भारत में 1000 का नोट कब आया? - bhaarat mein 1000 ka not kab aaya?

Indian 2000-Rupee Note printing cost: क्या आप जानते हैं कि 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपए के जो नोट आप इस्तेमाल करते हैं. सरकार जिन्हें देश की अर्थव्यवस्था चलाने के लिए बाजार में उतारती है. जिसे हम अपनी करेंसी या बैंक नोट के नाम से जानते हैं, ये नोट कितने में छपते हैं? मतलब उन्हें प्रिंट करने में सरकार का कितना खर्चा आता है? हम आपको बताएंगे कि इन नोटों को छापने के लिए सरकार को कितने रुपए खर्च करने पड़ते हैं. हाल ही में इस बात का खुलासा एक RTI के जरिए हुआ है. तो चलिए जानते हैं नोटों की छपाई से जुड़ी अहम बातें.

कौन सा नोट कितने में छपता है?

- 2000 रुपए के नोट को छापने में सरकार को साल 2017-18 में 4.18 रुपए खर्च पड़ते थे, 2018-19 में इसकी कॉस्ट घटकर 3.53 रुपए रह गई. साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 2000 रुपए का एक भी नोट नहीं छपा है. 
- 500 रुपए के एक नोट को छापने का खर्चा 2.90 रुपए आता है.
- 200 रुपए के एक नोट को छापने पर 2.37 रुपए खर्च होते हैं.
- वहीं, 100 रुपए के एक नोट को प्रिंट करने का खर्चा 1.77 रुपए आता है.
- 50 रुपए के एक नोट को छापने में सरकार 1.13 रुपए खर्च करती है.
- 20 रुपए के एक नोट की छपाई में 95 पैसे का खर्च आता है.
- 10 रुपए के एक नोट को छापने में 96 पैसे खर्च होते हैं.
- खास बात ये है कि 20 रुपए के नोट को छापने का खर्च 10 रुपए के नोट से कम पड़ता है. इसके लिए सरकार को 1 पैसा कम खर्च करना पड़ता है.

1000 नोट छापने में कितना खर्च करती है सरकार?

नोट साल 2017-18 साल 2018-19 साल 2019-20 साल 2020-21 साल 2021-22
10 रुपए 700 रुपए प्रति/1000 नोट 750 रुपए प्रति/1000 नोट 760 रुपए प्रति/1000 नोट 990 रुपए प्रति/1000 नोट 960 रुपए प्रति/1000 नोट
20 रुपए 850 रुपए प्रति/1000 नोट पता नहीं 770 रुपए प्रति/1000 नोट 940 रुपए प्रति/1000 नोट 950 रुपए प्रति/1000 नोट
50 रुपए 830 रुपए प्रति/1000 नोट 820 रुपए प्रति/1000 नोट 910 रुपए प्रति/1000 नोट 920 रुपए प्रति/1000 नोट 1130 रुपए प्रति/1000 नोट
100 रुपए 1500 रुपए प्रति/1000 नोट 1340 रुपए प्रति/1000 नोट 1380 रुपए प्रति/1000 नोट 1640 रुपए प्रति/1000 नोट 1770 रुपए प्रति/1000 नोट
200 रुपए 2240 रुपए प्रति/1000 नोट 2150 रुपए प्रति/1000 नोट 2130 रुपए प्रति/1000 नोट 2220 रुपए प्रति/1000 नोट 2370 रुपए प्रति/1000 नोट
500 रुपए 2390 रुपए प्रति/1000 नोट 2130 रुपए प्रति/1000 नोट 2150 रुपए प्रति/1000 नोट 2290 रुपए प्रति/1000 नोट 2290 रुपए प्रति/1000 नोट
2000 रुपए 4180 रुपए प्रति/1000 नोट 3530 रुपए प्रति/1000 नोट पता नहीं पता नहीं पता नहीं

सोर्स: BRBNML

नया नोट, पुराने के मुकाबले सस्ता

- एक आरटीआई में यह भी खुलासा हुआ है कि पुराने नोट के बजाए नए नोट को छापने का खर्चा कम है.
- पुराने 500 रुपए के नोट को छापने का खर्चा 3.09 रुपए आता था. नए नोट को छापने का खर्चा 19 पैसे कम है. नया 500 रुपए का नोट 2.90 रुपए में छपता है.
- वहीं, पुराना 1000 रुपए के नोट की छपाई में 3.54 रुपए खर्च होते थे. साल 2016 में जब इन्हें बंद किया गया तो 2000 रुपए की छपाई की गई तो उस साल में छपाई काफी महंगी थी. लेकिन, आखिरी बार जब 2000 रुपए का नोट छापा गया तो ये 1000 रुपए के नोट की छपाई के बराबर ही रही. 2000 रुपए का आखिरी नोट साल 2018-19 में छापा गया था और इसके लिए सरकार को प्रति नोट 3.53 रुपए खर्च करने पड़े थे.

कहां होती है नोटों की छपाई?

आपके मन में ये सवाल कभी न कभी जरूर आया होगा. हम जो नोट इस्तेमाल करते हैं आखिर ये नोट छापता कौन है और कहां छपते हैं? इंडियन करेंसी (Indian Currency) के नोट भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश पर ही छापे जाते हैं. इनकी छपाई सिर्फ सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में होती है. देशभर में चार सरकारी प्रिंटिंग प्रेस हैं. नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प.बंगाल) में नोटों की छपाई के लिए प्रिटिंग प्रेस है. यहीं नोटों की छपाई का काम किया जाता है. नोट छापने के लिए खास तरीके की इंक का इस्तेमाल होता है. ये इंक स्विजरलैंड की एक कंपनी बनाती है. अलग-अलग इंक अलग-अलग काम करती है. इसका पेपर भी खास तरीके से तैयार किया जाता है.

कॉटन (पेपर) से बनाए जाते हैं नोट

बैंक नोट या फिर करेंसी नोट, इनकी छपाई के लिए खास कागज चाहिए. ये कोई आम कागज नहीं होता. बल्कि 100 फीसदी रूई (कॉटन) का बना होता है. इसका इस्तेमाल करते ही नोट तैयार किए जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India- RBI) की वेबसाइट के मुताबिक, अगर इन नोटों को सामान्‍य कागजों से बनाया जाए, तो इनकी उम्र लंबी नहीं होगी. यही वजह है कि नोटों को बनाने के लिए रुई का इस्‍तेमाल किया जाता है, ताकि नोटों का इस्तेमाल लंबे समय तक हो सके.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10000 का नोट कौन से सन में चला था?

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मुद्रित अब तक का उच्चतम मूल्यवर्ग का नोट10000 का था, जिसे 1938 में मुद्रित किया गया है । जनवरी 1946 में इसे विमुद्रीकृत कर दिया गया । वर्ष 1954 में ₹10000 का नोट पुन: प्रारम्भ किया गया । इन नोटों को 1978 में विमुद्रीकृत कर दिया गया ।

5000 का नोट कब चला था?

भारत में 5000 के नोटों का प्रचलन 1954 से 1978 तक रहा। भारत में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिया गया है, लेकिन शायद ही आपको पता है कि कभी यहां 5000 और 10,000 रुपए के नोट चलते थे।

₹ 1000 के नोट पर किसका चित्र है?

व्हाइट फील्ड महात्मा गांधी के एक वॉटरमार्क है कि मुख्य चित्र का एक दर्पण छवि है निहित। इसके अलावा, नोट की संख्या पैनल फ्लोरोसेंट और ऑप्टिकली परिवर्तनीय स्याही से लिखा गया था और कागज फ्लोरोसेंट फाइबर एम्बेडेड निहित।

2000 के नोट के पीछे किसका चित्र है?

नया ₹2000 बैंकनोट 66 मिमी × 166 मिमी मैजेंटा रंगीन नोट है, जिसमें महात्मा गांधी, अशोक स्तंभ प्रतीक, और भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर हैं।