बुलेट मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - bulet motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

रॉयल एनफील्ड की बात होती है तो उसके दीवानों के चेहरे पर मुस्कराहट आ ही जाती है। आज हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Bullet 350 के दो शुरूआती मॉडल्स की। हम यहां बता रहे हैं कि कैसे ये दोनों मॉडल एक दूसरे से अलग हैं। किस मॉडल की क्या खूबियां हैं। क्यों यह अपने चाहने वालों को लुभाते हैं। सबसे पहले इनके नाम के मुताबिक ही बात करते हैं तो सबसे बड़ा जो अंतर है वो इंजन स्टार्ट करने का है। Bullet 350 KS केवल किक स्टार्ट के साथ आती है, वहीं Bullet 350 ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इन दोनों बाइकों के इलेक्ट्रिकल्स, कर्ब वेट कलर ऑप्शन और कीमत में भी अंतर हैं।

Show

Royal Enfield Bullet 350 KS में 12 वोल्ट का AC/DC (सिंगल फेस) इलेक्ट्रिकल सिस्टम दिया गया है, इसके साथ ही इसमें 12वोल्ट-5 Ah की बैटरी दी गई है। वहीं Royal Enfield Bullet 350 ES में 12 वोल्ट DC (थ्री फेस) इलेक्ट्रिकल सिस्टम दिया गया है इसमें 12 वोल्ट- 8Ah की एसिड बैटरी दी गई है। Royal Enfield Bullet 350 KS का 90 फीसदी फ्यूल और ऑयल के साथ वजन 185 किलोग्राम है। वहीं Bullet 350 ES का वजन 90 फीसदी फ्लूय और ऑयल के साथ 189 किलोग्राम है।

Royal Enfield Bullet 350 KS 4 कलर वेरिएंट में आती है। इसमें ब्लैक, बुलेट सिल्वर, सेफायर ब्लू और ऑनिक्स ब्लैक हैं। वहीं  Bullet 350 ES 5 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें मरूम, सिल्वर, जेट ब्लैक रीगल रेड और रॉयल ब्लू शामिल हैं। दोनों बाइक्स की कीमत की बात करें तो Royal Enfield Bullet 350 KS की एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए और Royal Enfield Bullet 350 ES की एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए है।

लोकप्रिय खबरें

बुलेट मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - bulet motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

Gujarat: AAP सिर्फ वोट कटवा बनकर रह गई- आप विधायक ने BJP को दिया समर्थन तो सोशल मीडिया पर केजरीवाल पर ऐसे कसे गए तंज

बुलेट मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - bulet motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

Diabetes Control: मधुमेह मरीजों के लिए खुशखबरी, इस एक चीज के सेवन से कंट्रोल कर सकते हैं ब्लड शुगर

बुलेट मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - bulet motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

Himachal Pradesh Result: किसी से नहीं डरती…,  हिमाचल की अकेली महिला विधायक रीना कश्यप बोलीं- कोई दबा नहीं सकता आवाज

बुलेट मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - bulet motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

Diabetic Friendly Ladoo: डायबिटीज मरीज़ों के काम का है ये खास लड्डू, ब्लड शुगर भी नहीं बढ़ाता

 

इंजन की बात करें तो दोनों के इंजन में कोई अंतर नहीं है और न ही इनके चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक्स और टायर में कोई अंतर है। Bullet 350 KS और Bullet 350 ES में 346CC का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इनमें लगा सिंगल सिलेंडर इंजन 19.8bHP की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 28 न्यूटन मीटर का है। इनमें 5 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।

आप भी अगर बुलेट के दीवाने हैं और नई खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन मॉडल लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. जानिए रॉयल इनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट क्रूजर बाइक के बारे में. आपको सबसे सस्ता मॉडल कौन सा पड़ेगा?

बुलेट मोटरसाइकिल का वजन कितना होता है? - bulet motarasaikil ka vajan kitana hota hai?

