व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

दोस्तों यदि आप “Whatsapp Status Ki Video Kaise Download Kare” WhatsApp status को डाउनलोड करने का आसान तरीका खोज रहे हैं! तो फिर आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं।

इस लेख में हम आपको WhatsApp status को डाउनलोड करने की 2 सरल विधि बताने जा रहे हैं।

कुछ साल पहले WhatsApp में एक नया अपडेट आया और उस अपडेट में हमें WhatsApp status का फीचर मिला जिस फीचर का इस्तेमाल कर कोई भी WhatsApp यूजर स्टेटस में कोई फोटो, वीडियो, एनिमेशन लगा सकते हैं।

लेकिन दोस्तों समस्या यह है कि WhatsApp पर अब तक ऐसा कोई भी फीचर नहीं आया है! जिससे हम किसी के WhatsApp स्टेटस को डाउनलोड कर सकें।

व्हाट्सएप पर हमारे दोस्त, रिश्तेदार होते हैं जो WhatsApp स्टेटस पर आए दिन बढ़िया शायरी, वीडियो, वगैरा upload करते हैं।

और हमारा भी मन करता है कि हम उनके स्टेटस को डाउनलोड कर लें! और उसे अपने status पर लगा लें परंतु ऐसा संभव नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे third party Apps जरूर है, जिनकी सहायता से आप किसी के भी WhatsApp status को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही WhatsApp स्टेटस को डाउनलोड करने वाले App के बारे में और व्हाट्सएप स्टेटस को बिना एप के कैसे डाउनलोड करें! यह दोनों तरीके बताएंगे।

तो शुरू से लेकर अंत तक आर्टिकल को जरूर पढ़ें चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

यहाँ पड़े:- YoWhatsApp डाउनलोड कैसे करे , YoWhatsApp लेटेस्ट Update ?

अपने मोबाइल में App के जरिए WhatsApp स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले play store पर आएं।

और प्ले स्टोर के search Bar में सर्च कीजिए WhatsApp status downloader

अब आपके समक्ष कई सारी Apps आएंगी इनमें से आपको WhatsApp status saver पर क्लिक कर इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

Download

1.  Install कर लेने के बाद app open करें।

2. आपके सामने Grant ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपको परमिशन मिल जाएगी और आप किसी के Whatsapp स्टेटस को डाउनलोड कर पाएंगे।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

3. उसके बाद यहां आपके WhatsApp Status पर जिसने भी फोटो या वीडियो लगाई हैं, उन सब की जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

4. यहां पर दो option है,पहला images और दूसरा videos का images वाले सेक्शन में आपके contacts पर जितने भी लोग हैं, उन्होंने भी अपने स्टेटस पर इमेज लगाई है उन सभी की इमेजेस को आप यहां पर देख सकते हैं।

5. इसके अलावा दूसरा सेक्शन वीडियोस का है जहां पर आपके सभी WhatsApp contacts की status पर लगाई गई वीडियो देखने को मिलेगी।

6. अब आपको यहां से image, वीडियो जिस status को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक कर दीजिए।

7. स्टेटस पर क्लिक करते ही अब नीचे आपको + आइकन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

8. प्लस आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे तो WhatsApp स्टेटस को save करना चाहते हैं तो save option पर क्लिक कर दीजिए।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

9. आपकी गैलरी में WhatsApp स्टेटस सेव हो जाएगा।

तो साथियों आपने देखा किस तरह बड़ी ही आसानी से इस ऐप की सहायता से WhatsApp status डाउनलोड किया जाता है।

यहाँ पड़े:- WhatsApp Plus डाउनलोड कैसे करे ?

व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें 2 तरीका ?

