बच्चों का गुस्सा शांत कैसे करें? - bachchon ka gussa shaant kaise karen?

बच्चों का गुस्सा शांत कैसे करें? - bachchon ka gussa shaant kaise karen?

बच्चे को एंगर मैनेजमेंट के तरीके सिखाएं.

How To Calm Down An Angry Child : दरअसल बच्‍चों (Child) को अपने इमोशन (Emotion) को एक्‍सप्रेस करना नहीं आता जिस वजह से जब वे अपनी बात को बेहतर तरीके से नहीं समझा पाते तो वे या तो गुस्सा हो जाते हैं या रोने लगते हैं. अगर आपका बच्‍चा भी अधिक इमोशनल और बहुत अधिक गुस्‍सा (Angry) करता है तो यह समझें कि जितना परेशान आप उसकी हरकत से हो रहे हैं उससे कहीं ज्‍यादा परेशान आपका बच्‍चा खुद के इमोशन से हो रहा है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 04, 2022, 07:21 IST

How To Calm Down An Angry Child : बच्चे (Kids) बड़ों की अपेक्षा अधिक भावुक (Emotional) होते हैं. इसी वजह से उनकी भावनाएं आसानी से नजर आने लगती है. वह छोटी सी बात पर खुश हो जाते हैं, छोटी सी बात पर नाराज और छोटी सी बात पर गुस्‍सा (Angry) हो जाते हैं. दरअसल, बच्‍चों को अपने इमोशन्स को एक्‍सप्रेस करना नहीं आता जिस वजह से जब वे अपनी बात को बेहतर तरीके से नहीं समझा पाते तो वे या तो गुस्सा हो जाते हैं या रोने लगते हैं. अगर आपका बच्‍चा भी अधिक इमोशनल और बहुत अधिक गुस्‍सा करता है तो यह समझें कि जितना परेशान आप उसकी हरकत से हो रहे हैं उससे ज्‍यादा परेशान आपका बच्‍चा खुद के इमोशन से हो रहा है.

ऐसे में उसे कंफर्ट फील करना जरूरी है और अपनी भावनाओं को आसानी से व्‍यक्‍त करने देने के लिए सही वातावरण बनाना भी जरूरी है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपका बच्‍चा बहुत अधिक गुस्‍सा हो जाता है तो उसके गुस्‍से को तुरंत शांत कैसे किया जा सकता है.

अपनाएं ये तरीके

सिखाएं फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना
जब बच्‍चे अपने मन की बात को सही तरीके से बता नहीं पाते तो वे आमतौर पर गुस्‍सैल हो जाते हैं. ऐसे में उसे मन की बातें शेयर करना सिखाएं. इसके लिए आप घर का माहौल ऐसा रखें कि वो बिना डरे अपनी बात को बता सके और आप पर भरोसा रखे कि आप उसकी बात को समझेंगे.

यह भी पढ़ें-
बचपन से ही बच्चों को सिखाएं Savings की अहमियत, ऐसे डालें आदत

शांत करने के तरीके अपनाएं
जब वे नाराज हों तो चीजों को फेंकने की बजाय उन्‍हें सिखाएं कि वे कुछ ऐसा करें जिससे उन्‍हें बेहतर महसूस हो. इसके लिए वे कलरिंग कर सकते हैं, बुक पढ़ सकते हैं या अपने फेवरेट खिलौनों से खेल सकते हैं. ऐसा करने से उनका दिमाग डिस्‍ट्रैक्‍ट होगा.

गुस्से को मैनेज करना सिखाएं
बच्‍चे को आप गुस्‍सा करने के नुकसान समझा सकते हैं और कुछ टिप्‍स दे सकते हैं जिनकी मदद से वे अपने गुस्‍से को कम कर सकें. एंगर मैनेजमेंट के तरीकों के बारे में भी सिखाने से बच्‍चा बेहतर तरीके से खुद को शांत रखने का प्रयास करेगा.  मसलन, अधिक गुस्सा आने पर गहरी सांस लें, ठंडा पानी पियें, 10 तक गिनें आदि.

कुछ मीठी चीज खानें दें
बच्‍चा अगर बहुत अधिक गुस्‍से में है तो उसे आप कुछ मीठी चीज खानें दें. आप उसे उसकी फेवरेट कैंडी या टॉफी दे सकते हैं.

गले लगाएं
बच्‍चोंं का दिल बहुत नाजुक होता है. थोड़ा सा गले लगाने पर उनका इमोशन बदल जाता है और वे बेहतर महसूस करते हैं.  ऐसे में आप उनकी बात को पूरी तरह से सुनें और समझने का प्रयास करें.

सॉरी बोलना सिखाएं
बाद में आप उन्हें सिखाएं कि गुस्‍से में गलती होने पर सॉरी बोलना चाहिए. यही नहीं, उन्हें ये बताएं कि अगर कभी किसी से लड़ाई हो जाए तो बाद में सॉरी जरूर बोलना चाहिए. ऐसा करने से बच्‍चे को दूसरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ आती है.

यह भी पढ़ें-
Parenting Tips: आपके बच्चे की पीठ में दर्द तो नहीं? इन चीजों को रूटीन में शामिल कर दे सकते हैं राहत

गुस्‍से के नुकसान को बताएं
बच्‍चों को अगर ये पता हो कि ऐसा व्‍यवहार करने पर उन्हें हानि हो सकती है तो वो गुस्‍सा करने की हैबिट धीरे-धीरे छोड़ने की कोशिश करेंगे और अपनी बात को प्‍यार से समझाने की कोशिश करेंगे. लेकिन यह ध्‍यान रखें कि आप उन्हें डांटने की बजाय ये बताएं कि उनके फेकने से टूटे खिलौनों को अब ठीक कौन करेगा क्‍योंकि ऐसा खिलौना दोबारा नहीं खरीदा जा सकता.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Lifestyle, Parenting

FIRST PUBLISHED : April 04, 2022, 07:21 IST

बच्चों को ज्यादा गुस्सा आए तो क्या करें?

How To Calm Down An Angry Child : बच्चे (Kids) बड़ों की अपेक्षा अधिक भावुक (Emotional) होते हैं. इसी वजह से उनकी भावनाएं आसानी से नजर आने लगती है. ... .
अपनाएं ये तरीके.
सिखाएं फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना ... .
यह भी पढ़ें- ... .
शांत करने के तरीके अपनाएं ... .
गुस्से को मैनेज करना सिखाएं ... .
कुछ मीठी चीज खानें दें ... .
गले लगाएं.

गुस्सा शांत करने के लिए कौन सा उपाय करें?

क्या करे जब आपको गुस्सा आये?.
उल्टी गिनती करना उल्टी गिनती गिनने से आपको अपने गुस्से को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। ... .
टहलें थोड़ा बहुत टहल कर आप अपने अपने क्रोध पर अंकुश लगा सकते है। ... .
मैडिटेशन करें मैडिटेशन का अभ्यास करने से गुस्सा कम करने में मदद मिल सकती है । ... .
गहरी सांस लें ... .
संगीत सुनें ... .
चुप रहें ... .
अच्छी नींद ले.

गुस्सा कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?

गुस्सा कम करने के लिए क्या खाना चाहिए-Anger reducing foods in hindi.
संतरा खाएं संतरा गुस्सा कम करने में आपकी मदद कर सकता है। ... .
हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं हरी पत्तेदार सब्जियां दिमाग और खास कर कि न्यूरॉन्स के लिए बहुत फायदेमंद है। ... .
ओमेगा-3 से भरपूर फूड्स लें ... .
नारियल खाएं ... .
विटामिन डी से भरपूर फूड्स का सेवन करें.

बच्चों को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?

बच्चों को खुश करने के तरीके और उपाय.
१. अपने फोन को दूर रखें ... .
२. प्यार और दुलार है जरुरी ... .
३. बच्चे की प्रशंसा करे [ बच्चों को खुश करने के तरीके ] ... .
४. बच्चे की तुलना न करे ... .
५. बच्चों की कहानियां ... .
६. बच्चों के खिलौने [ बच्चों को खुश करने के तरीके ] ... .
७. बच्चों के फैंसी कपड़े ... .
८. बच्चों की साइकिल.