एयरलाइन जॉब का मतलब क्या होता है? - eyaralain job ka matalab kya hota hai?

Career in Airport Ground Staff– क्या आप एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में कैरियर बनाना चाहते हैं। Airport Ground Staff me Career kaise banaye इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताएंगे। इस पोस्ट में हम Jobs For Airport ground Staff और इसमे कैरियर स्कोप के बारे में बताएंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में कैरियर कैसे बनायें। Airport Ground staff Course कंहा से करें। इसके लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन से हैं। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स की Fees कितनी होती है। वर्तमान में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में कैरियर के क्या अवसर हैं। क्या Career के लिहाज से ये Airport ground staff कोर्स आपके लिए सही है या नही। इसमे कैरियर के लिए आवश्यक Skills क्या होनीं चाहिए। इन सभी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बिस्तार से बताएंगे.(All Details About Career and Jobs For Airport Ground Staff)

Contents hide

1 Airport Ground Staff me Career kaise banaye

1.1 Airport Ground Staff ke Work

1.1.1 Airport Ground Staff Course

1.1.2 Qualification Airport For Ground Staff Course

1.1.3 Airport Ground Staff Course Fees

1.1.3.1 Institute For Airport Ground Staff Course

Airport Ground Staff me Career kaise banaye


वर्तमान समय मे एयरलाइंस सेक्टर में कैरियर के अनेक ऑप्शन हैं। कोई Pilot बनना चाहता है, तो कोई Air Hostes। लेकिन इनके अलावा भी Airlines में कई कैरियर के विकल्प हैं। जिनमे से एक Airport Ground staff है। एयरलाइंस में इसकी काफी महत्ता है। इसके साथ ही कैरियर के लिहाज से सेक्टर काफी अच्छा और आकर्षक है। आजकल अनेक स्टूडेंट्स Airlines और Avations सेक्टर में Career बनाने का सपना देख रहे हैं।

ग्राउंड स्टाफ का कैरियर काफी जिम्मेदारी से भरा होता है। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ को कई तरह के काम देखने होते हैं। जो स्टूडेंट्स Airport Ground Staff me Career बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद आप इस सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं। 

जिस तरह से एयरलाइंस के फील्ड में अनेक कंपनियां बिजनेस के लिए पैर पसारे हैं। इसकी वजह से हवाई सेवाएं काफी ज्यादा बढ गई हैं। इसकी वजह से इस क्षेत्र में रोजगार अवसर भी पैदा हो रहे हैं। आज युवाओ को इस सेक्टर में अनेक जॉब के मौके मिल रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अलावा निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियो ने Airlines बिजनेस को बढ़ाया है। जैसे जेट एयरवेज, सहारा, इंडिगो, स्पाइसजेट आदि। आप इन कंपनी में नौकरी पा सकते हैं।

Airport Ground Staff ke Work


चलिये अब हम आपको ये बताते हैं कि Airport Ground staff के काम क्या होते हैं। एयरपोर्ट की साफ- सफाई के साथ उसके रखरखाव की जिम्मेदारी का काम ग्राउंड स्टाफ का ही होता है। एयरपोर्ट पर हवाईजहाज जब उतर जाता है, तो उसके बाद पैसेंजरों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखना होता है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सामान ढुलाई और माल स्टॉक का कार्य Airport Staff को ही कराना होता है। ग्राउंड स्टाफ की एयरपोर्ट पर अलग-अलग कार्य की जिम्मेदारी संभालते हैं।

Airport Ground Staff Course


एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में कैरियर बनाने के लिए आप एयरपोर्ट मैनेजमेंट से रीलेटेड सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर लेवल के कोर्स कर इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड ग्राउंड स्टाफ
सर्टिफिकेट इन ग्राउंड स्टाफ सर्विस
सर्टिफिकेट इन प्रोफेसीनल एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड कस्टमर केयर1
डिप्लोमा इन केबिन क्रू एंड ग्राउंड स्टाफ
डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
बीबीए इन एविएशन मैनेजमेंट
बीएससी इन एविएशन
बीबीए इन एयरलाइन एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट
एमबीए इन एयरलाइन एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट


Qualification Airport For Ground Staff Course


एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कोर्स करने के लिए आप कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास हों। कुछ संस्थानो में प्रवेश ग्रेजुएशन के बाद ही मिलता है। वंही कुछ इंस्टीट्यूट 12वीं पास युवाओं को भी इस कोर्स में एडमिशन देते हैं। इस कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट मेरिट के आधार पर मिल जाता है। कुछ एविएशन इंस्टीट्यूट में प्रवेश इंटरव्यू के आधार पर देते हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत ग्राउंड स्टाफ की बारीकियों के बारे में बताया जाता है, साथ ही पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट, कौसल निर्माण पर जोर दिया जाता है। Airport Ground satff में कैरियर बनाने के लिए आपकी इंग्लिश भाषा पर अच्छा कमांड होना चाहिए और आकर्षक कंम्यूनकेशन स्किल का होना आवश्यक है।

सैलरी, अलग-अलग जगहों पर जाने के मौके और ग्लैमर को देखते हुए हजारों लड़क‍ियां एयर होस्टेस बनना चाहती हैं. दूर से देखने पर लगता है कि अच्छा मेकअप करके सभी यात्रियों का मुस्कान के साथ स्वागत करना होता है और सफर के दौरान उनका ख्याल रखना होता है. लेेकिन एयर होस्टेस की जॉब इतनी आसान नहीं है.

