बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं माता का अंचल नामक पाठ के आधार पर अपना उत्तर लिखिए I? - bachche maata pita ke prati apane prem ko kaise abhivyakt karate hain maata ka anchal naamak paath ke aadhaar par apana uttar likhie i?

बच्चे माता−पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं?

बच्चे अपने माता−पिता के प्रति प्रेम की अभिव्यक्ति अपनी विविध प्रकार की हरकतों से करते हैं -

  • वे अपने माता−पिता से हट द्वारा अपनी माँगे मनवाते हैं और मिल जाने पर उनको विभिन्न तरह से प्यार करते हैं।
  • माता−पिता के साथ नाना−प्रकार के खेल खेलकर।
  • माता−पिता को अपने रोज़मर्रा के खेल और बातों को बताकर।
  • माता−पिता की गोद में बैठकर या पीठ पर सवार होकर।
  • माता−पिता के साथ रहकर उनसे अपना प्यार व्यक्त करते हैं।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 A)

  Is there an error in this question or solution?

बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं माता का आंचल पाठ के आधार पर बताओ?

(ङ) मातापिता के साथ रहकर उनसे अपना प्यार व्यक्त करते हैं

प्र क्र 8 बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं?

अब इस पर अपनी टिप्पणियाँ लिखें ।

माता पिता के लिए अपना बच्चा सर्वश्रेष्ठ क्यों होता है?

माता पिता बचपन से लेकर बड़े होने तक अपने बच्चो की जो देखभाल करते है वैसा प्यार कोई नहीं करता है। माता पिता बच्चो को जैसा संस्कार देते है बच्चे ज्यादातर वहीं अपनाते है । बचपन में बच्चो को वहीं बोलना अथवा अच्छे व्यवहार करना सीखते है। माता पिता ही अपने बच्चो को आने वाले जीवन के लिए तैयार करते है और सही दिशा दिखाते है।