अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

दोस्तों आज हम जानेंगे कि अगर आपका number किसी ने block कर दिया है तो आप किन-किन appl से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हो (Block number pr call kaise kare) और कैसे उसे unblock कर सकते हो।

अगर किसी ने भी आप से नाराज होकर या गुस्से में आकर आपका number block कर दिया है तो आप फिर भी उस Block Number पर Call कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है?

लेकिन ऐसा हो सकता है अगर आपको किसी ने block कर दिया है तो भी आप उस number पर Call कर सकते हैं और अपने number को unblock कर सकते हैं।

वैसे Internet और YouTube में बहुत सारी ऐसी जानकारियां हैं जिसके द्वारा आप Block Number पर Call कर पाएंगे पर Internet पर आपको Block Number को Unblock कैसे करें?

इससे संबंधित भी जानकारियां मिलेंगे पर ऐसी जानकारियां शत प्रतिशत सही नहीं होती है क्योंकि आपके Number को Unblock उस Mobile से करना होता है जिस Mobile से आपके Number को Block किया गया है ।

अगर आपका कोई दोस्त या फिर आपकी गर्लफ्रेंड नाराज होकर आपके Number को Block कर देते हैं और आप उनसे बात करना चाहते हैं पर आपका अपने Mobile से मै Call नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्होंने आपका Number, Black List में डाल दिया।

जिसके कारण आपके द्वारा Call करने पर उनके फोन पर रिंग नहीं जाता है अगर वह व्यक्ति busy ना हो फिर भी आपको उनका फोन busy बताता है।

तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल में हम Block Number पर कॉल कैसे करें? (Block number par Call kaise kare?) अपने मोबाइल से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें इसके बारे में जानेंगे।

वैसे तो आप किसी दूसरे के मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं जिन्होंने आपको ब्लॉक किया है पर आज मैं आपको कई ऐसे तरीके और सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसके जरिए आप अपने खुद के मोबाइल से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाएंगे।

इस आर्टिकल में आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें। इससे संबंधित जानकारियों को जानेंगे अगर आप भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें? (Block number par Call kaise kare?) इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में आपको जितनी भी सॉफ्टवेयर के बारे में बताई जाएगी उन सारी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाएंगे।

ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

आज मैं आपको सारे Step by Step चीजें बताऊंगी जिसे follow करके आप किसी भी block number को भी Call कर सकेंगे।

ऐसे बहुत सारे application है जिसके द्वारा आप किसी भी block number पर Call कर सकते हैं। इनमें से कुछ application जैसे

  • Wephone
  • Indycall
  • ANYCALL
  • TextMe Up
  • Call India
  • Free Calls
  • TalkU और Hushed

1. Wephone से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

WePhone App के द्वारा आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाएंगे यह App आपको Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध मिलेगा।

इस सॉफ्टवेयर को Google Play Store में 4 स्टार की रेटिंग दी गई है तथा इस सॉफ्टवेयर को Google Play Store से एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया गया।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

दोस्तों इस application को download करने के लिए सबसे पहले आपको play store पर जाना होगा। फिर आप को wephone search करना होगा।

अब इसे download करने के लिए आप download बटन पर click कर दीजिए। इसके बाद यह application download होना शुरू हो जाएगी download होते ही आप इसे install कर लेना।

  • Install करने के बाद आप इसे open करेंगे
  • उसके बाद आप को Same Dialer Pad की तरह एक interface दिखेगा।
  • अब आपको वह number डालना है जिस number से आपको block किया गया है।
  • number डालने के बाद आपको उस number पर Call करना है फिर आपको तीन option दिखेंगे जिसमें से आपको Premium चुनना है।
  • फिर आपका Call जाने लगेगा।
  • लेकिन आपका Call आपके number से नहीं बल्कि किसी unknown number से जाएगा।

