जिओ फेसबुक एप्प डाउनलोड - jio phesabuk epp daunalod

आज मैं आपको बताने जा रहा हु जिओ फ़ोन में एप्प कैसे हटाए आसान तरीके से ,फ़ोन में एप्प हटाने के मतलब हैं आप अपने जिओ फ़ोन में एप्प को कैसे unstall कर सकते हैं।

आपने एंड्राइड फ़ोन में जो एप्प होते हैं उसको आपने आसानी से unstall किया होगा मतलब हटाया होगा आप उनको इसलिए हटाते हो ताकि आपका मोबाइल सही से वर्क करे और आप काम के apps ही अपने मोबाइल मैं रखते हो ऐसा करना आपके फ़ोन के लिए सही रहता है उसकी स्पीड के लिए और हैंग की भी प्रॉब्लम ज्यादा नहीं होती हैं हम आप को बता देते हैं की जिओ फ़ोन में एप्प को कैसे हटा सकते हैं

  • देखिये जिओ फोन में ऐप कैसे डिलीट किया जाता हैं/ Jio Phone Mein App Kaise Hataye
  • जियो फोन में फेसबुक कैसे बंद करें
    • देखिये जिओ फ़ोन में Facebook Account बंद कैसे करें ।
    • FAQ
    • निष्कर्ष

ये भी पढ़ेजानिए जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं

कुछ स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले अपने jio फ़ोन के data को चालू कर ले
  • फिर आप back करने के बाद मेनू मे जिओं स्टोर पर जाए
  • आप को जो भी app हटाना हैं उसके लिए आपको जिओं स्टोर पर ही जाना है
  • वहां पर आपको कुछ app की लिस्ट दिखाई देगी उस पर जो भी आपको unstall करना हैं उस के अंदर जाए उस पर क्लिक करके और जो app को आप हटा नहीं सकते हो उसमे कोई ऑप्शन नहीं आएगा उसको हटाने का.
  • जैसे ही आप आप पर क्लिक करेंगे फिर आपको वहां पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे (1 )open और unstall
  • आपको jio के बटन पर क्लिक करना हैं फिर आपका apps unstall हो आएगा यानी हट जायेगा।
  • फिर उस apps को आप अपनी स्क्रीन पर चेक कर सकते हैं हट गया होगा अप्प

लेकिन आप उन्ही apps को डिलीट कर सकते हैं जिनको अपने डाउनलोड किया हैं और जो aap पहले से ही आपके जिओ फ़ोन के अंदर हैं उसको आप हटा नहीं सकते है ऐसा एंड्राइड फ़ोन के अंदर भी होता हैं

जियो फोन में फेसबुक कैसे बंद करें

हम आज ये भी बता देते हैं की जियो फोन में फेसबुक कैसे बंद करें इसका भी एक आसान तरीका हैं Facebook Account Delete करने का

देखिये जिओ फ़ोन में Facebook Account बंद कैसे करें ।

Step.1
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करे जिओ फ़ोन के अंदर
Step.2
लॉगिन के बाद फिर आपको ऊपर Right Side में मीनू का बटन पर जाना है उस पर क्लिक करिये
Step.3
फिर ड्रॉप डाउन करके के बाद सेटिंग पर जाए
Step.3
फिर आपको Drop down करके नीचे अकाउंट स्वामित्व और नियंत्रण पर जाना है।
Step.4
निष्क्रिय और हटाना का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे
Step.5
अगर आप खाते को inactive करना चाहते हैं तो फिर आप Messanger को चला पाएंगे लेकिन अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पायंगे
Step.6
फिर आपको टिक मार्क का ऑप्शन दिखेगा अगर आप उस पर टिक करते हैं तो आपका खाता अस्थाई रूप से डिलीट हो जायेगा इसको Permanently Facebook Account Delete कहते हैं आपको फेसबुक से कोई भी डाटा नहीं मिलेगा
Step.7
अगर फेसबुक खाते को खाते को अस्थाई रूप से हटाने के लिए कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे जैसे खाता है हटाने की प्रक्रिया शुरू का होने के बाद आप अपने खाते को फिर से सक्रिय नहीं कर पाएंगे और ना ही आपके जानकारी और सामग्री वापस आ पायेगी। वहां पर अपनी जानकारी डाउनलोड का ऑप्शन आएगा आप उसको कर सकते हैं जरुरत हो तो आपको
Step.8
जानकारी और Data को downlaod करने के बाद finally आप Facebook को डिलीट कर सकते है यानी हटा सकते हैं , खाता हटाए पर क्लिक करे
Step.9
उसके बाद आपको पासवर्ड डालना हैं जारी रखें पर क्लिक करे

इस तरह से आप jio phone में permanently Facebook Account Delete कर सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम के।

FAQ

Q: जियो कंपनी का मालिक कौन है?

Ans: मुकेश अंबानी

Q: जियो फोन किसका है?