Bullet Image

Image Credit source: tv9hindi.com

भारतीय बाइक बाजार में रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) एक मशहूर नाम है. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में इसकी बनाई मोटर साइकिल चलती हैं. रॉयल इनफील्ड के भारत में कुल 7 मॉडल मौजूद हैं. इसमें बुलेट 350 लेकर ऑफ रोडिंग के लिए हिमालयन जैसे नाम भी मौजूद है. आप भी अगर बुलेट के दीवाने हैं और नई खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन मॉडल लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं. हम आपको आज बताते हैं रॉयल इनफील्ड की सबसे सस्ती बुलेट क्रूजर बाइक के बारे में. आपको सबसे सस्ता मॉडल कौन सा पड़ेगा?

रॉयल इनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक बुलेट 350 मॉडल है. 346 सीसी की ये बाइक 5 स्पीड मैनुअल गेयर में मौजूद है. इस बाइक का वजन 191 किलोग्राम है. आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं कि इस बाइक का कौन सा वेरिएंट आपको सबसे सस्ता पड़ेगा और इसमें क्या क्या खूबियां मौजूद हैं.

2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।

2021 Royal Enfield Classic 350 का भारतीय बाजार में Jawa, Honda H’ness CB350 और Benelli Imperiale 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। भारत में त्योहार का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप एक दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो, हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। हम आपके लिए Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Bullet 350 दो पावरफुल बाइक लेकर आए हैं, जिनके फीचर्स और लुक आपको पसंद आएंगे। हम आपको इनके फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें।इंजनRoyal Enfield Classic 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Royal Enfield Bullet 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।फ्यूलRoyal Enfield Classic 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 2.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 607.5 किलोमीटर है।Royal Enfield Bullet 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 2.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 607.5 किलोमीटर है।ट्रांसमिशनदोनों ही बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, दोनों ही वेट, मल्टी-प्लेट कल्च के साथ आते हैं।ब्रेकिंग (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 153 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है।वहीं, Royal Enfield Bullet 350 की बात करें तो इसके फ्रंट में 178 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 153 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है।इलेक्ट्रिक फीचर्सRoyal Enfield Classic 350 में 12V 8Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके हेडलाइट में 12V, H4-60/55W का हेलोजन लाइट दी गई है। जबकि, रियर में 12V, P21/5W की टेल लाइट लगी है।Royal Enfield Bullet 350 में 12V 5Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके हेडलाइट में 12V, HS1- 35/35 W का हेलोजन लाइट दी गई है। जबकि, रियर में 12V, P21/5W की टेल लाइट लगी है।डायमेंशन और भारRoyal Enfield Classic 350 का वजन 192 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 2160x 790 x 1090 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर। वहीं, सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।Royal Enfield Bullet 350 का वजन 183 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 2140x 810 x 1120 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर। वहीं, सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।कीमतRoyal Enfield Classic 350 की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1.51 लाख रुपये है। वहीं, Royal Enfield Bullet 350 की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1.28 लाख रुपये है। बुलेट 350 का वजन कितना है?

Royal Enfield Bullet 350 का वजन 183 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 2140x 810 x 1120 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर। वहीं, सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।

बुलेट 500 का वजन कितना होता है?

स्पेक्स की बात करें तो Royal Enfield Bullet 500 को सीधा-सीधा एडवांटेज मिलता है। ये 180 किलो की है और इसमें एक 499 सीसी, 4-स्ट्रोक इंजन है जो 26.1 बीएचपी और 40.9 एनएम का आउटपुट देता है।

एनफील्ड का वजन कितना है?

इसका इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका व्हीलबेस Classic से 20 मिलीमीटर और Meteor से 30 मिलीमीटर छोटा है। इसका कर्ब वजन 181 किलोग्राम है। Metro वैरिएंट्स में डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

बुलेट 1 लीटर में कितने किलोमीटर जाती है?

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भारत में शान की सवारी कहा जाता है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 37 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। हालांकि वास्तविक परिस्थितियों में यह 30-35 किलोमीटर/लीटर का ही माइलेज देती है।