चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

चेहरे या शरीर पर होने वाले इक्का-दुक्का तिलों को यूं ही ब्यूट स्पॉट का ख़िताब नहीं मिला हुआ है. ये वाक़ई आपके चेहरे की ख़ूबसूरती में इज़ाफ़ा करते हैं. लेकिन तब क्या, जब इनकी संख्या इतनी ज़्यादा हो जाए कि आप परेशान हो उठें? यदि ये बहुत ज़्यादा संख्या में हों तो इन्हें मेकअप से छुपाना भी संभव नहीं होता.

यदि आप चेहरे के ऐसे तिलों से निजात पाना चाहती हैं और चेहरे से तिल हटाने के उपाय ढूंढ़ रही हैं तो आप सही आलेख पर हैं. यहां हम न सिर्फ़ आपको तिल के होने के कारण और उनसे बचने के उपाय बताएंगे, बल्कि यह भी बताएंगे कि इनसे बचाव कैसे रखा जा सकता है.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय जानना चाहती हैं तो सबसे पहले जानिए कि तिल होने का कारण क्या हैं. कई बार आप इन कारणों से बच कर तिल होने से रोक भी सकती हैं. तिल होने के कारण जानना चाहती हैं तो हम आपको बता दें कि जब त्वचा की कोशिकाएं फैलने की बजाय एक जगह इकट्ठी हो जाती हैं तो त्वचा में उस जगह पर तिल बन जाता है. त्वचा में मेलानिन पिग्मेंट बनाने का काम मेलेनाइट्स कोशिकाएं करती हैं, जब ये कोशिकाएं त्वचा की किसी एक जगह पर एकत्रित हो जाती हैं तो तिल बन जाता है. कई बार तिल अनुवांशिक (जेनेटिक) कारणों या हॉर्मोन्स के असंतुलन की वजस से भी होते हैं. लंबे समय तक धूप में रहना भी तिल के पैदा होने का एक कारण हो सकता है.

चेहरे से तिल हटाने के घरेलू उपाय भी हो सकते हैं और आप क्लीनिकल लेज़र ट्रीटमेंट के ज़रिए भी तिल हटवा सकती हैं. हालांकि लेज़र के ज़रिए तिल को हटाना महंगा हो सकता है, लेकिन कई लोग इस प्रक्रिया को भी आज़माते हैं. यहां जो हम चेहरे से तिल हटाने के उपाय बता रहे हैं वे घरेलू हैं और आप अपने किचन में मौजूद इन्ग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हुए ही तिलों से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय 01- ऐप्पल साइडर विनेगर

चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

सौंदर्य की दुनिया का हीरो ऐप्पल साइडर विनगेर (एसीवी) चेहरे से तिल हटाने में भी आपका पूरा साथ निभाएगा. इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक कॉटन पैड और चेहरे को नुक़सान न पहुंचाने वाले ऐड्हेसिव टेप की ज़रूत होगी. कॉटन पैड पर थोड़ा सा एसीवी लें और इसे उस जगह पर रखें, जहां तिल हों. ऐड्हेसिव टेप लगाएं और तीन-चार घंटों के लिए छोड़ दें. बाद में टेप निकाल कर चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को रोज़ाना तब तक दोहराएं, जब तक कि तिल सूख कर पपड़ी बन कर झड़ न जाए.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय 02- केले का छिलका

चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

केले के छिलके में मौजूद प्राकृतिक एन्ज़ाइम्स और ऐसिड्स त्वचा पर मौजूद अनचाहे तिलों को दूर करने में कारगर होते हैं. केले का छिलका ऐंटीऑक्सिडेंट, ऐंटफ़ंगल और ऐंटीबैक्टीरिअल गुणों से भरपूर होता है. इस चेहरे से तिल हटाने के उपाय को अपनाने के लिए आपको एक केले के छिलके और ऐड्हेसिव टेप की ज़रूरत होगी. केले के छिलके को इस तरह अपनी त्वचा पर मौजूद तिल पर रखें कि उसका अंदरूनी हिस्सा आपके तिल पर रहे. ऐड्हेसिव टेप से इसे चेहरे पर चिपका दें. इसे रातभर चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को त्वचा पर से तिल के ग़ायब होने तक दोहराती रहें.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय 03- प्याज़ का रस

चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

प्याज़ के रस में मौजूद ऐमिनो ऐसिड सल्फ़ॉक्साइड और सल्फ़ेनिक ऐसिड तिल को हटाने में कारगर होते हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे से तिल हटाने के लिए प्याज़ के रस को तिल वाली जगह पर लगाएं और घंटेभर तक लगा रहने दें. फिर पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को दिन में दो-तीन बाद दोहरा सकती हैं.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय 04- लहसुन का रस

चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

ताज़े लहसुन के रस में एलिसिन पाया जाता है, जो ऐंटीबैक्टीरिअल और ऐंटीफ़ंगल होता है. चेहरे से तिल हटाने के लिए लहसुन की एक कली को कुचल कर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को तिल पर लगाएं. इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने पर इसके फ़ायदे आपको कुछ ही सप्ताह में नज़र आने लगेंगे. इसके उपयोग से तिल वाली जगह की त्वचा सूख कर झड़ जाएगी.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय 05- फूल गोभी का रस

चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

फूलगोभी के रस में विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यह ख़ून साफ़ करने और त्वचा से जुड़े रोगों को दूर करने में भी सहायक है. यह तिल को सुखा कर गिराने में मददगार होता है. इस चेहरे से तिल हटाने के उपाय को अपनाने के लिए आप थोड़ी सी फूलगोभी को पीस कर उसका रस निकालें और इसे तिल पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को भी रोज़ एक बार दोहराया जा सकता है.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय 06- पाइनैप्पल

चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

अनन्नास यानी पाइनैप्पल के टुकड़े को तिल वाली जगह पर कुछ मिनटों तक अच्छी तरह रगड़ें. अब इसे पंद्रह मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. फिर चेहरा पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को एक दिन में दो-तीन बार दोहराएं. कुछ ही दिनों में आपको फ़र्क़ नज़र आएगा.

चेहरे से तिल हटाने के उपाय 07- बेकिंग सोडा व कैस्टर ऑइल

चेहरे पर तिल होने का क्या कारण है? - chehare par til hone ka kya kaaran hai?

बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑइल का मिश्रण भी चेहरे से तिल हटाने का काम करता है. इसके लिए थोड़ा सा बेकिंग सोडा और कुछ बूंद अरंडी का तेल मिला कर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को चेहरे की उन जगहों पर लगाएं, जहां तिल हैं. कुछ समय बाद चेहरा धो लें. इस प्रक्रिया को एक सप्ताह तक दिन में एक बार दोहराएं. इस पेस्ट का इस्तेमाल करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें कि यदि बेकिंग सोडा लगाते समय आपके चेहरे पर जलन होती है तो तुरंत चेहरा धो लें, क्योंकि कई लोगों की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है.

क्या हैं तिल से बचने के तरीके?

यूं तो तिल जेनेटिक भी होते हैं और हॉर्मोन्स के असंतुलन से भी होते हैं, लेकिन कुछ चीज़ों से बच कर आप इनके होने की संभावना को कम कर सकती हैं. चेहरे से तिल हटाने के उपाय तो आपने जान ही लिए, पर तिल से बचने के ये तरीके भी आज़माएं, जिससे शायद आपको ऐसी समस्या का सामना ही न करना पड़े. तिल से बचने के लिए ज़्यादा समय तक धूप में न रहें. यदि धूप में रहना ज़रूरी है तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. यदि तिलों की संख्या बढ़ रही है तो डॉक्टर की सलाह लें. और सबसे आख़िरी बात सप्ताह में एक से दो बार अपनी त्वचा को स्क्रब करना न भूलें, ताकि आपके चेहरे पर डेड स्किन सेल्स न जमने पाएं.

चेहरे पर तिल किसकी कमी से होते हैं?

नाक के नीचे (मूछ वाली जगह) पर कहीं भी तिल हो वह व्यक्ति भी अधिक विलासी होते हैं और नींद बहुत अधिक पसंद करते हैं. नाक के दाहिने हिस्से पर तिल जीवन में सुख, धन-सम्पत्ति की कमी नहीं होगी दर्शाता है. नाक के बाएं हिस्से पर तिल जीवन में संघर्ष, सफलता में अड़चने आएगी दर्शाता है.

चेहरे पर ज्यादा तिल होने से क्या होता है?

अगर किसी व्यक्ति के चेहरे के दाहिने भाग पर तिल है तो ऐसा व्यक्ति जीवन में सुख प्राप्त करता है। ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी रहती है। अगर किसी के बाएं गाल पर तिल है तो ऐसे व्यक्ति का गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है साथ ही कभी बड़ी आर्थिक परेशानी नहीं आती है।

चेहरे के तिल हटाने के लिए क्या करें?

तिल हटाने के घरेलू उपाय -Til Hatane Ka Upay in Hindi.
सेब का सिरका रात को सोने के पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मालिश करें, और इसे रात भर लगा रहने दें। ... .
अरंडी का तेल ... .
लहसुन ... .
नमक और प्याज का पेस्ट ... .
केला ... .
स्ट्रॉबेरी ... .
अनानास ... .
फूलगोभी का जूस.

चेहरे पर तिल क्यों दिखाई देते हैं?

तिल शरीर पर तब होते हैं जब त्‍वचा की कोशिकाएं फैलने के बजाय एक ही जगह पर इक‍ट्ठा होने लगती हैं. इन कोशिकाओं को मेलेनोसाइट्स कहा जाता है. ये कोशिकाएं इस तरह का एक लिक्विड बनाती हैं जो आपकी त्‍वचा को रंग देता है. ज्‍यादा देर तक तेज सूरज की रोशनी में रहने, टीनएज और गर्भावस्‍था के दौरान तिल बहुत गहरे हो सकते हैं.