चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? - chek buk ke lie onalain aplaee kaise karen?

चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? - chek buk ke lie onalain aplaee kaise karen?

एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन के तरीके  |  तस्वीर साभार: IANS

आपके भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चेक बुक के सभी चेक पन्ने खत्म हो गए हैं और नए के लिए अप्लाई करना चाहते हैं? एसबीआई खाताधारक अपनी पसंद के किसी भी पते पर बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के जरिये चेक बुक डिलीवरी के लिए अनुरोध कर सकते हैं। भारत के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया कि वे अब अपनी चेक बुक के लिए बैंक शाखा में जाए बिना किसी भी पते पर पहुंचाने का अनुरोध कर सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है अगर वे अपने रिजस्टर्ड पते पर मौजूद नहीं हैं।

बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आपके किसी भी बचत, करंट, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट खातों के लिए चेक बुक का अनुरोध किया जा सकता है। आप 25, 50 या 100 चेक पन्नों के साथ चेकबुक का विकल्प चुन सकते हैं। आप इसे या तो एक शाखा से एकत्र कर सकते हैं या अपनी शाखा से डाक या कूरियर द्वारा भेजने का अनुरोध कर सकते हैं। आप अपने रजिस्टर्ड पते पर चेकबुक देने का विकल्प चुन सकते हैं या आप एक वैकल्पिक पता पर भेजने का अनुरोध कर सकते हैं। चेक बुक अनुरोध की तारीख से 3 कार्य दिवसों से भेज दी जाएंगी।

  1. अपने यूजर नाम और पासवर्ड के साथ एसबीआई नेट बैंकिंग खाता लॉग इन करें।
  2. लॉगइन करने के बाद, एक नया पेज दिखाई देगा यहां 'Request & Enquiries' विकल्प पर क्लिक करें।
  3. ड्रॉप-डाउन मेनू से, 'Cheque Book Request' विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अगली स्क्रीन पर, आपके अकाउंट की सभी डिटेल प्रदर्शित हो जाएगा।
  5. उस अकाउंट का चयन करें जिसके लिए आप चेक बुक चाहते हैं।
  6. नए पेज पर आप चाहते हैं कि चेक के पन्ने की संख्या दर्ज करें। ड्रॉपबॉक्स पर विकल्प दिया गया है।
  7. एक विकल्प चुनने के बाद, 'Submit' पर क्लिक करें।
  8. नए पृष्ठ पर अपना डिलिवरी एड्रेस सेलेक्ट करें। तीन विकल्प उपलब्ध हैं (रजिस्टर्ड पता, लास्ट उपलब्ध डिस्पैच एड्रेस या नया एड्रेस) अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करें।
  9. एड्रेस सिलेक्ट करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  10. चेक बुक अनुरोध की डिटेल की जांच करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को इंटर करें और Confirm पर क्लिक करें।

SBI चेकबुक के लिए आवेदन करने के अन्य तरीके

मोबाइल बैंकिंग
SMS सुविधा
मिशेड कॉल बैंकिंग
सब नजदीकी SBI ATM पर जाएं
होम बैंक ब्रांच पर जाएं और एसबीआई चेक बुक अनुरोध फॉर्म भरें
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| जब भी चेक बुक खत्म हो जाती है, तो हमें बैंक की ब्रांच पर जाना पड़ता है| वहां पर समय भी बर्बाद होता है और टाइम भी बर्बाद होता है| अगर आपने आज से पहले कभी चेक बुक के लिए अप्लाई नहीं किया और पहली बार करना चाहते हैं| तो आप ऑनलाइन और बैंक जाकर भी कर सकते हैं| लेकिन अगर आप किसी दूसरी सिटी में हैं| और आपकी बैंक का ब्रांच किसी दूसरी सिटी में है| तो आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा|

चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? - chek buk ke lie onalain aplaee kaise karen?
Online Cheque Book Apply

अगर आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं| तो आपको 1 सप्ताह के अंदर ही चेक बुक मिल जाएगी| बैंक में जो भी आपका एड्रेस होगा| उस एड्रेस पर यह चेक बुक पहुंच जाएगी| अब आपको बैंक में जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है| यहां पर मैं काफी अच्छी तरकीब बताऊंगा| जिससे आप ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं| और यह चेक बुक आपके घर तक 1 सप्ताह के अंदर पहुंच जाएगी| यहां पर मैं कुछ बैंक को के ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई के प्रोसेस के बारे में बताऊंगा|

  • SBI Bank Online Cheque Book Request
  • PNB Bank Online Cheque Book Request
  • ICICI Bank Online Cheque Book Request
  • HDFC Bank Online Cheque Book Request

अगर आप इन बैंक में से किसी भी बैंक में ऑनलाइन चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं| तो आप को चेक बुक मिल जाएगी