Ans: जियो, जियो हैड क्वार्टर, नवी मुंबई में

Q: जिओ का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: Joint Implementation Opportunities

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा आज का लेख अच्छा लगा होगा जिसमे हमने आपको बताया जिओ फ़ोन में एप्प कैसे हटाए और जियो फोन में फेसबुक कैसे बंद करें अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो दुसरो के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपका कोई भी सवाल यह सुझाव हैं तो हमें कमैंट्स कर के बता सकते हैं

अन्य पढ़ें

जियो फोन से वाई फाई कैसे कनेक्ट करें | जियो फोन से हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें

जियो फोन में हिंदी में मैसेज कैसे भेजें | जियो फोन में हिंदी में कैसे लिखें

जिओ फेसबुक एप्प डाउनलोड - jio phesabuk epp daunalod

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी

Jio Phone रिलायंस टेलीकॉम के ओनर श्री मुकेश अम्बानी द्वारा लांच किया गया एक बारफोन हैं जो की नए 4g फीचर्स से लेस है| इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो देखना, फोटो क्लिक करना, इंटरनेट जैसे कई फीचर्स हैं | Jio Phone में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और जिसे माइक्रो एसडी कार्ड (memory card) के माध्यम से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जहां तक ​​कैमरों का संबंध है, जिओ फोन में रियर पर 2-मेगापिक्सेल का प्राथमिक कैमरा और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट शूटर कैमरा भी है।

जिओ फेसबुक एप्प डाउनलोड - jio phesabuk epp daunalod

JioPhone हाल ही में रिलायंस टेलीकॉम द्वारा लांच किया गया एक फीचर फोन है| यह 4G LTE और voLTE के फीचर के साथ आने वाला एक बार फ़ोन है यानी कि इसमें स्मार्टफोन की तरह यूजर फुल इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं|इससे पहले हम आपको How to use Whatsapp in Jio Phone भी सीखा चुके हैं, जिसे आप देख सकते हैं |

Jio Phone Facebook App Download

Jio facebook app download: आइये अब हम जानते है की जिओ फ़ोन पर फेसबुक को कैसे डाउनलोड करें यानी की download fb for jio phone और उसके बाद उसे इनस्टॉल कैसे करें (how to install facebook in Jio Phone) वैसे तो इस फ़ोन में फेसबुक ऍप सप्पोर्टिव नहीं है| मगर आप इस फ़ोन में फेसबुक इस्तेमाल कर सकते हैं|

FB App for Jio Phone

आइये आपको हम बताते हैं की जिओ फ़ोन में फेसबुक कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं| दोस्तों हम आपको बता दें की इस फ़ोन में एफबी की एप्लीकेशन तो नहीं डाउनलोड हो सकती पर आप फेसबुक को ब्राउज़र में चला सकते हैं| निचे हम बताते हैं की कैसे use करे फेसबुक ब्राउज़र में| इससे पहले हम आपको Jio Phone Me Song Download Kaise Kare भी सीखा चुके हैं, जिसे आप देख सकते हैं |

Jio Phone में फेसबुक को चलाने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. सबसे पहले अपने जियो फ़ोन को अनलॉक करें और मेनू में जाएं |
  2. अपने मोबाइल के मेनू में निचे जाएं, याद रखें की आपने अपना इंटरनेट चालु कर रखा हो|
  3. अब ब्राउज़र पर क्लिक करें, google टाइप करके लिख Go पर क्लिक कर दें|
  4. अब google के अंदर आपको सर्च करना है m.facebook.com को खोलें|
  5. अब फेसबुक के होम पेज पर आपको log in करना होगा|
  6. इसके लिए आपको username या email id डाल सकते हैं|
  7. अब इसके नीचे आपको password डालना होगा|
  8. अब इसके बाद आप facebook चला सकते हैं |
  9. आप इस पेज को शॉर्टकट या फेवरेट कर सकते हैं जिसे आप कभी भी खोल सकते हैं|

आशा करते हैं अब आप जान गए होंगे की JIO PHONE में Whatsapp कैसे DOWNLOAD व use करे| इसी से सम्बंधित आप अन्य जानकारी भी हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|आप चाहे तो Jio Phone Me Photo Kaise Download Kare भी देख सकते हैं|

Related Search:

how to install fb in jio phone

जिओ फोन ke menu me facebook download kaisekare

jio 4g facebook

jio phone shayri app kese

ऐसी फेसबुक जो हमारी जिओ फोन मे डाउलोड कर सके

how to install apps in jio phone

You may also like

जियो मोबाइल में फेसबुक कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप जियो फोन में फेसबुक चलाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मेन्यू बार में दिए गए विकल्पों में से 'जियो स्टोर' पर क्लिक करना होगा। जियो स्टोर में जाते ही आपको कई ऐप्लिकेशन दिखेंगी, जिनमें फेसबुक भी होगा। फेसबुक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

जियो फोन में फेसबुक कैसे चालू किया जाता है?

इस बारे में जियो के किसी भी मंच से कोई सूचना भी नहीं मिल पा रही है। जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी जियो फाइबर का चयन।

जियो फोन में फेसबुक अपडेट कैसे करें?

अपडेट किए गए मोबाइल ब्राउज़र का अनुभव Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें. नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद, निजी और अकाउंट से संबंधित जानकारी पर टैप करें.

फोन में फेसबुक कैसे डाउनलोड करें?

एंड्राइड फोन में फेसबुक डाउनलोड अगर आपके फोन में भी गूगल प्ले स्टोर है, तो आप इस स्टोर पर जाकर कोई भी एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपने अभी अभी नया फोन खरीदा है, तो सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल या जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा। अगर आपके पास कोई भी जीमेल आईडी नहीं है, तो फिर आप एक नया भी बना सकते हैं।