2 मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे बड़े भीउसकी ओर खिंचे चले आते थे? - 2 mithaeevaale mein ve kaun se gun the jinakee vajah se bachche to bachche bade bheeusakee or khinche chale aate the?

Short Note

मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे?

Advertisement Remove all ads

Solution

निम्नलिखित कारणों से बच्चे तथा बड़े मिठाईवाले की ओर खिंचे चले आते थे-

(i) मिठाई वाला मादक - मधुर ढंग से गाकर अपनी चीज़ों को बेचता था।

(ii) वह कम लाभ में बच्चों को खिलौने तथा मिठाइयाँ देता था।

(iii) उसके हृदय में बच्चों के लिए स्नेह था, वह कभी गुस्सा नहीं करता था।

(iv) हर बार नई चीज़ें लाता था।

Concept: गद्य (Prose) (Class 7)

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 5: मिठाईवाला - कहानी से [Page 30]

Q 2Q 1Q 3

APPEARS IN

NCERT Class 7 Hindi - Vasant Part 2

Chapter 5 मिठाईवाला
कहानी से | Q 2 | Page 30

Advertisement Remove all ads

मिठाई वाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे बड़े भी उसकी?

उत्तर:- मिठाईवाले का मधुर आवाज़ में गा-गाकर अपनी चीज़ों की विशेषताएँ बताना, बच्चों की मन-पसंद चीज़ें लाना, लाभ कमाने के चक्कर में न रहना, बच्चों से अपनत्व, कोमल और प्रेम पूर्ण व्यवहार दर्शाना आदि ऐसी विशेषताएँ थीं कि बच्चें तो बच्चें बड़े भी उसकी ओर खिंचे चले आते थे

मिठाईवाला में वे कौन से गुण थे?

(i) मिठाई वाला मादक - मधुर ढंग से गाकर अपनी चीज़ों को बेचता था। (ii) वह कम लाभ में बच्चों को खिलौने तथा मिठाइयाँ देता था। (iii) उसके हृदय में बच्चों के लिए स्नेह था, वह कभी गुस्सा नहीं करता था। (iv) हर बार नई चीज़ें लाता था।

मिठाई वाले के बच्चे कैसे थे?

मिठाई वाले के बच्चे कैसे थे? Solution : मिठाई वाले के बच्चे सरल स्वभाव के एवं सुन्दर थे। वे देखने में सोने के सजीव खिलौने जैसे लगते थे।]

मिठाई वाला कहानी के अंत में मिठाई वाला भावुक क्यों हो जाता है?

रोहिणी की बात सुनकर मिठाईवाला भावुक हो गया। इस तरह के जीवन में उसे अपने बच्चों की झलक मिल जाती है। उसे ऐसा लगता है कि उसके बच्चे इन्हीं में कहीं हँस - खेल रहे हैं। यदि वो ऐसा नहीं करता तो उनकी याद में घुल-घुलकर मर जाता, क्योंकि उसके बच्चे अब जिंदा नहीं थे।