SBI Bank Online Cheque Book Apply

एसबीआई बैंक ऑनलाइन चेक Book अप्लाई| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक है| यहां पर अगर आप बैंक की ब्रांच में जाकर लाइन में लगकर चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं| तो आपको काफी समय देना होगा| लेकिन आप चाहे तो इस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल एप्लीकेशन बैंकिंग का इस्तेमाल करके| आप घर बैठे या किसी भी लोकेशन से चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे| इसके लिए आपको एसबीआई ऑनलाइन गूगल में सर्च करना होगा| और वहां पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अप्लाई करना पड़ेगा|

अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग को ऑन नहीं कर रखा| तो सबसे पहले आपको अपने बैंक की ब्रांच से इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कराना होगा| दूसरा ऑप्शन मोबाइल एप्लीकेशन है| आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर, एसबीआई एप्स सर्च करेंगे| तो आपके सामने YONO एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एप्स आ जाएगा| यहां पर 3 तरीके से आप लॉगइन कर सकते हैं| पहला तरीका New to SBI, दूसरा तरीका Exsiting Customer एक्जिस्टिंग कस्टमर और तीसरा I Have Activation Code.

इन तरीकों में जो भी आपको अच्छा लगे| उसे इस मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं| जहां पर आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड टाइप करके ऐप के अंदर लॉगिन करें| इसके बाद एसबीआई योनो एप ओपन हो जाएगा| और आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा| उस ओटीपी को इस एप्स में डालकर सबमिट करेंगे| तो आप सक्सेसफुली अपने एप्स में लॉगिन कर पाएंगे| अब आप YONO SBI Bank की चेक बुक रिक्वेस्ट सेक्शन में जाकर क्लिक करेंगे| और सर्विस रिक्वेस्ट के ऊपर क्लिक करना होगा| अब आपको रिक्वेस्ट चेक बुक के ऊपर क्लिक करना है| और सबमिट कर देना है| आपको 1 सप्ताह के भीतर चेक बुक मिल जाएगी| चेक बुक उसी एड्रेस पर आएगी, जो आपके बैंक में दिया गया है|

PNB Bank Online Cheque Book Apply

PNB Bank में चेक बुक के लिए अप्लाई प्रोसेस| PNB Bank में चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए| आपको PNB बैंक ऑनलाइन गूगल में सर्च करना है| और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से वहां पर लॉग इन कर लेना है| अगर आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं कराई है| तो आपको अपने बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर से बात करके करा लेना चाहिए| दूसरा ऑप्शन PNB बैंक एंड्राइड एप्लीकेशन से| इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|

PNB Bank App को आप अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर se लॉगइन कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, इस एप्स में डालना होगा| और ओटीपी के लिए क्लिक करना होगा| ओटीपी आने के बाद आपका PNB Bank मोबाइल एप वेरीफाई हो जाएगा| इस एप्स के वेरीफाई होने पर, आप यहां पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बदल सकते हैं| अब आपको ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई के लिए, सर्विस पर क्लिक करना होगा| सर्विस पर जो आप क्लिक करेंगे, तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे| Cheque Issue, स्टॉप चेक बुक, Cheque Book Issue.

आपको तीसरी ऑप्शन, चेक बुक पर क्लिक करना होगा| क्लिक करने के बाद 1 सप्ताह के अंदर आपको बैंक की चेक बुक मिल जाएगी| Cheque Book आपके बैंक में दिए गए एड्रेस पर ही आएगी| Cheque Book साधारण डाक से आती है| इस तरह से आप ऑनलाइन चेक बुक रिक्वेस्ट अप्लाई कर सकते हैं| किसी भी बैंक के एंड्रॉयड एप्लिकेशन के द्वारा यह काम बड़ी आसानी से आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक में जाकर लंबी लाइन लगाने का कष्ट नहीं करना होगा|

ICICI Bank Online Cheque Book Apply

आईसीआई बैंक में चेक बुक के लिए अप्लाई प्रोसेस| आईसीआई बैंक में चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए| आपको आईसीआई बैंक ऑनलाइन गूगल में सर्च करना है| और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से वहां पर लॉग इन कर लेना है| अगर आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं कराई है| तो आपको अपने बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर से बात करके करा लेना चाहिए| दूसरा ऑप्शन आईसीआई बैंक एंड्राइड एप्लीकेशन से| इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|

ICICI Bank App को आप अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर se लॉगइन कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, इस एप्स में डालना होगा| और ओटीपी के लिए क्लिक करना होगा| ओटीपी आने के बाद आपका आईसीआई बैंक मोबाइल एप वेरीफाई हो जाएगा| इस एप्स के वेरीफाई होने पर, आप यहां पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बदल सकते हैं| अब आपको ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई के लिए, सर्विस पर क्लिक करना होगा| सर्विस पर जो आप क्लिक करेंगे, तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे| Cheque Issue, स्टॉप चेक बुक, Cheque Book Issue.

