एमएस वर्ड में फॉर्मेट प्रिंट की शॉर्टकट कुंजी क्या है? - emes vard mein phormet print kee shortakat kunjee kya hai?

दोस्तों , शॉर्टकट कीज आपका काम आसान बनाती हैं, अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो शार्टकट कीज की मदद से आपका समय बचता है। ये शार्टकट कीज बैंक, रेलवे, यू.पी.एस.सी, यू.पी.एस.एस.एस.सी व अन्य राज्य सरकार व भारत सरकार की परीक्षाओं में कई बार पूछी गयी हैं। आज के इस पोस्ट में हम एम.एस. वर्ड की शार्टकट कीज के बारे में जानेंगें-

Ctrl key के साथ A से लेकर Z तक:-

ShortcutsDescription
Ctrl + A डॉक्यूमेंट को पूरा सेलेक्ट करने के लिए (Select All)
Ctrl + B टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए (Bold)
Ctrl + C टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए (Copy)
Ctrl + D फॉन्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए (Open Font Dialog Box)
Ctrl + E टेक्स्ट को मध्य में लाने के लिए (Center Align)
Ctrl + F टेक्स्ट को खोजने के लिए (Find)
Ctrl + G पूरे डॉक्यूमेंट में कहीं भी जाने के लिए (Goto)
Ctrl + H एक टेक्स्ट को दूसरे टेक्स्ट से रिप्लेस करने के लिए (Replace)
Ctrl + I टेक्सट को तिरछा करने के लिए (Italic)
Ctrl + J पैराग्राफ को दोनो ओर से बराबर करने के लिए (Justify)
Ctrl + K हाइपरलिंक (Hyperlink)
Ctrl + L टेक्स्ट को बांयी ओर से लिखने के लिए (Left Align)
Ctrl + M बांयी ओर से एक पैराग्राफ को इंडेट करने के लिए (Indent a paragraph from the Left)
Ctrl + N नया डॉक्यूमेंट खोलने के लिए (New Document)
Ctrl + O पहले से बनी फाइल को देखने के लिए (Open an existing File)
Ctrl + P पेज को प्रिंट करने के लिए (Print)
Ctrl + Q पैराग्राफ को बांये शिफ्ट करने के लिए (Align paragraph to the left)
Ctrl + R टेक्स्ट को दांयी ओर से लिखने तथा सेलेक्टेड टेक्सट को दांयी ओर शिफ्ट करने के लिए (Right Align)
Ctrl + S डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए (Save)
Ctrl + T हैंगिंग इंडेट बनाने के लिए (Create a hanging Indent)
Ctrl + U टेक्स्ट के नीचे लाइन खींचने के लिए (Underline)
Ctrl + V कॉपी तथा कट किए हुए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए (Paste)
Ctrl + W एम.एस. वर्ड के अन्दर खुले हुए पेजेज को बन्द करने के लिए (Close Active Document)
Ctrl + X टेक्स्ट को कट करने के लिए (Cut the selected text)
Ctrl + Y अंडू को रिपीट करने के लिए (Redo)
Ctrl + Z गलती से डिलीट हुए टेक्स्ट या पैराग्राफ को वापस लाने के लिए (Undo)

टेक्स्ट फार्मेंटिंग के सम्बन्ध में:

Ctrl + Shift + C किसी भी टेक्स्ट की फार्मेटिंग को कॉपी करने के लिए (Copy formatting from the Text)
Ctrl + Shift + V टेक्स्ट फार्मेटिंग का कॉपी करने के बाद , अप्लाई करने के लिए (Apply Copied formatting to text)
Ctrl + Space bar टेक्स्ट की फार्मेंटिंग को हटाने के लिए (Remove Text Formatting)

स्पेशल शॉर्टकट कीज:

