ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? - draee eest ko hindee mein kya kahate hain?

  • |
  • 5,17,312 times read

ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? - draee eest ko hindee mein kya kahate hain?

यीस्ट(खमीर) क्या है?

यीस्ट (Yeast) जिसे आम बोलचाल की भाषा में खमीर (Khameer) भी कहा जाता है, मुख्यत: खाद्य पदार्थों में उपयोग किया जाता है. यीस्ट (Yeast) खाद्य पदार्थ को फुलाने के काम में आता है, यह एक तरह की फंजाई है जो चीजों को फरमेन्ट करने के काम आती है.  ताजा यीस्ट को आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. लेकिन सूखा यीस्ट जिसे इंस्टेंट ड्राय एक्टिव यीस्ट (Instant Dry Active Yeast) कहते हैं, वह एक प्रकार की रासायनिक प्रक्रिया से तैयार किया जाता है.
यीस्ट (Yeast) का प्रयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है, अंग्रेजी के शब्द “यीस्ट” की उत्पत्ति ही संस्कृत शब्द “यास” से हुई है. साथ ही इसे खमीर भी कहा जाता है. बेकरी यीस्ट (Bakery Yeast), कम्प्रेस्ड फ्रेश यीस्ट (compressed fresh yeast), सूखा खमीर (Dry Yeast) इत्यदि नामों से जाना जाता है. खमीर को विज्ञान की भाषा में कवक भी कहा जाता है.

Read - What is Yeast | Instant Dry Active Yeast | Fresh Yeast

यीस्ट का पुराने समय से उपयोग
यीस्ट (Yeast) का उपयोग बहुत पुराने समय से करने की बात को इंकार नहीं किया जा सकता है, पुराने समय में इसका उपयोग एल्कोहल एवं बेकरी प्रोडक्ट्स यानि कि ब्रेड बनाने में होता रहा है लेकिन इसके बारे में बाद में अधिक जानकारी प्राप्त होती है.

यीस्ट के प्रकार
यीस्ट कई तरह से प्राप्त होता है. इन्सटेन्ट ड्राई एक्टिव यीस्ट (instant dry active yeast), ड्राई यीस्ट (dry active yeast), ताजा यीस्ट (fresh yeast).
ड्राई यीस्ट को गुनगुने पानी में डालकर साथ में चीनी मिलाकर ढककर, कुछ समय के लिए रखना होता है, जिससे कि इसमें बबल आ जाते हैं और यीस्ट एक्टिव हो जाता है, इसके बाद इसे आटे में डालकर गूथा जाता है. वहीं इन्सटेन्ट ड्राई एक्टिव यीस्ट को सीधे आटे में डालकर गूंथा जाता है. फ्रैश यीस्ट को आप आसानी से घर बना सकते हैं.

यीस्ट दिखने में कैसा होता है  
ड्राई एक्टिव यीस्ट (dry active yeast) गोल, पीली सरसों के दाने जैसा होता है,  इन्सटेन्ट एक्टिव ड्राई यीस्ट (instant dry active yeast) बारीक खसखस के दाने की तरह दिखता है. वहीं ताजा यीस्ट (fresh yeast) हल्के ब्राउन कलर का होता है.

यीस्ट का खाद्य पदार्थों मे उपयोग
यीस्ट का उपयोग पिज़्ज़ा, पाव, जलेबी नान, ब्रेड इत्यादि में किया जाता है. यह आटे को फुलाने के लिए मुख्य रूप से किया जाता है जिससे ये अच्छे स्पंजी और फूले हुए बनते हैं. “बेकर्स खमीर”( Baker's yeast ) का प्रयोग मुख्यत: ब्रेड बनाने के लिए किया जाता है. बेकिंग के लिए, इसमें गरम पानी, आटे, नमक, शक्कर, सौंफ के साथ मिलाने पर यह अच्छा काम करता है जिससे आटा फूलकर नरम और स्पंजी बनता है.

यीस्ट कहां से खरीदें
ड्राय यीस्ट किसी भी किराना स्टोर या किसी अच्छे ग्रोसरी स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है. आप इसे अॉनलाइन भी खरीद सकते हैं.
ताजा यीस्ट को आप घर पर आसानी से बना कर उपयोग में ला सकते हैं. ताजा यीस्ट बनाने का तरीका हमारी वेबसाइट के इस लिंक (how to make yeast) पर देखा जा सकता है. 

