फैशन डिजाइन कोर्स की पूरी जानकारी - phaishan dijain kors kee pooree jaanakaaree

दोस्तों आज के नए दौर में छात्रों का का सबसे पसंदीदा कोर्स फैशन डिजाइनिंग हो गया है क्यों  की आज कल इस कोर्स की मार्केट में बहुत मांग है और इस  कोर्स को करने के बाद आपको बहुत सारे जगहों पर बिकुल आसानी से अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मिल जाएगी लेकिन अगर आप को इसके बारे में अच्छे से पता नहीं होगा तो इसे करने में  आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपको घबड़ाने की जरुरत  हीं है क्यों की आज मैं आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बारे में पुरे विस्तार से जानकारी देने वाला हु ताकि आपको कम जानकारी की वजह से आगे चल कर किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े 

दोस्तों आजकल अक्सर देखा जाता है की छात्र अपना 12th अच्छे अंको से पास करने के बाद फैशन डिजाइनिंग के तरफ जाना चाहते है और फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा करना चाहते है, लेकिन दोस्तों आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए की आप डिप्लोमा के अलावा भी फैशन डिजाइनिंग में बहुत कुछ कर सकते हो , बहुत सारे छात्रों को इसके बारे में नहीं पता  होता इसलिए इसके बारे में मैंने नीचे विस्तार से बताया है ,दोस्तों इस  कोर्स  को पूरा करने के  बाद आप  किसी एक फील्ड  में एक्सपर्ट डिज़ाइनर बन जाते है , जैसे की अगर मैं कपड़ो के डिज़ाइनर  के बारे में  बात करू तो  उनका काम  किसी भी कपडे को ऐसा डिज़ाइन करना  होता है की  वो लोगो को बहुत ही आकर्षित और मनमोहक लगे और लोग आपके डिज़ाइन  किए गए कपडे को ज्यादा से ज्यादा खरीदे और उसके बाद उस डिज़ाइन से आपको और आपके कंपनी को करोड़ो  का लाभ हो | 

फैशन डिजाइनिंग क्या है ? 

दोस्तों फैशन डिजाइनिंग एक बहुत ही प्रोफेशनल और छात्रों के द्वारा पसंद किए जाने वाला कोर्स है इस कोर्स में आपको किसी भी चीज़ को अच्छे ढंग से डिज़ाइन करना  सिखाया जाता है वो किसी भी छेत्र में हो सकता है जैसे की फैशन डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग   , मेकअप डिजाइनिंग , और भी  जितने सारे डिजाइनिंग आते है उन सरे चीज़ो को इस कोर्स में विस्तार से पढ़ाया जाता है और दोस्तों सबसे मज़े की बात ये है की इस कोर्स को करने के बाद आपको कही भी बिकुल आसानी से अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल जाती है | 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स  कितने प्रकार के होते है ? 

दोस्तों फैशन डिजाइनिंग कोर्स सैकड़ो प्रकार के होते है लेकिन हर एक कोर्स की मार्किट में उतनी मांग नहीं होती लेकिन कुछ ऐसे कोर्स  है जिनकी मार्किट में बहुत मांग भी है और वो लोगो के द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है वो कोर्स कुछ इस प्रकार है 

  1. बी डिज़ाइन इन फैशन
  2. बीएससी इन फैशन इन डिज़ाइन 
  3. बीए फैशन डिज़ाइन 
  4. डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  5. एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एंड मॅनॅग्मेंट 
  6. एमएससी इन फैशन डिजाइनिंग  
  7. पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग 
  8. सर्टिफिकेट कोर्स इन फैशन डिजाइनिंग 

दोस्तों ऊपर दिए गए कोर्स  फैशन डिजाइनिंग के जितने भी कोर्स है वो सारे बहुत मशहूर कोर्स है जिसकी  मार्केट में बहुत मांग है  इसे करने  के बाद आपको को जॉब की कमी नहीं होने वाली आपको कही  भी अच्छे सैलरी वाली जॉब मिल जाएगी 

इसे भी पढ़े। . . . 

  • LLB क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
  • होटल मैनेजमेंट क्या है ? 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे ? 

