हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?

हां. आपकी एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करती है. हम पॉलिसी अवधि के दौरान, हॉस्पिटलाइज़ेशन की स्थिति में कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए निम्नलिखित मेडिकल खर्चों का भुगतान करेंगे:

अगर आप 24 घंटे से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, तो आपके मेडिकल बिल हमारे द्वारा कवर किए जाएंगे. हम निम्न को कवर करेंगे:

• हॉस्पिटल में रहने का शुल्क (आइसोलेशन रूम / ICU)

• नर्सिंग शुल्क

• इलाज करने वाले डॉक्टर के विज़िट का शुल्क

• जांच (लैब/रेडियोलॉजिकल)

• ऑक्सीजन/मैकेनिकल वेंटिलेशन शुल्क (अगर आवश्यक हो)

• ब्लड/प्लाज्मा शुल्क (अगर आवश्यक हो)

• फिजियोथेरेपी (अगर आवश्यक हो)

• फार्मेसी (नॉन-मेडिकल्स/कंज्यूमेबल को छोड़कर)

• PPE किट के शुल्क (सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार)

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरजेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस कैसे अलग-अलग तरीके से काम करता है.

हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस क्लेम 60*~ मिनट के भीतर अप्रूव हो जाते हैं

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
1

सूचना

कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
2

अप्रूवल/रिजेक्शन

हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
3

हॉस्पिटलाइज़ेशन

प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
4

क्लेम सेटलमेंट

डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं

हम 6~* घंटे के भीतर रीइम्बर्समेंट क्लेम सेटल करते हैं

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
1

हॉस्पिटलाइज़ेशन

आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
2

क्लेम रजिस्टर करें

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
3

वेरिफिकेशन

हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं

हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का सबसे अच्छा है? - helth inshyorens kaun see kampanee ka sabase achchha hai?
4

क्लेम सेटलमेंट

हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.

क्या कभी आपके मन में भी यह प्रश्न आया है कि सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है? अगर आपके जेहन में भी यह प्रश्न है तो इसका जवाब बेहद आसान है। जवाब है - जो हेल्थ इन्शुरन्स प्लान आपके परिवार को बेहतर सुरक्षा दे, वही सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स प्लान है। देश में 30 इन्शुरन्स कंपनियां हैं जो हेल्थ इन्शुरन्स प्लान बेचती हैं। उनमें से 5 तो सिर्फ हेल्थ इन्शुरन्स प्लान में ही डील करती हैं। इन कंपनियों के पास आपकी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए कुल मिलाकर सैकड़ों प्लान हैं। ऐसे में यह कन्फ्यूजन होना स्वाभाविक है कि मेरे लिए बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स प्लान कौन सा रहेगा। चलिए समझते हैं कि आपके लिए सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है? और अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी कैसे खरीदें -

(और पढ़ें - myUpchar बीमा प्लस के बारे में जानें और पॉलिसी खरीदें)

हाइलाइट्स

बीमा पॉलिसी लेने से पहले उसकी टर्म और कंडिशन्‍स को अच्‍छी तरह समझना बहुत जरूरी है.
कौन-से खर्च बीमा कंपनी इलाज के दौरान देगी, इसकी जानकारी भी ले लेनी चाहिए.
जल्‍दबाजी में बीमा पॉलिसी लेना फायदेमंद नहीं है. अलग-अलग प्‍लान्‍स की तुलना कर लेनी चाहिए.

नई दिल्‍ली. अस्पतालों में इलाज के खर्च आजकल बहुत बढ़ गए हैं. इसलिए आपातकालीन चिकित्‍सा खर्चों की भरपाई के लिए अब स्‍वास्‍थ्‍य बीमा (Health Insurance Policy) बहुत जरूरी हो गया है. स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलिसी इलाज में हुए खर्च, अस्‍पताल में दाखिल होने पर लगने वाले पैसों और डिस्‍चार्ज होने के बाद खर्च होने वाली रकम का भुगतान करने में काम आती है.

कोई भी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलिसी लेने से पहले उस पॉलिसी के बारे में सारी जानकारियां हासिल कर लेना बहुत जरूरी है. किस बीमा पॉलिसी में कौन-सी बीमारियां कवर होंगी और कौन-सी नहीं, पॉलिसी की शर्तों और उसके फीचर्स के बारे में विस्‍तार से जानकारी लेने के बाद ही हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए. आज हम आपको कुछ बेस्‍ट हेल्‍थ पॉलिसीज के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  नौकरीपेशा के लिए खुशखबरी! नियोक्‍ता की ओर से मिलने वाले भत्‍तों पर नहीं लगेगा जीएसटी, CBIC ने क्‍या दिए निर्देश?