यीस्ट को स्टोर कैसे करें
ताजे (फ्रैश) यीस्ट को सुरक्षित रखने के लिये मुख्य रूप से फ्रिज या किसी ठंडे स्थान में रखना आवश्यक होता है, क्योंकि ये लम्बे समय तक सुरक्षित नहीं रहता है. गर्म स्थान पर यह बहुत जल्दी खराब होता है. फ्रैश यीस्ट को फ्रिज में रखकर 1 सप्ताह तक उपयोग किया जा सकता है.

वहीं सूखा (dry) यीस्ट को एयर टाइट कंटेनर में ही रखें और किसी ठंडी साफ सूखी जगह पर ही रखें. खमीर के लिये बेहद ज़रुरी है कि इसे नमी और गर्मी से बचा कर रखा जाए और जब भी इसे उपयोग में लाएं सफाई का ध्यान रखें और इसे प्रयोग करने से पहले इसे सामान्य तापमान पर लाना भी ज़रुरी है.

हमारी रेसिपीज में यीस्ट का उपयोग
व्हाइट ब्रेड 
पिज़्ज़ा
पाव ब्रेड
पिज़्ज़ा बेस
टोफू या पनीर भरी ब्रेड
पिज़्ज़ा मसाला बन
तवा पिज़्ज़ा
स्वीट मिल्क रोल्स
पिज़्ज़ा पराठा
पिज़्ज़ा पॉकेट्स
ब्राउन ब्रेड
पनीर अचारी पिज़्ज़ा
 

ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? - draee eest ko hindee mein kya kahate hain?

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

यीस्ट(खमीर) क्या है | What is Yeast | Instant Dry Active Yeast | Fresh Yeast Nisha Madhulika Rating: 5.00 out of 5

और आर्टिकल पढे़ं

यीस्ट का उपयोग बहुत सारी रेसिपी में किया जाता है और कई लोग यीस्ट के बारे में बहुत कुछ जानना चाहते है कि यीस्ट क्या है (Yeast Meaning In Hindi), उसे घर पर कैसे बनाया जा सकता है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको यीस्ट बनाने की रेसिपी के साथ-साथ यीस्ट से जुड़ी बहुत सारी जानकारियाँ आपके साथ साझा करेंगे। तो चलिए यीस्ट के बनाने में जानते है-

यीस्ट क्या है – Yeast Kya Hai

Contents

  • 1 यीस्ट क्या है – Yeast Kya Hai
    • 1.1 यीस्ट को कैसे पहचानें
    • 1.2 बेकिंग पाउडर और यीस्ट में अंतर
    • 1.3 यीस्ट के उपयोग – Uses Of Yeast in Hindi
    • 1.4 कैसे काम करता है यीस्ट
    • 1.5 यीस्ट को स्टोर कैसे करें- Yeast Meaning In Hindi
    • 1.6 घर पर यीस्ट कैसे बनाते है- How to Make Yeast in Hindi
    • 1.7 यीस्ट के फायदे – Benefits of Yeast in Hindi
    • 1.8 यीस्ट के नुकसान – Side Effects of Yeast in Hindi
      • 1.8.1 ये भी पढ़े – Yeast Meaning In Hindi

ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? - draee eest ko hindee mein kya kahate hain?

यह एक फंजाई है जो खाद्य पदार्थों को दुगुना करने का काम करता है यानी अगर हम यीस्ट का उपयोग किसी पदार्थ में करते है तो यीस्ट उस पदार्थ को फुला देता है। इसे आम तौर पर खमीर (Khameer) कहा जाता है। यीस्ट को आप घर पर भी बना सकते है। इसका ज्यादातर उपयोग चीजों को फरमेन्ट करने मेें होता है। इंस्टेंट ड्राई यीस्ट घर पर नहीं बनाया जा सकता क्योंकि यह रासायनिक प्रक्रिया से तैयार किया जाता है। यीस्ट को वैज्ञानिक भाषा में कवक कहा जाता है। यीस्ट को बेकरी यीस्ट, कम्प्रेस्ट फ्रेश यीस्ट, ड्राई यीस्ट आदि नामों से जाना जाता है।

यीस्ट को कैसे पहचानें

⋅यीस्ट आमतौर पर दो प्रकार का होता है- ड्राई एक्टिव यीस्ट और इन्सटेन्ट एक्टिव ड्राई यीस्ट। ड्राई एक्टिव यीस्ट पीली सरसों के दाने जैसा होता है और इन्सटेन्ट एक्टिव ड्राई यीस्ट खसखस के दाने की तरह बारीक होती है। ताजा बना हुआ यीस्ट हल्के ब्राउन रंग का होता है। इसका ज्यादातर उपयोग ब्रेड बनाने में या फिर कोई भी बेकरी पदार्थ बनाने में होता है।

बेकिंग पाउडर और यीस्ट में अंतर

ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? - draee eest ko hindee mein kya kahate hain?

