बीएससी नर्सिंग में कितने सब्जेक्ट होते हैं - beeesasee narsing mein kitane sabjekt hote hain

साथियों अगर आप ये जानना चाहते हैं कि BSc Nursing mein kaun se subject hote hain तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आपको पूरी व सही जानकारी मिले।

आपको इसके सब्जेक्ट के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है तो साथियों आज इस आर्टिकल में बात करेंगे कि BSc Nursing mein kaun se subject hote hain

साथियों बीएससी नर्सिंग जिसका (full form ) फुल फॉर्म होता है Bachelor of Science in Nursing (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग ) बीएससी नर्सिंग अंडरग्रैजुएट कोर्स है यानी कि बैचलर डिग्री कोर्स है।
बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) एक 4 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है जिसमें अभ्यर्थियों को गहन नर्सिंग प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

इस कोर्स को आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप नर्सिंग में अपना करियर बना सकते हैं। जिसमें छात्रों को स्वास्थ्य, रोग प्रबंधन आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।

तो आइए साथियों बात करते हैं BSc Nursing mein kaun se subject hote hain

  • BSc Nursing mein kaun se subject hote hain – बीएससी नर्सिंग में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
    • What is BSc Nursing Course Details in Hindi | बीएससी नर्सिंग क्या है ?
    • BSc Nursing Kaise Kare (बीएससी नर्सिंग कैसे करें)
    • BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai (बीएससी नर्सिंग फीस)
    • आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

तो आइए साथियों सबसे पहले बात करते हैं BSc Nursing Subjects 1st year के बारे में यानी कि प्रथम वर्ष में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं –

BSc Nursing Subjects 1st year
( बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष विषय )

1• Anatomy and Physiology ( शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान )
2• Nutrition and Biochemistry (पोषण और जैव रसायन )
3• Nursing foundation ( नर्सिंग फाउंडेशन )
4• Physiology (शरीर क्रिया विज्ञान )
5• Microbiology ( सूक्ष्म जीव विज्ञान )
6• Introduction to Computer ( कंप्यूटर का परिचय )
7• English (अंग्रेज़ी )

अभी तक आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना कि 1st Year BSc Nursing mein kaun se subject hote hain अब बात करते हैं सेकंड ईयर के सब्जेक्ट के बारे में

BSc Nursing Subject Second Year ( बीएससी
नर्सिंग विषय द्वितीय वर्ष )

1• Sociology ( समाजशास्त्र )
2• Medical Surgical Nursing ( मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग )
3• Pharmacology, Pathology, and Genetics ( औषध विज्ञान, विकृति विज्ञान, और आनुवंशिकी )
4• Community Health Nursing -1 ( सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग -1 )
5• Communicational and Educational Technology ( संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी )

आइए साथियों अब बात करते हैं थर्ड ईयर के सब्जेक्ट के बारे में यानी कि तृतीय वर्ष में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

B.Sc Nursing Third Year Subject (बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष विषय )

1• Medical Surgical Nursing मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
2• Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग )
3• Mental Health Nursing (मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग )
4• Nursing Research and Statistics ( नर्सिंग अनुसंधान और सांख्यिकी )
5• English Communication and Soft Skills (अंग्रेजी संचार और शीतल कौशल)

तो दोस्तों यह होते हैं थर्ड ईयर सब्जेक्ट अब हम बात करते हैं चतुर्थ ईयर के सब्जेक्ट के बारे में

BSc Nursing Subjects 4th year ( बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष विषय)

1• Midwifery And Obstetrics Nursing ( दाई और प्रसूति नर्सिंग )
2• Community Health Nursing -|| ( सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग -|| )
3• Management of Nursing Services and Education (नर्सिंग सेवाओं और शिक्षा का प्रबंधन )

4• Environmental Study ( पर्यावरण अध्ययन )

ऊपर दिए गए 4 वर्षों के बीएससी नर्सिंग सिलेबस के आधार पर ही इस कोर्स में विषयों पर शिक्षा प्रदान की जाती है।
तो यह होते हैं बीएससी नर्सिंग के फाइनल ईयर के थ्योरी टिकल सब्जेक्ट
अब आइए बात करते हैं साथियों हैं प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के बारे में

BSc Nursing Practical Subject ( बीएससी नर्सिंग व्यावहारिक विषय )

1•Nursing Foundation ( नर्सिंग फाउंडेशन )
2• Medical Surgical Nursing ( मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग )
3•Research Project on Nursing ( नर्सिंग पर अनुसंधान परियोजना )
4•Mental Health Nursing ( मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग )
5•Midwifery and Obstetrics Nursing ( दाई और प्रसूति नर्सिंग )
6•Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य)

तो साथियों अभी तक आपने ऊपर के आर्टिकल में जाना कि BSc Nursing mein kaun se subject hote hain (बीएससी नर्सिंग में कौन से सब्जेक्ट होते हैं)

BSc Nursing mein kaun se subject hote hain यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Nursing kya hai आइए जानते हैं इसके बारे में

What is BSc Nursing Course Details in Hindi | बीएससी नर्सिंग क्या है ?

