बालों में अंडे के साथ क्या मिलाकर लगाएं? - baalon mein ande ke saath kya milaakar lagaen?

बालों में अंडे का हेयर पैक लागने से पहले ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट द्वारा बताई गईं इन बातों को जरूर पढ़ लें। 

चेहरे के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप बालों की भी देखभाल करें। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हमेशा काले, लंबे और घने नजर आएं तो आपको उनकी एक्‍सट्रा केयर करने की जरूरत होती है। इतना ही नहीं मौसम के हिसाब से हेयर केयर रूटीन को बदलते रहना भी बहुत जरूरी है। 

खासतौर पर जब आप बालों को नेचुरल ट्रीटमेंट दे रही हों तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है कि किस मौसम के लिए कौन सा घरेलू नुस्‍खा बेस्‍ट है। वैसे कुछ होम रेमेडीज ऐसी भी होती हैं, जिन्‍हें आप किसी भी मौसम में ट्राई कर सकती है। ऐसी ही एक रेमेडी है बालों में अंडा लगाना। 

हम सभी जानते हैं कि हमारे बाल प्रोटीन से बने होते हैं और अंडे में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है। ऐसे में अगर आप बालों में अंडे का हेयर पैक लगाती हैं तो इससे आपके बालों को बहुत फायदा पहुंचता है। लेकिन अंडे का हेयर मास्‍क बालों में लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है। क्‍योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपको नुकसान भी हो सकता है। 

ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग बताती हैं, 'अंडे का हेयर पैक लगाने में सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत है कि उसकी महक बालों में रह जाती है, जो बहुत ज्‍यादा इरिटेट करती है। यहां तक कि यदि अंडे के हेयर पैक को सही तरीके से न लगाया जाए या फिर बालों को साफ न किया जाए तो यह महक बहुत दिनों तक नहीं जाती है।' इसलिए अगर आप नहीं चाहती हैं कि आपको इन दिक्‍कतों का सामना करना पड़े तो एक बार एक्‍सपर्ट की बताई इन टिप्‍स को जरूर पढ़ लें। 

बालों में अंडे के साथ क्या मिलाकर लगाएं? - baalon mein ande ke saath kya milaakar lagaen?

बालों में अंडा लगाने का सही तरीका- 

  • सबसे पहले तो यह जान लें कि आपको बालों में डायरेक्‍ट अंडा कभी भी नहीं लगाना है। अंडे के सफेद भाग (अंडे के फैक्‍ट्स जानें) को ही बालों में लगाएं और उसमें दूसरे इंग्रीडियंट्स भी मिक्‍स करें। 
  • अंडे के साथ दही, एलोवेरा, केला, आंवला आदि मिक्‍स किया जा सकता है। आप इस मिश्रण को तैयार कर बालों में लगा सकती हैं। 
  • हमेशा अंडे का हेयर पैक लगाते वक्‍त कंघी से बालों को ब्रश करती रहें ताकि एक ही स्‍थान पर बहुत सारा पैक न लग जाए, क्‍योंकि अंडे के पैक को बालों में फैलाना थोड़ा मुश्किल होता है। 

कितनी देर के लिए लगाएं अंडे का हेयर मास्‍क- 

  • बालों मे अंडे का हेयर पैक केवल 30 से 40 मिनट तक के लिए ही लगाएं। 
  • अंडे के हेयर पैक को बालों में सूखने मत दें और न ही बालों को हेयर पैक लगाने के बाद कवर करें। 
  • अंडे का हेयर पैक लगाने के बाद भूल से भी धूप में न बैठें, ऐसा करने पर धूप की गरमाहट से अंडा बालों में कुक होने लगता है और फिर उसे बालों से निकालना मुश्किल हो जाता है। 

बालों में अंडे के साथ क्या मिलाकर लगाएं? - baalon mein ande ke saath kya milaakar lagaen?

कैसे करें बालों को साफ- 

  1. अंडे का हेयर पैक बालों से साफ करने के लिए नार्मल वॉटर का इस्‍तेमाल करें। आप इस हेयर पैक को रिमूव करने के लिए गरम या गुनगुने पानी का यूज न करें। ऐसा करने पर अंडे का पैक बालों से अच्‍छी तरह से नहीं निकलता है। 
  2. अंडे का हेयर पैक रिमूव करने के बाद बालों को कम से कम 3 बार शैंपू से वॉश करें। 
  3. बालों को वॉश करते वक्‍त नींबू के रस को पानी में मिक्‍स कर लें। ऐसा करने पर बालों से अंडे की गंध कम हो जाती है। 
  4. आप बालों को वॉश करते वक्‍त एसेंशियल ऑयल्‍स का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे भी बालों में अंडे की महक आना कम हो जाती है। 

अंडे का मास्‍क लगाने के बाद क्‍या करें- 

  1. अंडे का हेयर मास्‍क बालों से रिमूव करने के बाद बालों में ड्रायर का इस्‍तेमाल न करें। 
  2. इतना ही नहीं, आपको बालों में तेल भी नहीं लगाना है। ऐसा करने पर अंडे की गंध बालों से नहीं जाती है। 
  3. आप बालों में खुशबूदार हेयर सिरम का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 
  4. अगर एक दिन में आपके बालों से अंडे की गंध नहीं जाती हैं तो आपको गुलाब जल में नींबू का रस मिक्‍स करके बालों में लगाना चाहिए। 

कब लगाएं अंडे का हेयर मास्‍क 

अंडे का मास्‍क महीने में 1 या दो बार ही लगाएं। यदि आपको बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देना है तो आप बालों में अंडे की जगह हफ्ते में एक बार दही का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। 

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बालों में अंडे के साथ क्या मिलाकर लगाएं? - baalon mein ande ke saath kya milaakar lagaen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

बालों में अंडे के साथ क्या मिलाकर लगाएं? - baalon mein ande ke saath kya milaakar lagaen?

