एचपी प्रिंटर में प्रिंट आउट कैसे निकाले? - echapee printar mein print aaut kaise nikaale?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको mobile se direct print kaise nikale इसके बारे में बता रहे है अगर आप अपने मोबाइल से प्रिंट  निकलना चाहते है तो बहुत ही आसानी से प्रिंट निकाल सकते है व मोबाइल से प्रिंट निकलने के कई अलग अलग तरीके होते है जिसकी मदद से आप प्रिंट निकाल सकते है पर हम आपको बेहद ही आसान तरीके के बारे में बताने वाले है

एचपी प्रिंटर में प्रिंट आउट कैसे निकाले? - echapee printar mein print aaut kaise nikaale?

अक्सर सभी लोगो को किसी न किसी डॉक्यूमेंट आदि की प्रिंट निकालने की जरुरत पड़ती है व अगर डॉक्यूमेंट मोबाइल फोन में हो तो उसकी प्रिंट कैसे निकल सकते है इसके बारे में ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता पर यह एक बहुत ही आसान तरीका होता है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट आदि की प्रिंट अपने मोबाइल से घर बैठे निकाल सकते है

  • Hacker Kaise Bane Mobile Se अब आसान है हैकर बनना
  • Mobile Se Fax Kaise Kare अपने फोन से फैक्स कैसे भेजे
  • Mobile में Lifetime Free TV कैसे देखे आसान तरीके से
  • अपने Mobile से Email कैसे भेजे बेहद ही आसान तरीके से
  • Mobile से Delete Photo वापिस कैसे लाये सबसे आसान तरीका

Mobile Se Direct Print Kaise Nikale

  • Mobile Se Direct Print Kaise Nikale
    • मोबाइल से प्रिंट निकलने का तरीका

वैसे तो आप चाहे तो अपने मोबाइल के डॉक्यूमेंट कंप्यूटर में लेकर उसकी प्रिंट निकाल सकते है पर कई बार ऐसा होता है की हमारा कंप्यूटर ख़राब हो जाता है या अन्य किसी कारणवश हम अपने कंप्यूटर से प्रिंट नहीं निकाल पाते पर आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी प्रिंट निकाल सकते है

अपने देखा होगा की हाल में दो तरह के प्रिंटर आते है पहला तो USB वाला व दूसरा WiFi वाला तो WiFi वाले प्रिंटर की कीमत काफी अधिक होती है जिसके कारण अक्सर ज्यादातर लोग USB वाले प्रिंटर का ही इस्तमाल करते है व अगर आपके पास यूएसबी वाला प्रिंटर है तो आपको एक OTG केबल की जरुरत पड़ती है जिसकी मदद से आप मोबाइल और प्रिंटर को एक दूसरे से कनेक्ट करेगी यह आप किसी भी मोबाइल की शॉप से खरीद सकते है

मोबाइल से प्रिंट निकलने का तरीका

आपको मोबाइल से प्रिंट निकलने के लिए एक app की जरुरत पड़ती है जिसके बारे में हम आपको बतायेगे उस app की मदद से ही आप अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते है और यह app बिलकुल फ्री है इसलिए आपको इस app के इस्तमाल करने के लिए किसी प्रकार के पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप इससे फ्री में प्रिंट निकला पाएंगे

मोबाइल से प्रिंट निकलने का तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस मोबाइल, प्रिंटर और OTG केबल की जरुरत पड़ती है अगर आपके पास यह सभी है तो आप इस तरीके को अपनाकर अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में play store से PrinterShare Mobile Print App को इनस्टॉल कर लेना है
  • अब आप इस app को ओपन करे और इसके बाद Printer को सेलेक्ट कर ले
  • अब आपको इसमें Direct USB Connection के ऊपर क्लिक करना होगा
  • अब यह app आपसे कुछ permission मांगेगा उन permission को आप allow कर दे
  • अब आपके पास जो भी प्रिंटर होगा उस प्रिंटर का नाम आ जायेगा उस नाम पर क्लिक कर दे
  • अब आपको डॉक्यूमेंट के ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपके फोन का फाइल मैनेजर खुल जायेगा
  • अब आपको उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है जिसकी आप प्रिंट निकलना चाहते है
  • अब आपको पेपर के आकार को बदलना है तो बदल सकते है और उसका कलर बदलना है तो बदल सकते है
  • अब आपको print के ऊपर क्लिक कर देना है
  • अब आपको कुछ विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको कितनी प्रिंट निकालनी है उसको आप सेलेक्ट कर ले
  • अब आपको OK के ऊपर क्लिक कर देना है

इतना करने के बाद आपके फोन से प्रिंट निकलना शुरू हो जाता है व इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते है व जब आप प्रिंट निकाल ले तो इसके बाद आप इस app को close कर दे और OTG केबल को निकल ले

  • अपने मोबाइल से Email ID कैसे हटाए बेहद ही आसानी से
  • 2 मिनिट में प्रोफेशनल एजुकेशन वीडियो कैसे बनाये मोबाइल से
  • Jio Sim को Vodafone में पोर्ट कैसे करें बहुत ही आसानी से
  • मोबाइल से दूर कैसे रहे सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीके
  • मोबाइल से डिलीट वीडियो वापिस कैसे लाये बेहद ही आसानी से

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको mobile se direct print kaise nikale इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल  पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ  शेयर जरूर करें

प्रिंट आउट कैसे निकालते हैं?

कंप्यूटर से किसी भी चीज़ का प्रिंट निकालने के लिए उस पेज पर जाकर Ctrl + P को press करने पर प्रिंटर मशीन से प्रिंट निकल जाता है. ऐसे ही आप MS Word, Microsoft Excel, Microsoft Office से प्रिंट बहुत ही आसान तरीका से निकाल सकते है।

मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे करे?

मोबाइल से प्रिंट निकलने का तरीका.
सबसे पहले आपको अपने फोन में play store से PrinterShare Mobile Print App को इनस्टॉल कर लेना है.
अब आप इस app को ओपन करे और इसके बाद Printer को सेलेक्ट कर ले.
अब आपको इसमें Direct USB Connection के ऊपर क्लिक करना होगा.
अब यह app आपसे कुछ permission मांगेगा उन permission को आप allow कर दे.

एचपी प्रिंटर से प्रिंट कैसे निकाले?

Document को सलेक्ट कीजिये! ऊपर की तरफ बने थ्री डॉट ऑप्शन में क्लिक कीजिये और उसके बाद आप Print ऑप्शन को क्लिक कर दीजिये! Print ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके HP Printer से प्रिंट निकलना स्टार्ट हो जायेगा! तो इस तरह आप बिना किसी वायर के अपने मोबाइल से प्रिंट आउट बड़ी आसानी से निकल सकते हैं!

प्रिंटर में दोनों साइड प्रिंट कैसे करें?

मैन्युअली डबल-साइडेड प्रिंट करना प्रिंटर के पेज के टॉप पर छोटा पेंसिल मार्क बनाएँ: यह प्रिंटर की तरफ वाले छोटे किनारे के पास, पेपर पर ऊपर की साइड होना चाहिए। File को क्लिक, फिर Print को क्लिक करें: आपको File स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में मिलेगा, और Print आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में है। इससे प्रिंट विंडो ओपन हो जाएगी।