एयरटेल सिम लॉक हो गया है कैसे खोलें? - eyaratel sim lok ho gaya hai kaise kholen?

सिम लॉक क्या होता है और Sim Card Lock और Unlock कैसे करें एवं मोबाइल सिम कार्ड लॉक तोड़े व PUK Code कैसे पता करते हैं

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Sim Card Lock कैसे करें और इसको अनलॉक कैसे करते हैं आज के मॉडर्न युग में बहुत ही कम लोग होंगे जो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते होंगे। आज के युग में हर व्यक्ति के पास मोबाइल होता है पुराने जमाने में एक घर में सिर्फ एक ही पीएनटी टेलीफोन होता था लेकिन अब घर में कितने मेंबर होते हैं उतना ही मोबाइल फोन भी होते हैं जैसे कि आप लोग जानते हैं कि यदि कभी हमारा सिम किसी वजह से लॉक हो जाता है और तीन बार गलत पासवर्ड डालने के बाद पीयूके कोड मांगा जाता है उसके बाद ही हमारा सिम काम करना शुरू करता है वरना हमारा सिम ब्लॉक हो जाएगा। तो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की आप केसे अलग अलग कंपनी के सिम का puk कोड कैसे पता कर सकते हैं।

  • सिम लॉक क्या है ?
    • Sim Card Lock
      • Puk Code क्या है ? 
      • PUK Code कैसे पता करते हैं ?
    • Sim Card Lock करने का तरीका 
    • सिम कार्ड को अनलॉक करने का तरीका 
      • एयरटेल सिम का puk कोड केसे पता करे ?
      • जिओ सिम का पीयूके कोड पता करे
      • आइडिया सिम का पीयूके कोड
      • वोडाफोन सिम का puk कोड पता करें
      • रिलायंस सिम का पीयूके कोड पता करें
      • BSNL सिम का puk कोड पता करें
      • टाटा डोकोमो सिम का पीयूके
      • यूनिनॉर सिम का पीयूके कोड पता करें
    • मोबाइल स्विच ऑफ करने पर PUK नंबर ना पूछे तो इन स्टेप्स को फॉलो करे
      • एंड्रॉयड फोन में
      • आईफोन में सिम पिन लॉक बंद करे
      • कीपैड मोबाइल पर सिम पिन लॉक ऑफ करे

सिम लॉक क्या है ?

Sim Card Lock एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने वाला फीचर है इसे आप अपनी मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन में देख सकते हैं इस विकल्प की सहायता से आप अपने सिम कार्ड को सुरक्षा दे सकते हैं और आप अपने सिम कार्ड पर कोई भी पासवर्ड चुन सकते हैं। इसके बाद कोई भी आपका फोन आपकी बिना मर्जी इस्तेमाल नहीं कर सकता और अगर आप अपना सिम किसी दूसरे मोबाइल फोन में डालते हो तो भी आपको पहले सिम लॉक का पासवर्ड डालना होगा इसके बाद ही सिम काम करेगा। इसके अलावा जब भी आप अपना मोबाइल फोन बंद करोगे और दोबारा उसे ऑन करोगे तो भी आपको सिम पासवर्ड डालना पड़ेगा।

एयरटेल सिम लॉक हो गया है कैसे खोलें? - eyaratel sim lok ho gaya hai kaise kholen?

Mobile Number Link Aadhaar

Sim Card Lock

 सभी नेटवर्क कंपनियों का सिम पासवर्ड चार अंको का रखा गया है जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार बदल सकते हो। अगर आप अपना सिम का पिन भूल गए हो या आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है और कोई इसे खोलने की कोशिश करेगा तो 3 बार गलत नंबर डालने पर सिम लॉक हो जाता है और puk कोड मांगेगा।Puk Code क्या होता है या हम आपको बता रहे हैं

Puk Code क्या है ? 

पीयूके मतलब ‘पर्सनल अनलॉकिंग की’ होता है यह कोड कहलाता है यह आपके सिम कार्ड को सुरक्षा देता है यह 8 डिजिट का होता है जिसे आप अपने सिम के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं जब आप सिम कार्ड सिम कार्ड पिन लगा देते हो और फिर मोबाइल खोलते हो तो मोबाइल यह आपसे जब मांगता है तीन बार गलत पिन नंबर डालने के बाद आपको मोबाइल लॉक हो जाता है और फिर यह आपसे पुक कोड मांगता है यदि आप पुक कोड गलत डाल दो गे तो आपका सिम ब्लॉक हो जाता है फिर आप इसे यूज नहीं कर सकते हो।

PUK Code कैसे पता करते हैं ?