अलग-अलग तरह के यात्रि‍यों की सहूलियत का ध्यान रखकर हमेशा धैर्य और मुस्कान के साथ पेश वाकई चुनौतीपूर्ण काम है. इमरजेंसी में भी तरह-तरह की स्थि‍त‍ियों को संभालना होता है. अगर आप में इतनी जिम्मेदारियों को संभालने का जज्बा है तो ही अाप अच्छी सैलरी वाले इस प्रोफेशन को चुनकर आगे बढ़ सकती हैं.

एयर होस्टेस बनने के आसान टिप्स और जरूरी बातें:

1. आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है.

2. दो से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है. वहीं, आपके शब्दों का उच्चारण सही और सटीक होने चाहिए. इंग्ल‍िश बोलने व समझने में आपको दक्ष होना चाहिए.

3. आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बेहतरीन होनी चाहिए.

4. आपकी फिजिकल अपीयरेंस इस जॉब में काफी मायने रखती है. लिहाजा इस पर भी पूरा ध्यान दें.

5. अच्छा प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीट्यूड और कॉमन सेंस जैसे गुण ही आपको इस प्रोफेशन में बेस्ट बना सकते हैं.

6. कम से कम आपकी लंबाई 157.5 सेमी हो और आंखों की रोशनी 6/6 हो.

7. एयरहोस्टेस बनने के लिए उम्र सीमा 18-25 साल है.

8. सबसे महत्वपूर्ण क्राइटेरिया यह है कि बुरे से बुरे हालात में भी आपको शांत और धैर्यवान बने रहना है. पैसेंजर की ओर से बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने पर भी यहां चिढ़ने का कोई स्कोप नहीं है. आपको मुस्कान के साथ उनको डील करना पड़ेगा.

कैसे करें परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी?

1. अपने दोस्तों के साथ बैठकर खुद के धैर्य का टेस्ट आप कर सकते हैं. इसमें कोई ऐसी परिस्थिति रची जा सकती है जिससे आपको गुस्सा आए या आप परेशान हो जाएं.

2. कई इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं जहां इसकी पढ़ाई करवाई जाती है, आपको वहां एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना अच्छा रहेगा.

3. समय-समय पर कई एयरलाइंस एयरहोस्टेस के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करते हैं. कुछ एयरलाइंस लिखित परीक्षा का आयोजन भी करती हैं, जिसमें वे एप्टीट्यूट टेस्ट लेते हैं.

4. स्किल टेस्ट से जुड़े हुए ज्यादातर सवाल आपसे पूछे जाएंगे.

5. परीक्षा की तैयारी करने के लिए हर विषय की बेसिक्स आप पढ़ कर जाएं. माइंड मैपिंग टेस्ट के लिए पहले से तैयार रहें.

आगे बढ़ने के मौके

वैसे अन्य प्रफेशन की तरह यहां भी आगे बढ़ने के भरपूर मौके हैं. सीनियर एयर होस्टेस बनने के बाद वे सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन जाती हैं. एक एयरहोस्टेस का करियर 8-10 साल का होता है. उसके बाद इन्हें ग्राउंड ड्यूटीज या मैनेजमेंट में लगा दिया जाता है.

सैलरी:

आपकी शुरुआती सैलरी सालाना 2-4 लाख पैकेजे का हो सकता है. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी उस हिसाब से बेहतर हो सकती है.

एयरलाइन का क्या काम होता है?

किसी दिए गए हवाई अड्डे पर यात्री यातायात और उड़ान संचालन को केंद्रित करने के लिए एक या एक से अधिक एयरलाइनों द्वारा एयरलाइन हब या हब हवाई अड्डों का उपयोग किया जाता है। वे यात्रियों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्थानांतरण (या स्टॉप-ओवर) बिंदुओं के रूप में कार्य करते हैं।

एयरलाइन को हिंदी में क्या बोलते हैं?

[सं-पु.] - वायु-मार्ग द्वारा यातायात-व्यवस्था का संचालन करने वाली संस्था (कंपनी), जैसे- इंडियन एयर लाइंस।

ग्राउंड स्टाफ का मतलब क्या होता है?

एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ का काम एयरपोर्ट पर साफ सफाई करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को रखा जाता है। हवाई जहाज उतरने के बाद यात्रियों की जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ की होती हैं। यात्रियों की समान को फ्लाइट में डालने से लेकर उसे उतारने तक का काम एयरलाइन ग्राउंड स्टाफ का होता है।

केबिन क्रू और एयर होस्टेस में क्या अंतर है?

इसके बावजूद इसमें कुछ छोटा अंतर होता हैं। Cabin Crew, Air Hostess के ऊपर का पद होता हैं, अर्थात cabin crew के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियां Air Hostess के मुकाबले अधिक होता हैं।