आपको तीसरी ऑप्शन, चेक बुक पर क्लिक करना होगा| क्लिक करने के बाद 1 सप्ताह के अंदर आपको बैंक की चेक बुक मिल जाएगी| Cheque Book आपके बैंक में दिए गए एड्रेस पर ही आएगी| Cheque Book साधारण डाक से आती है| इस तरह से आप ऑनलाइन चेक बुक रिक्वेस्ट अप्लाई कर सकते हैं| किसी भी बैंक के एंड्रॉयड एप्लिकेशन के द्वारा यह काम बड़ी आसानी से आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक में जाकर लंबी लाइन लगाने का कष्ट नहीं करना होगा|

HDFC Bank Online Cheque Book Apply

HDFC Bank में चेक बुक के लिए अप्लाई प्रोसेस| HDFC बैंक में चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए| आपको HDFC बैंक ऑनलाइन गूगल में सर्च करना है| और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से वहां पर लॉग इन कर लेना है| अगर आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं कराई है| तो आपको अपने बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर से बात करके करा लेना चाहिए| दूसरा ऑप्शन HDFC Bank एंड्राइड एप्लीकेशन से| इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|

HDFC Bank App को आप अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर se लॉगइन कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, इस एप्स में डालना होगा| और ओटीपी के लिए क्लिक करना होगा| ओटीपी आने के बाद आपका HDFC Bank मोबाइल एप वेरीफाई हो जाएगा| इस एप्स के वेरीफाई होने पर, आप यहां पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को बदल सकते हैं| अब आपको ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई के लिए, सर्विस पर क्लिक करना होगा| सर्विस पर जो आप क्लिक करेंगे, तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे| Cheque Issue, स्टॉप चेक बुक, Cheque Book Issue.

आपको तीसरी ऑप्शन, चेक बुक पर क्लिक करना होगा| क्लिक करने के बाद 1 सप्ताह के अंदर आपको बैंक की चेक बुक मिल जाएगी| Cheque Book आपके बैंक में दिए गए एड्रेस पर ही आएगी| Cheque Book साधारण डाक से आती है| इस तरह से आप ऑनलाइन चेक बुक रिक्वेस्ट अप्लाई कर सकते हैं| किसी भी बैंक के एंड्रॉयड एप्लिकेशन के द्वारा यह काम बड़ी आसानी से आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक में जाकर लंबी लाइन लगाने का कष्ट नहीं करना होगा| आपको अगर यह पोस्ट पसंद आया है, तो हमें जरूर बताएं|

चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? - chek buk ke lie onalain aplaee kaise karen?

Vandana Chaurasiya is the Author & Founder of Technsocial.com. She has also completed his Post Graduation in Computer Application (MCA) from Subharti University. She is passionate about Technology, Digital Education & Woman Empowerment.

बैंक में चेक बुक लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Bank of India.
एसएमएस के जरिये - रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से • घर में मंगाने हेतु: ... .
इंटरनेट/ऑनलाइन बैंकिंग से चेक बुक प्राप्त करना ... .
एटीएम के माध्यम से चेक बुक ... .
टोल फ्री नंबर से चेक बुक ... .
शाखा में जाकर चेक बुक अनुरोध देना ... .
75% चेक बुक इस्तेमाल हो जाने पर बिना अनुरोध के चेक बुक मिलना.

चेक बुक कितने दिन में मिल जाती है?

चेक बुक कितने दिन में आती है आमतौर पर अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर अंदर आपका चेकबुक आपके एड्रेस पर POST OFFICE के जरिये मिल जाता है. कुछ कारणों की वजह से यह समय बढ़ भी सकता है लेकिन यदि 15 दिनों के भीतर आपको Chequebook नही मिलता है तो आप अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते है.

क्या हम ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं?

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में अकाउंट है तो आप ऑनलाइन माध्यम से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब नई चेकबुक के ऑर्डर के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है और आप ऑनलाइन माध्यम से या एटीएम के जरिए चेकबुक ऑर्डर कर सकते हैं.

एसबीआई बैंक की चेक बुक कैसे प्राप्त करें?

SBI से चेक बुक प्राप्त करने के 6 तरीके.
SMS से चेक बुक प्राप्त करें ... .
SBI Branch में जाकर चेक बुक प्राप्त करें ... .
ATM Machine के जरिए चेक बुक प्राप्त करें ... .
SBI Yono App की सहायता से चेक बुक प्राप्त करें ... .
Net Banking के जरिए चेक बुक प्राप्त करें ... .
SBI Customer Care की सहायता से चेक बुक प्राप्त करें.