पीयूके कोड कैसे पता करें इसके लिए आपको सबसे पहले कस्टमर केयर पर फोन करना पड़ेगा और अपने मुतालिक कुछ जानकारी देनी होगी कस्टमर केयर आपसे कुछ इस तरह की जानकारी मांग सकते हैं जैसे आपका सिम कार्ड सीरियल नंबर क्या है सिम कार्ड नंबर क्या है और आपका नाम तथा पता पूछ सकते हैं इसके बाद आपको कस्टमर केयर के द्वारा पीयूके नंबर दे दिया जाएगा |

एयरटेल सिम लॉक हो गया है कैसे खोलें? - eyaratel sim lok ho gaya hai kaise kholen?

ई सिम क्या है

Sim Card Lock करने का तरीका 

सिम कार्ड में लॉक लगाने के लिए आज अलग अलग मोबाइल कंपनियों के सेटिंग ऑप्शन में यह विकल्प होता है। Sim Card Lock लगाने के लिए  आपको निम्नलिखित बातों को फॉलो करना पड़ेगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सिक्योरिटी का ऑप्शन आएगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने सिम कार्ड लॉक का विकल्प दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको सेट अप पिन कार्ड लॉक पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपको मोबाइल में दो सिम है तो जिस सिम पर आप लॉक करना  चाहते हैं उस सिम को  सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपके सामने लॉक सिम कार्ड के बराबर में एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको एक पासवर्ड लॉक लगाना होगा।
  • इसके बाद आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने सिम में लॉक लगा सकते हो जिससे आपसे आपके सिम को सिक्योरिटी प्रदान करेगा।

सिम कार्ड को अनलॉक करने का तरीका 

अगर आप चाहते हैं कि सिम लॉक जो आपने लगाया है उसे हटा दें तो आपको तो आपको दोबारा सेटिंग में जाना पड़ेगा इसके बाद फिर सिक्योरिटी का विकल्प सेलेक्ट करना पड़ेगा फिर आपको जिस तरह आपने लॉक लगाया था उसी तरह से आपको वहां पर जाना होगा और आपने जो पासवर्ड लगाया था वही पासवर्ड दोबारा भरना होगा इसके बाद ओके कर दें इस प्रकार आपका आपके Sim Card Lock हट जाता है।

एयरटेल सिम लॉक हो गया है कैसे खोलें? - eyaratel sim lok ho gaya hai kaise kholen?

एयरटेल सिम का puk कोड केसे पता करे ?

  • सबसे पहले अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर 121 198 पर कॉल करें।
  • उसके बाद आप कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी को सिम का कोड जानने के लिए सारी इनफार्मेशन विस्तार पूर्वक बताएं।
  • फिर आप से सिम को अनलॉक करने के लिए डिटेल्स मांगी जाएगी।
  • डिटेल बताने के बाद आपको कोट बता दिया जाएगा।

जिओ सिम का पीयूके कोड पता करे

  • जिओ सिम का पीयूके कोड पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल से 198 या फिर 1800 889 9999 पर कॉल करें।
  • अब कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनें।
  • अब आपको जिस भी सिम का कोड जानना है उसका नंबर कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं और इसके साथ ही उससे जुड़ी सभी जानकारियां भी आप को देनी है।
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको कोट दे दिया जाएगा जिसको एंटर करने के बाद आप अपनी सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं।

आइडिया सिम का पीयूके कोड

  • सबसे पहले आईडिया नंबर से 12345 या फिर 198 पर कॉल करें।
  • अब आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आप जिस भी सिम का पीयूके कोड जानना चाहते हैं उस से रिलेटेड सारी इंफॉर्मेशन कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं।
  • उसके बाद कस्टमर आपसे नंबर आपका ही है इस से रिलेटेड डिटेल्स कंफर्म करेगा।
  • जिसके बाद आपके द्वारा बताई गई जानकारी सिम में रजिस्टर जानकारी से मैच होती है तो आपको कस्टमर केयर पीयूके कोड आपको बता देंगे

वोडाफोन सिम का puk कोड पता करें

  • वोडाफोन कंपनी की सिम के लिए आपको सबसे पहले 111 या फिर 198 पर कॉल करनी है।
  • उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • उसके बाद आपको सिम से जुड़ी जानकारी और कोड जानने का रीजन बताना होगा।
  • यदि आपकी बताई गई जानकारी मैच होती है तो आपको पीयूके कोड कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा बता दिया जाएगा जिसके बाद आप अपनी सिम आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं।

एयरटेल सिम लॉक हो गया है कैसे खोलें? - eyaratel sim lok ho gaya hai kaise kholen?