Ctrl + Shift + > फॉन्ट को 2-2 प्वांइट बढाने के लिए (Increase Font Size with 2 Point)
Ctrl + Shift + फॉन्ट को 2-2 प्वांइट घटने के लिए (Decrease Font Size with 2 Point)
Ctrl + ] फॉन्ट को 1-1 प्वांइट बढाने के लिए (Increase the font Size by 1 point)
Ctrl + [ फॉन्ट को 1-1 प्वांइट घटाने के लिए (Decrease the font Size by 1 point)
Ctrl + Shift + F फॉन्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए (Open Font Dialog box)
Shift + F3 टेक्स्ट का केस बदलने के लिए (Change Case)
Ctrl + Shift + A पूरे टेक्स्ट को कैपिटल लेटर में बदलने के लिए (Format all letters as capitals)
Ctrl + Alt + V पेस्ट स्पेशल (Paste Special)
Ctrl + Shift + G पूरे डॉक्यूमेंट में कितने अक्षर,पैराग्राफ, लाइन्स, स्पेस टेक्स्ट हैं , को देखने के लिए (Word Count)

टेबल(Table) में काम करने के लिए:

Tab किसी रो(Row) में अगले सेल मे जाने के लिए (To the next cell in a row)
Shift + Tab किसी रो(Row) में पिछले सेल मे जाने के लिए (To the previous cell in a row)
Alt + Home किसी रो(Row) में पहले सेल में जाने के लिए (To the first cell in a row)
Alt + End किसी रो(Row) में अन्तिम सेल में जाने के लिए (To the last cell in a row)
Alt + Page up किसी कॉलम(Column) के पहले सेल में जाने के लिए (To the first cell in a column)
Alt + Page down किसी कॉलम(Column) के अन्तिम सेल में जाने के लिए (To the last cell in a column)
Up Arrow पिछली रो(Row) में जाने के लिए (To the previous row)
Down Arrow अगली रो(Row) में जाने के लिए (To the next row)

डॉक्यूमेंट(Document) में मूव करने करने के लिए:

Left Arrow एक अक्षर बांये जाने के लिए (One character to the left)
Right Arrow एक अक्षर दांये जाने के लिए (One character to the right)
Ctrl+ Left Arrow एक शब्द बांये जाने के लिए (One Word to the left)
Ctrl+ Right Arrow एक शब्द दांये जाने के लिए (One Word to the right)
Ctrl+ Up Arrow एक पैराग्राफ ऊपर जाने के लिए (One paragraph up)
Ctrl + Down Arrow एक पैराग्राफ नीचे जाने के लिए (One paragraph down)
END लाइन के अन्त में जाने के लिए (To the end of the line)
HOME लाइन के शुरूआत में जाने के लिए (To the beginning of the line)
Page up एक स्क्रीन ऊपर स्क्रॉल करने के लिए(Up one screen scrolling)
Page down एक स्क्रीन नीचे स्क्रॉल करने के लिए (Down one screen scrolling)
Ctrl+ Page down अगले पेज के टॉप पर पहुंचने के लिए(To the top of the next page)
Ctrl+ Page up पिछले पेज के टॉप पर पहुंचने के लिए(To the top of the previous page)
Ctrl+END डॉक्यूमेंट के अन्त में पहुंचने के लिए (To the end of the document)
Ctrl + Home डॉक्यूमेंट के शुरूआत में पहुंचने के लिए(To the beginning of the document)

शब्द(Word) की फार्मेटिंग के लिए:

Ctrl + D फॉन्ट डायलॉग बाक्स खोलने के लिए (To open Font dialog box)
Ctrl + B शब्द को हेंडिंग बनाने के लिए (Bold
Ctrl + I शब्द को तिरछा करने के लिए (Italic)
Ctrl + U शब्द के नीचे लाइन(स्पेस सहित) खींचने के लिए (Underline)
Ctrl + Shift + W शब्द के नीचे लाइन (स्पेस नहीं) खींचने के लिए(Underline but not spaces)
Ctrl + Shift + D शब्द के नीचे डबर लाइन खींचने के लिए (Double Underline Text)
Ctrl + =(Equal) नार्मल टेक्स्ट के नीचे लिखने के लिए (Subscript)
Ctrl + Shift + = नार्मल टेक्स्ट के ऊपर लिखने के लिए(Superscript)
Ctrl + Space bar फार्मेंटिंग को हटाने के लिए (Remove Formatting)

प्रिंटिंग(Printing) शार्टकट कीज:

Ctrl + F2 प्रिंट करने के पहले पेज को देखना (Print Preview)
Ctrl + P प्रिंट करना(Print)

व्यू (View) शार्टकट कीज:

Alt + Ctrl + P प्रिंट लेआउट व्यू पर जाने के लिए (Switch to Print Layout View)
Alt + Ctrl + O आउटलाइन व्यू पर जाने के लिए (Switch to Outline View)
Alt + Ctrl + N ड्राफ्ट व्यू पर जाने के लिए (Switch to Draft View)

मिक्स(Mix) शार्टकट कीज:

F7 स्पेलिंग और ग्रामर चेक करने के लिए (Check Spelling and Grammar)
Alt + Ctrl + M पेज में कमेंट इन्सर्ट करने के लिए (Insert a comment)
Ctrl + Shift + E ट्रैक चेंजेज ऑन और ऑफ करने के लिए (Turn Change Tracking On or Off)
Alt + Ctrl + F पेज में फुटनोट इन्सर्ट करने के लिए(Insert a footnote)
Alt + Ctrl + D पेज में इंडनोट इन्सर्ट करने के लिए(Insert a endnote)
Backspace बांये(दांये से बांये) से एक अक्षर हटाने के लिए (Delete one character to the left)
DELETE दांये(बांये से दांये) से एक अक्षर हटाने के लिए (Delete one character to the right)
Alt + Ctrl + 1 हेंडिंग नं0 1 अप्लाई करने के लिए (Apply the Heading 1 style)
Alt + Ctrl + 2 हेंडिंग नं0 2 अप्लाई करने के लिए (Apply the Heading 2 style)
Alt + Ctrl + 3 हेंडिंग नं0 3 अप्लाई करने के लिए (Apply the Heading 3 style)
Ctrl + F1 रिबन हाइड व अनहाइड करने के लिए (To Hide or Unhide the Ribbon)
Ctrl + Shift+F5 पेज में बुकमार्क इन्सर्ट करने के लिए (To insert  bookmark in page)
Ctrl + F12 or Ctrl + O पहले से बनी फाइल को देखने के लिए (To open an existing file)
F12 एक ही फाइल को अलग-अलग नाम से सेव करने के लिए(Save As)
Alt + F8 फाइल में मैक्रो लगाने के लिए (Macro)
Shift + F7 सिनोनिम्स या थीजोरस (Thesaurus)

ये भी जरूर पढ़े-

CCC(सी.सी.सी) कोर्स क्या है?-(What is CCC course?)

डार्क वेब या डार्क इंटरनेट क्या है?-What is Dark Web or Dark Internet?

इंटरनेट पर बड़ी फाइलें कैसे भेजें?(How to Send Big Files on Internet)

एक्सेल ऑपरेटर्स- Excel Operators

डूडल के अविष्कारक कौन है?

अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब मनाया जाता है? -(When International Internet Day is celebrated?)

ये शार्टकट कीज आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बतांए।


एमएस वर्ड में प्रिंट की शॉर्टकट की क्या होती है?

सही उत्तर Ctrl + F2 है। Ctrl + F2 एमएस वर्ड 2010 में प्रिंट प्रीव्यू करने के लिए एक शॉर्टकट कुंजी है।

एमएस वर्ड में Ctrl r का क्या कार्य है?

एमएस वर्ड में, Ctrl + R का प्रयोग स्क्रीन के दाईं ओर टेक्स्ट को संरेखित करने के लिए किया जाता है। Ctrl + Q - चयनित पैराग्राफ को बाईं ओर संरेखित करें। Ctrl + E - चयनित टेक्स्ट या पंक्ति को केंद्र में संरेखित करें।

एमएस वर्ड में सब्सक्रिप्ट बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

The SSC CGL 2022 application date date extended till 13th October 2022. The SSC CGL Notification was out on 17th September 2022. The SSC CGL Eligibility will be a bachelor's degree in the concerned discipline.

एमएस वर्ड में Ctrl l का क्या कार्य है?

Ctrl + L = Align selected text or line to the left. इस शॉर्टकट से हम सिलेक्टेड टेक्स्ट और लाइन को लेफ्ट साइड में अलिगन कर सकते है। Ctrl + Q = Align Selected paragraph to the left. इस शॉर्टकट से हम सिलेक्टेड पैराग्राफ को लेफ्ट साइड में अलाइन (Align) कर सकते है।