दोस्तों इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप इस कोर्स को कहा से करना चाहते हो जब यह तय हो जाए तो आपको  पता  लगाना होगा की वहां पर यह कोर्स होता है की नहीं अगर अगर वहां पर यह कोर्स होता है तो आपको सबसे पहले उस संस्था में जाकर इसके बारे में विस्तार से बात करना चाहिए ताकि आपको इसके बारे विस्तार से पता चल जाए और इसके अलावा भी  जितनी संस्था आपके छेत्र में हो उन सारे संस्थाओं में जाकर इसके बारे में विस्तार से पता लगाना लेना चाहिए ताकि आगे चल कर आपको किसी भी प्रकार का पछतावा नहीं हो 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करते समय आपको किन बातो का ध्यान देना चाहिए 

  • सबसे पहले तो यह पता लगाना चाहिए की यह कोर्स होता कहा है 
  • संस्था पता चलने के बाद आपको उस संस्था के बारे में अच्छे से जांच करनी चाहिए 
  • फिर हर एक संस्था में बारी-बारी जाकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेनी चाहिए 
  • और आपको ये भी देखना है की किस संस्था में कितना फीस लग रहा और कैसी पढ़ाई हो रही है 
  • अच्छे से हर एक चीज़ के बारे में पता लगाने के बाद आपको कोई निष्कर्ष पर आना चाहिए 
  • और दोस्तों किसी भी संस्था में नाम लिखवाने से पहले आपको उस फील्ड में एक्सपर्ट्स की सलाह भी  ले लेनी चाहिए 

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता ? 

दोस्तों फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए कुछ खास योग्यता की जरुरत नहीं है बस आप को इसे करने के लिए लगन होनी चाहिए , लेकिन फिर भी इस कोर्स के लिए कुछ बेसिक योग्यता की जरुरत होती है जैसे की 

  • इसे करने के लिए लिए कम से कम आपकी बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी होनी चाहिए 
  • किसी भी विषय से 10th पास होना बहुत जरूरी है वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ 
  • 12th भी 50% अंको के साथ पास  होना चाहिए वो चाहे किसी भी विषय से हो 
  • दोस्तों 10th + 12th किसी भी बोर्ड से आप पास हो कोई मायने नहीं रखता 

दोस्तों अगर आप के पास ये सारी योग्यता है  तो आप बिकुल आसानी से किसी भी संस्था से अपना फैशन डिजाइनिंग का  कोर्स पूरा करके एक  प्रोफेशनल और और  हाई पेइंग जॉब आसानी से पा सकते है |  

इसे भी पढ़े। . . . 

  • MA course details in hindi
  • MSW Course Details In Hindi 

फैशन डिज़ाइनर सैलरी 

दोस्तों फैशन डिजाइनिंग के बाद आप बहुत कमा सकते हो इसकी कोई सीमा नहीं है ये सारा आपके स्किल पर निर्भर है लेकिन मैं आपको एक चीज़ बताना चाहूंगा की जायद तर छात्र फैशन डिजाइनिंग करने के बाद इंटर्नशिप internship के तरफ जाते है ताकि वो अपने स्किल को और बेहतर बना सके और भविष्य में और जायद पैसा कमा सके क्यों की किसी भी फैशन डिज़ाइनर को उनके स्किल के हिसाब से सैलरी मिलती है लेकिन अगर आप वास्तव में एक्सएक्ट नंबर किसी डिज़ाइनर का जानना चाहते है तो मैं आपको  बता दू की इनकी सैलरी 30000 हज़ार से सुरु होती है और जैसे-जैसे  एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है  वैसे-वैसे इनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है | 

फैशन डिजाइनिंग करने के लिए आपको कितना फीस देना पड़ेगा ? 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपके मन में  ये सवाल हमेशा आता होगा की आखिर कर हमें फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए कितना फीस देना पड़ेगा तो दोस्तों आपको घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है दोस्तों सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की फैशन डिजाइनिंग कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया , रेकवायर्मेंट , फीस सभी अलग-अलग होते है अगर  आप इसी को एक साथ  पूरा जोड़ कर देखते  है तो , एक अवसतं संस्था के हिसाब से  तो 20000 से 50000 तक आती है ,  लेकिन आपको एक बात हमेसा धयान देना होगा  की एक आंकड़ा सिर्फ अवसतं है अगर आप एक दम सही से इसके बारे में जाना चाहते है तो आपको अपने संस्था में जाकर  इसके  बारे में विस्तार से पता लगा चाहिए 

