ऐसी कौन सी चीज है जिसको जितना खींचा जाता है वो उतनी हीं छोटी होती जाती? - aisee kaun see cheej hai jisako jitana kheencha jaata hai vo utanee heen chhotee hotee jaatee?

सरल हिंदी पहेली में हम आप के लिए नई-नई पहेलियाँ लेकर आते रहते है। तो आज की पहेली एक ऐसी मशहूर पहेली है जिसको आपने कही ना कही जरूर सुन होगा अगर नहीं सुना तो आज जानलेगे वो भी उत्तर के साथ । तो पहेली कुश ऐसी है वो कौन सी चीज है जिसे जितना भी खींचो उतनी छोटी होती है? या कौन सा ऐसा वस्तु है जो खींचने पर छोटा होता है? या ऐसी कौनसी चीज है जो खींचने पर घटती हैं? तो आज हम इस पहेली के बारे में बात करे गए और आपके साथ उत्तर संजा करे गए विस्थार में। 


सरल हिंदी पहेलियाँ में आपके लिए 120 से भी आदिक पहेलियों का भंडार, जो शायद ही आपने कभी बूझी हो। तो चलिए पहेली का उत्तर खोजने में हम आपकी मदद करते है। और आप को हमारा साथ देना होगा इस पहेली और अन्य पहेलियों को अपने दोस्तों परिजनों के साथ संजा करना होगा। तो आज की पहेली है ऐसी कौन सी चीज है जिसको जितना खींचा जाएगा वह उतनी छोटी होती जाएगी? या ऐसी कौन सी चीज है जो खींचने पर छोटी होती जाती है? तो चले आपको उत्तर बताते है और अगर आप के पास भी ऐसी मजेदार पहेलियाँ है, तो आप हमारे साथ कमेंट में शेयर कर सकते है।

ऐसी कौन सी चीज है जिसको जितना खींचा जाता है वो उतनी हीं छोटी होती जाती? - aisee kaun see cheej hai jisako jitana kheencha jaata hai vo utanee heen chhotee hotee jaatee?

हिंदी पहेली 50:

ऐसी कौन सी चीज हैजिसे जितना खींचो वह उतनाही छोटी होती जाती है ?

Paheli 50 in Hinglish:

Aise kon se cheez haijise jitna khicho wo utnahe chote hote jatee ha ?

पहेली का उत्तर ऐसी कौन सी चीज है जो खींचने पर छोटा होता है। 

पहेली का उत्तर है 'सिगरेट'। जी हां, क्योंकि सिगरेट को जितना खीचा जाता है वह उतनी छोटी होती जाती है। 

पढ़े 5 मजेदार पहेलियाँ :

Hello friends, Saral hindi paheliyan website update paheliyan regularly on lots of topics . We are providing Paheliyan in Hindi with answer in the treasure of paheli world. Today paheli is 'Aisa kaun sa cheez hai jo kheenchne par chota ho jata hai'. You must share these paheli with your family and friends. you can also share these paheli images by download these paheli by pressing on image and then click save image now you download image and share them with your loving one. Thank you for visiting have a nice day.

कौनसी Cheez है जो खींचने से छोटी होती है?

तुमने मेरे लिए किया ही क्या है...!!! मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है? पप्पू - सर बीड़ी...!

वह कौन सी चीज है जिसे हम देख नहीं सकते?

हवा है जिसे हम देख नहीं सकते' चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है' चीज, वस्तु, पदार्थ, प्राकृतिक तत्व के अन्तर्गत हवा ही एसी वस्तु है जो पृथ्वी की उपरी सतह पर चलता रहता है। जिसे प्राणी श्वाँस ऑक्सीजन के रूप में ग्रहण करता है। द्वितीय रुप में हम "कसम' को कह सकते है इसे हम देख नहीं सकते चख नहीं सकते परन्तु खा सकते है।