Eggs Benefits for Hairs: काश मेरे बाल फिर से लंबे हो पाते? काश मुझको इन पतले और झड़ते बालों से राहत मिल पाती? काश की मेरे बाल फिर से घने और मोटे हो पाते। क्या आप भी ऐसा सोचती हैं? आज ये कहानी किसी एक लड़की की नहीं बल्कि 10 में से 7 लड़कियों की है। हर लड़की की चाहती है उसके बाल घने, मोटे और लंबे हों, लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण बाल खराब होते जा रहे हैं। बालों को टूटने, गिरने और झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए कई लड़कियां  घरेलू नुस्खे अपनाती हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं मिल पाता है। 

अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से हैं तो एक बार फिर सोचकर देखिए कि आखिरकार ऐसा हो क्यों रहा है। दरअसल बालों की समस्या प्रोटीन की कमी के कारण होती है।  बालों को अगर प्रोटीन न मिले तो यह टूटने और झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से बाल पतले हो जाते हैं। बालों में प्रोटीन की कमी को अंडे से पूरा किया जा सकता है और सभी समस्याओं से राहत पाई जा सकती है। हालांकि ज्यादातर अंडे के सफेद और पीले दोनों हिस्सों को मिलाकर लगाते हैं, लेकिन बालों पर सिर्फ पीला हिस्सा ही लगाना चाहिए। आइए जानते हैं बालों में अंडे का पीला (balon me anda lagane ke fayde) भाग लगाने के फायदे।

इसे भी पढ़ेंः युवा महिलाओं में बढ़ते पीठ दर्द का कारण, बचाव और उपाय

बालों में अंडे के साथ क्या मिलाकर लगाएं? - baalon mein ande ke saath kya milaakar lagaen?

बालों के लिए अंडे का पीला हिस्सा ही क्यों? - balon me anda lagane ke fayde

अंडे के पीले हिस्से में हेल्दी फैट पाया जाता है। साथ ही इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। अगर बालों में अंडे का पीला हिस्सा लगाया जाए, तो कंडीशनिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। जिन लोगों के बाल हर मौसम में ड्राई रहते हैं उन्हें नियमित तौर अंडे का पीला हिस्सा लगाने की सलाह दी जाती है। 

इसे भी पढ़ेंः क्या छाछ पीने से वजन घटता है?

बालों में कैसे लगाएं अंडा?

  • बालों में अंडा लगाने के लिए 2 अंडों को तोड़ लें। 
  • अब इसमें से पीले हिस्से को निकाल लें। अंडे के पीले हिस्से में थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं।
  • अगर आपको अंडे के पीले हिस्सा का पेस्ट ज्यादा मोटा लगता है, तो इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • इसे अच्छे से फेंटने के बाद स्कैल्प और बालों की लंबाई तक लगाएं।
  • इस पेस्ट को बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • जब पेस्ट सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • आप सप्ताह में 2 बार अंडे के पीले हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों में अंडे का पीला हिस्सा लगाने के फायदे

  • अंडे के पीले हिस्से में मौजूद पोषक तत्व बालों को डीप कंडीशनिंग देते हैं। 
  • ये बालों को पोषण और मॉइस्चराइज करता है, जिससे बालों का टूटना कम होता है।
  • इसके साथ ही इससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और मजबूत बनते हैं।
  • सप्ताह में दो बार अंडे का पीला हिस्सा लगाने से बालों का गिरना और झड़ना बंद हो सकता है।
  • जिन लोगों को दो मुंहे बालों की समस्या है उन्हें भी अंडे का पीला हिस्सा लगाने की सलाह दी जाती है।

अंडे में क्या मिलाकर बालों में लगाना चाहिए?

Soft And Silky Hair: खूबसूरती सिर्फ चेहरे से ही नहीं बल्कि बालों से भी होती है. ... .
1- अंडा और जैतून का तेल- आप अंडे में जैतून का तेल मिलाकर लगा सकते हैं. ... .
2- अंडा और मेयोनीज- आप अंडा और मेयोनीज को मिलाकर भी हेयर पैक बना सकते हैं. ... .
3- अंडा और नींबू- आप अंडे में थोड़ा नींबू डालकर भी उपयोग कर सकते हैं..

बालों के विकास के लिए अंडे का उपयोग कैसे करें?

बालों में अंडे का उपयोग बालों को मजबूती देता है और दही कंडीशनर के जैसे काम करता है. अंडे और दही को अच्छी तरह से एक कप में मिलाएं और फिर इसे मास्क के जैसे बालों पर लगाएं 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. अगर आप बालों के गिरने की समस्या से परेशान हैं तो इस मास्क का प्रयोग करें.

अंडे से बाल बढ़ते हैं क्या?

अंडे बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करते हैं. बालों के लिए अंडे (Egg For Hair) के कई लाभों में से एक यह है कि उनमें मौजूद पोषक तत्व बालों की ग्रोथ और नए बालों के उगने में मदद करते हैं. अंडे में बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और बायोटिन शामिल होते हैं, जो आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करते हैं.