अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्या करना चाहिए? - apane lakshy ko paane ke lie kya karana chaahie?

क्या आप को पता है? की आपके जीवन में एक निश्चित लक्ष्य का होना कितना ज़रूरी है क्योंकि एक सही लक्ष्य होने पर ही हमारे जीवन को एक सही दिशा मिलती है| अब कई सारे लोग अपने जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को तो चुन लेते है पर वो अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पातें|

क्योंकि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किन चीज़ों को फॉलो करना और किन बातों का ध्यान रखना है इसके बारे में उन्हें पता नहीं होता और इसी के कारण अपना लक्ष्य निश्चित के होने के बावजूद वो अपने लक्ष्य से भटक जाते है और वो अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पातें| इसलिए आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम उन सभी ज़रूरी चीज़ों के बारे में अच्छे से जानकारी लेने वाले है जिसके ज़रिये आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे|

Table of Contents

  • अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
    • 1) अपने लक्ष्य को चुनें:
    • 2) दृढ़ संकल्प लें:
    • 3) योजना बनाये:
    • 4) एक्शन लें और अनुशासन में रहें:
    • 5) प्रोसेस पर ध्यान दें:
    • 6) मेंटर याफिर एक्सपर्ट की मदद लें:
    • 7) समय सीमा निर्धारित करें:
    • 8) टाइम को सही से मैनेज करें:
    • 9) गलतियों से सीखें:
    • 10) टालमटोल और आलस करने से बचें:
    • 11) बैकअप प्लान भी रखें:
      • Conclusion

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

1) अपने लक्ष्य को चुनें:

अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्या करना चाहिए? - apane lakshy ko paane ke lie kya karana chaahie?

  • अब ये तो जाहिर सी बात है की अगर आप को अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो पहले अपने लक्ष्य को चुनना होगा| क्योंकि लक्ष्य को तय किये बिना आप को समझ में ही नहीं आएगा की आप को अपनी लाइफ में करना क्या है| इसलिए अपनी काबिलियत को पहचानाकर आप सबसे पहले अपने लक्ष्य को चुनिए और उसके बाद उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही से प्रयास कीजिये|

2) दृढ़ संकल्प लें:

  • अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प लें यानिकि अपने आप में ये पक्का ठान ले की आप किसी भी हालत अपने लक्ष्य को पाकर ही रहेंगे| इसके लिए आपके अंदर अपने लक्ष्य को पाने की तीव्र इच्छाशक्ति होनी चाहिए क्योंकि तीव्र इच्छाशक्ति के दम पर आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो|

3) योजना बनाये:

  • एक बार आपने लक्ष्य को चुन लिया तो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस हिसाब से योजना (Planning) भी करना बेहद ज़रूरी है| क्योंकि एक सही योजना बनाने से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक सही दिशा मिल जायेगी और फिर आप अपने लक्ष्य पर सही से काम भी कर पाओगे|

4) एक्शन लें और अनुशासन में रहें:

  • सही से योजना बनाने के बाद अब बारी आती है उस लक्ष्य पर काम करने की और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ये सब से important step है| क्योंकि योजना बनाने के बाद आप अपने लक्ष्य पर जब तक सही से काम नहीं करोगे तब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकतें| इसलिए अनुशासन (Discipline) में रहकर हररोज़ अपने लक्ष्य पर काम करें, अपने लक्ष्य को छोटे छोटे हिस्सों में बांटकर हर चीज़ पर step by step काम कर के अपने लक्ष्य को प्राप्त करें|

5) प्रोसेस पर ध्यान दें:

अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्या करना चाहिए? - apane lakshy ko paane ke lie kya karana chaahie?

  • आप अपने लक्ष्य पर किस तरह से काम कर रहे है, कौन सी चीज़ें काम कर रही है और कौन सी चीज़ें काम नहीं कर रही है, किन किन चीज़ों पर काम करना है ये देखें यानिकि आप प्रोसेस पर ध्यान दें और जहा जहा improvement की ज़रूरत है उन पर काम करें|

6) मेंटर याफिर एक्सपर्ट की मदद लें:

  • आपका लक्ष्य चाहे जिस भी फील्ड से जुड़ा हो लेकिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय समय पर आप मेंटर याफिर किसी एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लेते रहे ताकि आप को एक सही मार्गदर्शन मिल सकें|

7) समय सीमा निर्धारित करें:

  • किसी भी लक्ष्य को अगर आप समय के साथ बाँध देते हो तब उस लक्ष्य के प्रति आप ज्यादा सतर्क रह पाते हो और आप पर हलका सा दबाव भी बना रहता है| इसलिए आपका जो कोई भी लक्ष्य हो उसको एक निश्चित समय दो और उस समय सीमा में ही उस लक्ष्य प्राप्त की कोशिश करो| जैसे मानलो अगर आपका लक्ष्य IAS अफसर बनने का है तो इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप एक दो साल याफिर तीन साल दे सकते हो और एक बार समय सीमा निश्चित होने आप पर उस लक्ष्य पर काम करना शुरू कर सकते हो|

8) टाइम को सही से मैनेज करें:

  • सबसे पहले आप अपनी पूरी दिनचर्या के बारे में अच्छे से सोचिये और देखिये आप कितना समय अपने लक्ष्य को दे पा रहे है और किन चीज़ों पर आप अपना समय यूँ ही जाया कर रहे है जैसे की मोबाइल चलाना, घंटों फोन पर बात करना, हद से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना, घंटों किसी के बारे में गॉसिप करना, याफिर घंटों तक टीवी शोज देखना वगैरह वगैरह|
  • अगर आप को अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो ज्यादा से ज्यादा समय उस लक्ष्य पर आप को काम करना होगा| इसलिए अपने टाइम को सही से मैनेज कीजिये और अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने लक्ष्य को पाने के लिए और बाकी के ज़रूरी काम को करने के लिए दीजिये|

Time Management Tips in Hindi

Emotionally strong कैसे बने? 

9) गलतियों से सीखें:

  • अब ऐसा नहीं है की अपने लक्ष्य पर काम करते वक़्त आप से कोई गलतियां नहीं होंगी बल्कि गलतियां तो आप से होंगी पर आप को अपनी गलतियों को दोबारा नहीं दोहराना है बल्कि आप को अपनी गलतियों को सुधारकर और उनसे अच्छी सीख लेकर आगे बढ़ना है|
  • गलती होने पर खुद को कोसना, निराश और हताश होना ये सब चीज़ें आप को नहीं करनी है| इसके अलावा साथ ही साथ आप को दूसरों की गलतियों से भी सीख लेनी है और कोशिश करनी है की भविष्य में आप से वो गलतियां न हो|

10) टालमटोल और आलस करने से बचें:

अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्या करना चाहिए? - apane lakshy ko paane ke lie kya karana chaahie?

  • जिंदगी में बहुत सारे लोग अपने आलस और टालमटोल के कारण ही पीछे रह जाते है| क्योंकि आपका लक्ष्य चाहे जितना बड़ा क्यों न हो पर अगर आप आलस से घिरे हुए रहते हो और अपने लक्ष्य पर काम करने के लिए टालमटोल करते हो तो इसी में आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाएगा और फिर उस लक्ष्य को पाने का जोश भी ठंडा पड़ जाएगा| इसलिए टालमटोल और आलस करने से बचें|

11) बैकअप प्लान भी रखें:

  • मानलो आप अपनी बनायीं गयी योजना के हिसाब से अपने लक्ष्य पर काम कर रहे हो पर कभी कभी ऐसा भी हो सकता है की सब करने के बावजूद आप को का सामना करना पड़ सकता है| तो ऐसे में आप हार न मानें बल्कि अपने लिए एक बैकअप प्लान भी तैयार रखें यानिकि आप अपने लक्ष्य को पाने में असफल रहें तो तब आप को क्या करना है ये आप पहले से ही तय कर के रखें ताकि आप पहले से ही खुद को सारी चीज़ों के लिए तैयार रख पाओ|
  • कई सारे लोग बार बार असफलता मिलने के बाद भी एक ही लक्ष्य से जुड़े रहते है तो ऐसे में हो सकता है कुछ चीज़ें आपसे छूट रही हो मतलब की आप सही तरीके से अपने लक्ष्य पर काम नहीं कर रहे हो याफिर ऐसा भी हो सकता है की वो लक्ष्य आपके लिए सही न हो| इसलिए बार बार एक ही लक्ष्य में असफल होने से अच्छा है की आप नयी चीज़ें भी Try करें|
  • जैसे मानलो आपका सपना अगर गवर्नमेंट जॉब पाना है लेकिन बार बार कोशिश करने के बाद भी आप को असफलता ही मिल रही है तो आप प्राइवेट जॉब के लिए Try करो याफिर अपना कुछ छोटा मोटा बिज़नेस करना स्टार्ट करो क्योंकि ऐसे बहुत से लोग है जो जिंदगी में एक ही सपना लेकर चलते है और इसी के चक्कर में अपना बहुत सारा समय बर्बाद कर लेते है इसलिए हमेशा एक बैकप्लान ज़रूर रखें|

ये भी पढ़ें:

  • जानिये सफलता पाने का 10 रहस्य
  • टाइम कैसे मैनेज करे
  • कैसे करें Goal Set, जानिए कमाल के टिप्स

Conclusion

तो आज इस आर्टिकल के ज़रिये हमने जाना की कैसे हम अपने लक्ष्य को चुनकर, सही योजना बनाकर उस पर काम कर के, अपने अंदर उस लक्ष्य को पाने की तीव्र इच्छा रख कर, दृढ़ संकल्प लेकर, अपने गलतियों से सीखकर, आलस और टालमटोल से बचकर, समय समय पर मेंटर या एक्सपर्ट की सलाह लेकर, अपने टाइम को सही से मैनेज कर के, अपने लक्ष्य के लिए एक निश्चित समय सीमा तय कर के और अपने लिए एक बैकअप प्लान रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है|

So guys आपको ये वाला article कैसे लगा ये comment section में ज़रूर बताना; साथ ही साथ कुछ suggestions हो तो बता देना और आपको किस topic पर article चाहिए ये भी बता देना|

आपका कोई personal question हो तो आप मुझे [email protected] पे मेल कर सकते हो| Thank you, stay connected & love you guys..

हमारा लक्ष्य कैसे प्राप्त करें?

सीख: अपने लक्ष्य कैसे हासिल करें, शास्त्रों में बताए गए हैं चार....
पहला- दृढ़ निश्चय जरूरी काम कोई भी हो उसमें सफलता तभी मिलती है जब उस काम को करने के लिए दृढ़ निश्चय किया जाए। ... .
दूसरा- काम बीच में न रोकें कोई भी काम तभी सफल होता है जब उस काम में निरंतरता दिखाई दे। ... .
तीसरा- समय का महत्व ... .
चौथा- मन को रखें वश में.

अपना टारगेट कैसे पूरा करें?

लक्ष्यों की तैयारी करना आप क्या हासिल करना चाहते हैं, तय करें: दूसरे लोग आप से क्या कराना चाहते हैं, इस बारे में ना सोचें। अपने लक्ष्य, सिर्फ़ अपने लिए ही बनाएँ। अध्ययनों के अनुसार, जब आप के लक्ष्य व्यक्तिगत रूप से सार्थक होते हैं, तो आप के इन्हें प्राप्त करने की संभावना भी बढ़ जाती है।