साथियों बीएससी नर्सिंग एक स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में नर्सिंग से संबंधित शिक्षा दी जाती है। यह कोर्स 4 वर्ष का होता है। जिसमें इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी हॉस्पिटल में मरीज की देखभाल करना, मुख्य डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार मरीजों को दवाई सेवन करवाना, निर्धारित समय के अनुसार मरीजों का चेकअप करना और वार्तालाप के माध्यम से मरीजों से संपर्क बनाए रखना आदि के बारे में शिक्षा प्राप्त प्रदान की जाती है

बीएससी नर्सिंग कोर्स में शिक्षा के तौर पर मरीज के इलाज में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में भी सिखाया जाता है।

दोस्तों अगर आप चिकित्सा के नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो भारत में नर्सिंग के कोर्स के रूप में विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा तथा डिग्रियां दोनों उपलब्ध हैं। जिनमें GNM Nursing , ANM Nursing और BSc Nursing आदि प्रमुख कोर्स माने जाते हैं। लेकिन ANM Nursing Course सिर्फ लडकियां ही कर सकती हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस कोर्स को कैसे करें तो हम आपको बता दें कि BSc Nursing Kaise Kare ( बीएससी नर्सिंग कैसे करें? ) के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी जरुरी हैं जो कि निम्न लिखित है –

BSc Nursing kya hai BSc Nursing mein kaun se subject hote hain यह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Nursing kaise kare आइए जानते हैं इसके बारे में

BSc Nursing Kaise Kare (बीएससी नर्सिंग कैसे करें)

• विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

• इसके लिए आपको PCB ( फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी ) विषय लेकर बारहवीं पास करना होता है।

• बीएससी नर्सिंग करने के लिए बारहवीं में आप कम से में कम 45% अंक से पास होने चाहिए।

• विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

• बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

• BSc Nursing Course के लिए अच्छा कॉलेज पाना चाहते हो तो एंट्रेंस एग्जाम पास करना होंगा। आम तौर पर बात की जाय कॉलेज एडमिशन के लिए तो एंट्रेंस एग्जाम मई – जून में होता है।
(कुछ कॉलेज बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी एडमिशन देते है)

BSc Nursing kya hai , Kaise Kare , BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai, BSc Nursing mein kaun se subject hote hainयह तो आप समझ गए होंगे लेकिन सवाल यह भी आता है कि BSc Nursing kaise kare आइए जानते हैं इसके बारे में

BSc Nursing Ki Fees Kitni Hai (बीएससी नर्सिंग फीस)

साथियों बात करें अगर BSc Nursing ki fees kitni hai
तो हम यह निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि BSc Nursing ki fees कितनी होती है? क्योंकि बीएससी नर्सिंग फीस इस पर निर्भर करती है कि आप यह कोर्स सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं या प्राइवेट कॉलेज से

सरकारी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की कुल 4 वर्षों की फीस 6500 से 120000 रूपये होती है तथा प्राइवेट कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की कुल 4 वर्षों की फीस 120000 से 700000 रूपये तक हो सकती है।

इसलिए सबसे अच्छा है कि आप BSc Nursing Entrance Exam में अच्छे नम्बर लाएं। जिससे बीएससी नर्सिंग फीस भी कम रहेगी और आप अपने पसंदीदा कालेज में एडमिशन भी ले सकते हैं।

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि BSc Nursing mein kaun se subject hote hain (बीएससी नर्सिंग में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?) जिसमें BSc Nursing Course Details in Hindi से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की

आप यह आर्टिकल भी जरूर पढ़िए

🗨️ बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

🗨️ जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

🗨️ एएनएम नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

🗨️ BSc Nursing ke liye NEET me kitne marks chahiye

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी BSc Nursing mein kaun se subject hote hain पसंद आई होगी और आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा और अगर अब भी कोई आपका प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके नि :संदेह पूछ सकते हैं।

अगर आप Career ,Courses and Exams से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो देखना चाहते हैं तो आप Right Info Club YouTube Channel पर जाकर देख सकते हैं।

नर्सिंग में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है?

BSc Nursing syllabus in Hindi में कई विषय हैं, जो इस प्रकार हैं :.
शरीर रचना.
समाज शास्त्र.
शरीर क्रिया विज्ञान.
जीव रसायन.
पैथोलॉजी और जेनेटिक्स.
मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग.
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग.

बीएससी नर्सिंग के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

बीएससी नर्सिंग या बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में 4 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है। जीव विज्ञान के साथ कक्षा 12 पास करने वाले या नर्सिंग में डिप्लोमा पूरा करने वाले उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

बीएससी में कुल कितने विषय होते हैं?

बात करें BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं, तो बीएससी का मतलब होता है Bachelor Of Science, इसीलिए Science के अंतर्गत है जितने भी Subject आते हैं आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं। Physics, Chemistry, Mathematics, Biology में Zoology, बॉटनी जैसे किसी भी विषय में आप B.SC कर सकते हैं

नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

आइए जानते हैं कि नर्सिंग में करियर कैसे बना सकते हैं. नर्स (परिचर्या) बनने के इच्छुक लोग विभिन्न स्तरों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. आप सहायक नर्स मिडवाइफ/हेल्थ वर्कर (एएनएम) कोर्स से शुरू कर सकते हैं. इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है और न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है.