बदबू में कौन सा उपसर्ग है - badaboo mein kaun sa upasarg hai

Hindi Viyakaran Online Question Paper


Question-> बदबू मै कोनसा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है
(A) ब
(B) बद
(C) बे
(D) बा
Answer : बद
      

व्याख्या:-


You Also Read

S.No.Question
1 नादाँन मै से न उपसर्ग किस भाषा मै आया है
2 वाव्स्था से पूर्व कोनसा उपसर्ग लगाए की उसका अर्थ विपरीत हो जाये
3 परिमाप मै उपसर्ग बताईये
4 अल किस भाषा का उपसर्ग है
5 नादाँन मै से न उपसर्ग किस भाषा मै आया है
6 बदबू मै कोनसा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है
7 अनुवाद मै प्रयुक्त उपसर्ग है
HINDI PAPER MOCK TEST
AGRICULTURE SUPERVISOR EXAM MOCK TEST

बदबू में उपसर्ग

बदबू शब्द में उपसर्ग

बदबू शब्द बद उपसर्ग के योग से बना है। बद उपसर्ग का अर्थ एवं परिचय नीचे दिया गया है।

उपसर्ग : अर्थ एवं परिभाषा

‘उपसर्ग’ शब्द दो शब्दों ‘उप’ एवं ‘सर्ग’ के योग से बना है। ‘उप’ का अर्थ है ‘निकट’ और ‘सर्ग’ का अर्थ है ‘रचना करना’। अर्थात् जो शब्द किसी दूसरे शब्द के पास आकर उसके अर्थ को बदल देता है, उसे उपसर्ग कहते हैं। उपसर्ग किसी शब्द के आगे जुड़कर उस शब्द को एक विशेष अर्थ प्रदान करता है।

बदबू शब्द का अर्थ एवं पर्यायवाची

बदबू शब्द का अर्थ एवं पर्यायवाची जानने के लिए बदबू पर क्लिक करें।

उपसर्गों के अर्थ जानने के लिए उपसर्गों पर क्लिक करें –

एक्स, चीफ, जनरल, डिप्टी, वाइस, हाफ, हैड, अल, कम, खुश, गैर, ना, ब, बद, बे, ला, सर, हम, हर, अति, अधि, अनु, अप, अपि, अभि, अव, आ, उत, उप, दुर, दुस, निर्, निस, परा, परि, प्र, प्रति, वि, सम, सम्, अ, अध, अन, उन, औ, कु, दु, पर, बिन, भर, नि, सु।

हिन्दी व्याकरण ‘‘बदबू’’ Me Kaunsa Upsarg Prayukt Hua Hai -

Q.120451: ‘‘बदबू’’ में कौनसा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है-


More quiz in Hindi

‘‘बदबू’’ में कौनसा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है- - Which prefix is ​​used in "Badboo" - - ‘‘बदबू’’ Me Kaunsa Upsarg Prayukt Hua Hai -  हिन्दी व्याकरण in hindi,   उपसर्ग  question answers in hindi pdf   questions in hindi, Know About हिन्दी व्याकरण online test हिन्दी व्याकरण MCQS Online Coaching in hindi quiz book    

Comments।


Comment As:

अपना जवाब या सवाल नीचे दिये गए बॉक्स में लिखें।


भाषा चयन करें
Select Language
हिन्दी

बदबू का उपसर्ग क्या है?

उपर्युक्त उदाहरण में 'प्र', 'आ', 'सम्' और 'वि' का अलग से कोई अर्थ नहीं है, 'हार' शब्द के आदि में जुड़ने से उसके अर्थ में इन्होंने परिवर्तन कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि ये सभी शब्दांश हैं और ऐसे शब्दांशों को उपसर्ग कहते हैं।

19 में कौन सा उपसर्ग है?

सही उत्तर 'उन' है। 'उन्‍नीस' शब्द 'उन' उपसर्ग से बना है। 'उन' उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द - उनसठ, उनतीस, उनचालीस, उन्नासी आदि।

निराला में कौन सा उपसर्ग है?

द्वन्द्व समास बहुब्रीहि समास.. वस्तुनिष्ठ प्रश्नकोष. वस्तुनिष्ठ प्रश्नकोष.

संगम का उपसर्ग क्या है?

विशेषज्ञ (EXPERT) वाक्य में प्रयोग - हठयोग के अंतर्गत इड़ा-पिंगला-सुषुम्ना संगम का बड़ा महत्व है ।