यीस्ट और बेकिंग पाउडर दोनों ही चीजों को फरमेन्ट करने के लिए काम आते है परन्तु इसमें बहुत से अंतर है-

  • जब बेकिंग पाउडर को किसी भी चीज में डाला जाता है जब यह तुरंत एक्टिव होकर अपना प्रभाव दिखाने लगता है परन्तु यीस्ट को एक्टिव होने में थोड़ा वक्त लगता है इसलिए इसे डालने के बाद कुछ समय का इंतजार किया जाता है।
  • यीस्ट में एक बायलोजिकल रिएक्शन होता है और यह कवक की कार्यविधि से संपन्न होता है बल्कि बेकिंग पाउडर केमिकल रिएक्शन द्वारा बना होता है जिसमें बुलबुले बनते है परन्तु इसमें कवक का समावेश नहीं होता है।

यीस्ट के उपयोग – Uses Of Yeast in Hindi

  • इसका उपयोग पिज्जा बेस बनाने में किया जाता है। जिसकी वजह से पिज्जा बनाने का दो फरमेन्ट हो जाता है और बिल्कुल मार्केट जैसा पिज्जा बन जाता है।
  • ब्रेड जैसी बेकरी चीजें बनाने के लिए भी यीस्ट का उपयोग किया जाता है। पाव और नान में भी इसका उपयोग किया जाता है जिससे पाव का डो फरमेन्ट होने के बाद फूल जाता है।
  • जलेबी बनाने में भी आजकल हाइड्रो की जगह यीस्ट का इस्तेमाल होने लगा है।
  • डोनट बनाने के यीस्ट का उपयोग किया जाता है क्योंकि डोनट भी बेकरी वाली चीजों में आ जाता है। डोनट भी कई तरीके से बनाए जाते है, कुछ में यीस्ट का उपयोग होता है।
  • यीस्ट का उपयोग खाद्य पदार्थों को स्पंजी बनाने के लिए किया जाता है। जैसे- ढोकला, हांडवा, ब्रेड, इडली आदि।

कैसे काम करता है यीस्ट

ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? - draee eest ko hindee mein kya kahate hain?

यीस्ट को जब मैदा के आटे में मिलाकर कुछ देर रखा जाता है तो इसमें कार्बन डाई ऑक्साइन और एल्कोहाॅल का निर्माण हो जाता है। आटे के लचीलेपन के कारण ये गैसे बाहर नहीं निकल पाती है और आटा फूल जाता है ।

यीस्ट को स्टोर कैसे करें- Yeast Meaning In Hindi

  • अगर आप यीस्ट को घर पर बना रहें है तो इसे डिब्बे में डालकर फ्रिज में रख दें। घर पर बनाएँ हुए यीस्ट को आप एक हफ्ते तक ही इस्तेमाल कर सकते है।
  • अगर आप मार्केट से लाए हुए यीस्ट को स्टोर करना चाहते है तो आप इसे 6 महीन तक आराम से स्टोर कर सकते है।
  • यीस्ट को स्टोर करने में कोई दिक्कत नहीं होती है परन्तु आप ध्यान रखें कि एक ही बार में ज्यादा यीस्ट न खरीदें, कितनी आपकी जरूरत है उतना ही यीस्ट को खरीदें।
  • अगर आप यीस्ट को डिब्बे में डालकर नहीं रखते है वो खराब हो जाएगा और उसका फरमेन्ट सिस्टम भी खत्म हो जाएगा।
  • जब आपको यीस्ट को इस्तेमाल करना हो तब आप यीस्ट को 1 घंटे पहले फ्रिज से निकाल दें और फिर इस्तेमाल करें।

घर पर यीस्ट कैसे बनाते है- How to Make Yeast in Hindi

ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? - draee eest ko hindee mein kya kahate hain?