2. Indycall से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

IndyCall App भी बहुत ही बेहतरीन है इसके द्वारा आप बहुत आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाएंगे यह सॉफ्टवेयर भी Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है।

इस App को भी Google Play Store में 4 स्टार की रेटिंग दी गई है तथा इस App को Google Play Store से 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

  • सबसे पहले आपको Indycall application को download करना होगा।
  • उसके बाद आप इस app को install करके open करेंगे
  • फिर आपको सारी permission Indycall app को देनी पड़ेगी।
  • फिर आपको नीचे Call का बटन दिखेगा जिस पर आप click करेंगे।
  • फिर आप उसमें वह number डाल देंगे जिस block number पर आप को Call करना है।
  • अब आपका Call लग जाएगा और आपका Call किसी unknown number से block number पर जाएगा।

3. ANYCALL से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

Anycall App की मदद से भी आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाएंगे इस सॉफ्टवेयर को Google Play Store की तरफ से 4.3 स्टार की रेटिंग दी गई है।

यह App आप को Google Play Store तथा Apple App Store पर उपलब्ध है इस App को Google Play Store में 1 मिलियन से ज्यादा बार Download किया गया है।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

  • सबसे पहले आपको Anycall App को download करना पड़ेगा।
  • उसके बाद आप इसे open करेंगे और सारी permission को allow करेंगे।
  • फिर अब आप इस app के “terms and condition” को accept करेंगे।
  • उसके बाद आप अपने number से इस app में sigin करेंगे।
  • फिर अब आप उस number पर Call करेंगे जिसने आपका number block किया है अब आपका Call उस number पर कोई unknown number से जाने लगेगा।

4. TextMeUp se block number par call kaise kare

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

TextMe Up कि सॉफ्टवेयर की मदद तैयार ब्लॉक नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं तथा मैसेज भी कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर को Google Play Store से 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

इस App को Google Play Store में 4.2 स्टार की रेटिंग दी गई है और यह App आपको Apple App Store पर भी उपलब्ध मिलेगी।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

  • सबसे पहले आपको play store पर जाना है और उसमें आपको TextMe Up search करना है।
  • उसके बाद आपको TextMeUp app download करना है।
  • फिर आपको इस app में sign in करना होगा।
  • उसके बाद आप इस app में वह number डाल दीजिए जिस number पर आप को Call करना है अब आपका Call जाने लगेगा।
  • लेकिन आप इस app में सिर्फ 5 मिनट तक ही free बात कर सकते हैं।

5. CallIndia se block number par call kaise kare

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

Call India सॉफ्टवेयर भारतीय द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप block number par call कर पाएंगे।

यह सॉफ्टवेयर को Google Play store में 4 स्टार की रेटिंग दी गई है तथा इस सॉफ्टवेयर के साइज 7.7 एमबी है और इस सॉफ्टवेयर को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा बढ़ डाउनलोड किया गया है।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

  • सबसे पहले आपको इस app को download करना है।
  • फिर आपको इस app में sign in करना है।
  • आप इस app में Credit points की मदद से Call कर सकते हैं इस app को खोलते ही आपको 2000 credit points मिलते है जिसकी मदद से आप उस number पर Call कर सकते हैं जिससे आपको block किया गया है।

6. Free Calls se block number par call kaise kare

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

Freecall बहुत ही शानदार एप्लीकेशन यह एप्लीकेशन बहुत ही सरल है इस एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर पाएंगे।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में 4.1 स्टार की रेटिंग दी गई है तथा 10 लाख से ज्यादा बार इसे Google Play store से डाउनलोड किया गया है इस एप्लीकेशन के size 7.9 MB है।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

  • सबसे पहले आपको Free call app download करना पड़ेगा।
  • फिर आपको इस app को सारी permission देनी पड़ेगी।
  • फिर आपको sign in करना होगा और Terms & Condition को Accept करना पड़ेगा।
  • यह app Call India app की तरह ही काम करेगा इसमें भी आप Credit points की मदद से Call कर सकते हैं।
  • इसका layout Call India के layout से थोड़ा अलग होता है बाकी यह पूरा Call India app से मिलता जुलता app है।

