हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

हेलो दोस्तो आपका स्वागत है। जैसे कि हम सभी जानते है कि आजकल मोबाइल नंबर याने की आपके कांटेक्ट हम सभी के लिए कितने जरूरी होते है।

पहले के समय मे लोग फ़ोन नंबर को लिख कर रखते थे और जिसको भी कॉल करने होता था तो वे लिखे हुए नंबर को डायल करकर बात करते थे। लेकिन अब तो सबकुछ ऑनलाइन किया जा सकता है।

पहले फ़ोन नंबर सिम में सेव रहते थे लेकिन फ़ोन खो जाने व चोरी होने पर सभी कांटेक्ट फ़ोन साथ ही गुम हो जाते थे क्योंकि पहले ऑनलाइन बैकअप की सुविधा नही थी। यदि किसी ने अपनी कॉपी या डायरी में लिखे होते थे फ़ोन नंबर उसी को फ़ोन गम होने पर फ़ोन नंबर या अपने कांटेक्ट को लेकर परेसानी नही होती थी।

आईये इस पोस्ट में जानते है कि आखिर फ़ोन नंबर याने कि कांटेक्ट कैसे बैकअप करें, डिलीट नंबर कैसे वापिस पाये, फ़ोन में डिलीट हुए कांटेक्ट कैसे वापिस पाये आदि।

कांटेक्ट (मोबाइल नंबर) कैसे बैकअप करें

अपने कांटेक्ट याने की मोबाइल नंबर बैकअप करने के बहुत से तरीके है:

तरीका 1 – अपने फ़ोन के कांटेक्ट एप से बैकअप करें

● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कांटेक्ट एप में जाना है।

● अब आपको ऊपर right corner में बटन दिखेगा उसपे क्लिक करना है।

हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

● इसके बाद आपको import/export का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्टिन में क्लिक करें।

हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

● इसके बाद आपको export ऑप्शन में जाना है और export to storage वाले ऑप्शन में क्लिक करके अपना कांटेक्ट बैकअप करना है। अगर आप चाहे तो SIM वाला ऑप्शन भी चुन सकते है।

हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

● आपके फ़ोन में एक कांटेक्ट की फ़ाइल सेव हो जाएगी।

हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

●अब आप इस फ़ाइल को अपने गूगल ड्राइव मे जरूर सेव करले। ऐसा इसीलिए ताकि आपके फ़ोन गुम होने पर भी आप अपनी जीमेल से गूगल ड्राइव में जाकर कांटेक्ट वापिस ला सकें।

सूचना: इस फ़ाइल को गूगल में ड्राइव में बैकअप करने के लिए गूगल ड्राइव में जाना है। अब आपको फ़ाइल अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। इस बटन में क्लिक करें। और उस कांटेक्ट फ़ाइल को गूगल ड्राइव में सेव करले।

तरीका 2 – गूगल कांटेक्ट एप से बैकअप करे अपने कांटेक्ट

● सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल कांटेक्ट एप डाउनलोड(इनस्टॉल) करें।

● अब आपको गूगल कॉनटेक्ट्स एप को ओपन करना है। इसके बाद उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट करें जिसमे आपको अपने कांटेक्ट का बैकअप करना है।

● अब आपनो मेनू बटन में जाकर setting में जाना है। इज़के बाद आपको Account & Sync बटन में क्लिक करके कांटेक्ट बैकअप को ऑन करना है।

हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

● अब आपके सभी कांटेक्ट अपने आप गूगल में बैकअप हो जाएंगे।

हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

● अब आपके सभी कांटेक्ट बैकअप हो चुके है। अब जब भी चाहे गूगल कांटेक्ट एप के जरिए कहि भी अपने कोई भी कांटेक्ट देख सकते है।

डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले | डिलीट कांटेक्ट कैसे वापिस प्राप्त करें

दोस्तों अगर डिलीट नंबर वापिस पाना है तो उसके लिए आपने पहले से कभी अपने कांटेक्ट को ऑनलाइन बैकअप किया था तो बहुत ही आसानी से आपने डिलीट कांटेक्ट वापिस आ जाएंगे।

जैसे कि कभी आपने फ़ोन रिसेट करदिया ओर आपको डिलीट हुए कांटेक्ट वापस चाहिए तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए आसान स्टेप्स फॉलो करना है।

नोट: ये तरीका तभी कामयाब है जब अपने पहले कभी कांटेक्ट को बैकअप किया हो।

1. गूगल कांटेक्ट से डिलीट कांटेक्ट नंबर वापिस पाए

● गूगल कांटेक्ट एप डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी जीमेल से लोगिन करे जिसमे आपने अपने कांटेक्ट का बैकअप किया था।

● अब आपका व्हाट्सएप में मैन्यू पर क्लिक करना है। फिर setting बटन में जाना है।

हमारे मोबाइल में कांटेक्ट कितने हैं? - hamaare mobail mein kaantekt kitane hain?

● इसके बाद आपको मोर वाले बटन पर क्लिक करना है जहां पर आपको इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, undo changes और other कांटेक्ट का ऑप्शन मिलेगा।

● आपको Undo Changes बटन में click करना है। याद रहे आप सिर्फ 30 पहले तक डिलीट हुए कांटेक्ट ही वापिस पा सकते है।

● अब आपको undo changes वाले बटन में क्लिक के बाद जीमेल सेलेक्ट करना है जिसमे बैकअप लिए था। इसके बाद आप 30 दीन पहले तक के डिलीट हुए कांटेक्ट वापिस पा सकते है।

2. कांटेक्ट की एक्सपोर्ट की हुई फ़ाइल से वापिस पाए कांटेक्ट नंबर

● आपको बस अपने फ़ोन के कांटेक्ट एप में setting में जाना है उसके बाद आपको Import from storage वाले बटन पे जाना है।

● अब आपको कांटेक्ट वाली फ़ाइल सेलेक्ट करनी है जो आपने कभी एक्सपोर्ट की थी।

● इसके बाद अपनी जीमेल आईडी चुने ओर आपके सारे कांटेक्ट उस contact फ़ाइल से जीमेल में सेव हो जाएंगे।

● यदि आपसे कोई कांटेक्ट कुछ दिन पहले डिलीट हो गया था तो आपको उस फाइल के बैकअप से आपका कांटेक्ट वापस मिल जाएगा।

3. SIM खो जाने पर कांटेक्ट कैसे वापिस पाए

यदि आपने अपने कांटेक्ट कभी बैकअप नहीं की है और आपका सिम या मोबाइल खो जाता है और आपके सिम में कांटेक्ट सेव थे तो आपको अपने कांटेक्ट वापस पाने के लिए नीचे दिया हुए तरीका अपनाना होगा।

● सिम खो जाने के बाद आपका नई सिम केबल कस्टमर केयर सर्विस सेंटर से ही निकलवाने चाहिए तभी आपके कांटेक्ट वापस मिल सकेंगे।

● आपके संदेश भी कंपनी की थी आपको उस कंपनी के सिम सर्विस सेंटर में जाना है और आपको वहां बोलना है कि मुझे अपनी खोई हुई सिम वापस निकलवाने हैं और उसके कांटेक्ट भी वापस चाहिए तब भी आपके कांटेक्ट वापस आने की उम्मीद होती है।

निष्कर्ष
आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट में सही जानकारी मिली होगी. यदि आपने आज कुछ नई जानकारी पाई है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें।