एमएस वर्ड में फाइल ओपन कैसे करते हैं? - emes vard mein phail opan kaise karate hain?

अपने कंप्यूटर में एमएस वर्ड(ms word) खोलना बहुत आसान है। इस ट्यूटोरियल के माध्यम से आपको एमएस वर्ड खोलने के कई तरीके (Step of How to open ms word in Hindi) बताए जाएंगे।

अध्ययन करने के बाद, आप अपने कंप्यूटर में आसानी से एमएस वर्ड खोलने में सक्षम होंगे। यह ट्यूटोरियल विंडोज 7 पर तैयार किया गया है। यदि आपके कम्यूटर में दूसरा विंडोज है तो इसमें थोड़ी परेशानी भी आ सकती है लेकिन यह जरुरी ही नहीं है की परेशानी आएगा ही।

आइए आपको बता दे कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस विंडोज़ का उपयोग कर रहे हैं। इस ट्यूटोरियल में जो विधि सिखाई जा रही है।

यह विंडोज के हर संस्करण में लगभग समान है। तो आप ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है, बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है। आइए एमएस वर्ड को खोलने के तरीकों का अध्ययन करें।

विधि 1

यह विधि बहुत आसान और जाने – माने है। और इसी बिधि से अधिकांश कंप्यूटर यूजर इस सॉफ्टवेयर को खोलते है । इस विधि के साथ हम केवल चार क्लिक के साथ “एमएस वर्ड” खोल सकते हैं। आइए सीखें कि एमएस वर्ड को इस तरह से कैसे खोलें।

  1. “Windows Start Button” पर क्लिक करें। या कीबोर्ड से “Windows Logo Key” दबाएं।
  2. फिर “All Programs” पर क्लिक करें।
  3. “Microsoft Office” पर क्लिक करें।
  4. फिर “Microsoft Office Wordर्ड” और “एमएस वर्ड” आपके सामने है।

विधि 2

  1. पहले “विंडोज स्टार्ट बटन (Windows Start Button)” पर क्लिक करें।
  2. फिर “विंडोज सर्च बॉक्स” में ‘word’ या ‘winword’ टाइप करें।
  3. इसके बाद आप “एंटर” बटन दबाएं और आप अपने सामने “एमएस वर्ड” खुल जायेंगे ।

विधि 3

  1. सबसे पहले “Windows key + R” की दबाएं।
  2. इस शॉर्टकट को दबाए जाने के बाद, एक विंडो आपके सामने खुल जाएगी। इसे विंडोज रन बॉक्स (Windows Run box) कहा जाता है।
  3. आपको सर्च बॉक्स में, “winword” या “WINWORD” टाइप करना होगा। याद रखें कि यहां ‘winword’ या ‘WINWORD’ लिखा गया है, इसे हू-भु में लिखा जाना है और इसके बिच में स्पेस नहीं देना है।
  4. इसके बाद आप माउस के साथ ओके बटन पर क्लिक करें या की बोर्ड से “एंटर” बटन दबाएं और आप अपने सामने “एमएस वर्ड” खुल जायेंगे ।

विधि 4

  1. यह विधि सबसे छोटी और आसान है। आपको केवल एक क्लिक करना है और “एमएस वर्ड” आपके सामने खुल जाएगा। आइए इस विधि का अध्ययन करें।
  2. अपने डेस्कटॉप पर “एमएस वर्ड” का आइकन खोजें
  3. जब आप इसे देखते हैं, तो उस पर ‘माउस’ लें, आप देखेंगे कि यह कक्षा से घिरा हुआ है। अब इस आइकन पर आप अपने माउस के बाएं माउस बटन डबल क्लिक करे , फिर ‘एमएस वर्ड’ खुल जाएगा।
  4. यदि आपने ‘टास्क बार’ पर ‘एमएस वर्ड’ पिन किया है तो आप ‘एमएस वर्ड’ आइकन पर क्लिक करके ‘एमएस वर्ड’ खोल सकते हैं।

प्रकाशक की तरफ से 

इस ट्यूटोरियल में, आपने एमएस वर्ड खोलना सीखा है। हमने आपको चरण-दर-चरण (Step-by-Step) तरीके से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलने के कई तरीके (How to open ms word in Hindi) बताए हैं।

उम्मीद है कि इससे आपको कुछ जानकारी जरूर मिली होगी, और यह पोस्ट आपको वेहद ही पसंद आई होगी।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा, इसमें क्या सुधार करने चाहिए या फिर इस पोस्ट में कुछ छुटी हो तो कमेंट में जरूर बताएं। यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।धन्यवाद !

यदि आप जानना चाहते यहीं की MS Word में Saved File को कैसे खोले, तो इस पूरा आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। आप निश्चित रूप सिख जायेंगे।एमएस वर्ड में सहेजे गए दस्तावेज़ या फाइलों को रखना बहुत आसान है। आप बस कुछ आसान चरणों के साथ चरणों का पालन करें और आप वर्ड फाइलें खोल सकते हैं।

हमने निचे पहले से सेव एमएस वर्ड के फाइल को खोलने के बारे में विस्तार से चरण-दर-चरण बताया है। हमें आशा है कि आप इन चरणों को पढ़कर एमएस वर्ड में आसानी से किसी भी फाइल को खोल सकते हैं। तो चलिए एमएस वर्ड में फाइलें / दस्तावेज खोलने के लिए विस्तार से सीखे –

01. पहले एमएस वर्ड खोलें। (How to open MS Word?)

02. एमएस वर्ड खोलने के बाद, ऑफिस बटन पर क्लिक करें।

एमएस वर्ड में फाइल ओपन कैसे करते हैं? - emes vard mein phail opan kaise karate hain?


03. ऑफिस बटन से, ओपन पर क्लिक करें।

04. ओपन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। यहां से आप यहां से जो भी फाइल खोलना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं।

एमएस वर्ड में फाइल ओपन कैसे करते हैं? - emes vard mein phail opan kaise karate hain?


05. जब आपको अपनी पसंद का कोई फ़ाइल या दस्तावेज़ मिलता है। इसे खोलने के लिए डबल क्लिक करें। या, इसे एक क्लिक करके और ओपन बटन पर क्लिक करें। आपकी फाइल खुल जाएगी।

06. आप कीबोर्ड के माध्यम से भी यह काम कर सकते हैं। इसके लिए, केवल की-बोर्ड से CTRL + O बटन दबाएं और इसके बाद प्रक्रिया संख्या 4 और 5 दोहराएं। इस तरह आप Word दस्तावेज़ / फ़ाइलों को तेज़ी से खोल सकते हैं।

नमस्कार रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट के Founder हैं। वह एक Professional blogger भी हैंं। जो कंप्‍यूटर ,टेक्‍नोलॉजी, इन्‍टरनेट ,ब्‍लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्‍य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्‍योकि इस ब्‍लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्‍ध कराना हैंं।

Create Save Open a File in Word: एमएस वर्ड मे फ़ाइल को कैसे बनाते है, उसके बाद कैसे उसे Save करते हैं? और सेव की हुई फ़ाइल को कैसे फिर से स्क्रीन पर खोलते है? जाने Shortcuts के साथ।

वर्ड में नई फ़ाइल कैसे बनाएँ? How to Create a New Document File?

वर्ड में नया डॉक्यूमेन्ट तीन तरीकों से बनाया जा सकता है-

  • फाइल मेन्यू में New ऑप्शन को क्लिक करके
  • Access Toolbar में New आइकन को क्लिक करके
  • की-बोर्ड से Ctrl + N बटन के Shortcut को दबा कर।

एक्सैस टूलबार में New आइकन क्लिक करने पर नया डॉक्यूमेन्ट खुल जाता है और उसमें टाइप किया जा सकता है।

फाइल मेन्यू में New ऑप्शन को क्लिक करने पर एक विण्डो खुलती है, जिसमें एक टैम्प्लेट में कई फॉर्मेट (सामान्य, फैक्स, मैमो, रिपोर्ट, पब्लिकेशन, वेब पेज आदि) सैट होते हैं, इनमें से जरूरत के अनुसार किसी का भी चयन किया जा सकता है

और की (Key) के माध्यम से टाइप करके नया डॉक्यूमेन्ट तैयार किया जाता है। नए डॉक्यूमेन्ट के लिए ‘Blank Document’ का चयन किया जाता है।

एमएस वर्ड में फाइल ओपन कैसे करते हैं? - emes vard mein phail opan kaise karate hain?
Create a New Document

MS-Word मे डॉक्यूमेन्ट को सेव कैसे करते हैं? (How to Save a Document in Word)?