  • यीस्ट बनाने के लिए हम एक बर्तन लेंगे और उसके अंदर 1 कप हल्का गर्म पानी डाल देंगे। पानी के अंदर हम 2 चम्मच चीनी डाल देंगे।
  • चीनी के साथ ही हम इसमें एक चम्मच शहद डाल देंगे। इन दोनों को हमें अच्छे से मिक्स करना है जब तक चीनी पानी में घुल न जाए।
  • अब हम इसमें 1 कप मैदा डाल देंगे और मिक्स कर देंगे। एक बार में ही सारा मैदा न डालें। थोड़ा-थोड़ा करके डालें।
  • मैदा का मिश्रण गाढ़ा ही रखना है। अगर पतला हो भी जाए तो भी कोई परेशानी नहीं। अब हम इसमें 4 चम्मच दही मिक्स कर देंगे। मैदा का मिश्रण तैयार होने के बाद हम इसे 12 घंटे के लिए ढक कर गरम जगह पर रख देंगे।
  • अगर सर्दी का मौसम है तो समय थोड़ा ज्यादा लगेगा। गर्मी में यीस्ट बनाने के लिए पूरी रात काफी है। 12 घंटे बाद मिश्रण में बुलबुले बन जाएंगे। अब यह यीस्ट
  • बिल्कुल तैयार है आप इसे 5 से 6 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • 6 दिन बाद इसका इस्तेमाल न करें।

यीस्ट के फायदे – Benefits of Yeast in Hindi

  • यीस्ट में बहुत प्रकार के पोषक तत्व सम्मिलत होते है जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते है और ऊर्जा का स्तर बढ़ाने में सहायता करते है। इसमें प्रोटीन, जिंक,
  • मेग्निशयम, पोटेशियम, आयरन आदि पाए जाते है। साथ ही इसमें विटामिन बी के कई समूह पाए जाते है।
  • यीस्ट का सेवन त्वचा, आँखों और बालों के लिए फायदेमंद होता है।
  • मनुष्य को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए 55 प्रकार के पदार्थों की आवश्यकता पड़ती है जिसमें से अधिकतर यीस्ट में है।
  • यीस्ट के अंदर यकृत के कैंसर को दूर करने की असीम शक्ति है और यकृत कैंसर को दूर करने के लिए यीस्ट बहुत ही उत्तम औषधि है।

यीस्ट के नुकसान – Side Effects of Yeast in Hindi

  • आटे के अंदर यीस्ट डाल देने से गैस इकट्ठी हो जाती है। यीस्ट एल्कोहाॅल की उत्पत्ति करता है इसलिए इसका उपयोग शराब बनाने में किया जाता है।,
  • यीस्ट का अधिक उपयोग गैस, पेट फूलना या फिर सिरदर्द का कारण भी बन सकता है। अगर आपको कोई ऐसे लक्षण दिखाई दे आप यीस्ट से बनी चीजों का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
  • ⋅यीस्ट से एलर्जी की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इससे सीने में भी तकलीफ हो सकती है।
  • यीस्ट का अधिक इस्तेमाल फंगल इंफेक्शन को बढ़ा सकता है।

Yeast Meaning In Hindi

ये भी पढ़े – Yeast Meaning In Hindi

काॅर्नफ्लोर क्या होता है

दाल मखनी कैसे बनाते है

पास्ता पिज्जा कैसे बनाएँ

पिज्जा कैसे बनाएं 

गाजर का हलवा बनाने की विधि

स्वादिष्ट जलेबी कैसे बनाएं

संतरे का जूस कैसे बनाएं

ड्राई ईस्ट को हिंदी में क्या बोलते हैं?

बेकरी यीस्ट (Bakery Yeast), कम्प्रेस्ड फ्रेश यीस्ट (compressed fresh yeast), सूखा खमीर (Dry Yeast) इत्यदि नामों से जाना जाता है. खमीर को विज्ञान की भाषा में कवक भी कहा जाता है.

ड्राई एक्टिव यीस्ट क्या होता है?

ड्राई एक्टिव यीस्ट पीली सरसों के दाने जैसा होता है और इन्सटेन्ट एक्टिव ड्राई यीस्ट खसखस के दाने की तरह बारीक होती है। ताजा बना हुआ यीस्ट हल्के ब्राउन रंग का होता है। इसका ज्यादातर उपयोग ब्रेड बनाने में या फिर कोई भी बेकरी पदार्थ बनाने में होता है।

खमीर क्या है in Hindi?

खमीर एक कवक है। यह शर्करायुक्त कार्बनिक पदार्थ में बहुतायत से पाये जाने वाला विशेष प्रकार का कवक है। यह फूल विहीन पौधा है। इसका शरीर मूल, तना एवं पत्ति में विभक्त नहीं होता है।

खमीर की प्रक्रिया से क्या बनता है?

खमीर या यीस्ट का उपयोग जलेबी, इमरती, खमीरी रोटी एवं बेकिंग रेसिपी जैसे ब्रेड, कुलचा, पिज्जा बेस इत्यादी बनाने में किया जाता है।