आदित्‍य बिरला एक्टिव हेल्‍थ प्‍लेटिनम प्‍लान (Aditya Birla Activ Health Platinum Plan)
cnbctv18.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह इंश्‍योरेंस पॉलिसी दो लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के मेडिकल खर्च को कवर करती है. पॉलिसी के नेटवर्क हॉस्पिटल की लिस्‍ट में 10,000 से ज्‍यादा अस्‍पताल शामिल हैं. जो व्‍यक्ति कोई कॉम्प्रिहेन्सिव हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान लेना चाहता है, उसके लिए आदित्‍य बिरला एक्टिव हेल्‍थ प्‍लेटिनम प्‍लान बिल्‍कुल उपयुक्‍त है. यह बीमा पॉलिसी, पॉलिसी लेने वाले दिन से ही डायबिटिज, अस्‍थमा और हाई ब्‍लड प्रेशर जैसी बीमारियों को कवर करती है. इस पॉलिसी में पॉलिधारक को अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 60 दिन और अस्पताल से छुट्टी के बाद के 180 दिन में होने वाले मेडिकल खर्च कवर किया जाता है. इस पॉलिसी में टेस्‍ट, कंस्लटेशन और दवा की लागत कवर होती है.

स्टार हेल्थ  सीनियर सिटीजन रेड कार्पेट हेल्‍थ पॉलिसी
स्टार हेल्थ के वरिष्ठ नागरिक रेड कार्पेट हेल्‍थ पॉलिसी एक लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की है. कंपनी के नेटवर्क हॉस्पिटल्‍स की लिस्‍ट में 12,000 से ज्‍यादा हॉस्पिटल शामिल हैं. यह पॉलिसी 60 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के लोगों को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है. यह पॉलिसी एक, दो और तीन साल की अवधि के लिए उपलब्‍ध है.

इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें प्री-इंश्‍योरेंस मेडिकल टेस्‍ट की आवश्‍यकता नहीं होती और इसमें सम एश्‍योर्ड 25 लाख रुपये तक उपलब्‍ध होता है. इस पॉलिसी में डे-केयर, सर्जरी, आधुनिक चिकित्‍सा जैसे ब्रेन स्टिम्‍यूलेशन, रोबोटिक सर्जरी आदि को कवर किया जाता है.

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

भारत में शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा कंपनियां.
अपोलो म्यूनिख स्वास्थ्य बीमा कंपनी लिमिटेड.
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड.
मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड.
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड.
रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड.
Cigna TTK हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड.

सबसे अच्छा लाइफ इंश्योरेंस कौन सा है?

टर्म इंश्योरेंस कंपनियाँ.
मैक्स लाइफ टर्म इंश्योरेंस.
टाटा एआईए टर्म इंश्योरेंस.
पीएनबी मेटलाइफ टर्म इंश्योरेंस.
बजाज आलियांज टर्म इंश्योरेंस.
एगॉन लाइफ टर्म इंश्योरेंस.
कोटक लाइफ टर्म इंश्योरेंस.
भारती एक्सा टर्म इंश्योरेंस.
अवीवा टर्म इंश्योरेंस.

हेल्थ इंश्योरेंस में क्या क्या कवर होता है?

स्टैण्डर्ड हेल्थ इंश्योरेंस यह किसी भी गंभीर बीमारी जैसे दिल का दौरा, कैंसर आदि का इलाज करते समय किए गए सभी खर्चों को पूरा करने में बीमित व्यक्ति की मदद करने के लिए एकमुश्त राशि प्रदान करता है। यह अस्पताल में भर्ती होने के दौरान बीमित व्यक्ति द्वारा किए गए वास्तविक चिकित्सा और सर्जिकल खर्चों को कवर करता है।

टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस में क्या अंतर है?

टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का बीमा है जो आपकी अप्रत्याशित मृत्यु के मामले में आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करता है। दूसरी ओर, हेल्थ इंश्योरेंस वह बीमा है जो गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आपके चिकित्सा खर्चों के लिए वित्तीय क्षतिपूर्ति प्रदान करता है।