दोस्तों अगर आप यह कोर्स मुंबई,  दिल्ली , लखनऊ , बेंगलुरु या  फिर किसी बड़े शहर से करना चाहते है तो वहा पर आपको जायद फीस देना पड़ सकता है , जैसे की 1 से 5 लाख तक ये आपकी चुनाव पर निर्भर करता की  आप वहा पर भी किस संस्था में एडमिशन लेते है | 

फैशन डिजाइनिंग के लिए  कुछ मशहूर संस्था के नाम    

  • National Institute Of Fashion Technology 
  • Amity School of fashion Technology 
  • Nift-Tea Collage Of Knitwear Fashion Delhi 
  • National Institute Of Fashion Technology Hyderabad 
  • Pearl Academy Jaipur  
  • National Institute Of Fashion Technology Chennai 
  • National Institute Of Fashion Technology bangalore
  • Symbiosis Institute Of Designing Pune 
  • National Institute Of fashion Technology Mumbai 

फैशन डिजाइनिंग फर्स्ट ईयर सिलेबस 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपके मन में ये उत्सुकता हमेशा रहती होगी की आखिरकार हमें फैशन कोर्स में पढ़ाया क्या जाता है तो दोस्तों इसी लिए मैं आज आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स के फर्स्ट ईयर का पूरा सेलेबस  बताने वाला हु और बाकि सेलेबस तो आपको एडमिशन मिलने पर खुद ही पता चल जाएगा 

इसे भी पढ़े। . . . 

BBA Course क्या है ?

GNM Course Details In Hindi

CS course details in Hindi 

1 year Fashion Designing Syllabus 

  • Fashion Accessory 
  • Fashion illustration 
  • Fashion Marketing 
  • Fashion management 
  • Computer Design 
  • Fashion Ornamentation 
  • Textile Science 
  • Computer Web designing 
  • Product Specification 
  • Drawing and Technical Specification 
  • Fashion Trends 
  • Collection Planning 
  • digital Designing 
  • Prototype Creation 
  • Pattern Production and Development 
  • CAD 
  • Fabric Cutting and Marketing Method 
  • Fabric Analysis 

दोस्तों  अगर आप इन कोर्सेज  को देख कर थोड़ा कन्फूसे हो रहे है तो आपको कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है क्यू की वहा पर आपको ट्रेड के हिसाब से सब्जेक्ट्स मिलेंगे , जरुरी  नहीं है की  आपको ये सरे सब्जेक्ट्स ही पढ़ने पड़े | 

इसे करने के बाद आपको किस प्रकार की जॉब मिलेगी ? 

लोगों के मन में हमेशा ये सवाल रहता है की इस कोर्स को करने के बाद हमें किस प्रकार की जॉब मिल सकती ,दोस्तों इसलिए मैं आज सारे प्रकार  के जॉब्स की लिस्ट निचे दिया हु आप चेक कर सकते हो 

  • फैशन डिज़ाइनर 
  • फैशन स्टाइलिश 
  • फैशन फैब्रिक डिज़ाइनर 
  • फैशन टेक्सटाइल डिज़ाइनर 
  • फैशन फोटोग्राफी
  • फैशन मॉडलिंग 
  • फैशन जर्नलिस्ट 
  • फैशन सुझावक
  • फैशन मार्केट 
  • फैशन  कांसेप्ट मैनेजर  
  • क़्वालिटी कट्रोलर 
  • फैशन  कोऑर्डिनेटर (इत्यादि) 

फैशन डिजाइन कोर्स को करने के फायदे 

बहुत सारे लोगो फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के पहले यह सोचते रहते है की फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद हमें क्या फायदा होगा तो मैं बताना चाहूंगा कि वैसे तो फैशन डिजाइनिंग के बहुत सारे फायदे लेकिन उनमें से कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे आपको मैं बताना चाहूंगा | 

