आग्नेय तथा कार्याांतरित चट्टानों में खनिजों का निर्माण किस प्रकार होता है? - aagney tatha kaaryaaaantarit chattaanon mein khanijon ka nirmaan kis prakaar hota hai?

आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिजों का निर्माण कैसे होता है?


आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिज दरारों, जोड़ों, विदारों, भ्रंशों में मिलते है। छोटे जमाव सिराओं के रूप में तथा बृहत् जमाव परत के रूप में पाए जाते है। इनका निर्माण भी अधिकतर उस समय होता है जब ये तरल और गैसीय अवस्था में दरारों के सहारे भू-पृष्ठों की ओर धकेला जाता है और ऊपर आकर ठंडे हो जाते है। मुख्य धात्विक खनिज जैसे जस्ता, सीसा, जिंक आदि इसी तरह के दरारों से पाए जाते है।

352 Views


भारत में कोयले के वितरण का वर्णन कीजिए।


(i) भारत में कोयले दो मुख्य भू-गर्भीय युगों के शैल क्रम में पाया जाता है, एक गोंडवाना निक्षेप जिसकी आयु 200 लाख वर्ष से अधिक है और दूसरा टरशियरी निक्षेप जो लगभग 55 लाख वर्ष पुराने है।
(ii) गोंडवाना कोयला, जो धातु शोधन कोयला हैं, के प्रमुख संसाधन दामोदर घाटी, झरिया, रानीगंज, बोकारो में स्थित है ये महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र है।
(iii) गोदावरी, महानदी, सोना और वर्धा नदी घाटियों में भी इस प्रकार के कोयले के जमाव पाये जाते है।
(iv) टरशरी कोयला के निक्षेप उत्तर-पूर्वी राज्यों मेघालय, असम, अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड में पाए जाते है।
(v) कोयला शूल प्रदार्थ है जिसका प्रयोग करने पर इसका भार घटता है क्योंकि यह राख में परिवर्तित हो जाता है।

845 Views


झारखंड में स्थित कोडरमा निम्नलिखित में से किस खनिज का अग्रणी उत्पादक है?

  • बॉक्साइट

  • अभ्रक

  • लौहा अयस्क

  • लौहा अयस्क

846 Views


निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भर को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन से बनता है?

  • कोयला

  • बॉक्साइट

  • सोना

  • सोना

1436 Views


निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है?

  • तलछटी चट्टानें

  • आग्नेय चट्टानें

  • कायांतरित चट्टानें

  • कायांतरित चट्टानें

723 Views


मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है?

  • खनिज तेल

  • यूरेनियम

  • थोरियम

  • थोरियम

1392 Views


अग्नि तथा कायांतरित चट्टानों में खनिजों का निर्माण कैसे होता है?

आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिजों का निर्माण कैसे होता है? उत्तर: आग्नेय और रूपांतरित चट्टानों में छोटे जमाव शिराओं के रूप में और बड़े जमाव परत के रूप में पाये जाते हैं। जब खनिज पिघली हुई अवस्था या गैसीय अवस्था में होता है तब इन शैलों में खनिज का निर्माण होता है।

आग्नेय और कायांतरित चट्टानों में क्या अंतर है?

(e)दामोदर, महानदी और गोदावरी नदी बेसिनों की अवसादी चट्टानों में कोयला पाया जाता है. (f)आगरा का किला और दिल्ली का लाल किला बलुआ पत्थर नामक अवसादी चट्टानों का बना है. (3)कायान्तरित चट्टान(Metamorphic rock): ताप, दाब और रासायनिक क्रियाओं के कारण आग्नेय और अवसादी चट्टानों से कायान्तरित चट्टान का निर्माण होता है.

निम्नलिखित में से कौन सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भार को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन?

निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज अपक्षयित पदार्थ के अवशिष्ट भर को त्यागता हुआ चट्टानों के अपघटन से बनता है? कोयला