नया डॉक्यूमेन्ट बनाने के बाद उसे पुनः उपयोग करने के लिए Save करना जरूरी है।

पुराने डॉक्यूमेन्ट को खोलकर उसमें परिवर्तन करने के बाद उस परिवर्तन को दर्ज करने के लिए भी उसे Save करना जरूरी होता है।
इस कार्य को निम्न तीन तरीकों से किया जा सकता है

  • माउस की सहायता से फाइल मेन्यू में से Save ऑप्शन क्लिक करके
  • एक्सैस टूलबार में से Save आइकन पर क्लिक करके
  • की-बोर्ड से Ctrl + S बटन दबा कर।

किसी सेव किए गए डॉक्यूमेन्ट को नाम बदलकर भी सेव किया जा सकता है।
इसके लिए Save As ऑप्शन का उपयोग किया जाता है
फ़ाइल मेनू मे Save As को सिलैक्ट करने के बाद डॉयलॉग बॉक्स खुलता है उसमें नया फाइल नाम टाइप करके उसे सेव कर दिया जाता है।

एमएस वर्ड में फाइल ओपन कैसे करते हैं? - emes vard mein phail opan kaise karate hain?
Save a Document in Word

वर्ड मे पुराना डॉक्यूमेन्ट कैसे खोलते हैं? (How to Open a Document in Word )?

MS Word (वर्ड) में यदि किसी पुराने डॉक्यूमेन्ट को देखना हो या उसमें कोई परिवर्तन करना हो तो उस पुराने डॉक्यूमेन्ट को खोला जाता है, जो निम्न तरीकों से किया जा सकता है

  • फाइल मेन्यू में Open ऑप्शन को क्लिक करके
  • Open आइकन को क्लिक करके,
  • की-बोर्ड पर Ctrl + O बटन दबा कर।
  • Access Toolbar से Open आइकॉन को क्लिक करके

फाइल मेन्यू में से Open ऑप्शन को सिलैक्ट करने पर या स्टैण्डर्ड टूलबार में से Open आइकन को क्लिक करने पर विण्डो स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, जिसमें सारी फाइल्स की सूची होती है। इसमें से वांछित फाइल या फोल्डर को सिलैक्ट करके Open क्लिक करके पुराने डॉक्यूमेन्ट को खोला जा सकता है और उसमें वांछित परिवर्तन किया जा सकता है।

एमएस वर्ड में फाइल कैसे ओपन करते हैं?

MS Word में Saved File को कैसे खोले:.
पहले एमएस वर्ड खोलें। ... .
एमएस वर्ड खोलने के बाद, ऑफिस बटन पर क्लिक करें।.
ऑफिस बटन से, ओपन पर क्लिक करें।.
ओपन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। ... .
जब आपको अपनी पसंद का कोई फ़ाइल या दस्तावेज़ मिलता है। ... .
आप कीबोर्ड के माध्यम से भी यह काम कर सकते हैं।.

एमएस वर्ड कैसे खोलें पर 5 कदम?

All Programs. Step: #3. “All Programs” पर क्लिक करने पर “Menu Bar” से “Microsoft Office” ढूंढकर उस पर क्लिक करना है..
Click Micorosoft Office. Step: #4. ... .
Click MS Office Word. Step: #5. ... .
Step: #3. इसके सर्च बॉक्स में आपको “winword” या 'WINWORD' लिखना है. ... .
Type 'winword' to Open it. Step: #4..

एमएस वर्ड में नई फाइल कैसे सेव करें?

How to Save a Document – MS Word Tutorial in Hindi?.
पहले एमएस वर्ड खोलें।.
एमएस वर्ड खोलने के बाद, ऑफिस बटन पर क्लिक करें।.
ऑफिस बटन से आपको Save पर क्लिक करना होगा। या आप कीवर्ड से CTRL+S भी दबा सकते हैं।.
SAVE पर क्लिक करने के बाद, एक सेव डायलॉग बॉक्स आपके सामने दिखाई देगा।.

एमएस वर्ड में कौन सी फाइल बनाई जाती है?

सही उत्तर Winword.exe है। Winword.exe माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के लिए निष्पादन योग्य फ़ाइल नाम है जिसका उपयोग वर्ड शुरू करने के लिए किया जाता है।