7. TalkU se block number par call kaise kare

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

TalkU यह एप्लीकेशन भी फ्री एप्लीकेशन है कि एप्लीकेशन कब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन की मदद से आप block number पर call भी कर सकते हैं और ब्लॉक नंबर पर मैसेज भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग दी गई है तथा इस एप्लीकेशन को Google Play store से 10 million से ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

  • आपको सबसे पहले play store पर जाकर इस app को download करना है।
  • फिर आपको इस app को open करना है और अपने number से sign in करना है।
  • Sign in करने के बाद अब आप उस number पर Call कर सकते हैं जिस number से आपको block किया गया है।
  • अब आपका Call जाने लगेगा। इस app पर भी आपका Call Credit points से ही लगता है। लेकिन इस app में signin करते ही शुरुआत में आपको 10 Credit points मिलते हैं आप उस Credit points का प्रयोग करके एक Call कर सकते हैं।

8. Hushed se block number par call kaise kare

अगर कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करे? - agar koee nambar blok kar de to kya kare?

Hushed यह सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर में अच्छी रेटिंग के साथ नहीं है इस software गूगल प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की रेटिंग दी गई है।

पर यह सॉफ्टवेयर की मदद से भी आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं तथा ब्लॉक नंबर पर मैसेज भी कर सकते हैं।

Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें।

  • सबसे पहले आपको इस app को install करना होगा।
  • उसके बाद आपको इस app में Signin करना होगा।
  • फिर अब आप को एक country का number चुनना है जिस number से आपका Call जाएगा।
  • अब आप 3 दिन तक किसी भी number पर Free में Call कर सकते हैं जिस number से आपको block किया गया है।

इन Apps को Use करने के क्या-क्या फायदे हैं?

इन apps को use करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे

  • इन apps के जरिए आप उस number पर भी Call  कर सकते हैं जिस number से आपको block कर दिया है। 
  • साथ ही आप अपने number से नहीं बल्कि किसी unknown number से उस number पर Call कर सकते हैं जिस number से आपका number block किया है।
  • यह applications आपको ऐसी सुविधाएं देते हैं जिसके जरिए आप एक-दो दिन तक free में एक दूसरे से Call पर बात कर सकते हैं।
  • साथ ही कुछ apps आपको Free SMS करने की भी सुविधा देते हैं।

क्या इन सब App का use करना सुरक्षित होता है?

नहीं, इन सब applications का use करना सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि यह एक third party app है जिससे आपके contact और media को access किया जा सकता है और आपका महत्वपूर्ण data चुराया जा सकता है।

जब आप किसी number पर एक Free Calling App के द्वारा Call करते हैं तो आपकी Call को उस app के जरिए record भी की जा सकती है।

इसलिए आपको third party app को अपने phone में download नहीं करना चाहिए क्योंकि इन apps के द्वारा आपका data आसानी से लिया जा सकता है।

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना कि block number पर कैसे Call कर सकते हैं?, block number पर Call करने के लिए हमें किन-किन applications की जरूरत पड़ती है और क्या third party applications हमारे लिए Safe होता है।

कोई नंबर ब्लॉक कर दे तो क्या करना चाहिए?

जब आपको उस नंबर से कॉल आता है, तो आपका फ़ोन अपने-आप उस कॉल को अस्वीकार कर देता है..
अपना फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें..
ज़्यादा पर टैप करें..
सेटिंग ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें..
जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके आगे, मिटाएं अनब्लॉक करें पर टैप करें..

अगर कोई ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करे?

अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है और आपको उससे बात करनी है, तो इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा और फिर से साइन-अप करना होगा। उसके बाद आप अपने आप उस कांटेक्ट नंबर से अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे।