1 साल का स्टेटमेंट कैसे निकाले? - 1 saal ka stetament kaise nikaale?

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले 2022 state bank ka statement kaise nikale : अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है, तो कभी – कभी न आपके अकाउंट स्टेटमेंट की जरुरत पड़ती होगी। अगर हम ब्रांच में जाकर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट मांगे तब इसमें काफी समय लगेगा। लेकिन अब स्टेटमेंट के लिए आपको ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड कर सकते है।

स्टेट बैंक में ब्रांच के एम्प्लॉयी का व्यवहार जैसा भी हो लेकिन SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा कमाल की है। एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा किसी भी बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक की तुलना में कम नहीं है। बस आपको एसबीआई द्वारा दिए जा रहे बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करना आना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि घर बैठे अपने स्टेट बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकालते है ?

1 साल का स्टेटमेंट कैसे निकाले? - 1 saal ka stetament kaise nikaale?

नेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

  • इंटरनेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए www.onlinesbi.com में जाइये।
  • अब स्क्रीन पर Personal Banking में Login बटन को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब सुरक्षा जानकारी को पढ़कर Continue to Login विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब अपने नेट बैंकिंग की Username और Password एंटर करें।
  • इसके बाद दिए गए इमेज कॅप्टचा कोड को भरकर Login बटन को चुनें।
  • अब आपके sbi अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा।
  • ओटीपी कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट कर दें।
  • ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ लेफ्ट साइड में Account Statement विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर उस बैंक अकाउंट को चुनें जिसका स्टेटमेंट निकालना चाहते है।
  • अब डेट या महीना सेलेक्ट करें, जहाँ से जहाँ तक आपको स्टेटमेंट चाहिए।
  • अब View या Download in PDF सेलेक्ट करके GO विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद आपके स्टेट बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा।
  • इस तरह आप बहुत आसानी से अपने एसबीआई अकाउंट का स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड कर सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट चेक या डाउनलोड करने की वीडियो

SBI बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस के द्वारा अपना अकाउंट स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड कैसे करना है, इसके लिए ये वीडियो भी जरूर देखें। इस वीडियो में आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी मिलेगा –

इसे पढ़ें – योनो SBI में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में

मिस कॉल से स्टेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मिस कॉल सर्विस के द्वारा भी आप मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी हम आपको बताते है –

  • मिस कॉल से स्टेट बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए मिस कॉल सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए मैसेज बॉक्स में REG अपना अकाउंट नंबर टाइप करें। जैसे – REG 12345678901
  • अब इसे भेज दें – 917208933148 पर।
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के मैसेज आपको मिलेगा।
  • अब अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 91922005533 पर मिस कॉल कीजिये।
  • कॉल डिसकनेक्ट होने के बाद बैंक की ओर से आपको मैसेज प्राप्त होगा। इसमें आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट होगा।
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए आप मैसेज भी भेज सकते है। इसके लिए टाइप कीजिये – MSTMT और इसे भेज दें 91922005533 पर।
  • इस तरह मिस कॉल सर्विस के द्वारा भी आप स्टेट बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

सारांश -:

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए www.onlinesbi.com में जाइये। इसके बाद अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन कीजिये। इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुलने के लिए Account Statement विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये और समय चुनें। फिर अपना बैंक स्टेटमेंट चेक या डाउनलोड कर सकेंगे। आप मिस कॉल सर्विस के द्वारा भी sbi बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने का क्या कोई चार्ज लगता है ?

नहीं, आप स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके कभी भी अपना अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है। इसके लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है।

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट पीडीएफ (PDF) में डाउनलोड कैसे करें ?

इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट हम पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है। इसके लिए दिए गए विकल्प में से Download in PDF विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

क्या योनो एप्प से स्टेटमेंट निकाल सकते है ?

हाँ, SBI Yono Lite एप्प के द्वारा भी बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते है। इस एप्प के जरिये स्टेटमेंट निकालने का तरीका वैसा ही है, जैसे हमने नेट बैंकिंग के द्वारा बताया है।

इसे पढ़ें – एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी SBI के खाताधारक बिना किसी परेशानी के अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड कर पायेगा। अगर स्टेटमेंट निकालने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

एसबीआई बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने की जानकारी सभी SBI खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप आसान और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

1 साल का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए www.onlinesbi.com में जाना होगा। उसके बाद अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन करना होगा। उसके बाद इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुलने के लिए Account Statement विकल्प को चुनें। उसके बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये और समय चुनें।

मोबाइल पर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

दूसरा तरीका: इंटरनेट बैंकिंग.
'माई अकाउंट्स एंड प्रोफाइल' पर जाएं..
अब 'अकाउंट स्टेटमेंट' पर जाएं. ... .
अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें. ... .
स्टेटमेंट पीरियड के लिए विकल्प का चुनाव करें..
स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के​ लिए उचित विकल्प चुनें और 'गो' पर क्लिक करें..
इसके बाद स्टेटमेट डाउनलोड हो जाएगा..

ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकालते हैं?

नेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?.
इंटरनेट बैंकिंग से स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए www.onlinesbi.com में जाइये।.
अब स्क्रीन पर Personal Banking में Login बटन को सेलेक्ट कीजिये।.
अब सुरक्षा जानकारी को पढ़कर Continue to Login विकल्प को सेलेक्ट करें।.