  • फैशन डिज़ाइनर की आजकल बिदेशो में बहुत मांग है   
  • फैशन डिज़ाइनर को नौकरी बहुत आसानी से मिल जाता है 
  • फैशन डिज़ाइनर को 1 लाख से ज्यादा तनख्वाह वाली नौकरी मिलती है 
  • फैशन डिज़ाइनर अपने काम से समाज में बहुत बदलाव ला सकते है 
  • फैशन डिज़ाइनर का कोर्स एक बहुत ही प्रोफेशनल कोर्स है 
  • फैशन डिज़ाइनर्स को विदेशो में जॉब मिलता है 
  • फैशन डिज़ाइनर्स की बिदेशो में बहुत मांग है 
  • फैशन डिजाइनिंग के बाद आप डॉलर में कमा सकते है

फैशन डिजाइनिंग में करियर ?

दोस्तों जिस प्रकार से डिजिटल छेत्र में बढ़ोतरी होती जा रही है वैसे ही फैशन डिजाइनिंग में भी कर्रिएर का ऑप्शन बढ़ता ही जा रहा है , आज कल हर एक कंपनी को अच्छे डिज़ाइनर की जरुरत है क्यों की डिजाइनिंग इंडस्ट्री धीरे-धीरे ग्लोबल होती जा रही है  और फैशन डिज़ाइनर की मांग पहले से बहुत ज्यादा हो गई है और लिए आज के दौर में इसकी मांग भी बढ़ती ही जा रही है , इस लिए आपको इस छेत्र में करियर को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है इसमें हज़ारो कर्रिएर ऑप्शन है | 

फैशन डिजाइनर कैसे बने ?

दोस्तों फैशन डिज़ाइनर बनना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है इसमें सिर्फ आपको किसी भी संस्था से इसका कोर्स कम्पलीट करना होगा तथा  उसके बाद तथा उसके बाद आपको कही भी इसका जॉब मिल जाएगा , क्यों की आज कल का यह बहुत ट्रेंडिंग कोर्स है …

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी है? 

लोग यह मुझसे हमेशा पूछते रहते है की फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी होती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की यह कुछ तय नहीं होता यह पूरा आपके कोर्स कैटेगरी पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी अगर आप औसतन जानना चाहते हो  लगभग 60 हज़ार  से 1 लाख रूपए महीने तक होता है | 

फैशन डिजाइनर का मतलब क्या होता है? 

फैशन डिजाइनिंग का मतलब सामान्यतः किसी भी चीज़ को डिज़ाइन करना होता है जैसे हम कपडे की डिजाइनिंग ही ले लेते है , कपड़े का जो नया-नया डिज़ाइन तैयार करता है उसे ही हम फैशन डिज़ाइनर कहते है इसी तरह अन्य छेत्र में भी फैशन डिज़ाइनर होते है | 

Conclusion 

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरा  यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सरे सवालो के जवाब भी मिल गया होगा लेकिन अगर फिर भी आपके मन में फैशन डिजाइनिंग से संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे वो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मुझे  आपकी मदद करके काफी खुशी होगी लेकिन दोस्तों अगर आप किसी और ट्रोपिक के बारे में जानना चाहते है तो आप वो भी मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है मैं आपको जल्द से जल्द उसके बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा | 

इसे भी पढ़े। . . . 

BE / B.tech में अंतर क्या होता है

D.Ed Kya hai पूरी जानकारी 

फैशन डिजाइनर के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए फैशन डिजाइन/फैशन टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल डिजाइन या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है (Fashion Designing Course). 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको भारत में स्नातक पाठ्यक्रमों में एनआईडी परीक्षा/यूसीईईडी/सीईईडी/निफ्ट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में क्या क्या होता है?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कई तरह के होते हैं, जैसेकि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा । फैशन डिज़ाइनर कोर्स में क्या होता है? फैशन डिजाइनिंग कोर्स में सुंदर और आकर्षक तरह के परिधान और एसेसरीज डिज़ाइन करने का नॉलेज दिया जाता है। जिसके जरिये आप Fashion designer बन सकते हैं।