी एप्प को uninstall कर सकते है, जिसे आप खुद से dawnlaod किए होंगे। क्योंकि आप jio में पहले से दिए गए bydefault एप्प को uninstall नही कर सकते है।

स्टेप 1). सबसे पहले आप जिओ फ़ोन में “Jio store” एप्प को ओपन कर ले।

स्टेप 2). अब आप यहां उस एप्प को select कर ले जिसे आप Uninstall करना चाहते है।

सेटप 3). सेलेक्ट करने के बाद आपको uninstall का ऑप्शन दिखेगा, simply आपको my jio बटन पर क्लिक करके एप्प delete कर दे।

तो आप कुछ इस तरीके से किसी भी jio phone में एप्प को delete (uninstall) कर सकते है। तो उम्मीद है, jio phone me app delete kaise kare यह भी सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

तो दोस्तो उम्मीद करता हु,आपको “jio phone me whatsapp uninstall kaise kare” पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

जियो के फोन में व्हाट्सएप नंबर कैसे डिलीट होता है?

जानें कि किसी संपर्क को कैसे मिटाते हैं.
WhatsApp खोलें और चैट टैब पर जाएँ..
नई चैट पर टैप करें..
उस संपर्क को ढूँढें या चुनें जिसे आप मिटाना चाहते हैं..
सबसे ऊपर संपर्क के नाम पर टैप करें..
अधिक विकल्प > एड्रेस बुक में देखें > अधिक विकल्प > मिटाएँ पर टैप करें..

व्हाट्सएप अनइनस्टॉल कैसे किया जाता है?

WhatsApp डाउनलोड या अनइंस्टॉल कैसे करें.
हमारा सुझाव है कि अपने फ़ोन से WhatsApp को मिटाने से पहले, मैसेजेस का बैकअप लेने के लिए चैट बैकअप फ़ीचर इस्तेमाल करें..
अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ..
ऐप और उससे जुड़ा डेटा मिटाने के लिए ऐप्लिकेशन और सूचनाएँ >WhatsApp > अनइंस्टॉल करें पर टैप करें..

जियो के फोन में मैसेज डिलीट कैसे करते हैं?

जिओ फ़ोन में मैसेज डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले messages को open करना है। इसके बाद आपको वह conversation select करनी है जिसको आप delete करना चाहते है। आपको Right Hand side में नीचे की तरफ options दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको delete Conversation का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

नए फोन में व्हाट्सएप कैसे बनाते हैं?

ऐप मेनू में जाकर JioStore या स्टोर को दबाएँ. दाईं ओर स्क्रॉल करके सोशल चुनें. WhatsApp चुनें. ठीक है को दबाएँ या चुनें > इंस्टॉल करें या पाएँ को दबाएँ.