दोस्तों अब हम आपको एक दूसरा तरीका बताने जा रहे हैं! इस तरीके का इस्तेमाल कर आप को किसी App की जरूरत नहीं। अर्थात आप बिना कोई App डाउनलोड किए WhatsApp पर किसी के भी स्टेटस को चाहे वीडियो, फोटोस को अपने मोबाइल में save कर सकते हैं।

1. तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Mobile file manager पर जाएं।

2. फाइल मैनेजर पर आने के बाद यहां पर आपके सामने कई सारे folder आएंगे।

3. आपको इनमें से whatsapp के फोल्डर पर क्लिक करना होगा।

4. WhatsApp फोल्डर पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और ऑप्शन आएंगे आप को इनमें से media Folder ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

5. अब आपके सामने और ऑप्शन जाएंगे साथ ही ऊपर आपको 3 dots दिए गए हैं Upar आपको उस पर क्लिक करना है।

6. क्लिक करने के बाद यहां show hidden folder ऑप्शन होगा, उस पर tap करें।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

7. उस पर टेप करते ही अब आपके सामने जो भी हिडन फोल्डर हैं, वह show हो जाएंगे।

8. आप यहां देख सकते हैं आपके सामने एक नया ऑप्शन आ चुका
.statuss का आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

9. और आप देख सकते हैं आपके व्हाट्सएप स्टेटस पर जितनी भी फोटोस वीडियोस थी वह आपको यहां पर देखने को मिल रही है।

10. तो अब आप इनमें से जिस भी फोटो या वीडियो को अपने मोबाइल में सेव करना चाहते हैं! उस फोटो या वीडियो पर long tap करें!

11. Long tap करते ही ऊपर Copy और paste का icon दिखेगा! Copy आइकन पर क्लिक करते ही मोबाइल में यह स्टेटस कॉपी हो जाएगा।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

12. अब मोबाइल में back key का इस्तेमाल कर उस फोल्डर से वापस आए।

13. और अब यहां पर आप जिस भी फोल्डर में whatsapp के स्टेटस को save करना चाहते हैं उस folder पर चले जाएं।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो कैसे डाउनलोड करें - vhaatsep stetas veediyo kaise daunalod karen

और फोल्डर पर आने के बाद ऊपर दिए गए paste आइकॉन पर tap कर दीजिए और आपके mobile के इसी folder पर वह whatsapp status save हो जाएगा।

साथियों अब आपको इन दोनों तरीकों में से जो तरीका बेहतर लगे! आप उसका इस्तेमाल कर whatsapp status को डाउनलोड कर save कर सकते हैं।

हमें आशा है whatsApp की स्टेटस कैसे डाउनलोड करें? आपको इस विषय पर पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी। यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Whatsapp Profile Par Full DP Kaise Lagaye ?

और WhatsApp के स्टेटस को डाउनलोड करने में अपनी समस्या सुलझा सकते हैं! साथ ही जानकारी पसंद आई तो अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी यह जानकारी मिल सके।

व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा जो आपको प्लेस्टोर में मिल जाएगी इस एप का नाम VidStatus app, Status Videos & Status Downloader है. इस एप के बारे में बात करे तो इसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके हैं और लोगो ने इसे 4.5 की शानदार रेटिंग दी हुई है.

दूसरे का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें?

आपके लिए किसी भी App को Download करने की जरुरत नहीं हैं। Gb whatsapp में यह एक Default फीचर आता हैं जहाँ आप किसी का भी Status देखते हैं तो वहां निचे Right Corner में आपको Download का बटन मिल जाता हैं। इस पर क्लिक करके आप किसी के भी Status को Save कर सकते हैं।

स्टेटस डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप है?

Whatsapp Status download करने वाला apps.
Sharechat. Sharechat बोहोत ही अच्छा और बोहोत ही famous app है जिसकी मदद से आप बोहोत ही बेहतरीन whatsapp status download कर सकते है। ... .
Vmate status 2020. ... .
Welike. ... .
Hello. ... .
Uvideo. ... .
Likee. ... .
Tik Tok. ... .
Vid Status..

व्हाट्सएप से स्टेटस कैसे चुराय?

बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप स्टेटस कैसे सेव करें | Save WhatsApp Status without App.
स्टेटस देखें. जैसे आप रोज स्टेटस देखते हैं सामान्य तरीके से जिसका स्टेटस डाउनलोड करना है उसे व्हाट्सएप में देखें..
फाइल मैनेजर ओपन करें. ... .
“WhatsApp>Media” ... .
“WhatsApp>Media>.statuses” ... .
Select & copy Video/Photo Status. ... .
Paste WhatsApp Status..