रिलायंस सिम का पीयूके कोड पता करें

  • सबसे पहले आपको रिलायंस कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करनी है।
  • आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • आपको सिम का कोड जानने का कारण बताना होगा।
  • अब कस्टमर केयर आपसे सिम की डिटेल मांगेगा जिसे आप को वेरीफाई कराना है।
  • सभी जानकारी वेरीफाई होने के बाद आपके सिम का कोड आपको मिल जाएगा।

BSNL सिम का puk कोड पता करें

  • सबसे पहले आपको 1503 या फिर 198 पर कॉल करनी है।
  • उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आप अपनी सिम से रिलेटेड सभी जानकारियां कस्टमर केयर अधिकारी को वेरीफाई कराएं।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको पीयूके कोड प्रोवाइड करा दिया जाएगा।

टाटा डोकोमो सिम का पीयूके

  • सबसे पहले आपको 198 या फिर टोल फ्री नम्बर 18602665555 पर कॉल करनी है।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर सिम से रिलेटेड सभी डिटेल्स वेरीफाई कराएं।
  • वेरीफाई होने के बाद आपको पीयूके कोड सौंप दिया जाएगा।

यूनिनॉर सिम का पीयूके कोड पता करें

  • सबसे पहले आपको 121 या फिर 198 पर कॉल करनी है।
  • अब आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको कोड जानने की डिटेल एवं सभी इंफॉर्मेशन वेरीफाई करानी है।
  • सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको यूनिनॉर सिम का पीयूके कोड  बता किया जाएगा जिसके बाद आप अपना सिम अनलॉक कर सकते हैं।

मोबाइल स्विच ऑफ करने पर PUK नंबर ना पूछे तो इन स्टेप्स को फॉलो करे

एंड्रॉयड फोन में

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  • सेटिंग में जाने के बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सेटअप सिम कार्ड लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब लॉक सिम कार्ड के आगे बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक पॉप अप ओपन होगा उसमें अपना सिम पिन डालकर ओके करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर सिम लॉक बंद हो जाएगा।

आईफोन में सिम पिन लॉक बंद करे

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  • सेटिंग में जाने के बाद सिम पिन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद रेडियो बटन चुने जो हरे रंग का संकेत देता है।
  • अब puk कोड अनलॉक करते समय आपने जो पिन बनाया था वह डालें और ओके करें।
  • उसके बाद यह ऑफ मोड में बदल जाएगा और कभी भी मोबाइल ऑफ करने के बाद सिम पिन नहीं पूछेगा।

कीपैड मोबाइल पर सिम पिन लॉक ऑफ करे

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में सेटिंग पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद पिन लॉक पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना मोबाइल पिन दर्ज करें।
  • पिन दर्ज करने के बाद फॉरेन आपकी सिम सुरक्षा स्वचालित रूप से ऑफ मोड में चली जाएगी।
  • सिम लॉक ऑफ करने के लिए सिम लॉक पर क्लिक करें।
  • अब अपना सिम पिन डालकर ओके कर दें।

एयरटेल का सिम लॉक हो गया है कैसे खुलेगा?

सिम लॉक खोलने के लिए आपको 198 पर कॉल करने होगा और airtel customer care से बात करना होगा उसके बाद आपका sim Ka PUK code बता देगा । जब आपका कस्टमर केयर से सम्पर्क हो जाती है तो आपको उसको बताना है मेरा सिम लॉक हो गया ।

एयरटेल सिम लॉक होने पर क्या करें?

कस्टमर केयर से कॉल करके पता करें PUK कोड इसके लिए आपको अपने डायलर पैड से 121 या 198 पर अपने एयरटेल नंबर से कॉल लगानी है। यह एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर है। जैसे ही आप इसमें कॉल लगाएंगे।

सिम कार्ड लॉक हो जाए तो क्या करें?

सबसे पहले आपको 121 या फिर 198 पर कॉल करनी है। अब आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको कोड जानने की डिटेल एवं सभी इंफॉर्मेशन वेरीफाई करानी है। सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको यूनिनॉर सिम का पीयूके कोड बता किया जाएगा जिसके बाद आप अपना सिम अनलॉक कर सकते हैं।

एयरटेल सिम का पीयूके कोड क्या है?

एयरटेल PUK कोड का मतलब (PUK code kya hota hai) ऐसे में PUK कोड की फुल फॉर्म पर्सनल अनलॉकिंग की (Personal Unlocking Key) होती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह आपकी एयरटेल की सिम को अनलॉक करने या या लॉक करने के लिए एक निजी कोड होता हैं जो हर एयरटेल सिम के लिए अलग अलग होता हैं।